आज हर किसी के आधारकार्ड मे उसकी पुरानी काली या स्पष्ट फोटो लगी हुई हैं और हर कोई अपनी फोटो बदलना चाहता हैं? अगर आप अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो बदलना चाहते हैं? तो इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है। आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार में फोटो कैसे बदलें ? (Change Photo in Aadhaar Card), ये जानने जानने के लिए यह लेख पढ़ें। How to change Aadhar card photo 2023A, adhar Card me Photo kaise change kare, Aadhar me photo kaise change kare? UID Aadhar card me mobile number kaise change kare ? UID Aadhar card me mobile number kaise add kare ? Aadhar card me photo kaise badle, Aadhar card me mobile number kaise badle, UID Aadhar card online correction 2023 ? Aadhar card photo change online,Aadhar card photo change,Aadhar card photo update online? How to change mobile number in aadhar card, Aadhar card
आधार कार्ड सबसे ज़रूरी सरकारी पहचान प्रमाण दस्तावेज़ माना जाता है? इसमें कार्ड होल्डर का डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा दोनो होता है? हालांकि ऐसा हो सकता है कि किसी व्यक्ति को आधार में कोई जानकारी अपडेट करनी पड़े.
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
RBSE QUESTION BANK :
- अपना आयकर गणना प्रपत्र बनवाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे
- कक्षा 10 के क्लासरूम नोट्स हिंदी माध्यम 2025
- शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 12 2025
- शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 10 2025
- राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद प्रश्न बैंक कक्षा 10 2025
- राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद प्रश्न बैंक कक्षा 12 2025
- कक्षा 5वी से 12वी टाइम टेबल 2054
- कक्षा 10 सामाजिक अ. नक्शा अभ्यास 2025
- कक्षा 8वी के मॉडल पेपर 2025
- कक्षा 10 मोडल प्रश्न पत्र 2025
आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के दो तरीके हैं-
एक तो सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के ज़रिए (SSUP) दूसरा आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर. आइए जानते हैं कि आप आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदल सकते हैं?
Aadhaar Card Updates आधार कार्ड में कई बार यूजर्स की ऐसी फोटो लगी होती है. जिसे दूसरों के साथ-साथ ही उन्हें खुद भी पसंद नहीं आती है.
आमतौर पर इस तरह की शिकायतों में फोटो के धुंधली और पुरानी होने से जुड़ी बातें शामिल होती है.
अधिकतर यूजर्स तो अपनी तस्वीर को कई बार खुद ही नहीं पहचान पाते है.
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप आधार कार्ड पर लगी पुरानी तस्वीर को कैसे बदल सकते है? सबसे पहले आप सभी को बता दें कि आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाने के लिए आपको घर बैठे एक बार ऑनलाइन आवेदन करना है?
उसके बाद में आपको आधार केंद्र में एक बार जाना होगा और वहां पर आधार कार्ड को अपडेट करवाना होगा. जैसी आप अपडेट करवाएंगे आपका फोटो अपडेट हो जाएगा. आप सभी को आधार केंद्र में जाकर के लाइन में लगने की जरूरत नहीं आप घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं तथा आपको अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद में दिनांक और समय दिया जाएगा उस समय पर पहुंचकर आप आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करवा पाएंगे?
आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखी है- इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
क्यों जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड
आधार कार्ड आज के समय में जरूरी दस्तावेजों में से एक अहम दस्तावेज माना जाता है. छोटे-बड़े कई कार्यों को पूरा करने के लिए आधार कार्ड आपके पास होना बेहद जरूरी हो जाता है.
राशन कार्ड बनवाने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक या फिर सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड आपके पास होना बेहत जरूरी है. इतना ही नहीं आज के समय में बच्चों के स्कूल में एडमिशन के लिए और सरकारी कामकाज आद कई अन्य जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. Aadhaar Card Me Photo Kaise Change Kare how to change photo in aadhar card online आधारकार्ड में फोटो कैसे बदले How to update photo in aadhar card
आधार कार्ड में बेहतर क्वालिटी की नई फोटो लगाना संभव
UID आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर होता है. दरअसल, आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर और आपकी जानकारी होती है. साथ ही इसमें आपकी फोटो भी लगी होती है. आधार कार्ड पर फोटो धुंधली होने या फिर पुरानी होने पर आप खुद को ही नहीं पहचान पाते हैं.
ऐसे में पुरानी फोटो बदलकर अच्छी क्वालिटी की नई फोटो लगाना जरूरी हो जाता हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड में बदलाव की ऑनलाइन सुविधा देता है. हालांकि, फोटो बदलने के लिए आपको आधार केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस जाना होता है.
How To Change Aadhar Card Photo Online Using Official Website
यदि आप के आधार कार्ड में फोटो पुराना हो गया है तथा आप आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करना होगा । आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए आपको नीचे दिए हुए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा ।
- अगर आप आधार कार्ड का फोटो चेंज करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
- फिर आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर My Aadhar के सेक्शन में जाना होगा ।
- फिर Get Aadhar के सेक्शन में Book an Appointment के ऑप्शन पर Click करना होगा ।
- जैसी आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा और वहां पर आपको शहर का नाम सेलेक्ट करना है ।
- शहर का नाम सेलेक्ट करने के बाद में आपको Proceed पर क्लिक करना है ।
- फिर आपसे आपका मोबाइल नंबर और कैप्चा डालने के लिए पूछा जाएगा और आपको दोनों डिटेल डाल देनी है ।
- जानकारी डालने के बाद में आपके सामने नया पेज ओपन होगा ।
- जहाँ आपको Update Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने Photo Change appointment का Form मिलेगा जिसे आपको भरकर सबमिट करना होगा ।
- इसके बाद आपको Receipt Download करना होगा ।
- आपको फिर से उसी पेज पर वापस आना होगा
- जहाँ आपको Book an Appointment का Form खुलेगा ।
- जहाँ आपको जानकारी देनी होगी कि आप किस दिन आधार केंद्र पर जाएंगे! इसके अतिरिक्त कुछ जानकारी डालकर Submit कर देना है ।
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन ?
- सबसे पहले आपको वहां से फॉर्म दिया जाएगा उस फॉर में पूछी गई जानकारी को आधार कार्ड में देखते हुए ध्यानपूर्वक सही से भरना है ।
- फिर उस फॉर्म को आपको आधार केंद्र में जमा करवाना है ।
- फिर आपकी बायोमेट्रिक ली जाएगी ।
- फिर आपका एक लाइव वेब कैमरा द्वारा फोटो क्लिक किया जाएगा ।
- फिर आप से आधार कार्ड अपडेट के लिए शुल्क लिया जाएगा जो ₹50 होता है ।
- आधार अपडेट के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद में आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दिया जाता है जिसमें Enrolment ID होता है जिसका उपयोग आप आधार अपडेट स्टेटस चेक करने में कर सकते हैं ।
Aadhaar Card Me Photo Kaise Change Kare how to change photo in Aadhar card online आधारकार्ड में फोटो कैसे बदले How to update photo in Aadhar card
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन चेंज से संबंधित प्रश्न उत्तर faq-
आपके आधार कार्ड में फोटो कितने दिन में अपडेट होता है?
यदि आप ने अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए अपडेट किया है तो इसे अपडेट होने में 90 दिनों का समय लगेगा।
UID आधार कार्ड में फोटो अपलोड कैसे करें?
फोटो अपडेट करने के लिए आप को आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाना होगा। इसके लिए आप को आधार की ऑफिसियल वेबसाइट – uidai के माध्यम से आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर में अपॉइंटमेंट लेना होगा?
फिर निर्धारित तिथि व समय पर जाकर अपनी नई फोटो अपडेट करवा सकते हैं। जानकारी दे दें कि आप की नई फोटो एनरोलमेंट सेंटर पर ही ली जाएगी।
आधार कार्ड की फोटो कैसे अपडेट करें ?
यदि आधार में फोटो अपडेट कराना चाहते हैं तो आप को इसके लिए आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा। जिसके बाद निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर अपने बॉयोमेट्रिक्स के साथ आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपनी फोटो अपडेट करा सकते हैं।
क्या आधार में फोटो बदलना अनिवार्य है?
आधार जारी करने वाली भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अनुसार आधार के लिए आवेदन करते समय फोटो अनिवार्य है ? यदि एक समय के बाद आप अपनी फोटो बदलना चाहें तो ऐसा कर सकते हैं- इसके लिए आप को अपने नज़दीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा।
UID आधार कार्ड कितनी बार बनता है?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार प्रत्येक नागरिक आधार कार्ड जीवन में सिर्फ एक बार ही बना सकता है।
हाँ समय के साथ आवश्यक होने पर उसमें दर्ज जानकारी में बदलाव किया जा सकता है।
अपने आधार कार्ड में Photo कितनी बार बदल सकते हैं?
Aadhar Card में फोटो बदलने के लिए ऐसी कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है।
आप यदि फोटो बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने नज़दीकी एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा।
Aadhaar Card Me Photo Kaise Change Kare how to change photo in Aadhar card online आधारकार्ड में फोटो कैसे बदले How to update photo in Aadhar card
आज इस लेख के माध्यम से आप ने ‘आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन – how to change photo in aadhar card online’ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। यदि आप ऐसे ही अन्य उपयोगी लेखों के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट getbestjob.com से जुड़ सकते हैं।
आपके लिए नवीनतम अपडेट
- E Shram Card Download 2025, Login, Registration (Apply Online), Status, Benefits, Eligibility
- Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2025: बेटियों को मिलेगा 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, यहाँ देखें आवेदन प्रक्रिया
- REET 2024
- Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024 Notification, Eligibility, Application & Syllabus
- REET ADVERTISEMENT 2025 अधिसूचना, आयु सीमा और योग्यता
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !