राजस्थान के आभूषण और वेशभूषा मोक टेस्ट / RAJASTHAN ABHUSHAN AUR VESHBHUSHA MOCK TEST MCQ 07
1. ‘ खेळी ‘ होती है
( a ) खेत की मेढ़ पर बनी पगडंडी
( b ) स्त्रियों के सिर का एक आभूषण
( c ) कुएँ के पास बना मवेशियों के पानी पीने का एक छोटा कुण्ड
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( c )
2. ‘ लालर ‘ क्या है ?
( a ) पगड़ी
( b ) विधवा स्त्रियों की ओढ़नी
( c ) सुहागन स्त्रियों की ओढ़नी
( d ) कमर का वस्त्र
Ans:- ( b )
3. मृतक के घर संवेदना प्रकट करने जाने की क्रिया का भाव क्या कहलाता है ?
( a ) मिरियौ
( b ) मौखांण
( c ) मुगटौ
( d ) कोई नही
Ans:- ( b )
4. गींडोळा है
( a ) फसल के साथ उगने वाली घास
( b ) वर्षा में पैदा होने वाला काले रंग का एक फीता कृषि , केंचुआ
( c ) चौखट के ऊपर वाली लकड़ी
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( b )
5. जिस मकान के चारों ओर खुले बरामदें हों , वह क्या कहलाता है ?
( a ) चौसाको
( b ) चौसाळा
( c ) चौकणौ
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( b )
6. मृतक की भस्म नदी या तीर्थ स्थान में डालकर संबंधियों को दिया जाने वाला भोज क्या कहलाता है
( a ) धोरियो
( b ) धोवण
( c ) धोलपट्ट
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( b )
7. वर्षभर की बेगार के बदले फसल पर दिया जाने वाला अनाज क्या कहलाता है ?
( a ) खळी
( b ) खळाक
( c ) कोडाळा
( d ) कोई नहीं
Ans:-( b )
8. उपलों ( गोबर के कण्डों ) को व्यवस्थित जमाकर रखा हुआ ढेर क्या कहलाता है ?
( a ) पींजणा
( b ) पासा
( c ) पैसारा
( d ) पिंडारा , बटेवड़ा
Ans:- ( d )
9. धूळियाभात क्या है ?
( a ) नाथ सम्प्रदाय के योगी की मृत्यु के तीसरे दिन किया जाने वाला एक भोज विशेष
( b ) मिट्टी आदि का बना बड़ा जल पात्र ।
( c ) पाणिग्रहण के पूर्व बारात को दिया जाने वाला भोज
( d ) ( a ) व ( b ) दोनों
Ans:-( c )
10. लंबी टूटी वाला एक जलपात्र विशेष है
( a ) रामझारी
( b ) रामझारौ
( c ) रामसागर
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( d )
11. बटकड़ी से आशय है
( a ) एक लोकगीत
( b ) एक प्रकार का व्रत विशेष
( c ) चूना या सीमेंट जमाने का काष्ठ का उपकरण
( d ) कोई नहीं
Ans:-( c )
12. मगजी ( मुगजी ) क्या है ?
( a ) रजाई आदि में सिलाई के साथ निकाली गई अन्य कपड़े की किनारी
( b ) ढोल का उपकरण
( C ) मश्करी
( d ) कोई नहीं
Ans:-( a )
13. कन्या का संबंध करते समय वर पक्ष की ओर से कन्या पक्ष को दिया जाने वाला धन क्या कहलाता है
( a ) वेसर
( b ) वेतर
( c ) वोबार
( d ) कोई नहीं
Ans:-( c )
13. नफरी क्या है ?
( a ) फूँककर बजाने का एक लोक वाद्य
( b ) मजदूर का एक दिन का श्रम
( c ) नाक का आभूषण विशेष
( d ) कोई नहीं
Ans:-( b )
14. युद्ध में जाते समय योद्धाओं द्वारा किस रंग की विशेष पगड़ी पहनी जाती थी ?
( a ) मिश्रित रंगों की
( b ) केसरिया रंग की
( c ) पीले रंग की
( d ) लाल रंग की
Ans:- ( b )
15. पाणिग्रहण संस्कारोपरांत दूल्हे का संबंधियों के यहाँ प्रमाण करने जाने की प्रथा क्या कहलाती है ?
( a ) जुजुरबौ
( b ) जीरौ
( c ) जुहारी
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( c )
16. साकरियों से क्या आशय है
( a ) घोड़ों का एक रोग
( b ) एक प्रकार का सूत का धागा
( c ) एक प्रकार का वस्त्र
( d ) ( a ) व ( b ) दोनों
Ans:-( d )
17. सूम से आशय है
( a ) छाज
( b ) कंजूस
( c ) गर्भवती घोड़ी
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( b )
18. विवाह आदि मांगलिक अवसरों पर नेग लेने वाली जातियों का समूह क्या कहलाता है
( a ) भतवारी
( b ) भौंडेरू
( c ) भाती
( d ) कोई नहीं
Ans:-( b )
19. लावणी , मोरियो , लूर , वायरियौ , हिंडौलौ आदि का संबंध है
( b ) राजस्थानी लोकनृत्य से
( a ) राजस्थानी लोकनाट्य से
( c ) राजस्थानी आभूषणों से
( d ) राजस्थानी लोकगीतों से
Ans:- ( d )
20. मोठड़ा वेशभूषा के कौनसे प्रकार के अन्तर्गत आता हैं ?
( a ) पगड़ी
( b ) ओढ़नी
( c ) लहंगा
( d ) चुनरी
Ans:- ( a )
21. कीस , खीस आदि क्या है
( a ) गूँदे हुए आटे में गुड़ मिलाकर बनाई जाने वाली एक प्रकार की मोटी रोटी
( b ) प्रसव के बाद गाय भैंस का पहली बार निकाले जाने वाला दूध
( c ) गायों को बाँधने का स्थान
( d ) कोई नहीं
Ans:- ( b )
22. सटका शरीर के किस अंग का आभूषण है?
अ. गला
ब. कमर
स. नाक
द. पैर
उत्तर- ब
23. कंदौरा शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
अ. सिर
ब. कमर
स. उँगली
द. पैर
उत्तर- ब
24. निम्नांकित में से सिर पर पहने जाने वाला आभूषण है-
अ. बोर या बोरला
ब. नथ
स. बिछिया
द. टड्डा
उत्तर- अ
5. रखड़ी आभूषण किस अंग का है?
अ. कमर
ब. सिर
स. हाथ
द. गला
उत्तर- ब
================================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !