राजस्थान की सभ्यता मोक टेस्ट MCQ 02
1. निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) गणेश्वर एक उत्खनन स्थल नहीं है।
(b) बैराठ एक ग्राम्य-संस्कृति केन्द्र था।
(c) कालीबंगा लौह-युग संस्कृति का एक-उदाहरण था
(d) आहड़्वासियों का महत्वपूर्ण व्यवसाय अयस्क तांबे का गलाना तंथा ताम्र वस्तुएँ बनाना था।
Answer:(d) आहड़्वासियों का महत्वपूर्ण व्यवसाय अयस्क तांबे का गलाना तंथा ताम्र वस्तुएँ बनाना था।
2.निम्नांकित में से कौनसा विद्वान, गुहिलोतों की ब्राह्मण उत्पत्ति के सिद्धान्त के विरुद्ध है?
(a) जी. एच. ओझा
(b) दशरथ शर्मा
(c) जी. एन. शर्मा
(d) जे. एन. आसोपा
Answer:(a) जी. एच. ओझा
3. निम्नांकित में से किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिंधु घांटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहा है?
(a) जी. एच. ओझा
(b) श्यामल दास
(c) दशरथ शर्मा
(d) दयाराम साहनी
Answer:(c) दशरथ शर्मा
4. निम्नलिखित में से किसने 1950-51 में कालीबंगा की पहचान की-
(a) मॉर्टीमर व्हीलर
(b) ए. घोष
(c) जे.पी. जोशी
(d) आर.डी. बनर्जी
Answer:(b) ए. घोष
5. ‘बनास संस्कृति’ निम्न में से किस स्थल से संबंधित है-
(a) बैराठ
(b) कालीबंगा
(c) गणेश्वर
(d) आहड
Answer: (d) आहड
6. प्राचीन गणेश्वर सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं-
(a) नीमकाथाना से
(b) पलसाना से
(c) श्री गंगानगर से
(d) रींगस से
Answer: (a) नीमकाथाना से
7. बीजक पहाड़ी स्थित है-
(a) दौसा में
(b) भरतपुर में
(c) विराटनगर में
(d) डीग में
Answer:(c) विराटनगर में
8. किस प्राचीन सभ्यता केन्द्र को ताप्रवती नाम से भी जाना जाता था-
(a) कालीबंगा
(b) बैराठ
(c) गणेश्वर
(d) आहड
Answer:(d) आहड
9. राजस्थान के किस वर्तमान जिले में गणेश्वर स्थल स्थित है-
(a) गंगानगर
(b) सीकर
(c) भीलवाड़ा
(d) भरतपुर
Answer:(b) सीकर
10. राजस्थान के किस जिले में पूर्व हडप्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष पाए गए हैं-
(a) हनुमानगढ़
(b) गंगानगर
(c) बीकानेर
(d) चूरू
Answer: (a) हनुमानगढ़
11. कालीबंगा सध्यता को सर्वप्रथम प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जा सकता है-
(a) बी.बी. लाल
(b) बी.के. थापर
(c) एम.डी. खरे
(d) अमलानन्द घोष
Answer:(d) अमलानन्द घोष
12. निम्न में से किस पुरातात्विक स्थल से जुते हुए खेत का साक्ष्य मिला है-
(a) धौलाबीरा
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) रंगपुर
Answer:(b) कालीबंगा
13. राजस्थान राज्य के पुर्नगठन से पूर्व सर्वप्रथम सन् 1934 में ताम्र सामग्री की प्राप्ति का स्थान है, परबतसर तहसील का-
(a) कनसरिया
(b) कुराड़ा
(c) कितल सर
(d) कालेटडा
Answer:(b) कुराड़ा
14. राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ मिले हैं-
(a) गोसूंडा
(b) औसियां
(c) नागदा
(d) बैराठ
Answer:(d) बैराठ
15. गणेश्वर का टीला जहाँ से ताम्रयुगीन अवशेष मिले हैं, स्थित हे-
(a) सीकर में
(b) चित्तौड़गढ़ में.
(c) श्रीगंगानगर में
(d) चूरू में
Answer: (a) सीकर में
16. आहडू स्थापत्य कला देख सकते हैं-
(a) उदयपुर में
(b) जोधपुर में
(c) अजमेर में
(d) बीकानेर में
Answer: (a) उदयपुर में
17. कालोबंगा-पीलीबंगा किस जिले में स्थित हैं
(a) चूरू
(b) गंगानगर
(c) हनुमानगढ़
(d) बीकानेर
Answer:(c) हनुमानगढ़
18. आहड़ का प्राचीन नाम नहीं था-
(a) अघाटपुर
(b) ताम्रवती नगरी
(c) धूलकोट
(d) बैराठ
Answer: (d) बैराठ
19. निम्न में से लौहयुगीन सभ्यता है-
(a) बेणेश्वर (डूँगरपुर), कालीबंगा (हनुमानगढ़), पूंगल (बीकानेर)
(b) भीनमाल (जालोर), प्लाना (जालौर), मलाह (भरतपुर)
(c) नोह (भरतपुर), जोधपुरिया (जयपुर), सुनारी (झुंझुनूं)
(d) तरखानवाला (गंगानगर), बूढ़ा पुष्क(अजमेर), कुराड़ा (परबतसर)
Answer:(c) नोह (भरतपुर), जोधपुरिया (जयपुर), सुनारी (झुंझुनूं)
20. निम्न में से ताम्रकालीन सभ्यता है-
(a) गणेश्वर (सीकर)
(b) कालीबंगा (हनुमानगढ़)
(c) पूंगल (बीकानेर)
(d) सुनारी (झुंझुनूं)
Answer:(a) गणेश्वर (सीकर)
21. राजस्थान में सिन्धु घाटी सभ्यता के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए-
(a) पीलीबंगा एवं रंगमहल
(b) कालीबंगा एवं रंगमहल
(c) बैराठ -गणेश्वर
(d) आहड़ एवं बागौर
Answer:(b) कालीबंगा एवं रंगमहल
22. कालीबंगा का शाब्दिक तात्पर्य है-
(a) काला प्रदेश
(b) घग्परक् षेत्र
(c) काली चूड़ियाँ
(d) दृषद्वती सभ्यता
Answer:(c) काली चूड़ियाँ
23. मौर्य सभ्यता के प्रमाण किस स्थान पर उपलब्ध हैं-
(a) जयपुर के बैराट
(b) अहोर
(c) पीपाड
(d) दूनाडा
Answer:(a) जयपुर के बैराट
24. 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गाँव में पाए गए है, वह गाँव है-
(a) आहड़
(b) देलवाडा
(c) एकलिंगजी
(d) जगत
Answer:(a) आहड़
25. गणेश्वर का टीला जहाँ से ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है, कहां स्थित है-
(a) उदयपुर में
(b) चित्तौड़ में
(c) सीकर में
(d) भीलवाड़ा में
Answer:(c) सीकर में
=====================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !