राजस्थान की सभ्यता मोक टेस्ट MCQ 05
1. चौहान युग से पूर्व की सभ्यता का ज्ञान किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त होता है?
(a) नलियासर
(b) नगर
(c) बैराठ
(d) बागोर
Answer:(a) नलियासर
2. बड़ी संख्या में मालव सिक्के व आहत मुद्राएँ प्राप्त हुईं
(a) नगरी
(b) नगर
(c) बालाथल
(d) बागोर
Answer:(b) नगर
3. किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम ‘मालव नगर था?
(a) नलियासर
(b) जोधपुरा
(c) नगर
(d) सुनारी
Answer:(c) नगर
4. टोंक जिले की निवाई तहसील में स्थित पुरातात्विक स्थल है-
(a) रेड
(b) सुनारी
(c) जोधपुरा
(d) नगर
AnswerAnswer:(a) रेड
5. लूनी नदी के किनारे स्थित पुरातात्विक स्थल है-
(a) बैराठ
(b) नोह
(c) बालाथल
(d) तिलवाडा
Answer:(d) तिलवाडा
6. सन् 1936-37 प्रें प्रथम बार दयाराम साहनी द्वारा तथा पुनः 1962-63 में पुरातत्वविद् नीलरतल बनर्जी तथा कैलाशनाथ दीक्षित द्वारा किस पुरातात्विक स्थल में उत्खनन कार्य किया गया?
(a) बैराठ में
(b) नोह में
(c) रंगमहल में
(d) बालाथल में
Answer:(a) बैराठ में
7. पाँच सांस्कृतिक युगों के अवशेष प्राप्त हुए-
(a) गणेश्वर
(b) नोह
(c) बागोर
(d) आहड्
Answer:(b) नोह
8. पूर्व हड़प्पाकालीन ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं-
(a) रंगमहल
(b) नोह
(c) गणेश्वर
(d) बैराठ
Answer:(c) गणेश्वर
9. ताम्र पाषाण युगीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं-
(a) रंगमहल
(b) जोधपुरा
(c) बागोर
(d) बालाथल
Answer:(d) बालाथल
10. 1800 ईं. पूर्व से 1200 ई. पूर्व की ताम्रकालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं
(a) आहड
(b) बागोर
(c) बालाथल
(d) गणेश्वर
Answer:(a) आहड
11. पुरावशेषों के संरक्षण हेतु संग्रहालय की स्थापना की गई है-
(a) बागोर
(b) बालाथल
(c) कालीबंगा
(d) गणेश्वर
Answer:(c) कालीबंगा
12. पाकिस्तान में “कोटदीजी” स्थान पर प्राप्त पुरातात्विक अवशेष राजस्थान के किस पुरास्थल साम्य रखते हैं?
(a) आहड़
(b) कालीबंगा
(c) बैराठ
(d) गणेश्वर
Answer:(b) कालीबंगा
13. मौर्यकालीन बौद्ध स्तूप के अवशेष बैराठ की किस पहाड़ी से प्राप्त हुए हैं?
(a) पाण्डूपोल
(b) मोतीडूंगरी
(c) बीजक की पहाड़ी
(d) भीमजी कि डूंगरी
Answer:(c) बीजक की पहाड़ी
14. राजस्थान में बौद्ध धर्म का प्रमुख स्थान रहा है
(a) नगरी
(b) आभानेरी
(c) बैराठ
(d) मध्यमिका
Answer:(c) बैराठ
15. गणेश्वर सभ्यता का संबंध किस नदी से है?
(a) सरस्वती
(b) आहड़
(c) कांतली
(d) सिंधु
Answer:(c) कांतली
16. कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का प्रयोग करते थे?
(a) प्राकृत
(b) पाली
(c) खरोष्ठी
(d) सैंधव
Answer:(d) सैंधव
17.भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी के पास किस कस्बे के टीले के उत्खनन से मध्यपाषाणकालीन संस्कृति की जानकारी मिलती है-
(a) बालाथल
(b) बागौर
(c) बैराठ
(d) आहड
Answer:(b) बागौर
18. कालीबंगा सभ्यता का उत्खनन किसके निर्देशन में हुआ?
(a) बी.के. थापर एवं जॉन मार्शल
(b) बी.बी. लाल एवं सांकलिया
(c) बी.के. थापर एवं बी.बी. लाल
(d) दयाराम साहनी एवं बी.के. थापर
Answer:(c) बी.के. थापर एवं बी.बी. लाल
19. आयताकार बुर्जिया किस उत्खनन स्थल से प्राप्त हुई है?
(a) बालाथल
(b) रंगमहल
(c) गिलूण्ड
(d) गणेश्वर
Answer:(a) बालाथल
20. राजस्थान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का गठन हुआ-
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1956
Answer:(a) 1950
21. गिलूण्ड सभ्यता गिलूण्ड नदी के मैदानी भाग में स्थित किस जिले में है?
(a) उदयपुर
(b) राजसमंद
(c) भीलवाडा
(d) बाँसवाडा
Answer:(b) राजसमंद
22. निम्नलिखित में से कौनसा पुरातात्विक स्थल विलुप्त सरस्वती नदी के किनारे पर अवस्थित है –
(a) नगरी
(b) रंगमहल
(c) आहाड़
(d) बालाथल
Answer:(b) रंगमहल
23. आहाड़ सभ्यता के लोगों की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या था?
(a) कृषि
(b) पशुपालन
(c) उद्योग धंधे
(d) मतस्यपालन
Answer:(c) उद्योग धंधे
24. बागोर सभ्यता के उत्खनन का कार्य किसके निर्देशन में हुआ?
(a) ) डॉ. मजूमदार
(b) आर. एस. बिष्ट
(c) ए. घोष
(d) डॉ. वी. एन. मिश्र
Answer:(d) डॉ. वी. एन. मिश्र
25. वह स्थान जिसे प्राचीन भारत का टाटानगर कहा जाता है?
(a) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(b) नगर (टोंक)
(c) रेड (टोंक)
(d) नगरी (चित्तौड़गढ़)
Answer: (c)
=========================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !