राजस्थान के आभूषण और वेशभूषा मोक टेस्ट / RAJASTHAN ABHUSHAN AUR VESHBHUSHA MOCK TEST MCQ 06
1.राजस्थान में शरीर के अंग व संबंधित आभूषण का कौनसा युग्म असंगत हैं ?
(a) नाक- नथ, लटकन
(b) गला- मोहरन
(c) कान – बोरड़ा
(d) सिर व मस्तिष्क-मेमन्द तावित
Answer : कान – बोरड़ा
2.राजस्थान में खुंगाली आभूषण पहना जाता हैं ?
(a) कान में
(b) दॉंत में
(c) गले में
(d) सिर में
Answer : गले में
3.राजस्थान में गोखरू नामक आभूषण कहा पहना जाता हैं ?
(a) गले में
(b) कलाई में
(c) सर मैं
(d) पैंरों में
Answer : कलाई में
4.राजस्थान में निम्न में से किस आभूषण को “टड्डा” नाम से जाना जाता हैं ?
(a) बाहुबन्ध
(b) कड़ा
(c) गोखरू
(d) बाजूबन्ध
Answer : कड़ा
5.निम्न में से कौनसा आभूषण ( ornament) राजस्थानी परिवेश में दॉंत से सम्बन्ध रखता हैं ?
(a) नवरत्न
(b) तावित
(c) रखन
(d) अरसी
Answer : रखन
6.राजस्थान में दामिनी, तावित, मेमन्द, फीणी, सांकली आदि आभूषण संबंधित हैं ?
(a) कान
(b) सिर व मस्तिष्क
(c) गला
(d) नाक
Answer : सिर व मस्तिष्क
7.ठुस्सी, बड़ा मोहरन, मंडली, हालरो, आदि आभूषण संबंधित हैं ?
(a) कान
(b) गला
(c) हाथ
(d) पैर
Answer : गला
8.गुरड़े ग्रामीण पुरुषों के किस अंग का आभूषण हैं ?
(a) नाक
(b) कलाई
(c) कान
(d) हाथ
Answer : कान
9.चूड़ीदार पायजामें के स्थान पर पहने जाने वाले वस्त्र को क्या कहा जाता हैं ?
(a) पैंचा
(b) तिलका
(c) कटकी
(d) ब्रिचेस
Answer : ब्रिचेस
10.राजस्थान में लहरिया और पोमचा प्रसिद्ध हैं ?
(a) कोटा के
(b) जयपुर के
(c) सीकर के
(d) बूंदी के
Answer : जयपुर के
11.गंगा जमुनी से तात्पर्य हैं ?
(a) रेशमी धागे से की गई कढ़ाई
(b) रेशमी या सूती धागों पर सोने या सुनहरे पानी युक्त धागे से कढ़ाई की जाये तो
(c) सोने-चांदी की जरी से की गई बुनाई
(d) ऐसी कढ़ाई जिसमें उभार होता हो
Answer : सोने-चांदी की जरी से की गई बुनाई
12.राजस्थान के कौनसे जिलों की पीतल पर मीनाकारी प्रसिद्ध हैं ?
(a) बीकाने-जोधपुर
(b) जयपुर-सीकर
(c) अजमेर-अलवर
(d) जयपुर -अलवर
Answer : जयपुर -अलवर
13.राजस्थान का कौनसा जिला प्रस्तर मूर्ति के लिए जाना जाता हैं ?
(a) बीकानेर
(b) अलवर
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Answer : जयपुर
14.शीशे पर चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) महावीर स्वामी
(b) श्याम शर्मा
(c) मोहनलाल सोनी
(d) वेदपाल शर्मा
Answer : श्याम शर्मा
15.एक विशेष जलपात्र जिसे जोधपुर में बनाया जाता हैं , क्या कहलाता हैं ?
(a) कावड़
(b) कोपी
(c) बादला
(d) उष्ट्रपात्र
Answer : बादला
16.राजस्थान में लाख के आभूषणों, खिलौनों और कलात्मक वस्तुओं का निर्माण कहां पर होता हैं ?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) सवाईमाधोपुर
Answer : उदयपुर
17.चमड़े से बनाई जाने वाली कलात्मक वस्तुओं में नागरी और मौजड़िया, जूतियां कहां की प्रसिद्ध हैं ?
(a) मारवाड और जैसलमेर
(b) जयपुर व जोधपुर
(c) उदयपुर – सवाईमाधोपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : जयपुर व जोधपुर
18. शनिवार को दान लेने वाला एक ब्राह्मण जाति का व्यक्ति क्या कहलाता है ?
( a ) छणणौ
( b ) छणारी
( c ) छनीछरियो
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( c )
19. बिना पारिश्रमिक दिए श्रम कराने की एक प्राचीन प्रथा है
( a ) सागड़ी प्रथा
( b ) बेठ – बेगार
( c ) बेणची
( d ) ( a ) व ( b ) दोनों
Ans:- ( d )
20. ऐरंगपत्तौ क्या है ?
( a ) बाजरे के कटे पौधों का ढेर
( b ) पशुओं की जुगाली
( c ) स्त्रियों के कान का आभूषण
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( c )
21. नमाज पढ़ने से पूर्व शुद्धि के लिए हाथ – पाँव धोने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
( a ) अहद
( b ) ओजू / वूजू
( c ) अंदुक
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( b )
22. राजस्थानी वेशभूषा में वर – वधू गठबंधन का वस्त्र क्या कहलाता है ?
( a ) दौड़
( b ) धटी
( c ) ताखी
( d ) पटणी
Ans:- ( b )
23. पुष्पों का सेहरा , जो दुल्हन या दूल्हे को धारण कराया जाता है , क्या कहलाता है ?
( a ) खैंच
( c ) घूब
( b ) खूंपु
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( b )
24. नींबूड़ौ , मोरियो , रसियौ आदि हैं
( a ) लोकनाट्य
( b ) लोकनृत्य
( c ) लोकगीत
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( c )
25. चकडोळ क्या होती है
( a ) चूहे जैसा लम्बा एक जंतु
( b ) गाजे – बाजे के साथ शव की क्रिया व उपकरण
( c ) जुलाहों का एक औजार
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( b )
================================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !