राजस्थान के आभूषण और वेशभूषा मोक टेस्ट / RAJASTHAN ABHUSHAN AUR VESHBHUSHA MOCK TEST MCQ 03
1. पचरंग पाग में शामिल रंग है?
(a) नीला, पीला, हरा, लाल
(b) काला, पीला, गुलाबी, लाल
(c) बैंगनी, पीला, सफेद, काला
(d) नीला, काला, बैंगनी, आसमानी
Answer: (a) नीला, पीला, हरा, लाल
2. ‘मंतगा’ क्या है?
(a) पगड़ी बांधने की कला
(b) सिर का सांचा
(c) एक हस्तकला
(d) एक विशेष प्रकार का रंग
Answer: (b) सिर का सांचा
3. कौनसा रंग त्याग का प्रतिक है?
(a) नीला
(b) गुलाबी
(c) सफेद
(d) केसरिया
Answer: (d) केसरिया
4. राजस्थानी स्त्रियाँ लहरिया कब पहनती है?
(a) तीज के अवसर पर
(b) फाल्गुन के अवसर पर
(c) रक्षाबंधन के अवसर पर
(d) नवरात्रा के अवसर पर
Answer: (a) तीज के अवसर पर
5. आँचल में लगाया जाने वाला गोटा कहलाता है?
(a) लप्पा
(b) कप्पा
(c) डप्पा
(d) चौपा
Answer: लप्पा
6. सुथना क्या है?
(a) बच्चों का पायजामा
(b) छपाई का एक प्रकार
(c) ओढ़नी का एक प्रकार
(d) एक स्त्री वस्त्र
Answer: (a) बच्चों का पायजामा
7. ‘अकता’ क्या है?
(a) एक वस्त्र
(b) छपाई का एक ढंग
(c) छुट्टी का दिन
(d) एक यंत्र
Answer: (c) छुट्टी का दिन
8. ‘मारोठ की टुकड़ी’ कहाँ की विख्यात थी?
(a) अजमेर
(b) बूंदी
(c) पाली-मारवाड़
(d) जालौर
Answer: (d) जालौर
9. लहरिया की धारियाँ एक-दुसरे को काटती हुई होती है,तो उसे कहते है?
(a) मरोठा
(b) लहरिया
(c) मोठडा
(d) बंधेज
Answer: (c) मोठडा
10. बंधेज की सबसे बड़ी मंडी कहाँ पर है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) बाड़मेर
Answer: (a) जोधपुर
11. सुनहरे तार की कढ़ाई को कहते है?
(a) कलाबत्तू
(b) किरण
(c) बांकड़ी
(d) गोखरू
Answer: (a) कलाबत्तू
12. जिस फ्रेम पर कपड़े को तानकर जरदोजी की कढ़ाई की जाती है?
(a) झालर
(b) अड्डा
(c) लहरगोटा
(d) लप्पी
Answer: (b) अड्डा
13. ऊन को कूटकर उसे जमा कर जो वस्त्र बनाते है, उसे कहते है?
(a) मोठडा
(b) नमदा
(c) मुकेश
(d) गोटा
Answer: (b) नमदा
14. दुल्हन की ओढ़नी को क्या कहा जाता है?
(a) पोमचा
(b) पंवरा
(c) भात
(d) ओढ़नी
Answer: (b) पंवरा
15. ‘चीड़ ओढ़नी का पोमचा’ कौन पहनती थी?
(a) विधवा स्त्री
(b) कुंवारी कन्या
(c) नवविवाहित स्त्री
(d) सुहागिन स्त्री
Answer: (a) विधवा स्त्री
16. लेटा गावं किस जिले में है?
(a) झालावाड़
(b) बाड़मेर
(c) जालौर
(d) चित्तोडगढ
Answer: (c) जालौर
17. राजस्थान में सोने और चाँदी की छपाई कहाँ होती है?
(a) जयपुर और उदयपुर
(b) उदयपुर और जोधपुर
(c) जयपुर और अजमेर
(d) जोधपुर और बीकानेर
Answer: (a) जयपुर और उदयपुर
18. विश्व बैंक की सहायता से कॉटन कॉम्प्लेक्स की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) गंगानगर
(b) भीलवाड़ा
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
Answer: (a) गंगानगर
19. दरियों के लिए विख्यात टांकला गावं किस जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) नागौर
(c) चित्तोडगढ
(d) बीकानेर
Answer: (b) नागौर
20. ‘आड’ क्या है?
(a) घर की दहलीज
(b) एक रस्म
(c) छपाई का एक ढंग
(d) दरी निर्माण का ढांचा
Answer: (d) दरी निर्माण का ढांचा
21. राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लिमिटेड कहाँ स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) बाड़मेर
(d) कोटा
Answer: (b) जयपुर
22. निम्न में से पगड़ी का प्रमुख प्रकार है?
(a) उदयशाही
(b) असरीशाही
(c) अमरशाही
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
23. राजस्थान खादी तथा ग्रामोधोग का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1950 में
(b) 1965 में
(c) 1955 में
(d) 1960 में
Answer: (c) 1955 में
24. एम.एन.वी. टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) भीलवाड़ा
Answer: (d) भीलवाड़ा
25. भारतीय ऊँन बोर्ड का मुख्यालय स्थित है?
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) नई दिल्ली
Answer: (b) जयपुर
================================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !