आज की पोस्ट में आप जानेगे की कैसे गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online पता कर सकते है बिलकुल फ्री अपने फ़ोन से ही।
हम सभी के मन में कई बार ये सवाल जरूर आता होगा कि गाड़ी के नंबर प्लेट से क्या हम गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे ? जी हाँ गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम पता करना अब आसान हो गया है। हम आज आपको इस लेख के माध्यम से गाड़ी के पीछे लगे नंबर का महत्त्व बताएँगे। हमने कई बार सड़क हादसों के बारे में पढ़ा या सुना होगा और कई बार सड़क हादसे अपनी आँखों के सामने होते हुए भी देखे होंगे इन सड़क हादसों में एक वाहन चालक दूसरे व्यक्ति या दूसरे वाहन में बैठे व्यक्ति को क्षति पंहुचा देता है और जिस व्यक्ति की वजह से ये घटना घटित होती है वह व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो जाता है, ऐसी हालत में गाड़ी के मालिक की डिटेल्स की आवश्यकता पड़ जाती है। इस हालत में आपको जिस वाहन चालक द्वारा लापरवाही की गयी है उसकी गाड़ी का नंबर याद होना जरुरी है ताकि उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके।
यदि आपको उस गाड़ी का नंबर याद रहता आप आसानी से उसका नाम अब ऑनलाइन मोबाइल ऐप की सहायता से भी पता लगा सकते हो। इस प्रकार हम गाड़ी के नंबर से ऑनलाइन गाड़ी के मालिक (Gadi Ke Number Se Name Kaise Pata Kare) की जानकारी हासिल कर सकते हैं। मोटर वेहिकल एक्ट में ये साफ़ साफ लिखा हुआ है की हर गाड़ी का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) होना आवश्यक है। हर एक गाड़ी का नंबर प्लेट अलग होता है ,गाड़ी के नंबर प्लेट से गाड़ी का सम्बन्ध किस जिले तथा किस राज्य से है यह पता लगाया जा सकता है। हर गाड़ी (वेहिकल) में नंबर प्लेट का होना अति आवश्यक है।
यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है की क्या हम गाड़ी के नंबर प्लेट की सहायता से गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और गाड़ी के मालिक का एड्रेस प्राप्त कर सकते हैं ? तो आपको यह हम ये बताना चाहेंगे की परिवहन विभाग की तरफ से किसी भी गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और उसका पता साझा नहीं किया जाता। क्यूंकि किसी भी गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर,और उसका पता उस मालिक का निजी डाटा होता है, जो कि परिवहन विभाग के पास तो होता है किन्तु इसे सार्वजनिक साझा नहीं किया जाता है।
गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online फ्री में:
किसी भी vechile की नंबर प्लेट से उसके मालिक का नाम पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-
2. यहाँ Know your Vehicle Details पर क्लिक करे।
2. Login करे अगर अकाउंट नहीं है तो create account पर क्लिक करके लॉगिन करे।
3. लॉगिन करने के बाद गाडी का नंबर डाले और enter कर दे।
एंटर करते ही उस गाडी या Vehicle के मालिक का नाम और बाकी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।
चलिए इसे थोड़ा अच्छे से Images के साथ Step-by-STep समझते है।
Website se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare online:
यहाँ आपको गाडी के नंबर प्लेट का नंबर भर कर जानकारी ले सकते है।
गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन:
Step1- अपने ब्राउज़र में परिवहन की website https://vahan.nic.in को ओपन करे।
Step2- Menu bar में से Know your vehcile details पर क्लिक करना है।
Step3- अब यहाँ आपको login करना है, पहले बिना login के ही details check कर सकते थे पर अब नहीं,
अगर अकाउंट नहीं है तो Create account पर क्लिक करे।
Step4- अपना मोबाइल नंबर और email id भर कर OTP verify करे।
Step5- Login होने के बाद RC Status का पेज ओपन होगा।
यहाँ आपको Vehicle का नंबर भरना है और Vahan Search पर क्लिक करना है।
ये RTO की Official Website है इसलिए आप बेफिक्र होकर इस साइट पर जा सकते है।
Registration नंबर के सामने आपको गाडी का नंबर जो नंबर प्लेट पर लिखा होता है वो नंबर डालना है।
उदाहरण के लिए आप अपने registration No. को Fill कर देख सकते है।
Registration no. मे एरिया पूरा नंबर डाले जैसे UP14EXXXX याद रहे बिना स्पेस के लिखना है।
उसके बाद लिखे हुए Verification कोड को भरे और check status पर क्लिक करते ही गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online से सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाना App के जरिये:
इसके लिए play store से mparivahan नाम की App को डाउनलोड करना है।
फ़ोन मे playstore को ओपन करे और mParivahan को सर्च करे।
ये भी एक government की genuine app है आप बिना किसी हिचक के इसे download कर सकते है।
App को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें भी अब Login करना होगा।
आपको अपने मोबाइल नंबर से sign-up करना पड़ेगा उसके बाद ही आप गाड़ी के मालिक का नाम online एप्प से पता कर पाएंगे। इस एप्प को आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।
गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन 2022 Updated:
बाइक नंबर चेक online:
बाइक या गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online के तरीको का सबसे बढ़िया फ़ायदा ये है की ये इंस्टेंट जानकारी देते है। यानी आपको जानकारी हासिल करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता।
बस रजिस्ट्रेशन नंबर भरे और जानकारी आपने सामने।
दूसरा फ़ायदा ये है की ये सभी सरकारी आकड़े है तो आप पूरी तरह से इन पर यकीन कर सकते है।
गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन के अलावा और क्या जानकारी प्राप्त कर सकते है?
1. व्हीकल की Age
2. Vehicle की Class
3. फ्यूल टाइप
- आपको सबसे पहले अपनी मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
- प्ले स्टोर में आपको mParivahan ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- एमपरिवहन ऐप के खुलते ही इस ऐप के होम पेज में आपको तीन विकल्प मिलेंग – डैशबोर्ड ,आरसी डैशबोर्ड ,डीएल डैशबोर्ड। –
- इन तीन विकल्पों में से आपको आरसी डैशबोर्ड में क्लिक करना होगा।
- आरसी डैशबोर्ड का चयन करते ही आपको जिस गाड़ी के बारे में डिटेल चाहिए उस गाड़ी का आर.सी संख्या (नंबर) डालना होगा।
- आर.सी संख्या (नंबर) डालते ही आप गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
एमपरिवहन मोबाइल ऐप की सहायता से आप अपने मोबाइल में इस ऐप के जरिये किसी भी गाड़ी का नंबर डालकर उस गाड़ी के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Msg Bhej Kar Gadi Malik Ka Naam Pta Karen
यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है, या आप बिना ऐप और वेबसाइट की मदद से गाडी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम जानना चाहते हैं तो आप वह भी जान सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- आपको अपने फ़ोन के SMS बॉक्स पर जाना होगा
- इसके बाद इस SMS बॉक्स पर आपको ये टाइप करना होगा –VAHAN’ Gadi number.
- अब आपको इस नंबर को 7738299899 पर भेजना होगा।
- इसके बाद आपको गाड़ी की जानकारी संदेश के माध्यम से मिल जाएगी। इस प्रोसेस में लगभग 10 से 15 सेकेंड का समय लग जाएगा। यहाँ आपको यह भी जानना चाहिए की एस.एम.एस का चार्ज भी आपको पड़ेगा।
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें तीसरा तरीका
वैसे तो परिवहन वेबसाइट या एम-परिवहन एप्प के माध्यम से आसानी से किसी भी गाड़ी मालिक का नाम पता कर सकते हैं पर कभी कभी यहां से आप किसी अनजान आदमी की डिटेल नहीं निकाल सकते या इन वेबसाइट पर पूरी जानकारी और गाड़ी मालिक का पूरा नाम नहीं दिखता, हम यहां Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare के लिए ऊपर बताये गए 2 तरीकों के अलावा तीसरा तरीका बता रहे हैं।
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और RTO Vehicle Information नाम का एप्प सर्च करें।
- अब एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन कर ले, अब अपनी भाषा चुने और फिर अपना शहर या राज्य चुन लें इसके बाद आपको आर० सी० विवरण को चुन लेना है। जैसे की नीचे तस्वीरों में दिखाया गया है
- आर० सी० विवरण पर क्लिक करने के बाद आपको जिस गाड़ी की डिटेल चाहिए उसका नंबर डालें और खोजें पर क्लिक करें।
- जिसके बाद गाड़ी की पूरी जानकारी आ जाएगी यहां से आप और जानकारी भी देख सकते है, जैसे स्वामित्व विवरण पर क्लिक करके मालिक की और जानकारी आदि।
Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे देखें
यदि आप किसी गाड़ी की नंबर पालते से गाड़ी के असली मालिक पता लगाना चाहते हो तो आपको इसके लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक (OFFICIAL)वेबसाइट पर जाना होगा।
परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in है। आप vahan.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
जी हाँ ,आप मोबाइल फ़ोन की सहायता से भी गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की डिटेल्स आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर एमपरिवहन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
जी हाँ ,यदि आप एमपरिवहन डाउनलोड नहीं करना चाहते या आपके पास यदि कीपैड फ़ोन है तो आप बिना वेबसाइट पर विजिट करे और बिना ऐप डाउनलोड किये अपने फ़ोन में SMS सहायता से ये जानकारी हासिल कर सकते हैं
इसके लिए आपको अपने फ़ोन में SMS बॉक्स में जाना होगा। इस SMS बॉक्स में आपको VAHANGadi number डालना होगा और इसे आर.टी.ओ नंबर 7738299899 पर सेंड करना होगा।
एस.एम.एस भेजने के 10 से 15 सेकेंड में आप गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
नहीं ,परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और पता आपको प्राप्त नहीं हो सकता। क्यूंकि यह उसका निजी डाटा होता है जो की परिवहन विभाग के पास तो होता है पर वह इसे सार्वजनिक साझा नहीं करते हैं।
जी हाँ, mparivahan app से भी गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा सकता है।
Final words on गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online:
FAQ:
कोई भी गाडी या बाइक किसके नाम पर है ये जाने के लिए Parivahan की website https://vahan.nic.in/ पर जाये और उस गाडी का नंबर डाल कर सर्च करे। यहाँ आपको उस गाडी के नंबर से उसके मालिक का नाम और उससे जुडी सभी जानकारी फ्री में मिल जाएगी।
गाडी के नंबर को परिवहन की वेबसाइट (https://vahan.nic.in/) या App में लॉगिन करके गाड़ी का नंबर एंटर करे। गाड़ी का नंबर डालते ही उसके मालिक और बाकी जानकारी आपको मिल जाएगी।
गाड़ी का रेगिस्ट्रशन नंबर उसकी नंबर प्लेट पर या उसके डाक्यूमेंट्स पर लिखा होता है।
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !