समावेशी शिक्षा के लिए प्रशस्त प्रशस्त एप्प
PRASHAST ऐप पर समावेशी शिक्षा का LIVE ओरिएंटेशन LIVE Orientation nclusive Education PRASHAST App 19-23.12.2022 प्रातः 11:00 बजे से 11:30 बजे तक : सभी स्कूली शिक्षा पदाधिकारियों, शिक्षकों, प्राचार्यों/ प्रधानाध्यापकों, राज्यों के समावेशी शिक्षा समन्वयकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। साथ ही एससीईआरटी, डाइट, आईएएसई आदि से विशेष शिक्षकों और प्रभारियों समग्र शिक्षा के राज्य एवं जिला अधिकारीयों को भी इस सत्र में भाग लेना है।
PRASHAST App शिक्षा विभाग का एक महत्वाकांक्षी एप है जिसके माध्यम से शिक्षक समावेशी अध्यापन को और भी अधिक बढ़ावा दे सकेंगे |

PRASHAST App कैसे डाउनलोड करें :
शिक्षा विभाग द्वारा लॉन्च किया गया PRASHAST App गूगल के एप स्टोर यानी कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | समावेशी शिक्षा का साथी कहे जाने वाले इस PRASHAST App को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करें |
अब आप प्लेस्टोर पर पहुँच जायेंगे |
“Install” पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करें |
एप इनस्टॉल होने के बाद “Open” पर क्लिक करके एप को खोलें |

कुछ उपयोगी जानकारी आपके लिए
प्रशस्त एप्प में प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं होने पर क्या करें ?
यदि आपके पास MI Note 4 जैसा डिवाइस है या किसी कारण से गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आप निम्नलिखित लिंक से सीधे ही apk फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। यदि पहले से एप इंस्टाल है तो आप इसे निम्नांकित APK फाइल से अपडेट भी कर सकते हैं |
इसके लिए आप निम्नांकित Open बटन पर क्लिक करें
PLAY STORE से डाउनलोड करने का लिंक
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
प्रशस्त एप्प में लॉग इन कैसे करें ?
PRASHAST ऐप पर समावेशी शिक्षा का LIVE ओरिएंटेशन LIVE Orientation nclusive Education PRASHAST App 19-23.12.2022 प्रातः 11:00 बजे से 11:30 बजे तक
- एप की स्क्रीन पर बने बैंगनी रंग के बटन “Register as New User” पर क्लिक करें |
- अपनी E-Mail ID लिखें |
- अब ओटीपी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें |
- अब आपके रजिस्टर्ड E-Mail ID पर OTP प्राप्त होगा |
- यदि गलत E-Mail ID दर्ज कर दी गयी हो तो कृपया Change E-Mail पर क्लिक करें और सही E-Mail ID दर्ज करें |
- दिए गए बॉक्स में छह अंकों का OTP भरें और “Verify” बटन पर क्लिक करें
- अब नया पासवर्ड चुनें और NEXT बटन पर क्लिक करें |
- अब अपना नाम, लिंग, पद और मोबाइल नंबर दर्ज करें और CONTINUE बटन पर क्लिक करें |
- अब अपने विद्यालय का 11 अंकों का U-DISE नंबर दर्ज करें और CHECK UDISE CODE बटन पर क्लिक करें |
- अपने विद्यालय के विवरण को भली-भांति मिला ले तत्पश्चात् Declaration par करें |
- अब CONTINUE बटन पर क्लिक करें |
- अब START NOW बटन पर क्लिक करें |
आपका लॉग इन सफलतापूर्वक हो गया है |

प्रशस्त फ्लिपबुक:
प्रशस्त फ्लिपबुक हिन्दी और अंग्रजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है जिन्हें आप निम्नांकित “Open” बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
प्रशस्त ऐप पर समावेशी शिक्षा का लाइव ओरिएंटेशन LIVE Orientation nclusive Education PRASHAST App
हिन्दी फ्लिप बुक

अंग्रेजी फ्लिप बुक
यहाँ दिए बटन में OPEN पर क्लिक कीजिए
आपके लिए नवीनतम अपडेट 
- Rajasthan BSTC 2025 Exam Date All Information
- Rajasthan PTET 2025 Exam Date All Information
- REET Admit Card 2024 Live: Hall tickets for Rajasthan Eligibility Examination for Teachers released, direct link here
- Upcoming Govt Exam in 2025: Check UPSC, SSC, Defense, Banking and Other Jobs Updates
- UPPSC AE Syllabus 2025 Check Important Topics and Exam Pattern
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !