RAJASTHAN PALANHAR YOJNA 2023 राजस्थान पालनहार योजना में यहां से करे आवेदन और पाएं ₹2500 प्रतिमाह – राजस्थान सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है । आज की इस पोस्ट में हम राजस्थान पालनहार योजना 2023 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत 8 फरवरी, 2005 में शुरू की गई थी । इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अनाथ बच्चों को पोषण तथा शिक्षा आसानी से मिल सके । राजस्थान पालनहार योजना सभी श्रेणियों के लिए है। हमने आज की इस पोस्ट में राजस्थान पालनहार योजना 2023 से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवा दी है ।
अनाथ बच्चों के पालन पोषण व शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं हो इसके लिए सरकार ने राजस्थान पालनहार योजना 2023 लागू की है RAJASTHAN PALANHAR YOJNA 2023 List, RAJASTHAN PALANHAR YOJNA 2023 Latest News Notifications, RAJASTHAN PALANHAR YOJNA 2023 Apply Online form, Rajasthan Palanhar Scheme 2023, Rajasthan Palanhar Scheme Pension 2023 Form, RAJASTHAN PALANHAR YOJNA 2023 Status
यदि आप राजस्थान पालनहार योजना के बारे में नहीं जानते हैं तो आज की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर राजस्थान पालनहार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं । और यदि आप अपने गांव तथा शहर की पालनहार योजना का लाभ कौन-कौन ले रहे हैं यह भी ज्यादा चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आप चेक कर सकते हैं । और यदि आपने अभी तक पालनहार योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आप पालनहार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन कर लिया है तो आप उसका स्टेटस भी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं ।
Table of Contents
योजना के उद्देश्य
अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्तेदार/परिचित व्यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी है।
इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को पूर्ण रूप से आर्थिक सहायता दी जाती है। पालनहार योजना में उन बच्चों को शामिल किया जाता है जिनके माता-पिता विकलांग होते है या जिनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं होते है। ऐसे में उन बच्चों को सरकार हर महिने रूपये देती है। पालनहार योजना को दिनांक 08-02-2005 को राजस्थान में लागू किया गया था। यह योजना शुरूआत में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए चलाई गई थी।
लेकिन बाद में पालनहार योजना को सभी श्रेणियों के लिए लागू कर दिया गया वर्तमान में यह योजना सभी लोगों के लिए लागू है चाहे वह किसी भी वृक्ष से क्यों ना हो जिससे सभी अनाथ और असहाय बच्चों को पालनहार योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय- पालनहार योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि में वृद्धि – 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिमाह 500 रूपए के स्थान पर मिलेंगे 750 रुपए – 6 से 18 वर्ष तक 1000 रुपए के स्थान पर मिलेंगे 1500 रुपए
Rajasthan Palanhar Yojana List 2023 List
RAJASTHAN PALANHAR YOJNA List में आप अपना नाम व अपने किसी भी परिचित का नाम या क्षेत्र के सभी लोगों का नाम देख सकते हो। जो पालनहार योजना का लाभ ले रहे है या फिर जिन लोगों ने पालनहार योजना के फार्म अप्लाई किया हुआ है।
आप पालनहार योजना के फार्म का स्टेटस भी देख सकते हो क्या आपका फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं हुआ आपके फोन में कोई कमी तो नहीं है या फिर आपके फोन में किसी भी प्रकार का कोई ऑब्जेक्शन तो नहीं आया है |
अगर आपके फोन में कोई कमी है तो आप इसको आसानी से सुधार सकते हो आप यह स्टेटस में देख सकते हैं कि आपका फॉर्म अपलोड हुआ या नहीं हुआ यह सब आप घर बैठे ही चेक कर सकते हैं पालनहार योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बताएंगे।
RAJASTHAN PALANHAR YOJNA Eligibility पालनहार योजना पात्रता
योजना के लिए पात्रता एवं देय परिलाभ
दिनांक 08.02.2005 से लागू यह योजना आरम्भ में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों हेतु संचालित की गई थी, जिसमें समय-समय पर संशोधन कर निम्नांकित श्रेणियों को भी जोडा गया है :-
- अनाथ बच्चे
- न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड/ आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
- नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
- पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
- एड्स पीडित माता/पिता की संतान
- कुष्ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
- विकलांग माता/पिता की संतान
- तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला की संतान
पालनहार योजनान्तर्गत ऐसे अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे अनाथ बच्चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केन्द्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य है।
प्रत्येक अनाथ बच्चे हेतु पालनहार परिवार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्चे हेतु 500 रूपये प्रतिमाह की दर से तथा स्कूल में प्रवेशित होने के बाद 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक 1000 रूपये प्रतिमाह की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।
इसके अतिरिक्त वस्त्र, जूते, स्वेटर एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु 2000 रूपये प्रति वर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्ध कराया जाता है।
पालनहार परिवार को उक्त अनुदान आवेदन करने पर शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाता है।
RAJASTHAN PALANHAR YOJNA benefits payable पालनहार योजना देय लाभ
- 0-6 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 750 रुपये प्रतिमाह (आंगनबाड़ी जाना अनिवार्य)
- 6-18 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 1500 रुपये प्रतिमाह (विद्यालय जाना अनिवार्य)
- वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु – 2000 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं)
RAJASTHAN PALANHAR YOJNA 2023 Conditions पालनहार योजना शर्तें:-
1.)पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2.)बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
3.)पालनहार एवं बच्चे आवेदन की तिथि से कम से कम 3 वर्ष की अवधि से राजस्थान राज्य में रह रहे हो।
पालनहार योजना आवश्यक दस्तावेज:-
1.)अनाथ बच्चो के प्रकरण में माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
2.)न्यायिक दण्डादेश से दण्डित माता-पिता के बच्चों के प्रकरण में दण्डादेश की प्रति।
3.)निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश)
4.)पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में विधवा माता के पुनर्विवाह करने के प्रमाण पत्र की प्रति।
5.)एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में ए.आर.टी. सेन्टर द्वारा जारी ए.आर.डी. डायरी (ग्रीन डायरी) की प्रति
6.)कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति
7.)नाता जाने वाली माता की के बच्चों के प्रकरण में माता को नाता गये हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र।
8.)विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये 40% या अधिक निःशक्तता के प्रमाण पत्र की प्रति
9.)तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश
RAJASTHAN PALANHAR YOJNA राजस्थान पालनहार योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पालनहार का आधार कार्ड (जिनके द्वारा बच्चे की परवरिश की जाएगी।)
- पहचान पत्र
- सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- बच्चे का आधार कार्ड
- अनाथ बच्चो के पालन-पोषण का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बच्चे का आगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र
- स्कूल में दाखिला का प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का नंबर
RAJASTHAN PALANHAR YOJNA पालनहार Yojna 2023 के अंतर्गत प्रमाणित दस्तावेज –
जो बच्चे जिस श्रेणी में आते है उनके पालनहार को माता-पिता से संबंधित दस्तावेज देने होंगे जैसे –
- अनाथ बच्चे – माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आजीवन कारावास – दंडादेश की प्रतिलिपि
- निराश्रित विधवा माता – पति का मृत्य प्रमाण पत्र
- नाता जाने वाली सन्ताने – माता को नाता गए हुए 1 वर्ष या उससे अधिक समय होने पर प्रमाण पत्र। इसके लिए आप अपने नजदीकी ग्राम सभा, नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद में जाकर प्रमाण पत्र बना सकते है।
- पुनर्विवाहित माता की संताने- माता का पुनर्विवाह का प्रमाण पत्र।
- एड्स पीड़ित माता-पिता की संताने– राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी में पंजीयन का प्रमाण पत्र
- विकलांग माता -पिता के बच्चे – सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा विकलांगता का सर्टिफिकेट
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता- पीड़ित माता-पिता को सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
- तलाकशुदा वाली महिला की संताने – जो तलाकशुदा महिलाएं है उन्हें अपने तलाक के दस्तावेज देने होंगे और साथ ही स्वयं का शपथ प्रमाण पत्र और दो स्वतंत्र गवाहों के आधार पर धार्मिक प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।
- परित्यक्ता महिला के बच्चे– परित्यक्ता महिलाये – यदि वे तीन वर्ष या इससे अधिक समय से अपने पति से अलग रह रही है तो उन्हें इसका भी प्रमाण पत्र देना होगा।
- इसके अतिरिक्त ये दस्तावेज भी जमा करने होंगे –
- भामाशाह कार्ड
- पालनहार का आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चे का आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण / विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र।
- पालन पोषण करने का प्रमाण पत्र।
How to check application status RAJASTHAN PALANHAR YOJNA 2023
अब आप घर बैठे राजस्थान पालनहार योजना 2023 का स्टेटस चेक कर सकते हैं आपका पेमेंट आया या नहीं आया आपके फोन में कोई ऑब्जेक्शन तो नहीं है यह सब आप आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपके पास में एप्लीकेशन आईडी और जनाधार कार्ड होना जरूरी है।
राजस्थान पालनहार योजना ऑनलाइन आवेदन
जो उम्मीदवार राजस्थान पालनहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है हम आपको नीचे ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे है आप हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते है – RAJASTHAN PALANHAR YOJNA
- सबसे पहले आवेदनकर्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- इसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद sso पोर्टल यहां पर खुल जाएगी। यहाँ पर आपको E-mitra new पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Avail Service पर जाएँ और सर्च रिजल्ट में Utility-Social Justice And Empowerment Department Palnhar Registration के विकल्प का चयन करना होगा।
- अब आपके नए स्क्रीन पर राजस्थान पालनहार का फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आपको फॉर्म में सभी पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप दस्तावेज भी अपलोड कर दे।
- इसके बाद आपको बच्चे का आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड दोनों का सत्यापन करना होगा।
- इसके पश्चात् आगे की सभी जानकारी दर्ज करके अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे।
RAJASTHAN PALANHAR YOJNA एप्लिकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे
जो उम्मीदवार योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है हम उनको बता रहे है कि वे कैसे अपना फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है। आप दिए हुए चरणों का पालन कर सकते है –
- सबसे पहले उम्मीदवार सामाजिक न्याय अधिकारिकता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आप स्कीम लिंक पर क्लिक करे और RAJASTHAN PALANHAR YOJNA का चयन करे।
- अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान पालनहार योजना का आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा। आपको फॉर्म डाउनलोड करना है और उसके बाद प्रिंट करके निकाल ले।
- आप यहाँ दिए लिंक से भी अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान पालनहार योजना एप्लिकेशन फॉर्म
- अब आप फॉर्म में योग्यता पात्रता श्रेणी के अनुसार सारी जानकारी दर्ज कर ले।
- और आवेदन फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज भी संलग्न कर ले।
- ध्यान दे यदि आप शहर में निवास करते है तो आपको आवेदन फॉर्म जिला अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
- यदि आप ग्रामीण निवासी है तो आपको आवेदन फॉर्म संबंधित विकास अधिकारी के पास फॉर्म जमा करवाना होगा।
- सारे दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद बच्चे को लाभ प्रदान किया जायेगा।
Palanhar yojana payment status / पालनहार भुगतान की स्थिति कैसे चेक कर सकते है ?
- सबसे पहले उम्मीदवार को RAJASTHAN PALANHAR YOJNA राजस्थान सरकार सामाजिक आधिकारिकता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको ऑनलाइन आवेदन ई- सेवा पर जाना होगा वहां पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे आपको पालनहार भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा। आपको इस पेज में अपने एकेडमी वर्ष, भामाशाह एप्लिकेशन नंबर और नीचे कैप्चा कोड दिया होगा उसे दर्ज करना होगा।उसके बाद get started पर क्लिक कर दे।
- आपकी स्क्रीन पर पालनहार भुगतान की स्थिति आजायेगी।
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Important Links
पालनहार योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें | Click Here |
पालनहार योजना के लिए पात्रता नियम जिलेवार अपने क्षेत्र की सूची और संपूर्ण जानकारियां देखें | Click Here |
पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस चेक करें | Click Here |
पालनहार योजना हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram/WhatsApp Group | Click Here |
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 FAQs
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 का आवेदन कैसे करें?
राजस्थान पालनहार योजना 2023 का आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक उपर दिया गया है।
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 कि स्टेटस कैसे चेक करें?
राजस्थान पालनहार योजना 2023 की स्टेटस चेक करने का लिंक ऊपर दिया गया है।
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !