राजस्थान के आभूषण और वेशभूषा मोक टेस्ट / RAJASTHAN ABHUSHAN AUR VESHBHUSHA MOCK TEST MCQ 04
1. दरियों के लिए विख्यात सालावास गावं किस जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) बांसवाड़ा
(d) नागौर
Answer: (b) जोधपुर
2. होली के अवसर पर महिलाओं द्वारा ओढ़े जाने वाले वस्त्र जिसमे लाल रंग की बूटियों होती है?
(a) चुनड
(b) पिरिया
(c) फाणग्या
(d) कछावू
Answer: (c) फाणग्या
3. भील दुल्हनों द्वारा विवाह के अवसर पर धारण किया जाने वाला प्रमुख वस्त्र है?
(a) पिरिया
(b) चुनड
(c) पोमचा
(d) कछावू
Answer: (a) पिरिया
4. मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला लाल व सफेद रंग का वस्त्र क्या कहलाता है?
(a) अजरक
(b) चुनडी
(c) तिलका
(d) पोमचा
Answer: (c) तिलका
5. लंगोटिया भील महिलाओं द्वारा घुटने तक पहने जाने वाला काले रंग का घाघरा क्या कहलाता है?
(a) ढेपाडा
(b) पोत्या
(c) तिलका
(d) कछावू
Answer: (d) कछावू
6. भील पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली तंग धोती क्या कहलाती है?
(a) ढेपाडा
(b) पोत्या
(c) घूघी
(d) खोयतू
Answer: (a) ढेपाडा
7. दशहरे पर पहनी जाने वाली पगड़ी है?
(a) मदील
(b) लहरिया की पगड़ी
(c) चुनरी की पगड़ी
(d) पचरंगी पगड़ी
Answer: (a) मदील
8. हाडौती अंचल में विधवा महिला द्वारा ओढ़ी जाने वाली काले रंग की ओढ़नी कहलाती है?
(a) बावरा
(b) मोठरा
(c) चीड़ का पोमचा
(d) राजशाही
Answer: (c) चीड़ का पोमचा
9. पावली भांत की ओढ़नी का उपनाम क्या है, जो अविवाहित युवतियों व बालिकाओं की ओढ़नी होती है तथा जिसकी जमीन लाल होती है?
(a) सटकी
(b) रेनसाई
(c) कटकी
(d) फटकी
Answer: (c) कटकी
10. अंगोछा साड़ी का उपनाम है?
(a) चोगा
(b) धोती
(c) लुगड़ा
(d) कच्छा
Answer: (c) लुगड़ा
11. निम्नलिखित में से कौनसा सत्य है?
(a) पटु- ओढ़ने का ऊनी वस्त्र
(b) पटियारी- बकरी के बालों का दरिनुमा बना मोटा वस्त्र
(c) पांतियौ- भोजन के लिए पंक्तिबद्ध बैठाने के लिए बिछाने का लम्बा वस्त्र
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
12. बड़ी-बड़ी चौकोर बूंदों से युक्त अलंकरण कहलाती है?
(a) पळतो
(b) पड़ेती
(c) धनक
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer: (c) धनक
13. निम्नलिखित में से कौनसा वस्त्र का प्रकार नहीं है?
(a) चूंप
(b) तनसुख
(c) झूला
(d) ठेपाड़
Answer: (a) चूंप
14. इनमे से किस वस्त्र में दो पट्टीयों का प्रयोग किया जाता है जो चादरनुमा रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) ताखी
(b) तमोटी
(c) तपई
(d) डोवटी
Answer: (d) डोवटी
15. दोरुखी रंगाई के लिए प्रसिद्ध स्थल है?
(a) जयपुर
(b) अलवर
(c) बीकानेर
(d) हनुमानगढ़
Answer: (b) अलवर
16. टाटवाफी, जरी फरुखशाही, नक्शी/नकसी है?
(a) स्त्रियों के हाथों के आभूषण
(b) ऊँटो के श्रृंगार के आभूषण
(c) गोटे के प्रकार
(d) सुनार द्वारा प्रयुक्त औजार
Answer: (c) गोटे के प्रकार
17. दुल्हन द्वारा पहनी जाने वाली लाल या गुलाबी रंग की ओढ़नी कहलाती है?
(a) पंवरी
(b) बांकड़ी
(c) लहरगोटा
(d) ताश
Answer: (a) पंवरी
18. लहरिया व पोमचा किस जिले का प्रसिद्ध है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) हनुमानगढ़
(d) पाली
Answer: (a) जयपुर
19. सुंठ की साड़ीया किस क्षेत्र की प्रसिद्ध है?
(a) सवाईमाधोपुर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) हनुमानगढ़
Answer: (a) सवाईमाधोपुर
20. तिलका नामक वस्त्र किस धर्म की महिलाओं द्वारा विशेष रूप से पहना जाता है?
(a) सिक्ख
(b) जैन
(c) हिन्दू
(d) मुस्लिम
Answer: (d) मुस्लिम
21. निम्न में से कौनसा वस्त्र ओढ़नी का प्रकार नहीं है?
(a) धनक
(b) उमड़ा
(c) मोठडा
(d) पोमचा
Answer: (b) उमड़ा
22. बंधेज का प्रमुख केंद्र है?
(a) धौलपुर
(b) हनुमानगढ़
(c) सीकर
(d) डूंगरपुर
Answer: (c) सीकर
23. राजस्थान की स्त्रियाँ पुत्री के जन्म पर किस रंग का पोमचा पहनती है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) हरा
(d) गुलाबी
Answer: (d) गुलाबी
24. लहंगे की वह छींट जिस पर काले रंग की जमीन पर लाल व भूरे रंग की बूटियाँ होती है?
(a) कटकी
(b) अंगोछा
(c) जामसा
(d) रेनसाई
Answer: (d) रेनसाई
25. जोधपुर का साफा पूरे भारतवर्ष में क्यों प्रसिद्ध है?
(a) रौब के लिए
(b) लम्बाई के लिए
(c) चटकदार रंगों के लिए
(d) बंधेज के लिए
Answer: (d) बंधेज के लिए
================================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !