शिक्षा मनोविज्ञान मिक्स प्रश्न मोक टेस्ट / EDUCATION PSYCHOLOGY MOCK TEST MCQ 24
601 अभिप्रेरित व्यवहार के बारे में निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?
(A) अनुक्रियाओं का उर्जाकरण
(B) व्यवहारात्मक शक्ति एवं कुशलता
(C) व्यवहार की दिशा
(D) अनुक्रियाओं का सहचर्य
Ans: (A) अनुक्रियाओं का उर्जाकरण
602 आत्मकेन्द्रित व्यक्ति होता है
(A) अन्तर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) उभयमुखी
(D) सामाजिक निर्भर
Ans: (A) अन्तर्मुखी
603 ……………….बच्चों में अमूर्तामन प्रत्ययों को ग्रहण करने की योग्यता होती है।
(A) पिछड़े हुए
(B) प्रतिभाशाली
(C) मानसिक रूप से पिछड़े
(D) इनमें से कोई नही
Ans: (B) प्रतिभाशाली
604 सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कारक है
(A) अनुकरण
(B) प्रशंसा एवं निन्दा
(C) प्रतियोगिता
(D) ये सभी
Ans: (D) ये सभी
606 अप्रत्यक्ष पक्ष समस्याओं का उपयोग किस श्रेणी के प्रयोज्यों के लिए किया जाता है?
(A) बच्चे
(B) प्रौढ़
(C) चिड़िया
(D) पशु
Ans: (B) प्रौढ़
607 समस्या के अचानक समाधान की वकालत करने वाले सिद्धान्त का क्या नाम है?
(A) प्रत्यन एवं भूल का सिद्धान्त
(B) सूझ का सिद्धान्त
(C) संक्रियात्मक अधिगम
(D) अनुबंधन का सिद्धान्त
Ans: (B) सूझ का सिद्धान्त
608 कौन सिद्धान्त व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकाशंत: छिपी रहती है एवं उसमें चेतन के तीन स्तर है?
(A) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
(B) प्रकार सिद्धान्त
(C) व्यवहारवाद सिद्धान्त
(D) गुण सिद्धान्त
Ans: (A) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
609 समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितयों में अनुकूलन करना है ताकि सन्तुष्ट किया जा सके
(A) दूसरों को
(B) प्रेरकों को
(C) उद्देश्यों को
(D) आवश्यकताओं को
Ans: (D) आवश्यकताओं को
610 बच्चा………की आयु में दूसरों का अनुकरण करने की क्षमता विकसित करता है
(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष
Ans: (C) तीन वर्ष
611 ……………….की अवस्था में, बच्चा अपने साथियों के समूह का सक्रिय सदस्य बन जाता है
(A) वयस्कता
(B) पूर्व बाल्यावस्था
(C) शैशवास्था
(D) किशोरावस्था
Ans: (D) किशोरावस्था
612 निम्न में से कौनसा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नही करता है
(A) बाल अपराध
(B) कमजोरों को डराने वाला
(C) स्वालीनता
(D) भगोड़ापन
Ans: (C) स्वालीनता
613 नि:शक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है
(A) समावेशित शिक्षा द्वारा
(B) मुख्य धारा में डालकर
(C) समाकलन द्वारा
(D) इनमें से कोई नही
Ans: (A) समावेशित शिक्षा द्वारा
614 ‘‘संवेदन ज्ञान की पहली सीढी है‘‘ यह कथन है-
(A) मानसिक विकास
(B) भाषा का विकास
(C) ध्यान का विकास
(D) शारीरिक विकास
Ans: (A) मानसिक विकास
615 निम्नलिखित में से कौनसा बल विकास का सिद्धान्त नहीं है।
(A) परिपरिपक्वता और अनुभव की बातचीत के सभी विकास के परिणाम एक से होने चाहिए
(B) सभी विकास और अधिगम एक समान दर से आगे बढ़े
(C) सभी विकास एक क्रम को बनाते है
(D) विकास के सभी क्षेत्र महत्वपूर्ण है
Ans: (B) सभी विकास और अधिगम एक समान दर से आगे बढ़े
pedagogy in hindi
616 माता-पिता को छोटे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में एक……….भूमिका निभानी चाहिए।
(A) सहानुभूतिपूर्ण
(B) तटस्थपूर्ण
(C) नकारात्मकपूर्ण
(D) सक्रियतापूर्ण
Ans: (D) सक्रियतापूर्ण
617 ‘‘6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते है।‘‘
(A) धर्म में
(B) विद्यालय में
(C) मानव शरीर में
(D) यौन सम्बन्ध में
Ans: (B) विद्यालय में
618 निम्न में से कौनसा विकास का सिद्धान्त नहीं है
(A) अनुकूलित प्रत्यावर्तन का सिद्धान्त
(B) निरन्तर विकास का सिद्धान्त
(C) परस्पर सम्बन्ध का सिद्धान्त
(D) समान प्रतिमान का सिद्धान्त
Ans: (A) अनुकूलित प्रत्यावर्तन का सिद्धान्त
619 उपलब्धि अभिप्रेरक के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन सही है
(A) उपलब्धि अभिप्रेरक जीवित रहने के लिए आवश्यकहै
(B) यदि व्यक्तिगत क्षमताओं की सन्तुष्टि महत्वपूर्ण है तो उपलब्धि अभिप्रेरक को विकास प्रेरक कहा जा सकता है
(C) यदि व्यक्तियों के मध्य प्रतियोगिता पर बल है तो उपलब्धि अभिप्रेरक को सामाजिक अभिप्रेरक कहा जा सकता है
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: (D) उपर्युक्त सभी
620 ‘‘विविध प्रकार की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के बच्चों से युक्त कक्षा सभी विद्यार्थियों के अधिगम अनुभवों को बढ़ाती है।‘‘ यह कथन है
(A) गलत, क्योंकि यह बच्चों के लिए दुविधा उत्पन्न कर सकता है और वे स्वयं को अलग-अलग महसूस कर सकते है
(B) सही, क्योंकि बच्चे अपने साथियों से अनेक कौशल सीखते है
(C) सही, क्योंकि इससे कक्षा अधिक श्रेणीबद्ध दिखाई देती है
(D) गलत, क्योकि वह अनावश्यक स्पर्धा की ओर ले जाता है
Ans: (B) सही, क्योंकि बच्चे अपने साथियों से अनेक कौशल सीखते है
621 निम्न में से कौनसा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है?
(A) तत्परता का नियम
(B) अभ्यास का नियम
(C) बहु-अनुक्रिया का नियम
(D) प्रभाव का नियम
Ans: (C) बहु-अनुक्रिया का नियम
622 कुछ लोगों का कहना है कि जब बालकों को गुस्सा आता है तो वे खेलने के लिए चले जाते हैं जब तक कि पहले से अच्छा महसूस नहीं करते उनके व्यवहार में निम्न में से कौनस प्रतिरक्षा तन्त्र प्रतिलक्षित होता है
(A) उदातीकरण
(B) विस्थापन
(C) प्रक्षेपण
(D) प्रतिक्रिया निर्माण
Ans: (B) विस्थापन
624 निम्न में सर्वौतम कथन कोनसा है एक अच्छा अध्यापक
(A) अध्यापन के लिए व्याख्यान विधि का प्रयोग करता है
(B) सदैव प्रदश्रन के माध्यम से सिखाता है
(C) विद्यार्थियों को सदैव सीखने के लिए प्रेरित करता है
(D) विद्यार्थियों को सदैव अनुशासन में रखता है
Ans: (C) विद्यार्थियों को सदैव सीखने के लिए प्रेरित करता है
625 मानसिक रूप से स्वस्थ अध्यापक की विशेषता क्या है
(A) वह संवेदनात्मक रूप से सन्तुलित है
(B) उसे अपने विषय का गहन ज्ञान है
(C) वह अत्यधिक संवेदनशील है
(D) वह सख्त अनुशासन पसन्द है
Ans: (A) वह संवेदनात्मक रूप से सन्तुलित है
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !