Agniveer Bharti 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | 46000 Agniveer Recruitment चयन प्रक्रिया

by

Agniveer Bharti 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | 46000 Agniveer Recruitment चयन प्रक्रिया

by

रुकिये ! आप इस अपडेट को पढने से पहले हमे यहाँ से FOLLOW कर लीजिए

Agniveer Bharti 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 46000 Agniveer Recruitment चयन प्रक्रिया 

Agniveer Bharti ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे और Agniveer Recruitment की चयन प्रक्रिया, लाभ, विशेषता, पात्रता व महत्वपूर्ण दस्तावेज जाने

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों की भर्ती सेना में की जाएगी। अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा। यह भर्ती air force, NAVY एवं Army में की जाएगी। इस लेख के माध्यम से आपको अग्निवीर भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत online registration करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा हम आपको चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्रदान करेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे Agniveer Bharti योजना का लाभ प्राप्त करें।

Agniveer Recruitment- अग्निवीर भर्ती

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा। अग्निपथ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए नागरिकों को अग्निवीर कहा जाएगा। सरकार द्वारा इस वर्ष 46000 अग्निवीर भर्ती सेना में की जाएगी। अग्निवीर 4 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है। 4 वर्ष के बाद अग्निवीर को retirement प्रदान की जाएगी। अग्निवीरों को ₹30000 की वेतन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अग्निवीरों को वह सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे जो अन्य सैनिकों को प्रदान किए जाते हैं।

17.5 से 23 वर्ष तक के नागरिक Agniveer Bharti Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। 4 साल की अवधि पूरी होने पर सेवा निधि प्रदान की जाएगी। जिसकी राशि 11.71 लाख रुपए की होगी। अग्निवीरों को कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह retirement के बाद रोजगार की प्राप्ति कर सकें। इसके अलावा 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी प्रदान की जाएगी।

अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल

Issuance Of Guidelines For Recruitment(Navy) 25th June 2022
First Batch Recruits To Join Training Program(Navy) 21st November 2022
Beginning Of Registration Process (Air Force) 24th June 2022
Commencement Of Online Examination For Phase 1 (Air Force) 24th July 2022
First Batch Recruits To Join Training Program (Air Force) 30 December 2022
Issuance Of Notification Of Army 20th June 2022
Issuance Of Notification By Various Recruitment Units Of The Force 1st July 2022
Joining Date Of Second Lot Of Recruits 23rd February 2023

Key Highlights Of Agniveer Bharti

योजना का नाम Agniveer Recruitment Yojana
किसने आरंभ की भारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य सेना में युवाओं की भर्ती करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2022

अग्निवीर भर्ती सिलेक्शन प्रोसीजर

  • चयनित अग्निवीरों की भर्ती वैसे ही की जाएगी जैसे सामान्य स्थिति में सैनिकों की भर्ती सेना में की जाती है।
  • सर्वप्रथम सेना के द्वारा notification जारी किया जाएगा।
  • अग्निवीरों को इस notification के अनुसार आवेदन करना होगा।
  • इसके पश्चात उनको लिखित परीक्षा देनी होगी।
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उनका physical test, साक्षरता आदि किया जाएगा।
  • जिसके आधार पर merit तैयार करके अग्निवीरों को सेना में नियुक्त किया जाएगा।

Agniveer Recruitment के अंतर्गत भर्तियां

सेना पहले से दूसरे साल तीसरे साल चौथे साल
भारतीय थल सेना 40000 45000 50,000
भारतीय वायु सेना 3500 4400 5300
भारतीय जल सेना 3000 3000 3000

Agniveer Bharti वेतन

Year Monthly package In hand salary Contribution to Agniveer corpus fund 30% Contribution to corpus fund by government of India
1st Year Rs 30000 Rs 21000 Rs 9000 Rs 9000
2nd Year Rs 33000 Rs 23100 Rs 9900 Rs 9900
3rd Year Rs 36500 Rs 25580 Rs 10950 Rs 10950
4th Year Rs 40000 Rs 28000 Rs 12000 Rs 12000
Total contribution in corpus fund after 4 years     Rs 5.02 lakh Rs 5.02 lakh

अग्निवीर की मृत्यु होने की स्थिति में प्रदान किए जाने वाले लाभ

कैटेगरी अग्निवीरों को प्रदान किए जाने वाले लाभ
Duty के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवर44 लाख की एकमुश्त राशिपूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा
सामान्य मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवरअग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ
Duty के कारण disability होने की स्थिति में एकमुश्त राशि 44/25/15 लाख डिसेबिलिटी 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर।पूरे 4 साल पूरे होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा।अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ प्रदान किया जाएगा।

अग्निवीर भर्ती की विशेषताएं

  • अग्निवीरों को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत नियुक्त किया गया अग्नि वीरों को 4 वर्षों तक सेना की यूनिफॉर्म पहनी होगी।
  • 4 वर्ष की अवधि पूरे होने के पश्चात अपने विरोध को सर्टिफिकेट एवं अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा अपनी वीरों को ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीरों द्वारा 30 एनुअल लीव एवं सिक लीव प्राप्त की जा सकती हैं।
  • नियुक्त किए गए नागरिकों को सर्विस हॉस्पिटल के माध्यम से मेडिकल फैसिलिटी प्रदान की जाएगी।
  • 4800000 रुपे का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी अग्निवीरो को प्रदान किया जाएगा।
  • मृत्यु होने की स्थिति में एकमुश्त राशि अग्निवीर के परिवार को प्रदान की जाएगी।
  • केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा।
  • Agniveer Bharti के अंतर्गत नियुक्त किए गए नागरिकों को अग्निवीर कहा जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस वर्ष 46000 अग्निवीर भर्ती सेना में की जाएगी।
  • अग्निवीर 4 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है।
  • 4 वर्ष के बाद अग्निवीर को retirement प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीरों को ₹30000 की वेतन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा अग्निवीरों को वह सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे जो अन्य सैनिकों को प्रदान किए जाते हैं।
  • 17.5 से 23 वर्ष तक के नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • 4 साल की अवधि पूरी होने पर सेवा निधि प्रदान की जाएगी। जिसकी राशि 11.71 लाख रुपए की होगी।
  • अग्निवीरों को कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह retirement के बाद रोजगार की प्राप्ति कर सकें।
  • इसके अलावा 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी प्रदान की जाएगी।

 

Agniveer Bharti की पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • अग्निवीरों को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।

Agniveer Recruitment के महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि

Agniveer Bharti ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

Air Force

Agniveer Bharti
  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • Home page पर आपको अग्निवीर भर्ती के विकल्प पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर आवेदन form खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अग्निवीर योजना के अंतर्गत online आवेदन कर सकेंगे।
Agniveer Bharti
  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अग्निवीर भर्ती के option पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर आवेदन form खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अग्निवीर योजना के अंतर्गत online आवेदन कर सकेंगे।

ARMY

अग्निवीर भर्ती
  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • Home page पर आपको अग्निवीर भर्ती के विकल्प पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर आवेदन form खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अग्निवीर योजना के अंतर्गत online आवेदन कर सकेंगे।

Agniveer Bharti 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | 46000 Agniveer Recruitment चयन प्रक्रिया

नमस्कार मित्रो ! मैं हर रोज मेरे बेरोजगार मित्रो के लिए नौकरियों के अपडेट लेकर आता हूँ और आपके लिए यहाँ अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखता हूँ। इन आर्टिकल के विवरण हम संबधित सरकारी और निजी वेबसाईट से डाटा संकलित करके आप तक पहुंचाते हैं। उम्मीद हैं आपको पसंद आ रहे होंगे और आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो तक शेयर करते होंगे ! धन्यवाद।

अरविन्द ईनाणियाँ

लेखक, सरकारी नौकरियों का ख़बरी

आपको यह अपडेट अच्छा लगा हैं तो आप इसे शेयर कीजिए

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी ₹2000 प्रतिमाह

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

follow-us-on-google-news-banner-black | News7 Tamil Image Result For Find Us On Facebook Icon - Follow Our Facebook Page, HD  Png Download - kindpng

Imp. UPDATE – प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट, Syllabus, Exam Pattern, Handwritten notes, MCQ, Video Classes  की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .  Thanks By GETBESTJOB.COM Team Join Now

अति आवश्यक सूचना

GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। GETBESTJOB.COM कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।

 

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

FOLLOW US ON GOOGLE NEWS

LATEST JOBS

LATEST NOTIFICATION

ADMIT CARD

ANSWER KEYS

LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares

शेयर कीजिए

अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !

Shares