गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online (ऑनलाइन) 2022 में | Gadi Number se Malik ka naam online

by

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online (ऑनलाइन) 2022 में | Gadi Number se Malik ka naam online

by

रुकिये ! आप इस अपडेट को पढने से पहले हमे यहाँ से FOLLOW कर लीजिए


आज की पोस्ट में आप जानेगे की कैसे गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online पता कर सकते है बिलकुल फ्री अपने फ़ोन से ही।

हम सभी के मन में कई बार ये सवाल जरूर आता होगा कि गाड़ी के नंबर प्लेट से क्या हम गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे ? जी हाँ गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम पता करना अब आसान हो गया है। हम आज आपको इस लेख के माध्यम से गाड़ी के पीछे लगे नंबर का महत्त्व बताएँगे। हमने कई बार सड़क हादसों के बारे में पढ़ा या सुना होगा और कई बार सड़क हादसे अपनी आँखों के सामने होते हुए भी देखे होंगे इन सड़क हादसों में एक वाहन चालक दूसरे व्यक्ति या दूसरे वाहन में बैठे व्यक्ति को क्षति पंहुचा देता है और जिस व्यक्ति की वजह से ये घटना घटित होती है वह व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो जाता है, ऐसी हालत में गाड़ी के मालिक की डिटेल्स की आवश्यकता पड़ जाती है। इस हालत में आपको जिस वाहन चालक द्वारा लापरवाही की गयी है उसकी गाड़ी का नंबर याद होना जरुरी है ताकि उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके।

 

जो तरीका हम आपको बताने वाले है उससे आप सिर्फ गाडी ही नहीं बलिकी किसी भी vehicle के मालिक का नाम और बाकी जानकारी पता कर सकते है। 
यदि आपको उस गाड़ी का नंबर याद रहता आप आसानी से उसका नाम अब ऑनलाइन मोबाइल ऐप की सहायता से भी पता लगा सकते हो। इस प्रकार हम गाड़ी के नंबर से ऑनलाइन गाड़ी के मालिक (Gadi Ke Number Se Name Kaise Pata Kareकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। मोटर वेहिकल एक्ट में ये साफ़ साफ लिखा हुआ है की हर गाड़ी का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) होना आवश्यक है। हर एक गाड़ी का नंबर प्लेट अलग होता है ,गाड़ी के नंबर प्लेट से गाड़ी का सम्बन्ध किस जिले तथा किस राज्य से है यह पता लगाया जा सकता है। हर गाड़ी (वेहिकल) में नंबर प्लेट का होना अति आवश्यक है।
आप गाड़ी के नंबर प्लेट से उस गाड़ी के मालिक की जानकारी (डिटेल) मोबाइल के माध्यम से भी ले सकोगे। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से वेहिकल ओनर डिटेल्स ऍप या एम् परिवहन की ऑफिसियल साइट parivahan.gov.in या mParivahan ऍप को डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके अलावा आप मोबाइल में संदेश (sms) से भी गाड़ी के नंबर की मदद से गाड़ी के ओनर (मालिक ) की डिटेल्स जान पाओगे। यदि आप सेकेंड हेंड गाड़ी (किसी तीसरे व्यक्ति से) लेते हो और उस गाड़ी के असली मालिक का पता करना चाहते हो तो ये ऐप आपके लिए भी बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। आप ये पता कर पाओगे की गाड़ी का असली मालिक कौन है? या गाड़ी कहीं चोरी की तो नहीं है? या गाड़ी का चालान कितनी बार हुआ है? गाड़ी का मॉडल नंबर,गाड़ी कितनी पुरानी है?यदि गाड़ी सही है, तो क्या इसका इंश्योरेंस हुआ है या नहीं ? इन सबके चलते परिवहन विभाग ने जनता की सहूलियत के लिए एक वेबसाइट parivahan.gov.in और मोबाइल ऐप mParivahan बनाया है, जिसकी सहायता से आप इन सभी जानकारियों को आसानी से हासिल कर सकते हैं।
यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है की क्या हम गाड़ी के नंबर प्लेट की सहायता से गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और गाड़ी के मालिक का एड्रेस प्राप्त कर सकते हैं ? तो आपको यह हम ये बताना चाहेंगे की परिवहन विभाग की तरफ से किसी भी गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और उसका पता साझा नहीं किया जाता। क्यूंकि किसी भी गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर,और उसका पता उस मालिक का निजी डाटा होता है, जो कि परिवहन विभाग के पास तो होता है किन्तु इसे सार्वजनिक साझा नहीं किया जाता है।

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online फ्री में:

किसी भी vechile की नंबर प्लेट से उसके मालिक का नाम पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-

1. Parivahan की Website https://vahan.nic.in/ पर जाये।
2. यहाँ Know your Vehicle Details पर क्लिक करे।
 

2. Login करे अगर अकाउंट नहीं है तो create account पर क्लिक करके लॉगिन करे।
3. लॉगिन करने के बाद गाडी का नंबर डाले और enter कर दे।

 

एंटर करते ही उस गाडी या Vehicle के मालिक का नाम और बाकी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।
चलिए इसे थोड़ा अच्छे से Images के साथ Step-by-STep समझते है।

Website se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare online:

वेबसाइट का तरीका बहुत ही आसान है, आपको बस परिवहन जिसे RTO भी कहते है की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
यहाँ आपको गाडी के नंबर प्लेट का नंबर भर कर जानकारी ले सकते है।
 

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन:
Step1- अपने ब्राउज़र में परिवहन की website https://vahan.nic.in को ओपन करे।

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online
Step2- Menu bar में से Know your vehcile details पर क्लिक करना है।
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

Step3- अब यहाँ आपको login करना है, पहले बिना login के ही details check कर सकते थे पर अब नहीं,
अगर अकाउंट नहीं है तो Create account पर क्लिक करे।
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
Step4- अपना मोबाइल नंबर और email id भर कर OTP verify करे।
गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाना app
Step5- Login होने के बाद RC Status का पेज ओपन होगा।
यहाँ आपको Vehicle का नंबर भरना है और Vahan Search पर क्लिक करना है।
gadi number se malik ka naam pata jane
ये RTO की Official Website है इसलिए आप बेफिक्र होकर इस साइट पर जा सकते है।
Registration नंबर के सामने आपको गाडी का नंबर जो नंबर प्लेट पर लिखा होता है वो नंबर डालना है।
उदाहरण के लिए आप अपने registration No. को Fill कर देख सकते है।
Registration no. मे एरिया पूरा नंबर डाले जैसे UP14EXXXX याद रहे बिना स्पेस के लिखना है।
उसके बाद लिखे हुए Verification कोड को भरे और check status पर क्लिक करते ही गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online से सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। 

गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाना App के जरिये:

इसके लिए play store से mparivahan नाम की App को डाउनलोड करना है।
फ़ोन मे playstore को ओपन करे और mParivahan को सर्च करे।
gadi number se malik ka naam online check
ये भी एक government की genuine app है आप बिना किसी हिचक के इसे download कर सकते है।
App को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें भी अब Login करना होगा।
आपको अपने मोबाइल नंबर से sign-up करना पड़ेगा उसके बाद ही आप गाड़ी के मालिक का नाम online एप्प से पता कर पाएंगे। इस एप्प को आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।
गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन 2022 Updated:

Step1– App को install करे और ओपन करे।
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें
 
Step2– Next करे या Skip पर क्लिक करे और अपनी language सेलेक्ट करे।
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें
Step3- अब आपको वेबसाइट की तरह ही App में भी लॉगिन करना होगा। अपने मोबाइल नंबर से OTP verify करके sign up करे।
TinyTake14 09 2021 10 13 09 9
 
Step4- एप्प का interface भी बिलकुल वेबसाइट जैसा ही है। आपको Vehicle का No. सर्च बार मे डालना है और Check status पर क्लिक करना है।
गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन
 
Step5- उदाहरण के लिए जैसे हमें वही No. जो वेबसाइट पर चेक किया था वो ही हम App मे Try करते है।
Gadi number se malik ka naam app
 
जैसा की आप देख सकते है यहाँ भी same रिजल्ट आया है। इसका मतलब एप्प भी बिलकुल सही जानकारी हमें देती है।
इन तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी गाड़ी नंबर से पता करे मालिक online(Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare) या गाडी से जुडी दूसरी जानकारी भी ले सकते है।

बाइक नंबर चेक online:

बाइक या गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online के तरीको का सबसे बढ़िया फ़ायदा ये है की ये इंस्टेंट जानकारी देते है। यानी आपको जानकारी हासिल करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता। 
बस रजिस्ट्रेशन नंबर भरे और जानकारी आपने सामने।
दूसरा फ़ायदा ये है की ये सभी सरकारी आकड़े है तो आप पूरी तरह से इन पर यकीन कर सकते है।

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन के अलावा और क्या जानकारी प्राप्त कर सकते है?

1. व्हीकल की Age
2. Vehicle की Class
3. फ्यूल टाइप

NOTE- इन तरीको से आप गाडी के मालिक का पता नहीं मालूल कर सकते। ऐसी कोई भी एप्प या वेबसाइट नहीं है जिससे आप address पता कर सके।
 
ये गाडी के मालिक की प्रिवेसी का सवाल है इसलिए जरुरत पड़ने पर सिर्फ पुलिस ही ऐसा कर सकती है।
आप मोबाइल से भी ऐप डाउनलोड करके गाड़ी के नंबर की सहायता से गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एमपरिवहन ऐप को डाउनलोड करना होगा
 
  1. आपको सबसे पहले अपनी मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  2. प्ले स्टोर में आपको mParivahan ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  3. एमपरिवहन ऐप के खुलते ही इस ऐप के होम पेज में आपको तीन विकल्प मिलेंग – डैशबोर्ड ,आरसी डैशबोर्ड ,डीएल डैशबोर्ड। –
    mparivahan2
  4. इन तीन विकल्पों में से आपको आरसी डैशबोर्ड में क्लिक करना होगा।
  5. आरसी डैशबोर्ड का चयन करते ही आपको जिस गाड़ी के बारे में डिटेल चाहिए उस गाड़ी का आर.सी संख्या (नंबर) डालना होगा।
  6. आर.सी संख्या (नंबर) डालते ही आप गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

 
एमपरिवहन मोबाइल ऐप की सहायता से आप अपने मोबाइल में इस ऐप के जरिये किसी भी गाड़ी का नंबर डालकर उस गाड़ी के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Msg Bhej Kar Gadi Malik Ka Naam Pta Karen

यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है, या आप बिना ऐप और वेबसाइट की मदद से गाडी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम जानना चाहते हैं तो आप वह भी जान सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • आपको अपने फ़ोन के SMS बॉक्स पर जाना होगा
  • इसके बाद इस SMS बॉक्स पर आपको ये टाइप करना होगा –VAHAN’ Gadi number.
  • अब आपको इस नंबर को 7738299899 पर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपको गाड़ी की जानकारी संदेश के माध्यम से मिल जाएगी। इस प्रोसेस में लगभग 10 से 15 सेकेंड का समय लग जाएगा। यहाँ आपको यह भी जानना चाहिए की एस.एम.एस का चार्ज भी आपको पड़ेगा। gadi ke number se gadi ke malik ka naam kese nikalen

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें तीसरा तरीका

वैसे तो परिवहन वेबसाइट या एम-परिवहन एप्प के माध्यम से आसानी से किसी भी गाड़ी मालिक का नाम पता कर सकते हैं पर कभी कभी यहां से आप किसी अनजान आदमी की डिटेल नहीं निकाल सकते या इन वेबसाइट पर पूरी जानकारी और गाड़ी मालिक का पूरा नाम नहीं दिखता, हम यहां Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare के लिए ऊपर बताये गए 2 तरीकों के अलावा तीसरा तरीका बता रहे हैं।

  1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और RTO Vehicle Information नाम का एप्प सर्च करें। gaadi number se gadi ke malik ka naam nikalen
  2. अब एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन कर ले, अब अपनी भाषा चुने और फिर अपना शहर या राज्य चुन लें इसके बाद आपको आर० सी० विवरण को चुन लेना है। जैसे की नीचे तस्वीरों में दिखाया गया है Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
  3. आर० सी० विवरण पर क्लिक करने के बाद आपको जिस गाड़ी की डिटेल चाहिए उसका नंबर डालें और खोजें पर क्लिक करें।
  4. जिसके बाद गाड़ी की पूरी जानकारी आ जाएगी यहां से आप और जानकारी भी देख सकते है, जैसे स्वामित्व विवरण पर क्लिक करके मालिक की और जानकारी आदि। Gadi Number Se Malik Ka Naam

Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे देखें

गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें?

यदि आप किसी गाड़ी की नंबर पालते से गाड़ी के असली मालिक पता लगाना चाहते हो तो आपको इसके लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक (OFFICIAL)वेबसाइट पर जाना होगा।

 
परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in है। आप vahan.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

क्या मोबाइल फ़ोन की सहायता से भी हम गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते है ?

जी हाँ ,आप मोबाइल फ़ोन की सहायता से भी गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की डिटेल्स आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर एमपरिवहन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

क्या बिना ऐप और वेबसाइट के भी गाड़ी के नंबर की सहायता से गाड़ी के मालिक का नाम पता किया जा सकता है ?

जी हाँ ,यदि आप एमपरिवहन डाउनलोड नहीं करना चाहते या आपके पास यदि कीपैड फ़ोन है तो आप बिना वेबसाइट पर विजिट करे और बिना ऐप डाउनलोड किये अपने फ़ोन में SMS सहायता से ये जानकारी हासिल कर सकते हैं

मुझे SMS से गाड़ी के बारे में जानकारी किस प्रकार मिल पायेगी ?

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में SMS बॉक्स में जाना होगा। इस SMS बॉक्स में आपको VAHANGadi number डालना होगा और इसे आर.टी.ओ नंबर 7738299899 पर सेंड करना होगा।

एस.एम.एस भेजने के कितने समय बाद गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं ?

एस.एम.एस भेजने के 10 से 15 सेकेंड में आप गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

क्या हमे गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और एड्रेस मिल सकता है ?

नहीं ,परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और पता आपको प्राप्त नहीं हो सकता। क्यूंकि यह उसका निजी डाटा होता है जो की परिवहन विभाग के पास तो होता है पर वह इसे सार्वजनिक साझा नहीं करते हैं।

क्या हम mparivahan app से गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं ?

जी हाँ, mparivahan app से भी गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा सकता है।

 

Final words on गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online:

आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ओर आपने गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम पता करना सीख लिया होगा। 
 
Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare जैसी मजेदार और informative जानकारी सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारी साइट को subscribe करे और हमें facebook पर फॉलो करे।
 
ओर हा इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल न भूले कुकी शेयर करने से ही ज्ञान बढ़ता है।
 
अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है, तो हमें Contact करे या कमेंट बॉक्स मे लिखे हम उसका रिप्लाई जरूर देंगे।
 

FAQ:

 
गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें?

कोई भी गाडी या बाइक किसके नाम पर है ये जाने के लिए Parivahan की website https://vahan.nic.in/ पर जाये और उस गाडी का नंबर डाल कर सर्च करे। यहाँ आपको उस गाडी के नंबर से उसके मालिक का नाम और उससे जुडी सभी जानकारी फ्री में मिल जाएगी।

गाड़ी नंबर से डिटेल कैसे निकाले?

गाडी के नंबर को परिवहन की वेबसाइट (https://vahan.nic.in/) या App में लॉगिन करके गाड़ी का नंबर एंटर करे। गाड़ी का नंबर डालते ही उसके मालिक और बाकी जानकारी आपको मिल जाएगी।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखें?

गाड़ी का रेगिस्ट्रशन नंबर उसकी नंबर प्लेट पर या उसके डाक्यूमेंट्स पर लिखा होता है।


नमस्कार मित्रो ! मैं हर रोज मेरे बेरोजगार मित्रो के लिए नौकरियों के अपडेट लेकर आता हूँ और आपके लिए यहाँ अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखता हूँ। इन आर्टिकल के विवरण हम संबधित सरकारी और निजी वेबसाईट से डाटा संकलित करके आप तक पहुंचाते हैं। उम्मीद हैं आपको पसंद आ रहे होंगे और आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो तक शेयर करते होंगे ! धन्यवाद।

अरविन्द ईनाणियाँ

लेखक, सरकारी नौकरियों का ख़बरी

आपको यह अपडेट अच्छा लगा हैं तो आप इसे शेयर कीजिए

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी ₹2000 प्रतिमाह

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

follow-us-on-google-news-banner-black | News7 Tamil Image Result For Find Us On Facebook Icon - Follow Our Facebook Page, HD  Png Download - kindpng

Imp. UPDATE – प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट, Syllabus, Exam Pattern, Handwritten notes, MCQ, Video Classes  की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .  Thanks By GETBESTJOB.COM Team Join Now

अति आवश्यक सूचना

GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। GETBESTJOB.COM कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।

 

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

FOLLOW US ON GOOGLE NEWS

LATEST JOBS

LATEST NOTIFICATION

ADMIT CARD

ANSWER KEYS

LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares

शेयर कीजिए

अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !

Shares