राजस्थान की सभ्यता मोक टेस्ट MCQ 08
1. आहङ सभ्यता की खोज श्री अक्षय कीर्ति व्यास ने की तो इसका मूल उत्खनन कार्य किसके नेतृत्व में किया गया-
(अ) रतनचन्द्र अग्रवाल
(ब) डाॅ. हसमुख साकलिया
(स) बी. बी. लाल
(द) वी. के थापङ
(ब) डाॅ. हसमुख साकलिया ✔️
2. लाल-काले मृदभांड वाली संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था-
(अ) हनुमानगढ़
(ब) लोथल (सीकर)
(स) नोह (भरतपुर)
(द) आहङ (उदयपुर)
(द) आहङ (उदयपुर) ✔️
3. सिन्धु घाटी सभ्यता के आधार पर बसा हुआ राजस्थान का शहर कौनसा है-
(अ) जयपुर
(ब) उदयपुर
(स) हनुमानगढ़
(द) कोई नहीं
(अ) जयपुर ✔️
4. गोपीनाथ शर्मा के अनुसार आहङ सभ्यता का समृद्ध काल है-
(अ) 1200 ईसा पूर्व से 1500 ईसा पूर्व
(ब) 1600 ईसा पूर्व से 1900 ईसा पूर्व
(स) 1900 ईसा पूर्व से 1200 ईसा पूर्व
(द) 1900 ईसा पूर्व से 1400 ईसा पूर्व
(स) 1900 ईसा पूर्व से 1200 ईसा पूर्व ✔️
5. गणेश्वर सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ-
(अ) कांतली
(ब) हाग्शर
(स) बेङच
(द) खारी
(अ) कांतली ✔️
6. मछली पकङने का कांटा राजस्थान की किस सभ्यता से प्राप्त हुआ-
(अ) आहङ
(ब) गणेश्वर
(स) रंगमहल
(द) बालाथल
(ब) गणेश्वर ✔️
7. किस सभ्यता के उत्खनन में मिट्टी की बनी हुई सांड की आकृति मिली-
(अ) नोह (भरतपुर)
(ब) रंगमहल
(स) बैराठ
(द) बालाथल
(द) बालाथल ✔️
8. बालाथल सभ्यता का उत्खनन कार्य कब किया गया-
(अ) 1992 ई.
(ब) 1994 ई.
(स) 1993 ई.
(द) 1995 ई.
(स) 1993 ई. ✔️
9. यूनानी राजा मिनेण्डर की 16 मुद्राऐं राजस्थान के किस सभ्यता की खुदाई से मिली-
(अ) रंगमहल
(ब) बैराठ
(स) बालाथल
(द) रेठ
(ब) बैराठ ✔️
10. सुमेलित कीजिए-
(क) नोह 1. जयपुर
(ख) गिलुण्ड 2. झुंझनू
(ग) सुनारी 3. राजसमंद
(घ) जोधपुरा 4. भरतपुर
कूटः
क ख ग घ
(अ) 1 2 3 4
(ब) 4 3 2 1
(स) 1 4 3 2
(द) 4 1 3 2
(ब) 4 3 2 1 ✔️
11. बागोर सभ्यता का विकास किस नदी पर हुआ-
(अ) कोठारी
(ब) बनास
(स) बेङच
(द) घग्घर
(अ) कोठारी ✔️
12. बागोर सभ्यता में उत्खनन कार्य वी. एन. मिश्र व डाॅ. एल. एस. लैशनि द्वारा कब कराया गया-
(अ) 1966-67 ई.
(ब) 1967-68 ई.
(स) 1970-72 ई.
(द) 1967-69 ई.
(द) 1967-69 ई. ✔️
13. शिवी जनपद के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए-
(अ) नोह (भरतपुर)
(ब) नगरी (चित्तौङ)
(स) रेढ (टोंक)
(द) जोधपुरा (जयपुर)
(ब) नगरी (चित्तौङ) ✔️
14. चैहान युग से पूर्व की सभ्यता का ज्ञान कहां से प्राप्त हुआ-
(अ) नलियासर (जयपुर)
(ब) नगर (टोंक)
(स) जोधपुरा (जयपुर)
(द) सुनारी (झुंझुनू)
(अ) नलियासर (जयपुर) ✔️
15. पूर्व गुप्त कालीन सभ्यता तक के अवशेष कहां से प्राप्त हुए-
(अ) रेढ (टोंक)
(ब) रंगमहल (हनुमानगढ़)
(स) बैराठ (जयपुर)
(द) नोह (भरतपुर)
अ) रेढ (टोंक) ✔️
16. रंगमहल (हनुमानगढ़) सभ्यता की खुदाई का कार्य किसके निर्देशन में हुआ-
(अ) डा. ह्न्नारिड
(ब) डा. मूलचन्द
(स) वी. एन. मिश्र
(द) ब और स दोनों
(अ) डा. ह्न्नारिड ✔️
17. ओला क्षेत्र है-
(अ) जैसलमेर
(ब) बीकानेर
(स) राजसमंद
(द) उदयपुर
(अ) जैसलमेर ✔️
18. तिपटिया पुरातात्विक स्थल है-
(अ) कोटा
ब) बून्दी
(स) बारां
(द) झालावाङ
(अ) कोटा ✔️
19.निम्नलिखित में से किसने 1950-51 में कालीबंगा की पहचान की ?
(1) मॉर्टीमर व्हीलर
(2) ए घोष
(3) जे.पी. जोशी
(4) आर.डी. बनर्जी
Answer is (2)
ए घोष ने 1950-51 में कालीबंगा की पहचान की
20. ‘बनास संस्कृति’ निम्न में से किस स्थल से संबंधित है ?
(1) बैराठ
(2) कालीबंगा
(3) गणेश्वर
(4) आहड़
Answer is (4)
आहड़ सभ्यता का स्थान- उदयपुर के पास आहड़ नदी के किनारे। उपनाम- ताम्रवती नगर धूलकोट (स्थानीय लोग कहते हैं।)
21. प्राचीन गणेश्वर सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(1) नीम का थाना से
(2) पलसाना से
(3) श्री गंगानगर से
(4) रींगस से
Answer is (1)
(1) नीम का थाना से प्राचीन गणेश्वर सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए
22. बीजक पहाड़ी स्थित है ?
(1) दौसा में
(2) भरतपुर में
(3) विराटनगर में
(4) डीग में
Answer is (3)
विराटनगर में बीजक पहाड़ी स्थित है
23. किस प्राचीन सभ्यता केन्द्र को ताम्रवती नाम से भी जाना जाता था ?
(1) कालीबंगा
(2) बैराठ
(3) गणेश्वर
(4) आहड़
Answer is (4)
आहड़ सभ्यता को ताम्रवती नाम से भी जाना जाता था
24. राजस्थान के किस वर्तमान जिले में गणेश्वर स्थल स्थित ?
(1) गंगानगर
(2) सीकर
(3) भीलवाड़ा
(4) भरतपुर
Answer is (2)
राजस्थान के सीकर जिले में गणेश्वर स्थल स्थित सीकर
25. राजस्थान के किस जिले में पूर्व हड़प्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष पाए गए हैं ?
(1) हनुमानगढ़
(2) गंगानगर
(3) बीकानेर
(4) चूरू
Answer is (1)
हनुमानगढ़ में पूर्व हड़प्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष पाए गए हैं
Hide Answer
=========================================================================81. कालीबंगा सभ्यता को सर्वप्रथम प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जा सकता है ?
(1) बी.बी. लाल
(2) बी.के. थापर
(3) एम.डी. खरे
(4) अमलानन्द घोष
Answer is (4)
अमलानन्द घोष
2. निम्न में से किस पुरातात्त्विक स्थल से जुते हुए खेत का साक्ष्य मिला है ?
(1) धौलावीरा
(2) कालीबंगा
(3) लोथल
(4) रंगपुर
Answer is (1)
कालीबंगा से जुते हुए खेत का साक्ष्य मिले है
3. राजस्थान राज्य के पुनर्गठन से पूर्व सर्वप्रथम सन् 1934 में ताप सामग्री की प्राप्ति का स्थान है ?
(1) किन सरिया
(2) कुराड़ा
(3) कितल सर
(4) कालेटडा
Answer is (2)
परबतसर तहसील का कुराड़ा गाव
4. राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ मिले हैं ?
(1) गोसूंडा
(2) औसिया
(3) नागदा
(4) बैराठ
Answer is (4)
बैराठ से
5. गणेश्वर का टीला जहाँ से ताम युगीन अवशेष मिले है ?
(1) सीकर में
(2) चित्तौड़गढ़ में
(3) श्रीगंगानगर में
(4) चूरू में
Answer is (1)
सीकर से
6. आहड़ स्थापत्य कला देख सकते हैं ?
(1) उदयपुर में
(2) जोधपुर में
(3) अजमेर में
(4) बीकानेर में
Answer is (1)
उदयपुर में आहड़ स्थापत्य कला देख सकते हैं
7. कालीबंगा पीली बंगा किस जिले में स्थित है ?
(1) उदयपुर में
(2) जोधपुर में
(3) हनुमानगढ़
(4) बीकानेर में
Answer is (3)
हनुमानगढ़ में स्थित है
8. आहड़ का प्राचीन नाम नहीं था ?
(1) अघाटपुर
(2) ताम्रवती नगरी
(3) धूलकोट
(4) बैराठ
Answer is (4)
बैराठ एक अलग से ही सभ्यता हैं
9. निम्न में से लौह युगीन सभ्यता है ?
(1) बेणेश्वर (डूंगरपुर), कालीबंगा (हनुमानगए),पूंगल (बीकानेर)
(2) भीनमाल (जालौरी), प्लाना (जालौर), मलाह (भरतपुर)
(3) नोह (भरतपुर), जोधपुरिया (जयपुर) सुनारी (झुंझुनूं)
(4) तरखानवाला (गंगानगर), बूढ़ा पुस्कर (अजमेर), कुराडा(परबतसर)
Answer is (3)
नोह (भरतपुर), जोधपुरिया (जयपुर) सुनारी (झुंझुनूं)
10. निम्न में से ताम्रकालीन सभ्यता है ?
(1) गणेश्वर (सीकर)
(2) कालीबंगा (हनुमानगढ़)
(3) पूंगल (बीकानेर )
(4) सुनारी (झंझुनूं)
Answer is (1)
गणेश्वर (सीकर) स्थान- सीकर जिले में नीम का थाना तहसील में कांतली नदी के तट पर। उत्खनन कर्ता- रतनचन्द्र अग्रवाल इसे भारत की ताम्रयुगीन सभ्यताओं की जननी माना जाता हैं ।
11. राजस्थान में सिन्धु घाटी सभ्यता के अवशेष कहाँ से प्राप्त ?
(1) पीलीबंगा एवं रंगमहल )
(2) कालीबंगा एवं रंगमहल
(3) बैराठ-गणेश्वर
(4) आहड़ एवं बागौर
Answer is (2)
कालीबंगा एवं रंगमहल से
12. कालीबंगा का शाब्दिक तात्पर्य है ?
(1) काला प्रदेश
(2) घग्घर क्षेत्र
(3) कालीचूड़ियों
(4) दृष्टद्वती सभ्यता
Answer is (3)
कालीचूड़ियों से
13. मोर्ये सभ्यता के प्रमाण किस स्थान पर उपलब्ध है ?
(1) जयपुर के बेराठ
(2) अहोर
(3) पीपाड़
(4) दूनाड़ा
Answer is (1)
जयपुर के बेराठ से
14. 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्त्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गाँव में पाए गए हैं, वह गाँव है ?
(1) आहड़
(2) देलवाड़ा
(3) पीपाड़
(4) दूनाड़ा
Answer is (1)
आहड़ गाँव में पाए गए हैं
15. गणेश्वर का टीला जहाँ से ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं, कहाँ स्थित है ?
(1) उदयपुर में
(2) देलवाड़ा
(3) सीकर में
(4) दूनाड़ा
Answer is (3)
सीकर में
16. बीजक की पहाड़ी कौनसी सभ्यता से संबंधित है ?
(1) आहड़
(2) बैराठ
(3) कालीबंगा
(4) दूनाड़ा
Answer is (2)
बैराठ सभ्यता से संबंधित है
17. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के समीप विकसित हुई ?
(1) सरस्वती नदी
(2) ब्रह्मपुत्र नदी
(3) लूनी नदी
(4) बनास नदी
Answer is (2)
सरस्वती नदी के समीप विकसित हुई
18. प्राचीन सभ्यता का कौनसा स्थल घग्घर नदी घाटी मे विकसित हुआ ?
(1) कालीबंगा
(2) बागौर
(3) सुनारी-झुंझुनूं
(4) गणेश्वर-सीकर
Answer is (1)
कालीबंगा
19. निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं है ?
(1) कालीबंगा-श्रीगंगानगर
(2) आहड़-उदयपुर
(3) सुनारी-झुंझुनूं
(4) गणेश्वर-सीकर
Answer is (1)
कालीबंगा-श्रीगंगानगर कालीबंगा हनुमानगड़ मे हैं
20. महाभारत काल के अवशेष कहाँ पर मिले ?
(1) अलवर के निकट बैराठ व भरतपुर के निकट नोह में
(2) आहड़-उदयपुर
(3) नालियासर में
(4) गणेश्वर-सीकर
Answer is (1)
अलवर के निकट बैराठ व भरतपुर के निकट नोह में
21. मज्यामिका नगरी किस जिले में स्थित है ?
(1) नागौर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) चित्तौड़गढ़
Answer is (4)
चित्तौड़गढ़ में
22. “राजपूत वैदिक आर्यों की संतान है” इस मत के प्रतिपादक है ?
(1) कर्नल टॉड
(2) विलियम क्रुक
(3) डॉ. डी. आर. भण्डारकर
(4) गौरी शंकर हीराचन्द ओझा
Answer is (4)
गौरी शंकर हीराचन्द ओझा
23. ‘नागानन्द’, ‘रलावली एवं प्रियवदर्शिका’ के लेखक थे ?
(1) बाणभट्ट
(2) विशाखदत्त
(3) वात्स्यान
(4) हर्षवर्धन
Answer is (4)
हर्षवर्धन
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !