राजस्थान का भूगोल मोक टेस्ट MCQ 04
1.- राजस्थान का दक्षिण में विस्तार बाँसवाड़ा के किस स्थान तक है?
(1) कोणा गाँव
(2) बोरकुण्ड गाँव (कुशलगढ़)
(3) सिलान गाँव
(4) भीमसर
उत्तर (2) बोरकुण्ड गाँव (कुशलगढ़)
2.- राजस्थान की सबसे कम अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है?
(1) 80 किमी.
(2) 60 किमी.
(3) 89 किमी.
(4) 92 किमी.
उत्तर (3) 89 किमी.
3.- राजस्थान की सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है? (1) 1500 किमी.
(2) 1600 किमी.
(3) 1700 किमी.
(4) 2100 किमी.
उत्तर (2) 1600
4.- राजस्थान का कौनसा जिला हरियाणा से स्पर्श नहीं करता?
(1) श्रीगंगानगर
(2) हनुमानगढ़
(3) चुरू
(4) सीकर
उत्तर (1) श्रीगंगानगर
5.- राजस्थान का कौनसा जिला मध्यप्रदेश से स्पर्श नहीं करता?
(1) धौलपुर
(2) करौली
(3) बाँसवाड़ा
(4) डूंगरपुर
उत्तर (4) डूंगरपुर
6.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 38401 वर्ग किमी.
(2) 38504 वर्ग किमी.
(3) 38810 वर्ग किमी.
(4) 38900 वर्ग किमी.
उत्तर (1) 38401 वर्ग किमी.
7.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला दौसा है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 2950 वर्ग किमी.
(2) 2850 वर्ग किमी.
(3) 1750 वर्ग किमी.
(4) 2920 वर्ग किमी.
उत्तर (1) 2950 वर्ग किमी.
8.- राजस्थान का 32वाँ जिले करौली का गठन कब किया गया?
(1) 1994
(2) 1991
(3) 1995
(4) 1997
उत्तर (4) 1997
9.- राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने सम्भाग हैं?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 7
उत्तर (4) 7
10.- जिलों की संख्या की दृष्टि से जोधपुर और उदयपुर सम्भाग सबसे बड़ा है। इनमें कुल कितने जिले हैं?
(1) 7
(2) 12
(3) 5
(4) 4
उत्तर (2) 12
11.- राजस्थान में चार जिले वाले सम्भागों की संख्या कितनी है?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
उत्तर (3) 4
12.- भारत के अक्षांशीय विस्तार के अन्तर में से राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार कम करने पर कितना शेष बचेगा?
(1) 22° अक्षांश
(2) 25° अक्षांश
(3) 28° अक्षांश
(4) 30° अक्षांश
उत्तर (1) 22° अक्षांश
13.- किस जिले का अक्षांशीय विस्तार 28°4फ से 30°6फ उत्तरी अक्षांश है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) प्रतापगढ़
(3) श्रीगंगानगर
(4) जयपुर
उत्तर (3) श्रीगंगानगर
14.- प्रतापगढ़ का क्षेत्रफल अजमेर के क्षेत्रफल से लगभग कितने गुना अधिक है?
(1) पाँच गुना
(2) चार गुना
(3) तीन गुना
(4) दो गुना
उत्तर (4) दो गुना
15.- राजस्थान का 33वाँ जिला (जो 2008 में बना) किस सम्भाग में है?
(1) भरतपुर
(2) कोटा
(3) अजमेर
(4) उदयपुर
उत्तर (4) उदयपुर
16.- उत्तर-दक्षिण विस्तार जिस जिले का है, वह है-
(1) झालावाड़
(2) भीलवाड़ा
(3) चित्तौड़गढ़
(4) झुंझुनूं
उत्तर (2) भीलवाड़ा
17.- राजस्थान का वह जिला, जिसकी भौगोलिक एवं सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनीतिक सीमा उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश से मिलती है, वह है-
(1) करौली
(2) धौलपुर
(3) भरतपुर
(4) सवाई माधोपुर
उत्तर (2) धौलपुर
18.- स्थिति के अनुसार जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है, वह है-
(1) अलवर-भरतपुर
(2) बीकानेर-श्रीगंगानगर
(3) जैसलमेर-जालौर
(4) डूंगरपुर-बाँसवाड़ा
उत्तर (3) जैसलमेर-जालौर
19.- निम्न में से कौनसा शहर जयपुर से सबसे अधिक दूरी पर स्थित है?
(1) उदयपुर
(2) कोटा
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर
उत्तर (1) उदयपुर
20.- निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा पाकिस्तान से नहीं मिलती है?
(1) बाड़मेर
(2) बीकानेर
(3) श्रीगंगानगर
(4) हनुमानगढ़
उत्तर (4) हनुमानगढ़
21.- राजस्थान की पश्चिमी सीमा जो पाकिस्तान से सटी है, उस पर कौन से जिले स्थित है?
(1) चुरु, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर
(2) बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर
(3) जालौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर
(4) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर
उत्तर (4) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर
Q 22: सेवन,धामन, मूरात आदि किस प्रकार की वनस्पति वर्ग के अन्तर्गत आते हैं?
(A) झाड़ियां
(B) वृक्ष
(C) घास
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : C
Q 23: राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार राज्यों में कुल क्षेत्रफल की वन भूमि कितनी होनी चाहिए?
(A) 20%
(B) 33 %
(C) 25 %
(D) 30 %
Correct Answer : B
Q 24: ‘थार का कल्पवृक्ष ‘ कहाँ जाने वाला वृक्ष है?
(A) रोहिड़ा
(B) सागवान
(C) बबूल
(D) खेजड़ी
Correct Answer: D
Q 25: राजस्थान की किस नदी को स्थानीय भाषा में ‘वन की आशा’ कहा जाता है?
(A) माही
(B) बनास
(C) सोम
(D) मेन्था
Correct Answer: B
================================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !