Rajasthan Police University Bharti 2022 Notification Out! Eligibility , Application Fees, Selection Process: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो गया है अभ्यर्थी जो इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे वे अब इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते । सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए यह नोटिफिकेशन विभिन्न पदों के लिए जारी हुआ है जो अभ्यर्थी इस भर्ती में ऑनलाइन करना चाहते है वे 4 अक्टूबर से 2 नवंबर 2022 तक कर सकते है । राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी या फरवरी 2023 में किया जाएगा ।
Rajasthan Police University Bharti 2022 Age Limit
राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा को 40 वर्ष रखा गया है.आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी. इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाने वाली है. राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा में छूट की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आपको नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है ।
Minimum Age Limit | Maximum Age Limit |
18 years | 40 years |
Rajasthan Police University Bharti 2022 Application Fees
आवेदक अपनी श्रेणी (Category ) के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Payment Gateway पर जमा करवाये।
- सामान्य वर्ग (General) व क्रीमीलेयर (Creamy Layer) श्रेणी के अन्य वर्ग (OBC) / अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के आवेदक (applicant) हेतु रुपये 950/–
- राजस्थान के जॉन कीमीलेयर (Non-Creamy Layer) श्रेणी के पिछड़ा वर्ग (OBC) / राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर (Non-Creamy Layer) श्रेणी के अति पिछड़ा वर्ग (MBC) व राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदन हेतु रुपये 850/-
- समस्त विशेष योग्यजन (PWD) / राजस्थान के अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) के आवेदक तथा के सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 250 लाख रुपये से कम है, हेतु रुपये 750/-
- राजस्थान के टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जन जाति (ST) एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के हेतु रुपये 760/-
Rajasthan Police University Bharti 2022 Education Qualification
राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन सभी पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है अभी-अभी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य लेकर जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है । की जानकारी सभी अभ्यर्थी देखना चाहते हैं तो हमने नहीं से टेबल में पदों वाइज एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जानकारी दे दी है अभ्यर्थी इस एजुकेशन क्वालीफिकेशन को देख सकते हैं ।
Post Name | Qualification |
---|---|
Sr. Scientific Assistnat, | Master Degree/ PG in Related Field + Computer Course |
Jr. Scientific Assistant | Bachelor’s Degree in Related Subjects |
Rajasthan Police University Bharti 2022 Selection Process
- Written Exam
- Document Verification
- Medical Examination
Rajasthan Police University Bharti 2022 विशेष निर्देश
- आवेदक अपना ऑनलाईन आवेदन पर अंतिम रूप से भरने से पूर्व उसकी प्रविष्टियों से आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टिया सही-सही भरी गई है। आवेदक द्वारा आवेदन में भरी गई प्रविष्टियों को ही सही मानकर आगे की कार्यवाही की जायेगी। आवेदक आवेदन पत्र का ध्यानपूर्वक भरें एक बार आवेदक भरने के बाद उसमें रही किसी भी प्रकार की त्रुटि को संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने के उपरान्त रशीद आवश्यक रूप से प्राप्त कर लें। 3. आवेदक यह स्थान दें कि ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त उन्हें आवेदन-पत्र क्रमाक आवश्यक रूप से उपलब्ध होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (एप्लीकेशन आई.डी) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदक आवेदन प्रपत्र के preview को आवेदन submit न मानें।
- कृपया ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति एवं अभयर्थियों के लिये आवेदन व परीक्षा संबंधी सामान्य दिशा-निर्देशों का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लें इस विज्ञप्ति एवं चक्त दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ही ऑनलाइन आवेदन भरें।
- आवेदक अपने स्वयं का ही मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी दर्ज करें तथा इसे नहीं बदलें महत्वपूर्ण सूचनाएं आवेदन में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. पर ही भेजी जाती है ।
- On Line Application Form में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करे ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा इसमें दिये गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदन पत्र रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी तथा गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु पत्र व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग हिस्सा माना जायेगा।
- अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्जित सभी शैक्षणिक योग्यता / अनुभव का विवरण स्पष्टत एवं आवश्यक तौर पर अंकित करें आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् ऐसी योग्यता / अनुभव विचारणीय नहीं होगा यदि आवेदन में अंबान नहीं है। केवल आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात अर्जित शैक्षणिक योग्यता / अनुभव ही बाद में विचारणीय होंगे।
- आरक्षण की स्थिति एवं नियुक्ति प्रक्रिया राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, जयपुर राजस्थान एवं राजस्थान सरकार के निर्देशों एवं नवीनतम नियमों के अध्यधीन परिवर्तनीय होगी।
- इन भर्तियों से संबंधित समस्त पत्राचार विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.policeuniversity.ac.in एवं ई-मेल आईडी [email protected] के माध्यम से किया जायेगा। कृपया इस भर्ती से संबंधित समस्त कार्यवाही के लिय विश्वविद्यालय की वेबसाइट को नियमित रूप से अवलोकन करते रहे।
How To Apply Rajasthan Police University Bharti 2022
राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी जा रही है अभ्यर्थी एक एक स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 में घर बैठ कर सकता है । राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करे ।
- ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 03.10.2022 मध्य रात्रि 12 बजे से 02.11.2022 को मध्य रात्रि 12 बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भरे जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाऐगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे।
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.policeuniversity.ac.in पर जाएं ।
- विश्वविद्यालय की साईट www.policeuniversity.ac.in के Home page पर जाकर SFSL Recruitment Exam 2022 पर click करें Click करने के उपरान्त एक नयी screen window खुलेगी।
- जहां Apply online option पर clickकरें।
- अपने आवेदन को Register करने के लिए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर click करें एवं अपना नाम email Id एवं Contact No. डालें।
- इसके उपरान्त एक Provisional Registration Number एवं Password सिस्टम द्वारा जेनेरेट किया जायेगा एवं स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आवेदक अपना Provisional Registration Number तथा Password कही पर लिख लें।
- Provisional Registration Number एवं Password आवेदक की ई-मेल एवं SMS के माध्यम से भी भेजा जायेगा।
- यदि कोई आवेदक एक बार में अपना आवेदन पूर्ण नहीं कर पाता है तो वह अपने द्वारा डाली गई सूचना को “Save & Next” टैब पर click करके सुरक्षित कर सकता है।
- आवेदक Application Form को अंतिम रूप से submit करने से पहले “Save & Next” सुविधा के माध्यम से अपने द्वारा भरी गई सभी सूचनाओं को verify कर ले एवं अगर जरूरत हो तो modify भी कर सकता है।
- सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अपना application form ध्यान से भरे एवं सभी भरी सूचनाओं को अंतिम रूप से जमा करने से पहले verify करते “Complete Registration” पर click करने के उपरान्त application form में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा तथा ना ही विवि द्वारा ऐसी किसी request को स्वीकार किया जायेगा।
- आवेदक का स्वयं का नाम, माता-पिता/पति का नाम आदि की spelling यो ही लिखें जो Certificate / Marksheet/ Identity Card आदि में है इसमे किसी तरह की विसंगति पाये जाने पर आवेदक को disqualify कर दिया जायेगा।
- अपने द्वारा भरी गई सूचनाओं को validate करने तथा अपनी सूचनाओं को save करने हेतु “Validate your Details” और “Save & Next बटन पर click करें।
- अगर किसी सूचना को बदलने की जरूरत है तो उसे “Complete Registration” टैब पर click करने से पहले ही कर लें। साथ मे यह भी सुनिश्चित कर ले कि आपने अपने फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर दिये है तथा आप द्वारा भरी गई सभी सूचनाएँ सही है।
- इसके उपरान्त आवक इस विज्ञापन में दी गई guidelines के अनुसार अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर को scan करके upload करने के लिए आगे बढ़ें। इसके उपरान्त आवेदन पत्र में बाकी की सूचनाएं भरें।
- आवेदन पत्र पूर्ण भरने के उपरान्त “Preview” टैब पर click कर अपने application form को देखें एवं सभी सूचनाओं को एक बार पुनः देख लें कि ठीक से सर दी गई है। पूरे आवेदन पत्र को verify करने के उपरान्त ही “Complete Registration” टैब पर click कर अपना आवेदन submit करें।
- इसके उपरान्त “Payment” टैब पर click करें एवं आवेदन शुल्क (application fee) के भगतान हेतु आगे बढ़ें।
- इसके उपरान्त “Submit” बटन पर click कर अपना आवेदन अंतिम रूप से submit करें। प्रत्येक पद / खण्ड के लिये अन्यर्थियों को अलग-अलग ऑनलाईन आवेदन भरना होगा एवं प्रत्येक आवेदन की अलग-अलग फीस जमा करनी होगी। आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है उसी श्रेणी में ऑन-लाईन आवेदन करें गलत सूचना देने तथ्य छुपाने पर विश्वविद्यालय अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा। राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग की क्रिमीलेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग (Creamy Layer and Non-Creamy Layer) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हुए सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल ले ।
- विश्वविद्यालय द्वारा अभार्थी से उक्त प्रक्रियानुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में का कोई ऑनलाइन या ऑफलाईन / हाथ से भरा हुआ आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Rajasthan Police University Bharti 2022 Important Links
Rajasthan Police University Recruitment 2022 Online Form Start | 04/10/2022 |
Rajasthan Police University Recruitment 2022 Last date | 02/11/2022 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Q.1:Rajasthan Police University Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans:राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अक्टूबर से 2 नवंबर 2022 तक भरे जाएंगे।
Q.2:Rajasthan Police University Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?
Ans:राजस्थान पुलिस यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !