Rajasthan Yoga Teacher Bharti राजस्थान योगा टीचर्स भर्ती
Rajasthan Yoga Teacher Bharti राजस्थान योगा टीचर्स भर्ती : भारत सरकार की आयुषमान योजना के तहत राजस्थन में के प्रत्येक आयुष हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर एक-एक योग प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। जिनके चयन के लिए निदेशालय आयुर्वेद विभाग ने आवेदन मांगे हैं। राजस्थान के 500 सेंटर्स पर कुल एक हजार योग प्रशिक्षक लगाए जाएंगे जो योग से रोग भगाएंगे।
राजस्थान के हर सेंटर पर एक एक महिला व पुरूष योग प्रशिक्षक नियुक्त किए होंगे। जिनके चयन के लिए आयुर्वेद योग प्रशिक्षक के लिए योगा स्नातक की उपाधि को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा एमए, एमएससी इन योगा, पीजी यूजी डिप्लोमा इन योगा,बीएससी नर्सिंग कम से कम छह माह का योगा साइंस प्रशिक्षण आदि योग्यताएं जरूरी है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत राजस्थान के आयुष विभाग की ओर से 458 आयुर्वेद, 22 होम्योपैथी, 20 यूनानी चिकित्सालय, औषधालयों को आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्र के रूप में चयनित किया गया है। प्रत्येक आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्र पर एक योग प्रशिक्षक पुरुष व एक योग प्रशिक्षक महिला को नियुक्त किया जाएगा। यह पद अस्थाई मानदेय सेवा के आधार पर एक वर्ष के लिए अथवा योजना लागू रहने तक ही मान्य रहेगा।
Rajasthan Yoga Teacher Bharti Official Notification PDF राजस्थान योगा टीचर्स भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Rajasthan Yoga Teacher Bharti Educational Qualification राजस्थान योगा टीचर्स भर्ती शैक्षणिक योग्यता
Rajasthan Yoga Teacher Bharti Age Limit राजस्थान योगा टीचर्स भर्ती आयु सीमा
आयु सीमा : दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष हो
Rajasthan Yoga Teacher Bharti Application Process राजस्थान योगा टीचर्स भर्ती आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी आवेदन पत्र निदेशालय आयुर्वेद विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड कर 17 अक्टूबर तक उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके बाद कमेटी नियमों के आधार पर प्रशिक्षकों का चयन करेगी।
Rajasthan Yoga Teacher Bharti Salary राजस्थान योगा टीचर्स भर्ती सैलरी
योजना की गाइडलइन के अनुसार योग प्रशिक्षक पुरुष को प्रतिमाह 32 घंटे 250 रुपए घंटे की दर से अधिकतम 8 हजार रुपए प्रतिमाह और योग प्रशिक्षक महिला को प्रतिमाह 20 घंटे 250 रुपए प्रति घंटे की दर से अधिकतम 5000 प्रतिमाह मानदेय देय होगा ।
शहरी आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (AHWC) पर योग प्रशिक्षक ( Yoga Instructor ) पार्ट टाईम ( पुरुष / महिला के पद हेतु आवेदन पत्र भरने के लिए दिशा-निर्देश
बिन्दु सं. 1- आवेदित पद का नाम :- आवेदक द्वारा जिस पद के लिए आवेदन किया गया है, उसके सामने सही का निशान लगाऐ।
बिन्दु सं. 2 – आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र / केन्द्रों (AHWC) का विवरण
(क) जिस आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र / केन्द्रों के योग प्रशिक्षक योग प्रशिक्षक पद के लिये आवेदन किया गया है, उस आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र / केन्द्रों के वार्ड, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका एवं ADM सर्किल का विवरण भरा जावे।
(ख) आवेदक जिस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका का निवासी है उस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका एवं ADM सर्किल में स्थित एक से अधिक AHWC के योग प्रशिक्षक (पार्ट-टाइम) पद हेतु भी आवेदन कर सकता है एक से अधिक AHWC हेतु आवेदन की स्थिति में AHWC की वरियता अंकित करे।
(ग) आवेदक जिस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका का निवासी है उस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका में स्थित AHWC के योग प्रशिक्षक (पार्ट-टाईम पद) हेतु ही आवेदन कर सकता है अन्य नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका के निवासी आवेदन करने हेतु पात्र नही है।
बिन्दु सं. 3- आवेदक की निवासिता का विवरण
आवेदक द्वारा निवासिता के संबंध में आवेदन पत्र के साथ संलग्न स्वप्रमाणित दस्तावेजो के अनुसार जिस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका का निवासी है उसका विवरण भरा जावे।
बिन्दु सं. 4- आवेदक का विवरण:-
(क) आवेदक का नाम, पिता / पति का नाम, माता का नाम पत्र व्यवहार का पूर्ण पता, दूरभाष नम्बर एवं वैवाहित स्थिति का विवरण अंकित किया जावे।
(ख) संलग्न दस्तावेजों के अनुसार जन्म तिथि, आयु (01.01.2023 को) का विवरण अंकित किया जावे।
बिन्दु सं. 5- शैक्षणिक योग्यता :-
आवेदक द्वारा शैक्षणिक योग्यता का विवरण अंकित किया जावे। सक्षम आवेदक योग आसन कराने ही पात्र होगे।
बिन्दु सं. 6 – संलग्न दस्तावेजों की सूची:-
आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों के सामने के कॉलम में संलग्न लिखें अन्यथा (-) लिखें ।
नोट:- योग प्रशिक्षक पुरुष / महिला का आवेदन निशुःल्क है अतः आवेदन पत्र के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क / डी. डी. आदि संलग्न नहीं किया जावें
आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (HWC) पर योग प्रशिक्षक ( Yoga Instructor) पार्ट टाईम ( पुरुष / महिला) के पद हेतु सामान्य दिशा-निर्देश
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत राज्य वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2021-22 के तहत 458 आयुर्वेद, 22 होम्योपैथी 20 यूनानी चिकित्सालयों / औषधालयों को आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स के रूप में विकसित किया जाना है। योजना की गाईड लाईन के अनुसार योग गतिविधियों के संचालन हेतु प्रत्येक केन्द्र पर एक योग प्रशिक्षक ( Yoga Instructor ) पुरूष एवं एक योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) महिला को पार्ट टाईम मानदेय आधारित स्वैच्छिक सेवा के आधार पर लगाया जाना है। इस हेतु जिस पंचाय समिति में आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स स्थित है उस पंचायत समिति के स्थाई निवासी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है जिसके सामान्य दिशा-निर्देश निम्नानुसार है:-
(क) योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor ) ( पुरुष / महिला) के पद पूर्णतया पार्ट टाईम एवं मानदेय आधारित सेवा प्रकृति के है तथा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार से राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत प्राप्त अनुदान के अध्यधीन रहेंगे। अनुदान प्राप्त नही होने की स्थिति में योग प्रशिक्षकों की सेवाऐं स्वतः ही समाप्त समझी जाऐंगी। एक वर्ष की अवधि अथवा अनुदान प्राप्त होने (जो भी पहले हो) तक के लिए ही सेवाऐ ली जावेगी।
( ख ) जिस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (HWC) स्थित है उस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका के स्थाई निवासी ही आवेदन करने के पात्र होंगे।
(ग) एक अभ्यर्थी द्वारा अपनी पंचायत समिति में स्थित एक से अधिक आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (AHWC) के लिए भी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
(घ) आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं प्रस्तुत करने का तरीका
1. निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर की वेवसाईट https://ayurved.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जाकर अथवा संबंधित जिला उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के कार्यालय से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
2. आवेदक द्वारा स्पष्ट एवं साफ शब्दों में भरे गये आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर उससे संबंधित जिले के जिला उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के कार्यालय में व्यक्तिशः अथवा रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट / साधारण डाक के माध्यम से आवेदन की अंन्तिम दिनांक तक कार्यालय समय में जमा करवाये जा सकेंगे।
3. आवेदन की अन्तिम दिनांक को कार्यालय समय के पश्चात् व्यक्तिशः अथवा रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट / साधारण डाक से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे।
Rajasthan Yoga Teacher Bharti Official Notification PDF : Click Here
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !