राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

by

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

by

रुकिये ! आप इस अपडेट को पढने से पहले हमे यहाँ से FOLLOW कर लीजिए

21 दिसंबर, 2022 को राजस्थान के खेल एवं युवा मामले मंत्रालय के राज्य मंत्री अशोक चांदना ने जयपुर के शासन सचिवालय में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल-2023 के रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके साथ ही अगले वर्ष 26 जनवरी से प्रस्तावित शहरी ओलंपिक खेलों के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023: Online Registration राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है। खिलाड़ियों काअपना पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते है यह पोर्टल एक माह तक खुला रहेगा। यह जानकारी खेल मंत्री अशोक चांदना ने दी। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद अब शहरी ओलंपिक की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ग्रामीण परिवेश के अपार सफलता के बाद अब शहरी क्षेत्र के लिए भी इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा चूका है । राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की शुरुआत भीलवाड़ा में 26 जनवरी से प्रस्तावित है। खेलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये है। शहर के खिलाड़ी 21 जनवरी तक वेबसाइट पर पंजीयन करवा सकते हैं। Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 Registration, Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023, Rajasthan Urban Olympic Games 2023, Rajasthan Shahari Olympic Khel 2023, rajiv gandhi gramin olympic khel, rajiv gandhi khel registration

खेल राज्यमंत्री ने बताया कि शहरी ओलम्पिक के तहत 7 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) में आयोजित किए जाएंगे।

GET BEST JOB GETBESTJOB.COM FOLLOW AND SHARE

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 schedule

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के लिए आजऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है । सचिवालय में खेल मंत्री अशोक चांदना ने ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया। खल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा, जो एक माह तक खुला रहेगा। पंजीयन अकेले का या पूरी टीम के रूप में भी करवाया जा सकता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 जनवरी है खेल 26 जनवरी से भीलवाडा शहर से शुरू होना प्रस्तावित है जो भी खेल प्रेमी खेल में हिस्सा लेना चाहे वो ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है लिंक इस ब्लॉग पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवा दी गई है नगर पालिका और नगरपरिषद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 26-31 जनवरी तक आयोजित होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13-16 फरवरी तक होंगी तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 25-28 फरवरी तक होना प्रस्तावित है।

उम्र की बाध्यता नहीं:राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का पंजीकरण 21 तक, पहले चरण में 6 दिन व दूसरे चरण में 4 दिन होंगे मुकाबले

खेल प्रत भाओं को प्रोत साहित करने के लिए नगर निकाय स्तर पर राज्य खेलों की तर्ज पर वार्ड, जिला एवं राज्य स्तरीय राजीव गांधी शहरी ओलं पिक खेलों का आय जन 26 जन री से होगा। इसके लिए 21 जन री तक ऑ ल ल पंज करण करव ाया जा सकता है। कले ्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में नगर परिषद और नगर पालि काओं में रहने वाले इच्छुक खिल ाड़ी 7 खेलों के लिए 21 जन री तक अपना पंज करण करवा सकते हैं। उनके मुत बिक शहरी ओलं पिक खेलों में अध िक िक खिला ियों का पंज करण सुनि ्चित करव ाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि शहरी ओलं पिक खेल तीन चरणों में आयो जित होंगे। इसके तहत जिला स्तर पर दो चरण होंगे। पहले चरण में वार्ड स्तर पर 26 से 31 जन री तक प्रतिय गिताएं होगी और दूसरे चरण की प्रति ोगिता में वार्ड स्तर पर विजेता रही टीमें 13 से 16 फरवरी तक जिला स्तर पर खेले ंगी। इसके उपरांत जिला स्तर पर विजेता टीमें राज्य स्तर पर भाग लेगी।

क्रिकेट समेत कई खेल प्रतियोगिताएं होगी नगर परिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि वेबसाइट www.rajolympic.rajas than.gov.in पर खिलाड़ियों का पंजीकरण शुरु हो चुका है। संबंधित खिलाड़ी जनाधार के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते है। इसमें खिलाड़ियों के लिए उम्र की बाध्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर 7 खेलों के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में राष्ट्रीय खेल हॉकी शामिल था। अब इसके स्थान पर राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में राज्य खेल बास्केटबॉल को जोड़ा गया है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर की दौड़), फुटबॉल (केवल पुरुषों के लिए), खो खो (केवल महिलाओं के लिए), टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी खेलों को शामिल किया गया है।

दूसरा चरण 13 फरवरी से होगा शुरू उन्हांेने बताया कि प्रतियोगिता में पहले चरण में 6 दिन मुकाबले होंगे। जबकि दूसरे चरण में जिला स्तर पर 13 फरवरी से मैच शुरु होंगे। दूसरा चरण चार दिन का होगा। राज्य स्तर पर 25 फरवरी से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.rajolympic.rajas than.gov.in पर किसी भी उम्र के शहरी खिलाड़ी 21 जनवरी तक बालक बालिका वर्ग के खेलों कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, ऐथेलेक्टिस एवं केवल बालिका वर्ग के खेलों खो खो एवं फुटबाल में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 schedule How many Game in Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 ? Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 Eligibility राजीव गाँधी शहरी ओलिंपिक खेल (खिलाड़ी का पंजीकरण)

खेलवार पंजीकृत खिलाड़ी सूचना CLICK HERE

Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 Aims

  • प्रदेश में सामाजिक सद्भावना का माहोल खेल द्वारा स्थापित करना ।
  • प्रदेश की प्रतिभाओं का पता लगाना उन्हें प्रोत्साहन देना ।
  • खेलो के प्रति सकारातमक माहोल स्थापित करना ।
  • खेलो से प्राप्त प्रतिभाओ को मंच प्रदान करना ।

How many Game in Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 ?

खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया की शहरी खेलो में कुल 7 खेलों का आयोजन किया जायेगा इसमें 7 खेलो के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायगा।

  1. कबड्डी
  2. टेनिस बॉल क्रिकेट
  3. वॉलीबाल
  4. फुटबॉल
  5. बास्केट बॉल
  6. एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर)
  7. खो-खो (केवल बालिका वर्ग )

खेलो में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जनवरी तय की गई है। खेलो का शुभारम्भ 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के दिन शुरू किया जायगा। बालक और बालिका वर्गों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केट बॉल और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर) इसके साथ ही बालिका वर्ग में खो-खो के मुकाबले होंगे ।

शहरी ओलंपिक की प्रतियोगिताएं तीन स्तर पर आयोजित की जायगी ।

  • नगर निकाय,
  • जिला एवं
  • राज्य स्तर
आज के मंडी भाव जानना चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक कीजिए https://agriculturepedia.in/
आज के मंडी भाव जानना चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक कीजिए

Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 Eligibility

  • खिलाड़ी राजस्थान का स्थाई निवासी हो।
  • राज्य के शहरी इलाकों में रहने वाले खिलाड़ी ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • सभी आयु वर्ग नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023 Required Documents

शहरी राजीब गाँधी खेलो में रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व खिलाडी निम्न दस्तावेज पुरे अवश्य कर लेंवे

  • मोबाइल नंबर
  • जनाधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पास पोर्ट साइज फोटो

How To Apply Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023

Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 Online Registration करने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया प्रोसेस की जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है खिलाड़ी व्यक्तिगत एवं टीम दोनो के लिए आवदेन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है

  • सबसे पहले‌ इच्छुक खिलाड़ी को राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल Player Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको खिलाडी पंजीकरण प्रकार (व्यक्तिगत/सामूहिक) पूछा जाएगा । सबमिट कर दे ।
  • सबमिट करने के बाद आपसे आपका जन आधार नंबर पूछा जाएगा । जन आधार नंबर डालकर सर्च करें पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपके सामने जन आधार सदस्यों की लिस्ट खुल जाएगी । इसमे से इसका रजिस्ट्रेशन करना है उस नाम पर टिक करके OTP भेजे पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियो जैसे- जिला का नाम, ग्राम पंचायत, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, खिलाड़ी का नाम, पता आदि को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल के तहत अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

खिलाड़ी ध्यान दे पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2023 तय की गई है।

Usefull Updates For You

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रमुख बिंदु 

  • उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल-2023 का आयोजन आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित है।
  • राज्य के सभी 240 नगरीय निकायों में इन खेलों का आयोजन होगा, जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद एवं 194 नगर पालिकाएँ शामिल हैं। इसके लिये निकायवार कुल 628 क्लस्टर्स का निर्माण किया गया है।
  • नगर निगम एवं नगर परिषद में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर प्रति 20-25 हज़ार की आबादी पर एक क्लस्टर बनाया गया है। हालाँकि नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं जयपुर हैरिटेज में जनसंख्या अधिक होने के कारण प्रति 30-35 हज़ार की जनसंख्या पर एक क्लस्टर बनाया गया है। वहीं, प्रत्येक नगर पालिका को एक इकाई मानते हुए एक क्लस्टर के रुप में माना गया है।
  • खेल राज्यमंत्री ने बताया कि शहरी ओलंपिक के तहत 7 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) में आयोजित किये जाएंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर निकाय, ज़िला एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा।
  • खेल का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल rajasthan.gov.in के माध्यम से 21 जनवरी तक किया जा सकता है। पंजीयन व्यक्तिगत अथवा सामूहिक श्रेणियों में करवाया जा सकता है।
  • इन खेलों का आयोजन खेल विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के समन्वय से करवाया जाएगा।
  • शासन सचिव ने बताया कि प्रत्येक नगर निगम में क्लस्टरों का विभाजन ज़ोनवार होगा जिसका नियंत्रण अधिकारी उपायुक्त-ज़ोन होगा तथा सभी नगरीय निकाय खेलों के आयोजन के लिये निकायवार स्थल का चुनाव करेंगे।


योजना का नामराजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल
Registration Start21 December 2022
Last Date Ragistration21 january 2023
Game Start Date26 January 2023
Apply On-lineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatasappClick Here
Join TelegramClick Here

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जरूर जुड़े CLICK HERE

इससे सम्बंधित कुछ उपयोगी प्रश्न और उनके जबाब –

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन कितने पदों के लिए जारी होगा?

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन 5200 पदों के लिए जारी होगा।

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 कब से शुरू होंगे ?

राजस्थान शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 26 जनवरी 2023 से किया जाएगा।

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 ऑनलाइन आवेदन कब तक होंगे ?

राजीव गाँधी शहरी ऑलम्पिक खेल के आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है।

आपके लिए नवीनतम अपडेट

नमस्कार मित्रो ! मैं हर रोज मेरे बेरोजगार मित्रो के लिए नौकरियों के अपडेट लेकर आता हूँ और आपके लिए यहाँ अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखता हूँ। इन आर्टिकल के विवरण हम संबधित सरकारी और निजी वेबसाईट से डाटा संकलित करके आप तक पहुंचाते हैं। उम्मीद हैं आपको पसंद आ रहे होंगे और आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो तक शेयर करते होंगे ! धन्यवाद।

अरविन्द ईनाणियाँ

लेखक, सरकारी नौकरियों का ख़बरी

आपको यह अपडेट अच्छा लगा हैं तो आप इसे शेयर कीजिए

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी ₹2000 प्रतिमाह

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

follow-us-on-google-news-banner-black | News7 Tamil Image Result For Find Us On Facebook Icon - Follow Our Facebook Page, HD  Png Download - kindpng

Imp. UPDATE – प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट, Syllabus, Exam Pattern, Handwritten notes, MCQ, Video Classes  की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .  Thanks By GETBESTJOB.COM Team Join Now

अति आवश्यक सूचना

GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। GETBESTJOB.COM कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।

 

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

FOLLOW US ON GOOGLE NEWS

LATEST JOBS

LATEST NOTIFICATION

ADMIT CARD

ANSWER KEYS

LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares

शेयर कीजिए

अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !

Shares