Rajasthan Budget 2023 Highlights: बजट में सीएम गहलोत ने 100 यूनिट तक बिजली फ्री करने के साथ रोडवेज में महिलओं के लिए 50 फीसदी तक किराए में छूट समेत कई एलान किए हैं.
साथियों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट का प्रत्येक बिंदु आपसे साझा किया जा रहा है। इस पोस्ट को शेयर करके इसे सफल बनाए। धन्यवाद
अब तक का सबसे लंबा बजट पढ़ा गहलोत ने 3 घंटे 16 मिनट लंबा बजट पढ़ा गहलोत ने इससे पहले खुद गहलोत के ही नाम था ये रिकाॅर्ड, पिछली बार भी 3 घंटे लंबा बजट पढ़ा था।
साल 2023 के बजट की थीम ‘बचत, राहत, बढ़त’ हैं।
मेलों में जाने के लिए श्रद्धालुओं को मिलेगी ये बड़ी सुविधा
सीएम गहलोत का बड़ा एलान- कैलादेवी, रामदेवरा, अजमेर दरगाह, पुष्कर, खाटू श्याम, बेणेश्वर धाम,बीकानेर मुकाम धाम के लक्खी मेलों में रोडवेज बसों से जाने पर श्रद्वालुओं को किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट.
राजस्थान बजट के बाद सीएम अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान बजट लीक होने के मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर बजट 0.1% भी लीक हुआ होता, तो बड़ा मुद्दा बनता. सीएम गहलोत बोले कि मैं पढ़ रहा था और एक पेज दूसरा लग गया था, उसे सही करा दिया गया. यह बहुत बड़ी बात नहीं थी.
राजस्थान बजट 2023 में उदयपुर के लिए बड़े एलान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में उदयपुर के लिए भी बड़ी घोषणाएं की हैं.
– उदयपुर में सलीम दुर्रानी क्रिकेट एकेडमी खोलने की घोषणा
– उदयपुर में एयर कार्गो शुरू करने की घोषणा
– इंडस्ट्रियल एरिया में विश्वकर्मा एमएसएमई टावर की घोषणा ल(उदयपुर में बड़े इंडस्ट्रियल एरिया है).
– पर्यटन के लिए 1500 करोड़ की घोषणा
– उदयपुर में गोल्फ कोर्स की घोषणा
– उदयपुर में दिव्यांग महाविद्यालय खोलने की घोषणा
राजस्थान बजट 2023 में जोधपुर के लिए बड़े एलान
1. जोधपुर में 500 करोड़ की लागत से मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी.
2. जोधपुर में 25 करोड़ रुपये की लागत से महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय तैयार किए जाएंगे.
3. जोधपुर में 10 करोड़ की लागत से प्लेनेटोरियम बनाए जाएंगे.
4. जोधपुर और जयपुर में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट माटी स्थापित किया जाएगा.
5. जोधपुर सहित अन्य शहरों में मिनी फूड बार बनाए जाएंगे.
सीएम अशोक गहलोत ने 3 घंटे 16 मिनट तक पढ़ा बजट भाषण
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे 3 घंटे 16 मिनट तक दिया बजट का भाषण. इस दौरान उन्होंने युवा, महिला और बुजुर्गों के लिए खई बड़े एलान किए. वहीं, हंगामे की वजह से करीब 45 मिनट तक सदन की कार्यवाही स्थगित रही. इससे पहले साल 2022 में 2.57 घंटे का बजट भाषण पढ़ा था.
नंदी शालाओं पर 1 हजार करोड़ होंगे खर्च
नंदी शालाओं पर 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. नंदी शालाओं में अनुदान बढ़ाकर 12 महीने करने का एलान किया गया है.
दो लाख संविदाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा
दो लाख संविदा कर्मचारियों के लिए सीएम गहलोत ने बड़ा एलान किया है. अब कॉन्ट्रैक्ट सर्विस रूल्स में पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा. पहले का अनुभव गिना जाएगा.
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट बेरोजगारों को 1000 ड्रोन
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं के लिए 1000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाने का एलान किया गया है. इसके अलावा किसानों के लिए टोंक में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाए जाएंगे.
60 हजार किसानों को 1 करोड़ का अनुदान
राजस्थान में 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस और अन्य सुविधाओं के लिए एक हजार करोड़ का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही जयपुर और जोधपुर में ऑर्गेनिक फॉर्म बनाए जाएंगे. इसके अलावा 5 हजार किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
किसानों के लिए बड़ा एलान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहकारी बैंकों से 3000 करोड़ के ब्याज ऋण मुक्त कराने का एलान किया है.
11 लाख किसानों को मिलेगी फ्री बिजली
सीएम गहलोत ने राजस्थान के 11 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का एलान किया है. 2000 यूनिट तक किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. सीएम ने कहा कि खेती के लिए फ्री बिजली सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.
कृषक कल्याण कोष बढ़ाकर 7 हजार करोड़ होगा
कृषक कल्याण कोष 5000 करोड़ से बढ़ाकर 7000 करोड़ किया जाएगा. 5 करोड़ पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे.
जयपुर में बनेगा मीडिया सेंटर
जयपुर में बनेगा जेएनवी मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा. पत्रकारों को टैबलेट एवं लैपटॉप देने का एलान. इसके अलावा संविदाकर्मी स्थायी किए जाएंगे.
100 यूनिट तक बिजली फ्री
राजस्थान में 100 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री मिलेगी. इसके अलावा 76 लाख उज्जवाला योजना के गैस उपभोक्ताओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक! गहलोत जी एक कॉपी तो अपने पास भी रखते, पुराना नहीं पढ़ना पड़ता.
पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 10, 2023
गहलोत जी एक कॉपी तो अपने पास भी रखते, पुराना नहीं पढ़ना पड़ता।#RajasthanBudget pic.twitter.com/93IPR1PisB
इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गजब बे-सुध रहते हैं गहलोत जी, इस साल के बजट का चुनावी प्रचार किया और पढ़ने लगे पुराना बजट! जनता कुशासन से फैले अंधकार में राहत की रोशनी की सोच रही थी यहां मुख्यमंत्री की बत्ती ही गुल हो गई. समझ नहीं आ रहा, हंसे या रोएं!
वहीं, इस दौरान गहलोत ने कहा कि गलती से एक एक्सट्रा पेज लग गया, मान लीजिए. प्रेस में ये बजट मैंने नहीं छपवाया है. 7-7 दिन तक बजट संबंधी कर्मचारी रात को सोते नहीं है. अगर एक पेज गलत लग गया, सुबह 6 बजे मेरे पास कॉपी आती है. हालांकि पुराना बजट पढ़ने पर सीएम गहलोत ने विधानसभा में माफी मांगी. सीएम गहलोत 8 मिनट तक पिछले साल का बजट पढ़ते रहे.
बढ़ेगा ओपीएस का दायरा
राज्य में ओपीएस का दायरा बढ़ाया जाएगा. अब निगम, बोर्ड, आयोग और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी ओपीएस का लाभ दिया जाएगा. 90 हजार कर्मचारियों को होगा फायदा.
महिलाओं के किराए में 50 फीसदी की छूट
सीएम गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं को सौगात दी है. उन्होंने महिलाओं के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में 50 फीसदी की छूट का एलान किया है.
नई युवा नीति लाई जाएगी
राजस्थान में 200 करोड़ शिक्षा छात्रवृति और संसाधन पर खर्च किए जाएंगे. प्रदेश में नई युवा नीति लाई जाएगी.
बजट की बड़ी घोषणाएं
मिड डे मील : स्कूलों में अब रोजाना दूध मिलेगा बच्चों को
30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती होगी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 रुपए की गई।
प्रतापगढ़, जालोर एवं राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
चिरंजीवी योजना में दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की गई
चिंरजीवी योजना में प्रति परिवार 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा
1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जाएंगे
100 मेगा रोजगार मेले लगाए जाएंगे
स्टूडेंट्स को 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री
युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लगेगा
पेपर लीक के मामलों को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स
राजस्थान में 100 यूनिट तक घरेलू बिजली निशुल्क मिलेगी
76 लाख उज्जवाला योजना के गैस उपभोक्ताओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें
बजट में सीएम गहलोत के बड़े एलान
30 हजार सफाईकर्मियों की होगी भर्ती
प्रदेश में महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की जाएगी.
रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन
राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए कानून लाया जाएगा. साथ ही जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
देशभर में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग
बजट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की.
तीन मेडिकल कॉलेज और एक मेडिकल यूनिवर्सिटी का एलान
बजट में सीएम गहलोत ने एलान किया कि प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज और जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा.
EWS परिवारों को मिलेगा फ्री इलाज
EWS परिवारों को चिरंजीवी योजना का लाभ दिया जाएगा. दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख किया जाएगा.
76 लाख परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर
सीएम गहलोत ने बजट में ऐलान किया है कि राजस्थान के 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा.
10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई बीमा राशि
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी बजट घोषणा की है. राजस्थान में चिरंजीवी योजना में इलाज के लिए दस लाख से बढ़ाकर 25 लाख हुई बीमा राशि.
10/02/2023 13:03:46
- महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए पांच -5000
- जयपुर में राजीव गांधी एवियशन
- रिसर्च करने वाले छात्रों को 30000 की आर्थिक मदद
- 500 करोड़ का युवा विकास
- 75 किलोमीटर तक छात्र-छात्राएं सरकारी बसों में निशुल्क यात्राएं कर सकेंगे
- छात्राओं को सरकार देगी इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन
छात्रों को मिलेगी 1 से 12 तक फ्री शिक्षा
राजस्थान में छात्राओं के साथ छात्रों को RTE के तहत को 1 से 12 तक शिक्षा फ्री मिलेगी.
बसों में 75 किलोमीटर तक फ्री यात्रा
राजस्थान में 75 किलोमीटर तक छात्र-छात्राएं सरकारी बसों में निशुल्क यात्राएं कर सकेंगे. 100 करोड़ स्किल डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा.
कक्षा 10 के लिए विज्ञान विषय के शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें
जयपुर में युवाओं के लिए तोहफा
सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की स्थापना की घोषणा करता हूं. इस पर 300 करोड़ का खर्च आएगा.
सीएम की युवाओं के लिए घोषणाएं
सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राजस्थान में युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लगेगा. पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी. सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान. सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे.
पुराना बजट पढ़कर किया विधानसभा का अपमान-राजेंद्र राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज सीएम गहलोत द्वारा पुराना बजट पेश कर राजस्थान विधानसभा का अपमान किया गया.
जो सीएम पुराना बजट पढ़ सकता है उनके हाथ में राज्य कैसे सुरक्षित- वसुंधरा राजे
कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस बीच सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार से दुखी होकर सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करता हूं.
पुराना बजट पढ़ने पर सीएम का जवाब
नेता प्रतिपक्ष का जवाब देते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बजट लीक बहुत बड़ी घटना होती है. कृपा करके उसकी विश्वसनीयता बनाए रखे. एक एक्स्ट्रा पेज आ गया लेकिन आपको बजट भाषण की जो प्रति दी जाएगी वो यही होगी जो मैं पढ़ रहा था.
गहलोत पर वसुंधरा का निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जो मुख्यमंत्री पुराने बजट को पढ़ सकता है, आप समझ सकते हैं उसके हाथ में राज्य कितना सुरक्षित है.
शहरों में रोजगार को लेकर घोषणा
शहरों में भी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने घोषणा करता हूं. इस योजना के माध्यम से शहरों में आने वाले साल में शहरों में लोगों उनके द्वारा मांगे जाने पर 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इस पर करीब 800 करोड़ खर्च आएगा.
पेश होने से पहले ही लीक हुआ बजट- कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये बजट पेश नहीं हो सकता है, पेश होने से पहले ही लीक हो गया.
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
RBSE QUESTION BANK :
- अपना आयकर गणना प्रपत्र बनवाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे
- कक्षा 10 के क्लासरूम नोट्स हिंदी माध्यम 2025
- शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 12 2025
- शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 10 2025
- राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद प्रश्न बैंक कक्षा 10 2025
- राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद प्रश्न बैंक कक्षा 12 2025
- कक्षा 5वी से 12वी टाइम टेबल 2054
- कक्षा 10 सामाजिक अ. नक्शा अभ्यास 2025
- कक्षा 8वी के मॉडल पेपर 2025
- कक्षा 10 मोडल प्रश्न पत्र 2025
सदन में गहलोत ने मांगी माफी
बजट पेश करते वक्त अशोक गहलोत अचानक रुक गए. करीब तीस सेकंड के बाद उन्हें समझ में आया कि जो बजट पढ़ रहे हैं, वह पुराना है. इस दौरान विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद अशोक गहलोत ने धीरे से माफी भी मांगी.
3 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे सीएम अशोक गहलोत
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पिछले बजट में लागू करने के बावजूद इस बजट भाषण में फिर से गहलोत ने इसका एलान किया. गहलोत की गलती का पता चलते ही सदन में विपक्ष ने शोर-शराबा कर दिया, जिससे बजट भाषण को रोकना पड़ा.
राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान भारी हंगामे के बाद कार्यवाही आधे घंटे के लिए किया गया स्थगित
राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान भारी हंगामे के बाद कार्यवाही आधे घंटे स्थगित.
महात्मा गांधी नरेगा योजना के लिए 110 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन किया गया.
शहरों में रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का किया एलान
इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 800 करोड़ रुपए एस वर्ष के दौरान सरकार खर्च करेगी. इसके तहत रोजगार चाहने वालों को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
शहरों में रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का किया एलान
इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना के 800 करोड़ रुपए एस वर्ष के दौरान सरकार खर्च करेगी. इसके तहत रोजगार चाहने वालों को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
हो सकती है नई नियुक्तियों की घोषणा
सरकार की नजर में युवा वोटर्स बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसलिए सरकार उन्हीं युवाओं पर नजर गड़ाए हुए हैं. जहां एक तरफ पेपर लीक मामले को लेकर सरकार दबाव में है वहीं दूसरी तरफ युवाओं के लिए रोजगार और भत्ता देने की तैयारी है. सरकार इस बार बड़ी संख्या में नई नियुक्तियों की घोषणाएं कर सकती है.
पेंशन में हो सकता है इजाफा
बजट में गहलोत सरकार विधवा पेंशन, बुजुर्ग, दिव्यांग को जो पेंशन दी जा रही है, उसमें इजाफा कर सकती है. जो अभी 1500 रुपए है उसे अधिकतम 3000 करने की घोषणा हो सकती हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फ्री की और दवाएं मिल सकती है. अभी 917 दवाएं निशुल्क दी जा रही हैं. स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की तैयारी हो सकती है.
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
RBSE QUESTION BANK :
- अपना आयकर गणना प्रपत्र बनवाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे
- कक्षा 10 के क्लासरूम नोट्स हिंदी माध्यम 2025
- शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 12 2025
- शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 10 2025
- राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद प्रश्न बैंक कक्षा 10 2025
- राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद प्रश्न बैंक कक्षा 12 2025
- कक्षा 5वी से 12वी टाइम टेबल 2054
- कक्षा 10 सामाजिक अ. नक्शा अभ्यास 2025
- कक्षा 8वी के मॉडल पेपर 2025
- कक्षा 10 मोडल प्रश्न पत्र 2025
बजट में नए जिलों और संभागों की मिल सकती है सौगात
पिछले दिनों रामलुभाया कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात सामने आई थी. जिसमें ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, नीमकाथाना, नोखा, कुचामन सिटी, कोटपूतली और फलौदी को जिला बनाने की चर्चा है. संभाग के लिए भी सीकर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ का नाम का सामने आ रहा है. कोटा को पुलिस कमिश्नरेट बनाई जाने की भी चर्चा हो रही है.
बैकग्राउंड
Rajasthan Budget 2023 Highlights: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज बतौर वित्त मंत्री (Finance Minister) विधानसभा में राज्य बजट पेश करेंगे. उनका यह बजट ‘बचत, राहत, बढ़त’ थीम पर आधारित होगा. इस चुनावी साल में कांग्रेस (Congress) सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह पांचवां और अंतिम बजट होगा. प्रदेश में बजट से पांच बातों की खूब चर्चा है. नए जिलों और सम्भागों, महिलाओं के बसों में फ्री यात्रा, युवाओं के लिए रोजगार , 250 से 300 यूनिट बिजली और किसानों को पेंशन के साथ रोजगार भत्ता की चर्चा बहुत ज्यादा है. इन्हीं पांच बड़ी बातों पर कल अमल होने की उम्मीद है. इससे युवाओं, महिलाओं के लिए बल्ले-बल्ले होने की बात कही जा रही है। सरकार पिछले एक साल से महिला, किसान और युवा वोटर्स को रिझाने में जुटी है. इसलिए इस बजट में इन पांच बिंदुओं को प्रमुखता से रखने की बात हो रही है
युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा बजट
सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किया जाने वाला बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा. राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. सीएम गहलोत ने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि राजस्थान को देश का ‘नंबर वन’ राज्य बनाया जाए. सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जो अन्य राज्यों में नहीं हैं. 10 फरवरी को पेश किया जाने वाला राज्य का बजट इसे आगे ले जाएगा. यह बजट युवाओं पर केंद्रित होगा. सभी वर्गों की आकांक्षाओं को भी पूरा करेगा. यह समावेशी बजट होगा.’
‘बहुत कुछ मिलने की उम्मीद’
वहीं राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश होने वाले बजट में बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है. राजस्थान की जनता आने वाले कई सालों तक इस बजट को याद रखेगी. गर्ग ने कहा कि सीएम गहलोत पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह बजट युवाओं के लिए होगा. युवा पीढ़ी को कैसे मुख्य धारा में लिया जाए, उसके लिए समर्पित होगा. इसी के साथ-साथ विकास की संरचनाओं को मजबूत करने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा. आधारभूत ढांचा चाहे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का हो शिक्षा का हो, सड़क, बिजली पानी, चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार का पूरा फोकस रहेगा.
मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि मेरा फोकस है भरतपुर संभागीय मुख्यालय होते हुए भरतपुर एजुकेशन हब बने और चिकित्सा के क्षेत्र में अव्वल हो. उन्होंने कहा कि भरतपुर संभागीय मुख्यालय पर शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य होंगे. उसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा बजट दिया जाएगा ऐसी वह उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने हर बार अपने बजट में उम्मीद से ज्यादा सौगात दी हैं इस बार भी उम्मीद से ज्यादा ही मिलेगा.
आपके लिए नवीनतम अपडेट
- Upcoming Govt Exam in 2025: Check UPSC, SSC, Defense, Banking and Other Jobs Updates
- UPPSC AE Syllabus 2025 Check Important Topics and Exam Pattern
- REET Previous Year Question Papers Download With Solutions
- कक्षा 10 हिंदी माध्यम नोट्स 2024 – NCERT और बोर्ड परीक्षा के लिए
- E Shram Card download
बजट एक सार में
- NCC, NSS व स्काॅउट में नेशनल स्तर पर पदक विजेताओं को रोडवेज में फ्री यात्रा
- चिरंजीवी योजना में प्रति परिवार 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की
- ध्यानचंद स्टेडियम के लिए मैचिंग फंड 1 करोड़ किया
- 80 फीसदी दिव्यांगता होने पर घर पर ही रजिस्ट्री की सुविधा मिलेगी
- सिप्स 2023 लाने का ऐलान सोशल सिक्योरिटी के लिए लाई जाएगी योजना
- तारानगर को कृषि महाविद्यालय की सौगात
- सौर ऊर्जा पर टैक्स 60 पैसे से 40 पैसे किया
- जीएसटी एक्ट में रिफंड समय सीमा 3 हफ्ते की
- राजस्थान टैलेंट सर्च योजना की होगी शुरूआत
- स्टाम्प डयूटी पूरी तरह से की गई माफ
- मत्स्यपालन को बढ़ावा दिया जाएगा
- 25 लाख पशुपालकों को आईवीएफ का फायदा देंगे
- कुछ जिलों में नए नशामुक्ति केंद्र खुलेंगे
- सीएम कामधेनु बीमा योजना का किया ऐलान
- 1 हजार से ज्यादा नये पटवार भवन बनाए जाएंगे
- वैट विवाद के लिए एमनेस्टी योजना को बढ़ावा
- पशुपालक बीमा योजना की घोषणा
- बीकानेर के खाजूवाला में कपास मंडी की घोषणा
- गौशालाओं के लिए 1 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे
- लंपी पीड़ित किसानों को 4 हजार प्रति पशु मदद
- किसानों को आवास के लिए 5 फीसदी पर ब्याज
- सहकारी बैंको से 3000 करोड़ के ब्याज ऋण मुक्त करने का ऐलान
- आगामी वर्ष में भी नहीं लगेगा कोई नया कर किसी भी प्रकार के कर में नहीं की गई वृद्धि
- किसान खुद मोबाइल ऐप के जरिए कर सकेंगे गिरदावरी
- जोबनेर में वेटरनरी यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
- कृषि काॅलेजों में पशुपालन संबंधी विषय शामिल किए जाएंगे
- नोखा, झुंझुनू में सहायक कृषि निदेषक कार्यालय खोले जाएंगे
- एसडी, पटवारी, गिरदावर को टैब दिए जाने की घोषणा
- 1 लाख किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे
- 5 लाख भूमिहीन कृषकों को 5 हजार रूपए प्रति परिवार मिलेंगे
- दुर्गापुरा, जयपुर में उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा
- 22 हजार करोड़ के अल्पकालीन फसली ऋण दिए जाएंगे
- एक लाख किसानों को तारबंदी पर अनुदान की घोषणा
- पीएम फसल बीमा योजना में शिकायतों पर केन्द्र को लिखेंगे
- तारबंदी के लिए 2 वर्ष 1 लाख किसानों को अनुदान मिलेगा
- सवाईमाधोपुर में अमरूद का उत्कृष्टता केन्द्र खोला जाएगा
- प्रदेशभर में नए कृषि विद्यालय खोले जाएंगे
- सिरोही में अंजीर का सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
- स्पेशल पे में वृद्धि की घोषणा
- कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं के लिए 1000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे
- टोंक में सेंटर फाॅर एक्सीलेंस किसानों के लिए स्थापित किया जाएगा
- 5 हजार किसानों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा
- SSP और DAP के नए प्लांट का ऐलान
- समस्त 11 लाख से अधिक किसानों को निशुल्क बिजली की घोषणा
- फल-बगीचों के लिए 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज मिलेंगे
- अगले 2 वर्ष फार्म पाॅण्ड में 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे
- एससी-एसटी के लघु-सीमांत किसानों को अतिरिक्त अनुदान मिलेगा
- 2 हजार प्रतिमाह यूनिट का उपभोग करने वाले किसानों को सौगात
- जयपुर और जोधपुर में ऑर्गनिक फाॅर्म स्थापित किए जाएंगे
- 30 लाख किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराए जाएंगे
- जैविक खेती मिशन के तहत टेस्टिंग लैब खुलेगी
- 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस व अन्य सुविधा के लिए 1 हजार करोड़ का अनुदान दिया जाएगा
- कृषि क्षेत्र में जीएसपीए में 13.12 फीसदी की वृद्धि
- कृषक कल्याण कोष के अंदर 5 हजार करोड़ से बढ़ाकर 7 हजार करोड़ किया गया
- पदोन्नति के लिए सरकारी कर्मचारियों को 2 वर्ष की छूट
- कारागारों में बसे और एम्बुलेंस दी जाएगी
- कारागृह में पांच नवीन बंदीगृह बढ़ाए जाएंगे
- प्रत्येक जिले में विटनेस सेंटर खुलेंगे
- सरकारी दफ्तरों में ठेके पर कार्मिक लगाने की व्यवस्था बंद
- अभय कमांड की क्षमता बढ़ाई जाएगी
- CCTV कैमरे पांच लाख बढ़ाए जाएंगे
- 500 पुलिस मोबाइल और गठित होगी
- अधिस्वीकृत पत्रकारों को दिए जाएंगे लैपटाॅप और टैबलेट
- जयपुर में JNV मीडिया सेंटर एंड हब बनेगा
- बार कौसिंल ऑफ़ राजस्थान को पांच करोड़ रूप्ए प्रतिवर्ष देने की घोषणा
- इस साल 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा
- रोडवेज के बेड़े में 1 हजार नई बसें शामिल होंगी
- राजस्थान सिटी बस काॅर्पोरेशन बनाया जाएगा
- संविदा कर्मियों को शोषण मुक्त करने की घोषणा
- संविदा कर्मियों की पुरानी सेवा को भी सर्विस टेन्योर में शामिल किया जाएगा
- संविदा कर्मी स्थायी होंगे
- प्रदेश में OPS का दायरा बढ़ाया जाएगा
- IT क्षेत्र के नवाचार को बिजली कम्पनियों में लागू करने के लिए घोषणा
- बाड़मेर में लिग्राइट बेस्ट पावर प्लांट की घोषणा, जिसकी लागत होगी 1000 करोड़ रूपए
- प्रदेश में बनाई जाएगी आठवीं बिजली कम्पनी
- 1100 मेगावाट के पावर प्लांट की घोषणा
- नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे
- 80 हजार हेक्टेयर भूमि पर जंगलात का विस्तार होगा
- डांग-मगरा-मेवात विकास बोर्ड का बजट बढ़ाकर 25 करोड़ से 40 करोड़ किया
- हर ब्लाॅक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी
- 100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे
- लिटरेचर फस्टिवल का आयोजन होगा
- स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफाॅर्म सरकार देगी
- छात्रों को RTE के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान
- स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी
- उदयपुर शहर को अतिरिक्त पेयजल राशि की घोषणा
- पर्यावरण संरक्षण विषय की शुरूआत की जाएगी
- ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खुलेगा
- 5 करोड़ पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे
- कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी
- स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विष्वकर्मा के नाम पर होगा
- रियल टाइम डाटा एंड कमांड सेंटर बनेगा
- जयपुर में APJ अब्दुल कलाम इंस्टीटयूट खुलेगा
- अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए लाई जाएगी विशेष योजना
- पोस्ट कोविड की दिक्कतें झेल रहे मरीजों के लिए राहत, सीएम गहलोत ने RUHS में पोस्ट कोविड सेन्टर का किया ऐलान
- 8000 आंगनबाड़ी और 2000 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की बड़ी सौगात
- रोडवेज किराए में महिलाओं को 50% की छूट की घोषणा
- ग्रामीण इलाकों में बढेंगे इंदिरा रसोई
- नगर निगम क्षेत्र में 50 किलोमीटर सड़कों का कार्य होगा
- राजस्थान के हर जिले में होगा मेडिकल काॅलेज
- श्रमिक संबल योजना की बड़ी घोषणा
- सभी ब्लाॅक मुख्यालय पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय की घोषणा
- 19 हजार करोड़ के महंगाई पैकेज की घोषणा
- जिला स्तर पर बनेंगे 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हाॅस्टल
- जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी बनेगी
- कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी का ऐलान
- ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा योजना का होगा विस्तार
- स्थानीय ग्राम सभा को सशक्त किया जाएगा
- 30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती का ऐलान
- महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना लागू की जाएगी,125 दिवस प्रतिवर्ष रोजगार की गारंटी, संपूर्ण प्रदेश में योजना लागू होगी
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए कानून लाया जाएगा
- रोड सेफ्टी टास्क का गठन होगा जिला स्तर में
- भरतुपर में होम्योपैथिक महाविद्यालय खुलेगा
- मिलावटखोरों को बक्शा नहीं जाएगा
- झुंझुनू में आयुर्वेदिक औशधालय खोले जाएंगे
- दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई
- EWS वालों को मिलेगा निशुल्क उपचार इसी योजना में
- 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई बीमा राशि
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा
- छात्राओं के साथ छात्रों को अब 12वीं तक निशुल्क शिक्षा
- सीएम ने मुफ्त अन्नपूर्णा पैकेज की घोषणा की
- पायलट ट्रेनिंग के लिए बनेगा इंस्टिटयूट
- पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए SOG के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा
- पेपर लीक की घटनाओं को रोकेगी स्पेशल टास्क फोर्स
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी
- प्रदेश में ऑन लाइन परीक्षा केंद्र बनेंगे
- 100 करोड़ स्किल डवलपमेंट पर खर्च होगा
- प्रदेश में नई युवा नीति लाई जाएगी।
- 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान
- 76 लाख परिवारों को LPG गैस सिलेंडर 500 रूपए में मिलेंगे
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !