CSC Dak Mitra Portal 2022: Registration करें और कमाए ₹20000 हर महीना

by

CSC Dak Mitra Portal 2022: Registration करें और कमाए ₹20000 हर महीना

by

रुकिये ! आप इस अपडेट को पढने से पहले हमे यहाँ से FOLLOW कर लीजिए


CSC Dak Mitra Portal 2022: Registration करें और कमाए ₹20000 हर महीना

भारत के जन सेवा केंद्र (CSC) के द्वारा CSC Dak Mitra Portal की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से जन सेवा केंद्र संचालक (CSC Vle) को डाक मित्र बनने का मौका दिया जा रहा है। इस पोर्टल पर देश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के CSC Vle अपना रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रूप में स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी, डाक पार्सल बुक करने से संबंधित कार्य कर सकते हैं। इस कार्य से वह हर महीने ₹10000 से लेकर ₹20000 तक आसानी से कमा सकते हैं। यदि आप एक CSC संचालक है और CSC Dak Mitra Portal 2022 के तहत रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को नीचे तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इस पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया से लेकर इससे जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बताने जा रहे हैं।

CSC Dak Mitra Portal

CSC Dak Mitra Portal 2022

आज के समय में जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जाती है। अब हाल ही में जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी सर ने अपने ट्वीट के माध्यम से सभी सीएससी संचालकों को एक नई अपडेट की जानकारी दी है कि अब वह अपने सीएससी सेंटर के द्वारा भारतीय डाक पोस्ट पार्सल, स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे कार्यों की सुविधाएं भी अपने क्षेत्र के नागरिकों को दे सकेंगे। जिसके लिए उन्हें CSC Dak Mitra Portal 2022 पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही वह डाक मित्र के रूप में कार्य कर सकेंगे। परंतु अभी सीएससी डाक मित्र सभी CSS संचालकों को नहीं बनाया जाएगा केवल उन्हीं  संचालकों को बनाया जाएगा जो अपने इलाके में सबसे बेहतर और सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

 

CSC Dak Mitra Portal 2022 Highlights

पोर्टल का नाम CSC Dak Mitra Portal
शुरू किया गया CSC द्वारा
लाभार्थी जन सेवा केंद्र के संचालक
उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल से जुड़ी सेवाओं को आसान बनाना और सीएससी संचालक की आय में वृद्धि करना।
वर्ष 2022
पोर्टल का लिंक https://dakmitra.csccloud.in
banner

अब CSC Vle कर सकेंगे डाक मित्र के रूप में कार्य

जन सेवा केंद्र के सीईओ ने सूचना दी है कि सीएससी सेंटर के संचालक अब ग्राहकों को भारतीय डाक पोस्ट पार्सल, स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे कार्यों की सुविधा भी दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें CSC Dak Mitra Portal 2022 पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद संचालक  ग्राहक के पार्सल को उसके बताए हुए स्थान पर भेजने के लिए  पार्सल को सीधे तौर पर ले सकेगा। इसके बाद संचालक द्वारा इस पोर्टल पर लॉगिन करके ग्राहक के पार्सल को भेजने के लिए पार्सल की एंट्री की जाएंगी। जिसके बाद डाकघर द्वारा डाकिया को पार्सल लेने के लिए भेजा जाएगा। यानी केंद्र संचालक ग्राहक और डाकघर के बीच एक बिचौलिए के रूप में काम करेगा।

 

CSC Dak Mitra Commission Chart

जो इच्छुक CSC Vle सीएससी डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होकर डाक मित्र के तौर पर कार्य करना चाहते हैं तो उन्हें स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी एवं डाक पार्सल बुक करने से संबंधित कार्य करने के लिए डाकघर द्वारा कमीशन दिया जाएगा। इस कमीशन की सूची हमने आपको नीचे दी है।

Booking Amount Total Commission to CSC channel (in %age) Total Commission to CSC channel (in Rs.) Vle Commission (80% of CSE Commission Excluding TDS & GST) in Rs.
200 15 30 22.8
400 15 60 45.6
600 15 90 68.4

सीएससी डाक मित्र पोर्टल 2022 का उद्देश्य

CSC Dak Mitra Portal 2022 को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य CSC Vle की आय में वृद्धि करने के साथ-साथ देश के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों के लिए स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी सुविधाओं को आसान बनना है। क्योंकि पार्सल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए नागरिकों को डाक घर जाना पड़ता है। लेकिन कुछ ग्रामीण इलाकों में भारतीय डाक घर ना होने के कारण वहां पर रहने वाले नागरिकों को स्पीड पोस्ट, इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब वह अपने इलाके के जन सेवा केंद्र के माध्यम से इन सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

सीएससी डाक मित्र पोर्टल के माध्यम से Village Level Entrepreneur (CSC) डाक मित्र बनकर हर महीने ₹10000 से लेकर ₹20000 तक की आय प्राप्त कर सकेंगे। देखा जाए तो यह पोर्टल ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को बेहतर डाक सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ केंद्र संचालकों की आय में भी वृद्धि करेगा।

 

CSC Dak Mitra Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  • जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी जी ने CSC Dak Mitra Portal की सेवा को शुरू करने की जानकारी प्रदान की है।
  • इस पोर्टल का लाभ CSC Vle और ग्राहक दोनों को प्राप्त होगा।
  • अब इस पोर्टल पर जाकर सीएससी केंद्र संचालक अपना रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रुप में कार्य कर सकेगा।
  • CSC Dak Mitra अपने ग्राहकों को स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी, डाक पार्सल बुक करने से संबंधित सेवाएं प्रदान कर सकेगा।
  • जिसके माध्यम से वह ₹10000 से लेकर ₹20000 प्रतिमाह तक कम सकेंगा।
  • इस सुविधा के शुरू होने से ग्रामीण इलाकों के उन लोगों को  स्पीड पोस्ट  बुकिंग, डाक पार्सल बुक करने जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा जहां पर भारतीय डाकघर मौजूद नहीं है।

CSC Dak Mitra Portal Registration करने की प्रक्रिया

जो इच्छुक सीएससी सेंटर संचालक इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यह प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार है

  • सबसे पहले सीएससी सेंटर संचालक को CSC Dak Mitra Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद पोर्टल का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
CSC Dak Mitra Portal
  • पोर्टल के होमपेज पर आपको Continue to Connect के बटन‌ पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगइन आईडी, पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड डालकर Sign in के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
CSC Dak Mitra Portal 2022
  • अब आपके सामने CSC Dak Mitra Portal Registration Form खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करके Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप CSC Dak Mitra Portal 2022 पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


नमस्कार मित्रो ! मैं हर रोज मेरे बेरोजगार मित्रो के लिए नौकरियों के अपडेट लेकर आता हूँ और आपके लिए यहाँ अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखता हूँ। इन आर्टिकल के विवरण हम संबधित सरकारी और निजी वेबसाईट से डाटा संकलित करके आप तक पहुंचाते हैं। उम्मीद हैं आपको पसंद आ रहे होंगे और आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो तक शेयर करते होंगे ! धन्यवाद।

अरविन्द ईनाणियाँ

लेखक, सरकारी नौकरियों का ख़बरी

आपको यह अपडेट अच्छा लगा हैं तो आप इसे शेयर कीजिए

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी ₹2000 प्रतिमाह

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

follow-us-on-google-news-banner-black | News7 Tamil Image Result For Find Us On Facebook Icon - Follow Our Facebook Page, HD  Png Download - kindpng

Imp. UPDATE – प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट, Syllabus, Exam Pattern, Handwritten notes, MCQ, Video Classes  की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .  Thanks By GETBESTJOB.COM Team Join Now

अति आवश्यक सूचना

GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। GETBESTJOB.COM कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।

 

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

FOLLOW US ON GOOGLE NEWS

LATEST JOBS

LATEST NOTIFICATION

ADMIT CARD

ANSWER KEYS

LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares

शेयर कीजिए

अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !

Shares