Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

by

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

by

रुकिये ! आप इस अपडेट को पढने से पहले हमे यहाँ से FOLLOW कर लीजिए

Table of contents

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ का ऐलान किया. उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख और सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी भी मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में 4 साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा. उन्हें अग्निवीर सैनिक कहा जाएगा. इसके साथ ही उन्हें सेवा का कार्यकाल समाप्त होने पर सेवा निधि पैकेज मिलेगा. इस योजना के तहत भर्ती होने वाले 75 फीसदी अग्निवीर सैनिकों को 4 साल बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा, अन्य 25 प्रतिशत अति प्रतिभाशाली युवाओं को सेनाएं रिटेन करेंगी. 17.5 साल से 21 साल तक की उम्र वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. उनकी ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक की होगी. 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे. जो युवा 10वीं के बाद भर्ती होंगे उन्हें सेना की ओर से 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाएगा|

 

रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। सेना भर्ती के लिए सरकार की ओर से ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लॉन्च किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, इसके तहत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों यानी युवाओं की भर्ती की जाएगी। सरकार की ओर से यह कदम सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इस समय सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा। यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा मानी जा रही है। 

अग्नीपथ योजना क्या हैं (Agneepath Bharti Kya Hai)

Agneepath Bharti Kya Hai – सरल शब्दों में जाने

  • हमारे देश में जो युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो उनके लिए ही Agnipath Scheme की शुरुआत की गई हैं। अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के युवा 4 सालों के लिए सेना में भर्ती हो सकेंगे।
  • Agnipath Scheme के तहत जितने भी युवा देश की तीनों सेनाओं में से किसी में भी भर्ती होंगे तो उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। केंद्रीय सरकार के द्वारा अग्नीपथ योजना के माध्यम से उस खर्चे को कम करना चाहती है जो कि पेंशन तथा अन्य भक्तों के रूप में दिया जाता है।
  • इसीलिए अग्निवीरो की भर्ती करके इस पैसे को हथियार तथा सेना से संबंधित अन्य आवश्यक सामान को खरीदने में लगाया जाएगा ताकि देश की सेना मजबूत बन सकें।

Agnipath Recruitment Scheme की जरूरत क्यों है

  • इस समय केंद्र सरकार अग्नीपथ योजना को लागू करने पर पूरा विचार कर रही है। जब Agnipath Scheme की शुरुआत की जाएगी तो भारत की तीनों सेना जैसे कि जल सेना, वायु सेना, थल सेना आदि में युवाओं को नियुक्त किया जाएगा।
  • काफी लंबे समय से भारत की तीनों सेनाओं में भर्ती नहीं की गई है इसी वजह से लगभग 2.50 लाख पद खाली पड़े हैं। तीनों सेनाओं के प्रमुख के द्वारा इन खाली पड़े हुए पदों पर एक साल के अंदर 46 हजार भर्ती करने का लक्ष्य रखा। इसलिए अब Agnipath Scheme के माध्यम से युवाओं को 4 सालों के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा।
  • Agnipath Scheme को शुरू करने के पीछे दूसरा सबसे बड़ा कारण यह भी है, कि अब सरकार के द्वारा सेना भर्ती में होने वाले बजट को कम करके उसे हथियार तथा सेना से संबंधित अन्य चीजों में इस्तेमाल किया जाएगा ताकि भारत की सेना विश्व भर में सबसे शक्तिशाली सेना बन सके।

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

Agneepath Recruitment Scheme से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • इस योजना के माध्यम से युवाओं को 4 सालों के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा।
  • जो युवा सेना में भर्ती होंगे तो उन्हें अग्नि वीरों के नाम से जाना जाएगा। इन अग्नि वीरों को एक आकर्षक वेतन दिया जाएगा। जिस वजह से अग्निवीर खुशी-खुशी सेना में भर्ती हो सकेंगे।
  • जब देश के युवा सेना में अपने 4 साल पूरे कर लेंगे, तो उसके बाद उनके बेहतर भविष्य के लिए काफी ज्यादा दरवाजे खुल जायेंगे फिर वह अपनी मर्जी से किसी भी प्रोफेशन का चयन कर सकते हैं।
  • आपको जानकर अच्छा लगेगा कि जब युवा 4 साल की नौकरी पूरी कर लेंगे तो उसके बाद उन्हें सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा।
  • वैसे तो 4 साल की नौकरी पूरी करने के बाद लगभग 25% जवानों को नौकरी पर वापस ही रख लिया जाता है। यह केवल आपके ऊपर निर्भर करता है कि, आपको 4 साल के बाद भी सेना में आपकी नौकरी दी जाएगी या नहीं दी जाएगी।
  • क्योंकि आप जिस हिसाब से प्रदर्शन करेंगे तो उसी के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि आप 4 साल के बाद भी अपनी नौकरी कंटिन्यू कर पाएंगे या नहीं।
  • Agnipath Scheme के तहत 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की ट्रेनिंग होती है जो युवा ट्रेनिंग में बहुत ही ज्यादा बेकार प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें नौकरी से भी निकाला जा सकता है।
  • अग्निपथ स्कीम के तहत 10वीं 12वीं किए हुए युवा भी आवेदन कर सकेंगे। जबकि जिन छात्रों ने प्रोफेशनल डिग्री या फिर आईटी से संबंधित डिग्री हासिल की हैं, तो उन्हें सबसे पहले मौका दिया जाएगा।

Agneepath Bharti Scheme से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • इस योजना के माध्यम से युवाओं को 4 सालों के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा।
  • जो युवा सेना में भर्ती होंगे तो उन्हें अग्नि वीरों के नाम से जाना जाएगा। इन अग्नि वीरों को एक आकर्षक वेतन दिया जाएगा। जिस वजह से अग्निवीर खुशी-खुशी सेना में भर्ती हो सकेंगे।
  • जब देश के युवा सेना में अपने 4 साल पूरे कर लेंगे, तो उसके बाद उनके बेहतर भविष्य के लिए काफी ज्यादा दरवाजे खुल जायेंगे फिर वह अपनी मर्जी से किसी भी प्रोफेशन का चयन कर सकते हैं।
  • आपको जानकर अच्छा लगेगा कि जब युवा 4 साल की नौकरी पूरी कर लेंगे तो उसके बाद उन्हें सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा।
  • वैसे तो 4 साल की नौकरी पूरी करने के बाद लगभग 25% जवानों को नौकरी पर वापस ही रख लिया जाता है। यह केवल आपके ऊपर निर्भर करता है कि, आपको 4 साल के बाद भी सेना में आपकी नौकरी दी जाएगी या नहीं दी जाएगी।
  • क्योंकि आप जिस हिसाब से प्रदर्शन करेंगे तो उसी के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि आप 4 साल के बाद भी अपनी नौकरी कंटिन्यू कर पाएंगे या नहीं।
  • Agnipath Scheme के तहत 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की ट्रेनिंग होती है जो युवा ट्रेनिंग में बहुत ही ज्यादा ख़राब प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें नौकरी से भी निकाला जा सकता है।
  • अग्निपथ स्कीम के तहत 10वीं 12वीं किए हुए युवा भी आवेदन कर सकेंगे। जबकि जिन छात्रों ने प्रोफेशनल डिग्री या फिर आईटी से संबंधित डिग्री हासिल की हैं, तो उन्हें सबसे पहले मौका दिया जाएगा।

अग्निवीर के शहीद होने पर मिलेगी, 1 करोड़ रुपए की राशि

  • यदि नौकरी के दौरान कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है या फिर उसके शरीर का कोई हिस्सा पूरी तरह से डिसएबल हो जाता है, तो उन अग्नि वीरों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।
  • अग्नि वीरो के शहीद होने की स्थिति में उसके परिजनों को 1 करोड रुपए से भी अधिक राशि ब्याज सहित दी जाती है। जबकि बाकी बची हुई नौकरी का वेतन भी पूरा दिया जाता है।
  • इसके अलावा जो अग्निवीर डिसएबल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए की राशि दी जाती है जबकि बाकी बची हुई नौकरी का भी पूरा वेतन दिया जाता है।

Selection Process of Agnipath Recruitment Scheme

  • हमारे देश के जो भी युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो उन्हें अग्निपथ स्कीम के तहत नौकरी प्राप्त करने के लिए कई चरणों से होकर गुजरना होगा।
  • सबसे पहले युवाओं के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जो युवा लिखित परीक्षा में सफल हो जाएंगे, तो उनके लिए मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी और मेरिट लिस्ट के आधार पर ही युवाओं को 4 साल तक के लिए चयनित किया जाएगा।

Agneepath Recruitment Scheme के माध्यम से कैसे होगा देश के युवाओं का फायदा

  • अग्नीपथ स्कीम के माध्यम से देश के जो भी युवा भारत की तीनों सेनाओं में से किसी भी सेना में भर्ती होंगे, तो उनके अंदर देश प्रेम की भावना जागृत होगी साथ ही तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी।
  • अग्नीपथ स्कीम के माध्यम से भारतीय सेनाओं में Short और Long-term नौकरी करने का अवसर दिया जाएगा। जिस वजह से देश के युवा नौकरी करने के बाद भी अन्य तरह के बहुत से कार्य कर सकेंगे।
  • जो युवा सेना में भर्ती होने के 4 साल के बाद देश की सेवा करना चाहते हैं, तो वह इसके बाद प्रेरित होकर एकेडमी भी खोल सकते हैं। इस एकेडमी में जवान देश के अन्य इच्छुक युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग दे सकते हैं।

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

ऐसे में बिंदुवार समझते हैं क्या है यह योजना और युवाओं को किस तरह से मिलेगा मौका?

 
    • ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे। 
    • चार साल के अंत में लगभग 75 फीसदी सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी। 
    • केवल 25 फीसदी जवानों को चार साल बाद भी मौका मिलेगा। हालांकि यह तभी संभव होगा जब उस समय सेना की भर्तियां निकली हों।
    • कई निगम ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं के लिए नौकरी आरक्षित करने में भी रुचि लेंगे जिन्होंने देश की सेवा की है। 
    • योजना के तहत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को नई तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा। 
    • चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। जो 11.71 लाख रुपए होगा। 
    • योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। 
Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

जानें कितना मिलेगा वेतन
                     

साल   महीनेवार वेतन   कैश इन हैंड 
प्रथम वर्ष    30000       21000 
दूसरे वर्ष    33000       23100
तीसरे वर्ष            36000           25580
चौथे वर्ष  40000         28000

चार साल बाद मिलेगा सेवा निधि पैकेज
वेतन से कटने वाला पैसा अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होगा। जितना पैसा अग्निवीर के वेतन से कटेगा, उतनी ही राशि सरकार भी अग्निवीर कॉर्प्स फंड में डालेगी, जो चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को ब्याज सहित वापस मिलेगा। यह राशि करीब 11.71 लाख रुपये होगी, जो सेवा निधि पैकेज के रूप में मिलेगी। पूरी राशि कर मुक्त होगी। 

अग्निपथ रिक्रूटमेंट योजना में ये सब पहली बार होने जा रहा है

1. सेना में भर्ती मात्र चार साल के लिए होगी.

2. चार साल वाले सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा.

3. चार साल बाद सैनिकों की सेवाओं की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद कुछ सैनिकों की सेवाएं आगे बढ़ाए जा सकती हैं. बाकी को रिटायर कर दिया जाएगा.

4. चार साल की नौकरी में छह-नौ महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी.

5. रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी.

6. खास बात ये होगी कि अब सेना की रेजीमेंट्स में जाति, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं होगी बल्कि देशवासी के तौर पर होगी. यानि कोई भी जाति, धर्म और क्षेत्र का युवा किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकेगा. 
दरअसल, सेना में इंफेंट्री रेजीमेंट अंग्रेजों के समय से बनी हुई हैं जैसे सिख, जाट, राजपूत, गोरखा, डोगरा, कुमाऊं, गढ़वाल, बिहार, नागा, राजपूताना-राईफल्स (राजरिफ), जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जैकलाई), जम्मू-कश्मीर राईफल्स (जैकरिफ) इत्यादि. ये सभी रेजीमेंट जाति, वर्ग, धर्म और क्षेत्र के आधार पर तैयार की जाती हैं. आजादी के मात्र एक ऐसी, द गार्ड्स रेजीमेंट ऐसी है जो ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर खड़ी की गई थी. लेकिन अब अग्निवीर योजना में माना जा रहा है कि सेना की सभी रेजीमेंट ऑल इंडिया ऑल क्लास पर आधारित होंगी. यानि देश का कोई भी नौजवान किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकेगा. आजादी के बाद से रक्षा क्षेत्र में ये एक बड़ा डिफेंस रिफोर्म माना जा रहा है.

7. योजना को अगर जल्द हरी झंडी मिल जाती है तो इस साल अगस्त के महीने से रिक्रूटमेंट रैलिया शुरु हो जाएंगी और सेना (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) में भर्तियां शुरु हो जाएंगी.

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

4 साल की सेवा के बाद ‘अग्निवीर’ को एकमुश्त ‘सेवानिधि’ पैकेज का भुगतान होगा

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 4 साल की अवधि पूरी होने पर, ‘अग्निवीर’ को एकमुश्त ‘सेवानिधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा…जो आयकर से मुक्त होगा. ग्रेच्युटी और पेंशन लाभ का कोई अधिकार नहीं होगा.

Agnipath Scheme, Service Chiefs  Announce New Military Recruitment model: अग्निपथ योजना की घोषणा करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे इम्‍प्‍लॉयमेंट अपॉर्चुनिटीज़ बढ़ेंगी. अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्क्ल्सि और एक्‍सपीरिएंट से उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में इम्‍प्‍लॉयमेंट प्राप्त होंगे. अग्निपथ योजना के अंतर्गत यह प्रयास किया जा रहा है, कि Indian Armed Forces का प्रोफाइल उतना ही यूथफुल हो, जितना विस्‍तृत देश की जनसंख्‍या का प्रोफाइल है. अग्निपथ स्‍कीम के तहत भर्ती के लिए कौन पात्र होगा और क्‍या सैलरी-सुविधाएं युवाओं को मिलेंगी, इसकी पूरी जानकारी यहां देखें.

 
 

कौन बन सकेगा अग्निवीर?
अग्निपथ स्‍कीम में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होनी जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज़ में सेवा का मौका मिलेगा. भर्ती सेना के तय नियमानुसार ही होगी.

 

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

इतना होगा एनुअल पैकेज
अग्निवीरों के लिए सरकार ने एक सेवानिधी की घोषणा की है. इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपये मासिक पे पर रखा जाएगा. EPF/PPF की सुविधा के साथ अग्निवीर पहले साल 4.76 लाख रुपये पाएंगे. चौथे साल तक वेतन 40 हजार रुपये यानी सालाना 6.92 लाख रुपये पाएंगे. 

 
Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

पैकेज के साथ मिलेंगे ये भत्‍ते
एनुएल पैकेज के साथ कुछ भत्‍ते भी मिलेंगे जिसमें रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे. सेवा के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा. ‘सेवा निधि’ को आयकर से छूट दी जाएगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों के हकदार नहीं होंगे. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

ट्रेनिंग के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
राष्ट्र की सेवा की इस अवधि के दौरान, अग्निवीरों को विभिन्न सैन्य कौशल और अनुभव, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व गुण, साहस और देशप्रेम की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. चार साल के इस कार्यकाल के बाद, अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकते हैं. प्रत्येक अग्निवीर द्वारा प्राप्त कौशल को उसके यूनीक बायोडाटा का हिस्सा बनने के लिए एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

 
Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

सेवा निधी से वित्‍तीय रूप से सशक्‍त बनेंगे युवा
अग्निवीर, अपनी युवावस्था में चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर, प्रोफेश्‍नल और पर्सनल रूप से परिपक्व और आत्म-अनुशासित होंगे. अग्निवीर के कार्यकाल के बाद नागरिक दुनिया में उनकी प्रगति के लिए जो रास्ते और अवसर खुलेंगे, वह निश्चित रूप से राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक बड़ा प्लस होगा. इसके अलावा, लगभग 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि अग्निवीर को वित्तीय दबाव के बिना अपने भविष्य के सपनों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी, जो आमतौर पर समाज के आर्थिक रूप से वंचित तबके के युवाओं के लिए होता है.

4 साल बाद सेना भर्ती के लिए वॉलेंटियर करने का भी मौका
सेना 25 फीसदी अग्निवीरों ने रिटेन भी करेगी जो निपुण और सक्षम होंगे. हालांकि, ये भी तभी संभव होगा अगर उस समय सेना में भर्तियां निकलीं हों. इसके लिए 4 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अग्निवीर वॉलेंटियर कर सकेंगे. इस प्रोजेक्ट की वजह सेना को करोड़ों रुपये की बचत भी हो सकती है. 

 

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

अग्निपथ योजना पर रक्षा मंत्री बोले रक्षा मंत्री, देश के युवाओं के हित में निर्णय लिए गए

अग्निपथ योजना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमने दूसरों की नकल करने की कोशिश नहीं की है. जो नकल करके अपनी अकाल बढ़ाने की कोशिश करते हैं उनकी शक्ल बिगड़ जाति है. हमने अन्य देशों के मॉडल का अध्ययन किया है, लेकिन इस देश के युवाओं के हित में निर्णय लिए गए हैं.’

 

IMPORTANT LINKS

Download Agneepath Bharti Yojana Notification Click Here
Agnipath Scheme 2022 Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Join Our WhatsApp Group Click Here
Join Our Facebook Group Click Here

भारतीय नौसेना में महिला अग्निवीर सेलर्स को भी मिलेगा मौका- नौसेना प्रमुख

भारतीय नौसेना प्रमुख ने कहा, अभी नौसेना में महिला अधिकारी हैं. अग्निपथ योजना के तहत महिला अग्निवीर नाविकों को भी शामिल किया जाएगा. यह एक बड़ा कदम है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और हमें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. महिला अधिकारियों की ऑन-बोर्ड तैनाती पहले से ही है. हम एक जेंडर न्यूट्रल नौसेना हैं|

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनाती के लिए तैयार होंगे अग्निवीर: सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा, उनके 4 साल के प्रशिक्षण के दौरान, अग्निवीर आसानी से हमारी सैन्य इकाइयों से जुड़ जाएंगे. आवश्यकता के अनुसार, वे चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात होने में सक्षम होंगे. योजना के क्रियान्वयन के दौरान हमारी परिचालन क्षमताओं से कोई समझौता नहीं होगा|

इस अनूठे अवसर का लाभ उठाएं भारत के महत्वाकांक्षी युवा- वायुसेना प्रमुख

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, भारतीय वायुसेना ‘अग्निवीरों’ को एविएशन वेपन्स और ग्राउंड सिस्टम इक्विपमेंट्स के बारे में प्रशिक्षण और प्रदर्शन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगी. मैं भारत के महत्वाकांक्षी युवाओं को देश की सेवा करने और भारतीय वायुसेना के ध्येय वाक्य ‘गौरव के साथ आकाश को छूने’ के इस अनूठे अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करता हूं|

 

अग्निपथ मॉडल अखिल भारतीय योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया पर होगा बेस्ड

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, अतिरिक्त सचिव, सैन्य मामलों के विभाग ने कहा, अग्निपथ मॉडल अखिल भारतीय योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया पर बेस्ड है. हम 17.5 से 21 वर्ष की आयु के बीच सशस्त्र बलों की सेवा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ देख रहे हैं. एक बार चुने जाने के बाद, अग्निवीर हमारे साथ 4 साल तक काम करेंगे. 4 वर्ष पूरे होने पर, अग्निवीरों को नियमित होने के लिए स्वेच्छा से आवेदन करने का अवसर मिलेगा. योग्यता, संगठन की आवश्यकता के आधार पर, उस बैच से 25% तक का चयन रेगुलर कैडर के लिए किया जाएगा|

 

सैन्य सेवा करने वाले नौजवानों को दूसरी नौकरियों में मिलेगी मदद

चार साल की सैन्य सेवा के बाद जो युवा कार्यमुक्त ​​होंगे, उन्हें दूसरी नौकरी दिलवाने में सेना एक सक्रिय भूमिका निभाएगी. सेना में अगर कोई चार साल काम कर लेगा, तो उसकी प्रोफाइल मजबूत बन जाएगी और हर कंपनी ऐसे युवाओं को हायर करने में दिलचस्पी दिखाएंगी.

 

क्यों किया गया ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ लागू करने का फैसला

देश सेवा की भावना रखने वाले युवाओं को तीनों सेनाओं के साथ काम करने का मौका मिलेगा. सेनाओं की औसम उम्र में सुधार होगा. सेना में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म नौकरी का मौका मिलेगा. तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी. इसके अलावा देश के युवा सैन्य अनुशासन में रहकर बेहतर नागरिक बनेंगे और उनमें देशभक्ति की भावना तीव्र होगी.

 

अग्निवीर सैनिक बनने के लिए क्या होगी योग्यता और उम्र?

इस योजना के तहत भर्ती होने वाले 75 फीसदी अग्निवीर सैनिकों को 4 साल बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा, अन्य 25 प्रतिशत अति प्रतिभाशाली युवाओं को सेनाएं रिटेन करेंगी. 17.5 साल से 21 साल तक की उम्र वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. उनकी ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक की होगी. 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे. जो युवा 10वीं के बाद भर्ती होंगे उन्हें सेना की ओर से 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

 

ग्निवीरों को कितनी सैलरी मिलेगी?

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे. चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी. इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

Agneepath Recruitment Scheme: सेना भर्ती में बड़ा बदलाव | चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका | जानें नियम | शर्तें और वेतन

युवाओं को सेना द्वारा ही 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाए

‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को सेना द्वारा ही 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सरकार 4 साल के लिए करीब 30000 रुपए प्रति महीने की राशि भी मुहैया कराएगी.

 

चार साल की नौकरी, 6-9 महीने की ट्रेनिंग

चार साल वाले सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा. चार साल बाद सैनिकों की सर्विस की समीक्षा होगी. कुछ की सेवाएं आगे बढ़ाई जा सकती हैं. चार साल की नौकरी में 6-9 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल रहेगी.

 

युवाओं को भविष्य के लिए तैयार सैनिक बनाने की आवश्यकता

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा, सशस्त्र बलों में आज औसत आयु लगभग 32 वर्ष है, आने वाले समय में यह और कम होकर 26 वर्ष हो जाएगी. यह 6-7 वर्षों में होगा. सशस्त्र बलों को युवा, तकनीक-प्रेमी, आधुनिक में बदलने के लिए, युवा क्षमता का दोहन करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार सैनिक बनाने की आवश्यकता है.

सबसे तेज नतीजों के लिए जुड़ें WhatsApp & Telegram पर 

किसी भी प्रकार की भर्ती  समेत समस्त प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल पर जुड़ें !
विद्यार्थियों तथा परीक्षार्थियों और प्रतियोगियों  के लिए भी टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया है, जहां पर वे अपने प्रश्न पूछ सकते हैं तथा उत्तर प्राप्त कर सकते हैं | विद्यार्थियों के समूह से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए | आप यहाँ क्लिक करके WhatsApp पर भी जुड़ सकते हैं |

प्रतियोगिता तैयारी का फ्री खजाना 


बैंक जॉब के लिए यहाँ क्लिक करें  रेलवे जॉब के लिए यहाँ क्लिक करें  राजस्थान सरकार के जॉब के  लिए यहाँ क्लिक करें  सेना भर्ती के  लिए यहाँ क्लिक करें 
नेवी भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  वायुसेना भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  RPSC भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  SSC भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें 
यूनिवर्सिटी रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  शिक्षक भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  LDC भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें  पुलिस भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें 

राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट  नोट्स किताबें PDF फाइल्स 
 
 

Imp. UPDATE – *The article might have information for the previous academic years, which will be updated soon subject to the notification issued by the University/College.

Imp. UPDATE – आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए . Thanks By GETBESTJOB.COM Team
प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट , Syllabus , Exam Pattern , Handwritten notes , MCQ , Video Classes की अपडेट मिलती रहेगीJoin Now
 
अति आवश्यक सूचना
GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं।getbestjob.comकभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।
 
GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और   प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

नमस्कार मित्रो ! मैं हर रोज मेरे बेरोजगार मित्रो के लिए नौकरियों के अपडेट लेकर आता हूँ और आपके लिए यहाँ अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखता हूँ। इन आर्टिकल के विवरण हम संबधित सरकारी और निजी वेबसाईट से डाटा संकलित करके आप तक पहुंचाते हैं। उम्मीद हैं आपको पसंद आ रहे होंगे और आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो तक शेयर करते होंगे ! धन्यवाद।

अरविन्द ईनाणियाँ

लेखक, सरकारी नौकरियों का ख़बरी

आपको यह अपडेट अच्छा लगा हैं तो आप इसे शेयर कीजिए

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी ₹2000 प्रतिमाह

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

follow-us-on-google-news-banner-black | News7 Tamil Image Result For Find Us On Facebook Icon - Follow Our Facebook Page, HD  Png Download - kindpng

Imp. UPDATE – प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट, Syllabus, Exam Pattern, Handwritten notes, MCQ, Video Classes  की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .  Thanks By GETBESTJOB.COM Team Join Now

अति आवश्यक सूचना

GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। GETBESTJOB.COM कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।

 

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

FOLLOW US ON GOOGLE NEWS

LATEST JOBS

LATEST NOTIFICATION

ADMIT CARD

ANSWER KEYS

LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares

शेयर कीजिए

अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !

Shares