राजस्थान का भूगोल मोक टेस्ट MCQ 03
प्रश्न 1. किस फसल की खेती हेतु 15 से 24 डिग्री से . तापमान तथा 100 से 200 सेमी . वर्षा की आवश्यकता होती है –
( 1 ) मक्का ( 2 ) गन्ना
( 3 ) गेहूं ( 4 ) कपास
( 4 )
प्रश्न 2. राजस्थान का राजकोट बीकानेर के लूणकरणसर को कहा जाता है , इसका कारण है –
( 1 ) यहां सर्वाधिक मूंगफली उत्पादित होती है
( 2 ) यहां सर्वाधिक अरहर होती है
( 3 ) यहां सर्वाधिक सोयाबिन होती है
( 4 ) यहां सर्वाधिक पानी के इंजन बनाये जाते हैं
( 1 )
प्रश्न 3. बासमती किस्म है –
( 1 ) गेहूं ( 2 ) चावल – सरसों
( 3 ) चावल ( 4 ) गेहूं – चावल
( 3 )
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौनसी खरीफ की फसल नहीं है-
( १ ) मूंगफली ( 2 ) मक्का
( 3 ) मसूर ( 4 ) धान
( 3 )
प्रश्न 5. मक्का की फसल पकने की अवधी है-
( 1 ) 40 दिन ( 2 ) 60 दिन
( 3 ) 110 दिन ( 4 ) 140 दिन
( 4 )
प्रश्न 6. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौनसी फसल उगाई जाती है –
( 1 ) गेहूं ( 2 ) चावल
( 3 ) उड़द ( 4 ) गन्ना
( 3 )
7. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है?
(1) हनुमानगढ़
(2) करौली
(3) धौलपुर
(4) दौसा
answer- (3) धौलपुर
8. राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(1) जॉर्ज थॉमस
(2) कर्नल जेम्स टॉड
(3) कर्नल जॉर्ज टॉड
(4) प्रतापसिंह
उत्तर (2) कर्नल जेम्स टॉड
9. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है?
(1) श्रीगंगानगर
(2) बाँसवाड़ा
(3) धौलपुर
(4) जैसलमेर
उत्तर (1) श्रीगंगानगर
10. राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय दोनों है, वह है
(1) बाड़मेर
(2) श्रीगंगानगर
(3) 1 एवं 2 दोनों
(4) बीकानेर
उत्तर (3) 1 एवं 2 दोनों
11. राजस्थान में कुल जिलों की संख्या कितनी है?
(1) 28
(2) 31
(3) 33
(4) 35
उत्तर (3) 33
12. देश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) है?
(1) मध्यप्रदेश
(2) उत्तर प्रदेश
(3) आन्ध्र प्रदेश
(4) राजस्थान
उत्तर (4) राजस्थान
13. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है?
(1) अँगरपुर
(2) उदयपुर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) बाँसवाड़ा
उत्तर (4) बाँसवाड़ा
14. जैसलमेर जिले की पाकिस्तान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है?
(1) 168 किमी.
(2) 264 किमी.
(3) 464 किमी.
(4) 368 किमी.
उत्तर (3) 464 किमी.
15. राज्य के निम्न में से किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा न्यूनतम है?
(1) भीलवाड़ा
(2) सीकर
(3) जयपुर
(4) बाड़मेर
उत्तर (4) बाड़मेर
16. राजस्थान के किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) झालावाड़
उत्तर (4) झालावाड़
17.- निम्न में से कौनसा पाकिस्तानी शहर भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक निकट है
(1) कराची
(2) हैदराबाद
(3) लाहौर
(4) मुल्तान
उत्तर (3) लाहौर
18.- राजस्थान की पश्चिमी सीमा का कितना भाग पाकिस्तान से जुड़कर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है?
(1) 1050 किमी.
(2) 1000 किमी.
(3) 2000 किमी.
(4) 1070 किमी.
उत्तर (4) 1070 किमी.
19.- राजस्थान के अक्षांशीय विस्तार के कारण दक्षिण से उत्तर तक तापक्रम में कितना अन्तर होता है?
(1) 7° सेल्शियस
(2) 10° सेल्शियस
(3) 8 सेल्शियस
(4) 9° सेल्शियस
उत्तर (4) 9° सेल्शियस
20.- राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है?
(1) उत्तर में
(2) पश्चिम में
(3) दक्षिण-पश्चिम में
(4) उत्तर-पश्चिम में
उत्तर (4) उत्तर-पश्चिम में
21.- राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चार जिले स्थित हैं, इनमें से से न्यूनतम सीमा किस जिले की है?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) बीकानेर
(4) श्रीगंगानगर
उत्तर (3) बीकानेर
22.- राजस्थान राज्य के दक्षिण और उत्तरी छोर के मध्य अक्षांशीय विस्तार है
(1) 7 डिग्री 9 मिनट
(2) 5 डिग्री 12 मिनट
(3) 4 डिग्री 16 मिनट
(4) 7 डिग्री 41 मिनट
उत्तर (1) 7 डिग्री 9 मिनट
23.- रेडिक्लिफ रेखा (राजस्थान की 1070 किमी. लम्बी सीमा से लगी हुई) का अन्तिम छोर बाड़मेर का कौनसा गाँव है?
(1) शाहगढ़
(2) रामगढ़
(3) लालगढ़
(4) कुशलगढ़
उत्तर (1) शाहगढ़
24.- राजस्थान की क्षेत्रफल की दृष्टि से अधिकांश बड़े जिले स्थित हैं
(1) पश्चिमी क्षेत्र में
(2) उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में
(3) पूर्वी क्षेत्र में
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (1) पश्चिमी क्षेत्र में
25.- राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा अन्तर्राज्यीय दो-दो सीमावर्ती राज्यों से मिलती हैं?
(1) भरतपुर
(2) हनुमानगढ़
(3) 1 एवं 2 दोनों
(4) बीकानेर
उत्तर (3) 1 एवं 2 दोनों
================================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !