राजस्थान की सभ्यता मोक टेस्ट MCQ 03
1. बीजक की पहाड़ी कौनसी सभ्यता से संबंधित है-
(a) आहड
(b) बैराठ
(c) कालीबंगा
(d) रंगपुर
Answer:(b) बैराठ
2. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के समीप विकसित हुई-
(a) सरस्वती नदी
(b) ब्रह्मपुत्र नदी
(c) लूनी नदी
(d) बनास नदी
Answer:(a) सरस्वती नदी
3. प्राचीन सभ्यतां का कौनसा स्थल घग्घर नदी घाटी में विकसित हुआ-
(a) कालीबंगा
(b) बागौर
(c) आहड
(d) सोनू
Answer:(a) कालीबंगा
4. निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं है-
(A) कालीबंगा – श्रीगंगानगर
(B) आहड़ – उदयपुर
(C) सुनारी – झुंझुनूं
(D) गणेश्वर – सीकर
Answer: (A) कालीबंगा – श्रीगंगानगर
5. महाभारत कालशेष कहाँ पर मिले-
(a) अलवर के निकट बेराठ व भरतपुर के निकट नोह में
(b) मांडटआबू
(c) नालियासर में
(d) रन्ना
Answer:(a) अलवर के निकट बेराठ व भरतपुर के निकट नोह में
6. रंगपुर जहाँ हड़प्पा की समंकालीन सभ्यता थी-
(a) पंजाब में
(b) पूर्व उत्तर प्रदेश
(c) सोराष्ट्र
(d) राजस्थान
Answer:(c) सोराष्ट्र
7. मध्यमिका नगरी किस जिले में स्थित है-
(a) नागौर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) चित्तौड़गढ़
Answer: (d) चित्तौड़गढ़
8. राजपूत वैदिक आर्यों की संतान है’ इस मत के प्रतिपादक है
(a) कर्नल टॉड
(b) विलियम क्रुक
(c) डॉ. डी.आर. भण्डारकर
(d) गौरी शंकर हीराचन्द ओझा
Answer:(d) गौरी शंकर हीराचन्द ओझा
9. आहड सभ्यता नहीं है-
(a) आघाटपुर
(b) ताम्रवती
(c) नगरी
(d) धूलकोट
Answer: (c) नगरी
10. ‘नागाननद’, रत्नावली एवं ‘प्रिवदर्शिका’ के लेखक थे-
(a) बाणभट्ट
(b) विशाखदत्त
(c) वात्स्यान
(d) हर्षवर्धन
Answer:(d) हर्षवर्धन
11. भारत के प्राचीनतम सिक्के किस नाम से जाने जाते हैं –
(a) पंच-मार्क (आहत)
(b) दीनार
(c) द्रम
(d) टका
Answer:(a) पंच-मार्क (आहत)
12. बालाथल स्थल स्थित है –
(a) जयपुर
(b) सीकर
(c) उदयपुर
(d) बीकानेर
Answer:(c) उदयपुर
13. शिवि जनपद बसा था –
(a) बैराठ
(b) मध्यमिका
(c) बागड़
(d) मांड
Answer:(b) मध्यमिका
14. प्राचीन शहर ‘जांगल’ नाम था –
(a) कोट
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) मेवाड़
Answer:(b) बीकानेर
15. निम्नलिखित में से कौन से दो विद्वान आहड़ के उत्खनन से सम्बन्धित हैं ?
(a) बी. के. थापर एवं एस.पो. जैन
(b) लकण्ठ शास्त्री एवं आर.सी. मजूमदार
(c) ए.के. व्यास एवं एच.डी. सांकलिया
(d) आर.डी. बनर्जी एवं दयाराम साहनी
Answer:(c) ए.के. व्यास एवं एच.डी. सांकलिया
16. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने अग्निकुण्ड से राजपूतों की उत्पत्ति का सिद्धान्त प्रतिपादित किया हैं ?
(a) चन्दबरदाई
(b) दशरथ शर्मा
(c) विलियम क्रूक
(d) डी.आर. भण्डारकर
Answer:(a) चन्दबरदाई
17. गणेश्वर सभ्यता का डी.पी. अग्रवाल ने समय बतलाया है:
(a) पूर्व-हृडष्पा
(b) हड़प्पा के पश्चात्
(c) रंगमहल सभ्यता
(d) कालीबंगा सभ्यता
Answer: (a) पूर्व-हृडष्पा
18. किस भारतीय विद्वान ने राजपूतों की विदेशी उत्पत्ति के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था :
(a) जी.एन.शर्मा
(b) दशरथ शर्मा
(c) डी.आर. भंडारकर
(d) एस.सी. सरकार
Answer:(c) डी.आर. भंडारकर
19. आहड संस्कृति के मुख्य लक्षण हैं :
(a) ताम्र उपकरण
(b) चित्रित लाल मृद्भाण्ड
(c) काले और लाल मृद्भाण्ड
(d) काले और लाल मृद्भाण्ड व ताम्र उपकरण
Answer:(c) काले और लाल मृद्भाण्ड
20. गणेश्वर पुरास्थल किस नदी के किनारे स्थित है
(a) चम्बल
(b) लूनी
(c) कांतली
(d) बनास
Answer:(c) कांतली
21. डीडवाना किस संस्कृति से सम्बन्धित है
(a) पुरापाषाण
(b) मध्यपाषाण
(c) नवपाषाण
(d) ताम्रपाषाण
Answer:(a) पुरापाषाण
22. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा प्रागेतिहासिक स्थल ताम्रपाषाणिक काल से संबंधित है-
(a) तिलवाड़ा
(b) बुढ़ा पुष्कर
(c) बालाथल
(d) बागौर
Answer:(c) बालाथल
23. कालीबंगा में प्राप्त चबूतरे निर्मित है:-
(a) लकड़ी से
(b) मिट॒टी की ईटो से
(c) पत्थर से
(d) लकड़ी और धातु से
Answer: (b) मिट॒टी की ईटो से
24. निम्नलिखित में से किस ने बालाथल का उत्खनन किया?
(a) एस. आर. राव
(b) बी. बी. लाल
(c) के. एन. पूरी
(d) वी. एन. मिश्रा
Answer: (d) वी. एन. मिश्रा
25. प्राचीन स्थल, जहां से मेनांडर की मुद्राएं प्राप्त हुए
(a) बैराठ
(b) रेड
(c) नगर
(d) रंगमहल
Answer:(a) बैराठ
=========================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !