E Shram Card Registration / ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन
E Shram Card Registration / Register for e-Shram Card E Shram Card :– भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा अगस्त 2021 में e-Shram Yojana की शुरुआत की गयी थी. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का e Shram Card बनाया जाता है. भारत सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों (निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, गिग और प्लेटफार्म श्रमिक आदि) से जुडी सारी जानकारी एकत्रित करके उन्हें विभिन्न योजनाओं का डायरेक्ट लाभ पहुचाना है.
असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी श्रमिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है. ई-श्रम पोर्टल पर जाकर सभी श्रमिक eShram Yojana में आवेदन कर सकते है और eShram Card बनवा सकते है. इस आर्टिकल में आपको eShram Portal, e Shram Card, e Shram Card Eligibility, e Shram Card Benefits, e Shram Card Apply करने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है|
Overview of e Shram Card
योजना | ई-श्रम योजना |
संचालक विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार |
लॉन्च डेट | अगस्त 2021 |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र के श्रमिक |
योजना का लाभ | ₹3000 प्रति माह पेंशन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | eshram.gov.in |
ई श्रम पोर्टल क्या है?
केंद्र सरकार ने देश के सभी असंगठित श्रमिकों (निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, गिग और प्लेटफार्म श्रमिक आदि) को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए e Shram Portal की शुरुआत की है| इस पोर्टल के जरिये सभी असंगठित श्रमिकों का ऑनलाइन डेटाबेस तैयार किया जायेगा| तैयार किये गये डेटाबेस के आधार पर इन सभी श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा|
साथ ही अगर किसी श्रमिक को जॉब नही मिल पा रही है तो वो Find Job via E Shram Portal पर जाकर नया काम या जॉब भी ढूंड सकता है|
eShram Card क्या है?
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी ई-श्रम योजना के अंतर्गत रजिस्टर करने वाले सभी श्रमिकों को एक कार्ड दिया जाता है, जिसे e Shram Card कहते है. यह असंघठित श्रमिकों के लिए लाभदायी कार्ड है| ई श्रम कार्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, वित्तीय सहायता और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों तक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की पहुंच आसान बनाता है|
ई श्रम कार्ड के फायदे और योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी
e Shram Card Apply
ई श्रम कार्ड के लिए श्रमिक अपने नजदीकी CSC सेण्टर पर जाकर आवेदन कर सकता है या फिर वह e Shram Portal पर जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन भी कर सकता है. इस पोस्ट में हम सेल्फ रजिस्ट्रेशन का विस्तृत प्रोसेस शेयर किया है:
स्टेप 1: e Shram Card Apply करने के लिए सबसे पहले ई श्रम पोर्टल पर विजिट करें
कक्षा 10 के लिए विज्ञान विषय के शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें
स्टेप 2: “Self Registration Page” पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर व कैप्त्चा कोड दर्ज करें
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
स्टेप 3: आगे बताये गये दो विकल्पों में से आप किसी भी केटेगरी के अंतर्गत आते है तो “Yes” करें अन्यथा “No” को चुने.
स्टेप 4: अब “Send OTP” बटन पर क्लीक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करके “Submit” करें.
स्टेप 5: आगे अपना आधार नंबर दर्ज करके, KYC विकल्प में Fingerprint, Iris, या OTP में से एक विकल्प चुने.
स्टेप 6: अब कैप्त्चा कोड दर्ज करके सहमती बॉक्स में टिक करें और Submit कर दें.
स्टेप 7: अब अगर आपने OTP का विकल्प चुना है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करके “Validate” कर दें.
स्टेप 8: अगले पेज पर “Continue to Enter Other Details” पर क्लीक करें.
स्टेप 9: आगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे निचे बताये गये सभी बिन्दुओं से जुडी जानकारी दर्ज करनी है:
- व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)
- पता (Address)
- शेक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
- व्यवसाय और कौशल (Occupation & Skills)
- बैंक खाता जानकारी (Bank Details)
स्टेप 10: सारी जानकारी दर्ज करने के बाद “Save & Continue” कर दें और प्रीव्यू फॉर्म को आचे से जाँच ले.
स्टेप 11: जाँच के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
इस तरह से आपका ई श्रम कार्ड आवेदन पूरा हो चूका है और अब आप e Shram Card Download भी कर सकते है.
E Shram Card Registration FAQs
Q 1. लेबर कार्ड क्या है?
Ans. श्रम कार्ड या ई श्रम कार्ड भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है. जिसकी मदद से यह श्रमिक स्वास्थ्य देखभाल, बीमा और सामाजिक सुरक्षा आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते है.
Q 2. मैं अपना ई-श्रम कार्ड बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
Ans. ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के लिए eShram Portal पर जाकर लॉग इन करें और ‘चेक बैलेंस’ के बटन पर क्लीक करके अपना ई-श्रम कार्ड बैलेंस देखें.
Q 3. ईश्रम कार्ड से 3000 रुपये कैसे प्राप्त करें?
Ans. ईश्रम कार्ड से 3000 रुपये की राशी श्रमिक की 60 साल की उम्र होने बाद हर महीने प्राप्त कि जा सकती है.
Q 4. श्रमिक कार्ड का दूसरा नाम क्या है?
Ans. श्रमिक कार्ड का दूसरा नाम लेबर कार्ड या ई श्रम कार्ड भी है.
Q 5. श्रम कार्ड की वेबसाइट कौन सी है?
Ans. श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ है.
निष्कर्ष
इस पोस्ट के निष्कर्ष में यह कहा जा सकता है की सरकार द्वारा असंघटित श्रमिकों के लिए चलाया गया यह eShram Card बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है. ई श्रम कार्ड के जरिये देश की करोड़ों श्रमिक को एक सामाजिक सुरक्षा का भरोसा मिल पाया है और इसके साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ भी मिल रहा है. इसका लाभ उठाने के लिए श्रमिक e Shram Card Registration कर सकते है और अपना eShram Card बना सकते है.
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
आपसे सहयोग की अपील
🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻
आप मित्रो से आग्रह हैं कि हमने बड़ी मेहनत से इस आर्टिकल की 💯% शुद्धता के साथ सटीक और ऑफिशियल जानकारी आपके लिए एकत्र करके SHARE की हैं | इस कार्य में हमारे7️⃣मित्रो की टीम ने मिलकर किया हैं 🙏🏻 अत: आप इस पोस्ट के लिंक को अपने मित्रो, रिश्तेदारों, बेरोजगार साथियों और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं साथियों तक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर शेयर करें |
आप पहली बार हमारी वेबसाईट पर आये हैं तो हमारे टेलीग्राम, फेसबुक व व्हाट्सअप चैनल से जरूर जुड़े|
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें
- Upcoming Govt Exam in 2025: Check UPSC, SSC, Defense, Banking and Other Jobs Updates
- UPPSC AE Syllabus 2025 Check Important Topics and Exam Pattern
- REET Previous Year Question Papers Download With Solutions
- कक्षा 10 हिंदी माध्यम नोट्स 2024 – NCERT और बोर्ड परीक्षा के लिए
- E Shram Card download
- E Shram Card Registration
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !