अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना / SC Protsahan Scholarship Scheme 2025
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना / SC Protsahan Scholarship Scheme 2025 : कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत अनुसचित जाति के ऐसे विद्यार्थी जिन्हें सत्र 2023-24 में पूर्व मैट्रिक / उत्तर मैट्रिक छात्रवृति प्राप्त होगी है तथा जिनके गत कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक है, योजना हेतु पात्र होंगे ऐसे विद्यार्थियों को पूर्व में प्रदत्त छात्रवृत्ति के साथ कक्षावार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी |
कक्षा | छात्रो को प्रदत्त प्रोत्साहन राशि (रू.) | छात्राओं को प्रदत्त प्रोत्साहन राशि (रू.) |
---|---|---|
6-8 | 1000 | 1500 |
9-12 | 1500 | 2500 |
कौनसे विद्यालयों के विद्यार्थी होंगे लाभान्वित :
निम्न स्कूल प्रबंधन जिनके लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना मॉड्यूल की अनुमति है-
स्कूल शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक / प्रारंभिक, मॉडल स्कूल, संस्कृत शिक्षा, टीएडी, मदरसा एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना में में लाभ ले सकते हैं इस योजना में राज्य की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत हैं | SC Protsahan Scholarship Scheme 2025
पात्रता :-
- कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति के ऐसे विद्यार्थी जिन्हे सन 2023-24 में पूर्व मैट्रिक / उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त होनी है ।
- कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने गत कक्षा में (परीक्षा वर्ष 2023) 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
- पात्र अभ्यर्थी का शालादर्पण पोर्टल पर जनाधार प्रमाणीकरण एवं आधार नंबर क प्रविष्टि अनिवार्य है ।
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना में देय लाभ :-
इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक छात्र छात्राओं को निम्न प्रकार से लाभ मिलेगा –
कक्षा | छात्रो को प्रदत्त प्रोत्साहन राशि (रू.) | छात्राओं को प्रदत्त प्रोत्साहन राशि (रू.) |
---|---|---|
6-8 | 1000 | 1500 |
9-12 | 1500 | 2500 |
योजना का भुगतान :
इस अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना में देय लाभ का भुगतान IFMS या ट्रेजरी के माध्यम से होगा |
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें :
- आवेदन की समस्त प्रक्रिया विद्यालय के शालादर्पण प्रभारी द्वारा संपादित का जानी है।
- शालादर्पण पोर्टल के बेनिफीश्यरी मोड्यूल में लॉगइन करने पर बाई ओर OTHER SCHEMES में जाकर संबंधित योजना का चयन करने पर विद्यालय के समस्त एस. सी. वर्ग के पात्र विद्यार्थियों का कक्षावार डाटा प्रदर्शित होंगा।
- कक्षा पर लेफ्ट क्लिक करने पर विद्यार्थियों की सूची प्रदर्शित होगी।
- आवेदन हेतु पात्र विद्यार्थियों के नाम के समक्ष APPLY बटन पर लेफ्ट क्लिक करें ।
- विद्यार्थी का आवेदन खुलने पर निम्नांकित प्रविष्टियाँ की जानी है
- विद्यार्थी का पता
- विद्यार्थी का मोबाइल नंबर आधार संख्या, गत वर्ष के प्राप्तांक एवं पूर्णांक
- कक्षा 6 एवं 9 में अध्ययनरत विद्यार्थी हेतु अंकों की प्रविष्टि न क जाकर केवल गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा के अनुक्रमांक एवं जिले की प्रविष्टि की जानी हैं |
- विद्यार्थी के परिवार का जनाधार आई.डी संख्या एवं जनाधार आई.डी गं विद्यार्थी की व्यक्तिगत पहचान संख्या ।
- बैंक इनफार्मेशन हेतु प्रस्तुत दो विकल्प में से एक विकल्प का चयन करें।
- सभी प्रविष्टियाँ किये जाने के पश्चात एप्लाई बटन पर लेफ्ट क्लिक क आवेदन लॉक करें ।
- संस्थाप्रधान के गोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी की मदद से प्रस्ताव लॉक, होंगे ।
- अंतिम दिनांक तक आवेदन लॉक नहीं किये जाने की स्थिति में आवेदन स्वत लॉक हो जायेंगे।
- अपात्र विद्यार्थियों हेतु नाम के समक्ष REJECT बटन पर लेफ्ट क्लिक कर REJECTION के कारण का चयन करें।
लाभार्थी का चयन :
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी पात्र अभ्यार्थियों को योजना के तहत प्रदत लाभ देय होगा। लेकिन शर्त यह हैं कि आप योजना के पात्रता नियमो की पूर्ति करते हो !
अगर आप कुछ स्कोलरशिप योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं यहाँ क्लिक कीजिए
आवश्यक दस्तावेज :
इस अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निम्न दस्तावेज विद्यार्थी को अपने विद्यालय में जमा करवाने होंगे | इन दस्तावेज में आधार व जनाधार कार्ड बैंक खाते से जुड़े हुए होने आवश्यक हैं अन्यथा योजना का लाभ खाते में ट्रांसफर नही होगा | अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना / SC Protsahan Scholarship Scheme 2025
- विद्यार्थी का आधार
- जनाधार कॉर्ड।
- जाति प्रमाण-पत्र
- गत वर्ष की अंक तालिका
उक्त समस्त दस्तावेज विद्यालय स्तर पर वेरीफाई होंगे और विद्यालय में ही संधारित होंगें | अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना / SC Protsahan Scholarship Scheme 2025
आवेदन की अंतिम :
इस अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना में आवेदन करनी की अंतिम तिथि 30.10.. 2024 किन्तु अब आप इस योजना के अंतर्गत 15 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं |
एससी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्र आवेदन और स्कूल द्वारा लॉक प्रक्रिया की प्रक्रिया सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए सत्र 2024-25 के लिए पोर्टल पर लाइव कर दी गई है। अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2024 है।
NOTE: इस योजना के बारे में और विस्तार में जानने के लिए निम्न व्हाट्सअप ग्रुप को आप JOIN अवश्य कर लेवें |
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
आपसे सहयोग की अपील
🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻
आप मित्रो से आग्रह हैं कि हमने बड़ी मेहनत से इस आर्टिकल की 💯% शुद्धता के साथ सटीक और ऑफिशियल जानकारी आपके लिए एकत्र करके SHARE की हैं | इस कार्य में हमारे7️⃣मित्रो की टीम ने मिलकर किया हैं 🙏🏻 अत: आप इस पोस्ट के लिंक को अपने मित्रो, रिश्तेदारों, बेरोजगार साथियों और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं साथियों तक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर शेयर करें |
आप पहली बार हमारी वेबसाईट पर आये हैं तो हमारे टेलीग्राम, फेसबुक व व्हाट्सअप चैनल से जरूर जुड़े|
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें
- Upcoming Govt Exam in 2025: Check UPSC, SSC, Defense, Banking and Other Jobs Updates
- UPPSC AE Syllabus 2025 Check Important Topics and Exam Pattern
- REET Previous Year Question Papers Download With Solutions
- कक्षा 10 हिंदी माध्यम नोट्स 2024 – NCERT और बोर्ड परीक्षा के लिए
- E Shram Card download
- E Shram Card Registration
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !