RRB ALP Bharti 2024 : RRB ALP Vacancy 2024 : भारतीय रेलवे ने जनवरी में निकली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा कर दिया है. वैकेंसी बढ़ाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी आरआरबी को च्वॉइस रिवाइज करने का अवसर देने का भी निर्देश दिया है.
RRB ALP Vacancy 2024 : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (RRB ALP) 2024 के आवेदकों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने बीते जनवरी महीने में निकली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में रिक्त पदों में तीन गुना इजाफा करने का फैसला लिया किया है. अब असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी 5696 से बढ़कर 18 हजार 799 हो गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड एक सप्ताह के भीतर संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा.
RRB ALP Bharti 2024, RRB ALP Vacancy 2024 वैकेंसी बढ़ाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी आरआरबी को च्वॉइस रिवाइज करने का अवसर देने का भी निर्देश दिया है. इसका मतलब यह है कि अब अभ्यर्थी अपने फॉर्म में अपनी वरीयता में बदलाव कर सकेंगे.
कक्षा 10 के लिए विज्ञान विषय के शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें
इंडियन रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती में बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने ALP के पदों की संख्या 5696 से बढ़ाकर 18,799 कर दिया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जारी किया है.
RRB ALP Bharti 2024, RRB ALP Vacancy 2024
एक सप्ताह में पूरी की जाएगी भर्ती प्रक्रिया
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर कहा है कि एएलपी भर्ती प्रक्रिया 1 सप्ताह के अंदर पूरी की जाए. रेलवे बोर्ड ने लोको पायलट का बोझ कम करने के लिए इस कदम को उठाया है. ताकि, फिर से इस तरह की कोई घटना न हो सके. इसकी सूचना रेलवे बोर्ड के निदेशक विद्याधर शर्मा ने जारी की है. बता दें कि 15 दिसंबर 2023 को 5696 एएलपी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए मंजूरी दी गई थी. लेकिन उसके बाद 16 अतिरिक्त जोनल रेलवे से सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती की मांग की जा रही थी.
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
एएलपी पदों की संख्या क्यों बढ़ाई गई?
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन चलाने की ड्यूटी नौ घंटे की होती है. लेकिन रेलवे के पास सहायक लोको पायलट की कमी होने की वजह से ड्राइवर को 10 से 12 घंटे ट्रेन चलानी पड़ती है. साथ ही इसमें करीब 8 प्रतिशत लोको पायलट ऐसे हैं जो 12 से 16 घंटे तक ट्रेन चलाते हैं. ऐसी स्थिति में रेल हादेसे की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए रेलवे बोर्ड ने एएलपी पद की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. यह भर्ती प्रक्रिया को इंडियन रेलवे भर्ती प्रबंधन व्यवस्था, रेलवे बोर्ड बंगलुरू की ओर से आयोजित की जाएगी. लंबे समय से एएलपी की भर्ती को लेकर उम्मीदवार मांग भी कर रहे है थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या whatsapp पर फॉलो करें.
रेलवे में असिस्टेंट पायलट की जोन वाइज वैकेंसी
रेलवे जोन | रेलवे बोर्ड से स्वीकृत वैकेंसी | ALP की बढ़ी हुई वैकेंसी |
---|---|---|
मध्य रेलवे | 535 | 1783 |
मध्य-पूर्व रेलवे | 76 | 76 |
पूर्वी तटीय रेलवे | 479 | 1595 |
पूर्वी रेलवे | 415 | 1382 |
उत्तर-मध्य रेलवे | 251 | 802 |
पूर्वोत्तर रेलवे | 43 | 143 |
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे | 129 | 428 |
उत्तर रेलवे | 150 | 499 |
उत्तर-पश्चिम रेलवे | 228 | 761 |
दक्षिण-मध्य रेलवे | 585 | 1949 |
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे | 1193 | 3973 |
दक्षिण पूर्व रेलवे | 300 | 1001 |
दक्षिणी रेलवे | 218 | 726 |
दक्षिण पश्चिम रेलवे | 473 | 1576 |
पश्चिम मध्य रेलवे | 219 | 729 |
पश्चिमी रेलवे | 413 | 1376 |
कुल | 5696 | 18799 |
कब होगी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा?
रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा जून से अगस्त के बीच प्रस्तावित है. चयन प्रक्रिया के चार चरण होंगे- सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा7 इसके बाद सीबीटी-2 फिर कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन. सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों में निगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी.
RRB ALP Bharti 2024, RRB ALP Vacancy 2024
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें
कंचनजंगा एक्सप्रेस एक्सीडेंट के बाद लिया गया फैसला
बता दें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक सीनियर अफसर घटना के बारे में जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास मालगाड़ी से टकरा गई थी. ट्रेन अगरतला से आ रही थी और सुबह लगभग नौ बजे घटना का शिकार हो गई.
इस हादसे के पीछे की वजह मैनपावर की कमी बताई गई है. दरअसल, रेलवे के ड्राइवरों की ड्यूटी नौ घंटे की होती है, लेकिन कर्मचारियों की कमी की वजह से लगभग 30 फीसदी कर्मचारी 11-13 घंटे की ड्यूटी करते हैं. जबकि 10 फीसदी कर्मचारी 15 से 16 घंटे की ड्यूटी करते हैं. ऐसे में लंबे समय तक काम करने के कारण निर्णय लेने में चूक होती है, लिहाजा कोई बड़ा हादसा होता है. RRB ALP Bharti 2024, RRB ALP Vacancy 2024
GET ALL KIND OF JOB UPDATES FREE CLICK HERE
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
आपसे सहयोग की अपील
🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻
आप मित्रो से आग्रह हैं कि हमने बड़ी मेहनत से इस आर्टिकल की 💯% शुद्धता के साथ सटीक और ऑफिशियल जानकारी आपके लिए एकत्र करके SHARE की हैं | इस कार्य में हमारे7️⃣मित्रो की टीम ने मिलकर किया हैं 🙏🏻 अत: आप इस पोस्ट के लिंक को अपने मित्रो, रिश्तेदारों, बेरोजगार साथियों और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं साथियों तक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर शेयर करें |
आप पहली बार हमारी वेबसाईट पर आये हैं तो हमारे टेलीग्राम, फेसबुक व व्हाट्सअप चैनल से जरूर जुड़े|
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें
- Upcoming Govt Exam in 2025: Check UPSC, SSC, Defense, Banking and Other Jobs Updates
- UPPSC AE Syllabus 2025 Check Important Topics and Exam Pattern
- REET Previous Year Question Papers Download With Solutions
- कक्षा 10 हिंदी माध्यम नोट्स 2024 – NCERT और बोर्ड परीक्षा के लिए
- E Shram Card download
- E Shram Card Registration
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !