Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024 Notification, Eligibility, Application & Syllabus

by

Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024 Notification, Eligibility, Application & Syllabus

by

रुकिये ! आप इस अपडेट को पढने से पहले हमे यहाँ से FOLLOW कर लीजिए

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती : 52453 पदों के लिए आवेदन कब से, क्या है परीक्षा पैटर्न व सिलेबस, जानें सब कुछ

Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024 Notification, Eligibility, Application & Syllabus / राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52453 पदों पर भर्ती / RSMSSB 4th Class Recruitment 2024 : Rajasthan Class IV Recruitment 2024: राजस्थान क्लास IV भर्ती के लिए अगले साल 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Rajasthan Class IV Bharti 2024-2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े क्लास IV के 52,453 पदों को भरा जाएगा। वैकेंसी में 46,931 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,522 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए अगले साल 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। संक्षिप्त विज्ञप्ति के मुताबिक इस भर्ती के परीक्षा कंप्यूटर आधारित या फिर टेबलेट आधारित या फिर ऑफलाइन (ओएमआर शीट पर) होगी।


FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


RSMSSB 4th Class Recruitment 2024,
राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52453 पदों पर भर्ती,
Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024,
Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024, RSMSSB 4th Class Recruitment 2024, राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52453 पदों पर भर्ती,

Rajasthan Chaturth Shreni Karmchari Syllabus 2025: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए नए पाठ्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं। आप सभी का इंतजार अब खत्म हो चुका है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से Chaturth Shreni Karmchari Syllabus 2025 जारी कर दिया गया है।

Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024 Notification, Eligibility, Application & Syllabus

जो भी अभ्यर्थी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह यहां दिए गए नए पाठ्यक्रम के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। इसके अतिरिक्त नीचे दिए गए लिंक से Chaturth Shreni Karmchari Syllabus PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।

RSMSSB 4th Class Recruitment 2024,
राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52453 पदों पर भर्ती, Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024,
RSMSSB 4th Class Recruitment 2024, Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024,

Rajasthan Class IV Employee Bharti 2025 Qualification

राजस्थान चपरासी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को राजस्थान की कला संस्कृति का नॉलेज होना चाहिए।

Rajasthan Class IV Employee Bharti 2025 Age Limit

राजस्थान प्यून भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई थी वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी गई है।

Rajasthan Class IV Employee Bharti 2025 Selection Process

राजस्थान चपरासी रिक्रूटमेंट 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Test

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52453 पदों पर भर्ती Document

Class IV Employee Online Form जमा करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2024 Highlight

Name Of ExamRajasthan Chaturth Shreni Karmchari (Group D)
Recruitment BoardRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
ArticleChaturth Shreni Bharti 2024 syllabus
Total Post52,453 
CategorySyllabus
Exam ModeOffline
Exam Date18 to 23 September 2025
Negative Marking1/3
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/


Rajasthan 4th Grade Syllabus in Hindi

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती लिखित परीक्षा 18 सितंबर से 23 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी राजस्थान फोर्थ ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उन्हें यहां दिए गए Rajasthan 4th Grade Syllabus in Hindi के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जिसके संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Chaturthi Shreni Karmchari Exam Pattern 2025

राजस्थान ग्रुप डी एग्जाम 2025 का परीक्षा पैटर्न निम्न अनुसार है।

  • Exam Mode: राजस्थान ग्रुप डी एग्जाम का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • Exam Date: Rajasthan Chaturth Shreni Karmchari Exam Date 2025 के मुताबिक परीक्षा 18 सितंबर से 23 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट अर्थात 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • No Of Question: विभिन्न विषयों से परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No Of Marks: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एग्जाम कुल 200 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।
  • Negative Marking: लिखित परीक्षा में गलत उत्तर करने की स्थिति में 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • Exam Subjects: राजस्थान ग्रुप D एग्जाम 2025 में दसवीं स्तर के सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान सहित विभिन्न विषय शामिल किए गए हैं।

Rajasthan 4th Grade Employee Syllabus 2025 में विषयवार निर्धारित प्रश्नों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

SubjectMarks
सामान्य हिंदी 30
सामान्य अंग्रेजी 15
गणित 25
भूगोल10
इतिहास, कला, संस्कृति (राजस्थान)10
भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था10
सामान्य विज्ञान05
समसामयिक घटनाएं10
बेसिक कंप्यूटर05

जैसा की आपको अभी पता चल चूका होगा राजस्थान ग्रुप डी कर्मचारी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले साल 21 मार्च 2025 से शुरू होंगे। तो अभी के लिए केवल आप राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वैकेंसी 2025 नोटिफिकेशन ही डाउनलोड कर सकते है, जो नीचे उपलब्ध है। समय आने पर इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक दोनों उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Rajasthan Class 4 Notification PDFShort Notice
Rajasthan Class 4 Apply Online LinkApply Online
RSSB Class IV Detailed NotificationDetailed Notification 
RSSB Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

How to Apply Online for the Rajasthan Grade 4th Recruitment 2024?

राजस्थान ग्रुप डी कर्मचारी भर्ती 2025, राजस्थान चपरासी भर्ती 2025 कुल 52453 पदों पर आप SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन की विस्तृत जानकारी आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन से जाँच सकते है। The application process for the RSMSSB Class IV recruitment is entirely online. Candidates must follow these simple steps to apply:

  1. Step: 1 इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले Rajasthan Single Sign on (SSO) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं, लिंक नीचे दिए गया है।

  2. Step: 2 होमपेज पर “Class IV Employee Exam 2025” के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।

  3. Step: 3 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में एसएसओ आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।

  4. Step: 4 अब राज्य की सक्रिय सरकारी भर्तियों की लिस्ट में Class IV Employee Recruitment 2024-25 के लिए “Apply Now” पर क्लिक करें।

  5. Step: 5 स्क्रीन पर “Class IV Employee” के बटन पर क्लिक करें।

  6. Step: 6 इतना करते ही आपके सामने Rajasthan Group D Online Form खुल जाएगा, आवेदन पत्र में शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।

  7. Step: 7 राजस्थान चपरासी भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फॉर्म में अपलोड करें।

  8. Step: 8 इसके बाद पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।

  9. Step: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।

  10. Step: 10 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर रख लें।

Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024 FAQ

  1. What is Rajasthan Class 4 Salary?

    राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सैलरी Rs.19,900- 27,700/- हर माह + सभी भत्ते दिए जायेंगे।

  2. राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती कब निकलेगी?

    राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बम्पर भर्ती अधिसूचना 11 दिसंबर 2024 को जारी कर दी है। और ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च 2025 से शुरू होकर 19 अप्रैल 2025 तक किया जा सकता है।

  3. राजस्थान क्लास 4 भर्ती कितने पदों पर निकली है?

    राजस्थान ग्रुप डी के कुल 52453 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है।

  4. Rajasthan Group D Bharti 2025 आवेदन कब शुरू होंगे?

    राजस्थान ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होने जा रही है।

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

आप पहली बार हमारी वेबसाईट पर आये हैं तो हमारे टेलीग्राम, फेसबुक व व्हाट्सअप चैनल से जरूर जुड़े|

नमस्कार मित्रो ! मैं हर रोज मेरे बेरोजगार मित्रो के लिए नौकरियों के अपडेट लेकर आता हूँ और आपके लिए यहाँ अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखता हूँ। इन आर्टिकल के विवरण हम संबधित सरकारी और निजी वेबसाईट से डाटा संकलित करके आप तक पहुंचाते हैं। उम्मीद हैं आपको पसंद आ रहे होंगे और आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो तक शेयर करते होंगे ! धन्यवाद।

अरविन्द ईनाणियाँ

लेखक, सरकारी नौकरियों का ख़बरी

आपको यह अपडेट अच्छा लगा हैं तो आप इसे शेयर कीजिए

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी ₹2000 प्रतिमाह

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

follow-us-on-google-news-banner-black | News7 Tamil Image Result For Find Us On Facebook Icon - Follow Our Facebook Page, HD  Png Download - kindpng

Imp. UPDATE – प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट, Syllabus, Exam Pattern, Handwritten notes, MCQ, Video Classes  की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .  Thanks By GETBESTJOB.COM Team Join Now

अति आवश्यक सूचना

GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। GETBESTJOB.COM कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।

 

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

FOLLOW US ON GOOGLE NEWS

LATEST JOBS

LATEST NOTIFICATION

ADMIT CARD

ANSWER KEYS

LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares

शेयर कीजिए

अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !

Shares