वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग

by

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग

by

रुकिये ! आप इस अपडेट को पढने से पहले हमे यहाँ से FOLLOW कर लीजिए

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department :- वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में पवित्र स्थानों की तीर्थ यात्रा करवाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक अहम योजना की शुरुआत की जा रही हैं। जिसका नाम वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना हैं राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य के 60 साल से ज्यादा आयु सीमा वाले बुजुर्गो को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही हैं। यदि आप भी राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक हैं और अपने जीवन काल में तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department

तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan के उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के बारे में

राजस्थान राज्य सरकार के देवस्थान विभाग की मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत जी के द्वारा हाल ही में तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की गई हैं। राज्य में शुरू की गई राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना को पहले दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के नाम से जाना जाता था। जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 30,000 वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में पवित्र स्थानों की तीर्थ यात्रा कराई जाती हैं। राज्य सरकार की ओर से राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

अब राज्य सरकार द्वारा 20 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हैं, उन सभी लोगों को ट्रेनों और हवाई जहाज द्वारा तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करके राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक इस योजना के माध्यम से निःशुल्क तीर्थ यात्रा कर सकेंगे।

  • राजस्थान सरकार द्वारा बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन किया जा रहा है।
  • प्रदेश के हर वर्ग के लोगो को इन योजनाओं का लाभ बखूबी मिल रहा है।
  • इन्ही वर्गों में एक वर्ग वरिष्ठ नागरिको का भी है जिनकी दिल की इच्छा अपनी वृद्धवस्था के दौर में तीर्थ स्थलों के भ्रमण करने की रहती है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से प्रदेश के बुजुर्गों की ये दिक् की इच्छा पूर्ण की जा रही है।
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो को उनकी पसंद के तीर्थ स्थलों का निशुल्क भ्रमण कराना है।
  • योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को उनके चुने हुवे तीर्थ स्थलों के दर्शन कराये जायेंगे।
  • यात्रा पर होने वाले समस्त खर्च जैसे रहने खाने की सुविधा, आने जाने का खर्च व अन्य समस्त राजस्थान सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
  • राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में कुल 40,000 लाभार्थी चुने जायेंगे।
  • इन 40,000 लाभार्थियों में से 36,000 लाभार्थियों को रेल मार्ग से तीर्थ स्थल दर्शन हेतु भेजा जायेगा व 4000 लाभार्थियों को हवाई मार्ग से तीर्थ स्थल के दर्शन हेतु भेजा जायेगा।
  • योजना में केवल 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति ही पात्र होंगे।
  • पात्र लाभार्थी अपने साथ सहायक भी ले जा सकते है।
  • राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकता है।
  • तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए लाभार्थी समूहों में जायेंगे और प्रत्येक समूहों के साथ सरकार द्वारा एक अनुरक्षक साथ भेजा जायेगा।
  • योजना का लाभ आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से कर सकता है।
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है।

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


Highlights of Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana 

योजना का नामवरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
लाभार्थीराज्य के वरिष्ठ नागरिक
राज्यराजस्थान
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यवरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
विभागदेवस्थान विभाग राजस्थान सरकार
साल2024
आधिकारिक वेबसाइटedevasthan.rajasthan.gov.in
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते की बहुत से वरिष्ठ नागरिको की अपने जीवन काल में कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छा होती हैं परन्तु वरिष्ठ नागरिको की आर्थिक स्थति खराब होने के कारण उनेह अपने सपने को अधूरा छोड़ना पड़ता हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए राजस्थान सरकार द्वारा Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana शुरुआत की हैं राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के वरिष्ठ नागरिको को उनके जीवनकाल में एक बार देश से बहार अलग अलग यात्रा पर किसी एक जगह का सुलभ Rajasthan Tirth Yatra Yojana के माध्यम से कराना है।

इसके आलावा सभी 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजर्गो को निशुल्क तीर्थ स्थान की यात्रा प्रदान करना है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ प्राप्त करके राज्य के वरिष्ठ नागरिक अपने सपने को पूरा कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 20000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। जिनमें से 18000 बुजुर्ग नागरिकों को रेल के माध्यम से तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि 2000 यात्रियों को हवाई यात्रा के माध्यम से तीर्थ स्थलों की यात्रा का लाभ दिया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का नोटिफिकेशन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department , वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department (1 of 3
राजस्थान एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी

यात्रा हेतु तीर्थ स्थानों की सूची

  • रेल द्वारा तीर्थ स्थानों की सूची
  • शिखर-पावापुरी,
  • कामाख्या (गुवाहाटी),
  • बिहार शरीफ,
  • हरिद्वार- ऋषिकेश एवं
  • वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु)
  • रामेश्वरम- मदुरई,
  • वैष्णो देवी-अमृतसर,
  • मथुरा-वृंदावन,
  • प्रयागराज-वाराणसी,
  • गंगासागर (कोलकाता),
  • उज्जैन- ओंकारेश्वर,
  • द्वारकापुरी-सोमनाथ,
  • तिरुपति- जगन्नाथ पुरी,

योजना के तहत यात्रा कराए जाने वाले तीर्थ स्थलों की सूची

  • पशुपतिनाथ (काठमांडू) की यात्रा हवाई जहाज से कराई जाएगी।
  • जगन्नाथ पूरी
  • तिरुपति
  • द्वार्कापुरी
  • सोमनाथ
  • वैष्णोदेवी
  • रामेशवरम – मदुरई
  • मथुरा-वर्धावन
  • सम्मेदशिखर-पावापुरी
  • उज्जैन –ओंकारेश्वर
  • गंगासागर
  • अमृतसर
  • प्रयागराज
  • वाराणसी
  • कामाख्या
  • हरिद्वार-ऋषिकेश
  • बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च आदि की रेल यात्रा करायी जाएगी

लाभ एवं विशेषताएं

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी जैसे खानपान, जलपान, रहन सहन आदि
  • राजस्थान सरकार द्वारा तीर्थ यात्रा योजना का लाभ राजस्थान के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को प्रदान किया जायेगा।
  • 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों निशुल्क तीर्थ स्थल की यात्रा कर सकेंगे।
  • इसके आलावा वरिष्ठ नागरिक इस योजना के अंतर्गत  अपनी पसंद के 3 तीर्थ स्थल क्रम में से किसी एक का चुनाव कर सकते है।
  • राज्य सरकार द्वारा 20 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जाएगा।
  • जिनमें से 18000 यात्रियों को रेल द्वारा तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। 2000 यात्रियों को तीर्थ यात्रा के दर्शन हवाई यात्रा के माध्यम से कराए जाएंगे।
  • साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत यात्रा करने के लिए बुजुर्ग को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए।
  • राजस्थान सरकार द्वारा अगर किसी बुजुर्ग के जीवनसाथी की आयु 60 वर्ष से अधिक है तो वह भी जीवनसाथी के साथ यात्रा कर सकेंगे।
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत यात्रा में चिकित्सा अधिकारी तथा दो नर्सिंग स्टाफ को यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में रखा जाएगा।

पात्रता

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के मूल निवासी ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल 60 साल वाले नागरिक ही लाभ प्रा[टी कर सकते हैं।
  • इसके आलावा आवेदक को यात्रा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए साथ ही उनके कोरोना की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए।

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के पंजीकरण के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-

  • राजस्थान में निवास का प्रमाण पत्र।
  • जन-आधार कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नम्बर।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • राजस्थान तीर्थ यात्रा के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले देवस्थान के पोर्टल पर जाना हैं।
  • लाभार्थी के साथ जाने वाले एवं आवेदन दोनों का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • आप अपनी पसंद के 3 तीर्थ स्थल वरीयता क्रम चयनित कर सकते हैं।
  • आप जैसे ही इसमें आवेदन करेंगे आपको इसके पश्चात आवेदन की प्रिंटेड कॉपी प्राप्त करनी होगी।
  • आप इस प्रकार राजस्थान तीर्थ यात्रा के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
देवस्थान विभाग के पर्यवेक्षणाधीन  मंदिर, प्रन्यास, धर्मशालायें व परिसंपत्तियाँ 
Temples, Trusts, Dharmshalas & Properties monitored by Devasthan Department
(वर्गीकरण – श्रेणी वार)
क्रम सं.मंदिर/ संपदा/संस्थासंख्याराजस्थान राज्य में स्थितराज्य से बाहर अन्य प्रदेशों में स्थित
Aमंदिर
1राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी मंदिर39036525
2राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर20318716
3राजकीय सुपुर्दगी श्रेणी मंदिर34330538
4राजकीय सहायता प्राप्त मंदिर10009993574
5वार्षिकी (एन्यूइटी) प्राप्त मंदिर4846648466 
6मंदिर मंडल अधिनियम के अंतर्गत मंदिर22 
 योग5941359260153
Bकिराये योग्य संपदा/भवन
1किराये योग्य संपदा/भवन (आवासीय)62554481
2किराये योग्य संपदा/भवन (व्यावसायिक)16081498110
3किराये योग्य संपदा/भवन (राजकीय)45450
4अन्य33 
 योग22812090191
Cधर्मशालायें17116
Dपंजीकृत प्रन्यास900690060
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department

महत्वपूर्ण लिंक

राजस्थान एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी

https://edevasthan.rajasthan.gov.in/Forms/Home.aspx

(केवल कार्यालय दिवस में प्रात: 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक सम्पर्क करें )

यात्रा से सबंधित प्राशासनिक सहायता के लिए सम्पर्क करें :- 0294-2410330 ([email protected])

जिला वार सम्पर्क सूत्र

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग , Varishth Vagarik Tirth Yatra Yojana 2024 Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024 Rajasthan Devasthan Department

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

आप पहली बार हमारी वेबसाईट पर आये हैं तो हमारे टेलीग्राम, फेसबुक व व्हाट्सअप चैनल से जरूर जुड़े|

नमस्कार मित्रो ! मैं हर रोज मेरे बेरोजगार मित्रो के लिए नौकरियों के अपडेट लेकर आता हूँ और आपके लिए यहाँ अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखता हूँ। इन आर्टिकल के विवरण हम संबधित सरकारी और निजी वेबसाईट से डाटा संकलित करके आप तक पहुंचाते हैं। उम्मीद हैं आपको पसंद आ रहे होंगे और आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो तक शेयर करते होंगे ! धन्यवाद।

अरविन्द ईनाणियाँ

लेखक, सरकारी नौकरियों का ख़बरी

आपको यह अपडेट अच्छा लगा हैं तो आप इसे शेयर कीजिए

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी ₹2000 प्रतिमाह

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

follow-us-on-google-news-banner-black | News7 Tamil Image Result For Find Us On Facebook Icon - Follow Our Facebook Page, HD  Png Download - kindpng

Imp. UPDATE – प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट, Syllabus, Exam Pattern, Handwritten notes, MCQ, Video Classes  की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .  Thanks By GETBESTJOB.COM Team Join Now

अति आवश्यक सूचना

GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। GETBESTJOB.COM कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।

 

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

FOLLOW US ON GOOGLE NEWS

LATEST JOBS

LATEST NOTIFICATION

ADMIT CARD

ANSWER KEYS

LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares

शेयर कीजिए

अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !

Shares