शिक्षा मनोविज्ञान मिक्स प्रश्न मोक टेस्ट / EDUCATION PSYCHOLOGY MOCK TEST MCQ 28
700 शिक्षा अनुसन्धान के आयाम है
(A) अनुदैध्र्य आयाम
(B) अनुप्रस्थ आयाम
(C) 1 व 2 दोनो
(D) इनमें से कोई नही
Ans: (C) 1 व 2 दोनो
701 व्यावहारिक बुद्धि को कहा जाता है?
(A) संज्ञानात्मक बुद्धि
(B) मूर्त बुद्धि
(C) अमुर्त बुद्धि
(D) सामाजिक बुद्धि
Ans: (B) मूर्त बुद्धि
702 मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की विशेषता होती है?
(A) आत्मविश्वास
(B) जीवन के लक्ष्य चुनाव
(C) समायोजनशीलता
(D) ये सभी
Ans: (D) ये सभी
703 विकास कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है। यह विचार सम्बन्धित है।
(A) एकीकरण के सिद्धान्त से
(B) अन्त:क्रिया के सिद्धान्त से
(C) परस्पर सम्बन्ध के सिद्धान्त से
(D) निरंतरता के सिद्धान्त से
Ans: (D) निरंतरता के सिद्धान्त से
704 क्रियात्मक अनुसंधान के सोपान होते है
(A) 10
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Ans: (D) 6
705 व्यवहार के S-R सम्प्रत्ययन को अस्वीकार कर S-O-R सम्प्रत्यय किसने प्रस्तावित किया
(A) वाटसन
(B) वुडवर्थ
(C) गुथरी
(D) हल
Ans: (B) वुडवर्थ
706 एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के कोशल को विकसित कर लेता है, पर यह उसके बल्लेबाजी के कौशल को प्रभावित नही करता। इसे कहते है
(A) विधेयात्मक प्रशिक्षण अन्तरण
(B) निषेधात्मक प्रशिक्षण अन्तरण
(C) शून्य प्रशिक्षण अन्तरण
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Ans: (C) शून्य प्रशिक्षण अन्तरण
707 थामसन ने अभिप्रेरणा के स्रोतो को कितने वर्गों में रखा है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Ans: (A) 2
708 निम्न में से कौनसा कथन किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को उतम रूप से प्रदर्शित करता है
(A) पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्षण की और निर्देशन
(B) मानसिक विकारों का न होना
(C) व्यक्तित्व के विकारों से मुक्ति
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: (A) पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्षण की और निर्देशन
709 एक शिशु का सामाजिक विकास निर्भर होता है
(A) उसकी अन्य लोगों के साथ अन्त: क्रिया पर
(B) उसके द्वारा दूसरों पर ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता पर
(C) शिशु को मिलने वाले प्यार तथा अपनत्व पर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: (D) उपर्युक्त सभी
710 किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार विकास एक सतत् और धीमी-धीमी प्रक्रिया है
(A) कोलेसनिक
(B) पियाजे
(C) स्किनर
(D) हरलाक
Ans: (C) स्किनर
711 वर्तमान में नि:शक्त बच्चों की शिक्षा के लिए कहा गया है
(A) समावेशी शिक्षा
(B) विशेष शिक्षा
(C) समेकित शिक्षा
(D) इनमें से कोई नही
Ans: (A) समावेशी शिक्षा
712 किस वर्ग की प्फ वाले छात्रों के प्राय: अपराधी बन जाने का खतरा रहता है
(A) 55-75
(B) 22-55
(C) 75-85
(D) 25 से कम
Ans: (A) 55-75
बाल मनोविज्ञान
713 एक अध्यापक किसी भी समूह में समुदाय आधारित व्यक्तिगत विभिन्नताओं को समझ सकता है
(A) आँखों के सम्पर्क के आधार पर
(B) बुद्धि के आधार पर
(C) भाषा एवं अभिव्यक्ति के आधार पर
(D) गृहकार्य के आधार पर
Ans: (C) भाषा एवं अभिव्यक्ति के आधार पर
714 क्रियात्मक अनुसंधान किस मनोविज्ञान की उपज है
(A) मानव मनोविज्ञान
(B) असामान्य मनोविज्ञान
(C) सामाजिक मनोविज्ञान
(D) इनमें से कोई नही
Ans: (C) सामाजिक मनोविज्ञान
715 निम्नलिखित में से कौनसा अधिगम का क्षेत्र नही है
(A) संज्ञानात्मक
(B) भावात्मक
(C) क्रियात्मक
(D) आध्यात्मिक
Ans: (D) आध्यात्मिक
716 फ्रायड, पियाजे एंव अन्य मनोवैज्ञानिकों ने व्यक्तित्व विकास की विभिन्न अवस्थाओं के सन्दर्भ में व्याख्या की है, परन्तु प्याजे ने
(A) कहा है कि विकास की अवस्थाए वातावरण से निर्धारित होती है
(B) कहा कि शैशवास्था के अनुभव ही अधिक प्रभावित करते है, बाकी अवस्थाओं के सीमित प्रभाव होते हैं
(C) विभिन्न अवस्थाओं को समझाने के लिए संज्ञानात्मक बदलाव के बारे में कहा
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Ans: (C) विभिन्न अवस्थाओं को समझाने के लिए संज्ञानात्मक बदलाव के बारे में कहा
717 कोई ऐसी वस्तु जिसमें व्यवहार को प्रबलित करने की क्षमता स्वत: नही होती, किन्तु जो किसी अन्य वस्तु के साहचर्य से यह क्षमता अर्जित कर लेती है, जानी जाती है
(A) प्राथमिक प्रबलक के रूप में
(B) आंशिक प्रबलक के रूप में
(C) विभेदी प्रबलक के रूप में
(D) गौण प्रबलक के रूप में
Ans: (D) गौण प्रबलक के रूप में
718 निम्नलिखित में से कौनसा सिद्धान्त क्रिया प्रसूत अनुबन्धन में अन्त:निहित है
(A) नैमितिक अनुबन्धन
(B) उपयोग का नियम
(C) अनुक्रिया सामान्यीकरण
(D) प्रभाव का नियम
Ans: (A) नैमितिक अनुबन्धन
720 निम्नलिखित में से कौनसा कथन सतत् व व्यापक मूल्यांकन के लिए सही नहीं है
(A) यह एक विद्यालय आधारित मूल्यांकन है
(B) यह विद्यार्थियों में तनाव को कम करता है
(C) इसमें नम्बरों के स्थान पर ग्रेड का प्रयोग होता है
(D) इससे शिक्षकों पर बोझ बढ़ जाता है
Ans: (D) इससे शिक्षकों पर बोझ बढ़ जाता है
721 निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प पियाजे की पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था का एक हिस्सा नहीं है?
(A) अहम्केंद्रित
(B) जीववादी
(C) अपरिवर्तनीय
(D) संरक्षण
Ans: (D) संरक्षण
722 क्लासिकल स्थिति का प्रतिपादक कौन था
(A) स्किनर
(B) पावलाव
(C) वाटसन
(D) थार्नडाइक
Ans: (B) पावलाव
723 एक बच्चे की कापी में लिखने मे विपरित छविया, दर्पण छवि, आदि जैसी गलतिया मिलती है। इस प्रकार का बच्चा लक्षण प्रदर्शित कर रहा है
(A) अधिगम में असुविधा के
(B) अधिगम में अशक्तता के
(C) अधिगम में कठिनाई के
(D) अधिगम में समस्या के
Ans: (B) अधिगम में अशक्तता के
724 क्रियात्मक अनुसंधान का प्रमुख कार्य है
(A) नए तथ्यों की खोज करना
(B) स्थानीय समस्याओं का समाधान करना
(C) ज्ञान देना
(D) नई व आधारभूत समस्याओं का समाधान करना
Ans: (B) स्थानीय समस्याओं का समाधान करना
725 परीक्षा के स्थान पर सतत् और व्यापक मूल्यांकन गुणवता मूलक शिक्षा के लिए अधिक उपयुक्त है क्योंकि इसमें
(A) संज्ञानात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन किया जाता है
(B) सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र का मूूल्यांकन किया जाता है
(C) मूल्यांकन सतत् एवं व्यापक क्षेत्रो से होता है
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: (D) उपर्युक्त सभी
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !