SBI AXIS Bank Kotak Mahindra Bank AU Bank Open Zero Balance Account Online सिर्फ 10 मिनट में खोलें इन बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट
SBI,AXIS Bank,Kotak Mahindra Bank,AU Bank Open Zero Balance Account Online सिर्फ 10 मिनट में खोलें इन बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट : क्या आप भी बैंक में खाता खोलने का सोच रहे हैं तथा आप को बैंक जाने का समय नहीं है तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़कर विभिन्न बैंक में zero balance saving account को खोल सकते हो । यह खाता आप SBI,AXIS Bank,Kotak Mahindra Bank , AU Bank आदि में घर बैठे जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं । इन विभिन्न बैंक में घर बैठे खाता खोलने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे बता रखी है जो घर बैठे इन बैंक में खाता खोलना चाहता है वह नीचे दिए हुए विभिन्न बैंकों के प्रोसेस को देखकर अपना खाता खोल सकता है । खाता खुलवाने के बाद में सात से आठ वर्किंग दिनों में आपके घर पर एटीएम और पासबुक बैंक द्वारा बाय पोस्ट आपके घर पर पहुंचा दिए जाएंगे हालांकि यह सर्विस विभिन्न बैंकों में उपलब्ध नहीं है । कुछ बैंकों में आपको बैंक जाकर पासबुक और एटीएम लाने पड़ सकते हैं संपूर्ण प्रक्रिया और जानकारी नीचे बता रखी है इसलिए पोस्ट में अंत तक बने रहे।
Open Zero balance Saving Account
यदि आप भी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट घर बैठे खुलवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन बिना बैंक जाए जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं। जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के साथ में आपको फ्री में पासबुक, चेक बुक तथा एटीएम कार्ड भी मिलते हैं। जीरो बैलेंस अकाउंट, ऐसा अकाउंट होता है, जिसमें आपको, अकाउंट में बैलेंस या औसत बैलेंस रखना जरूरी नहीं होता है। जीरो बैलेंस अकाउंट की इस सर्विस को शुरू का करने का मूल उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए है । लेकिन, जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ, पैसा निकालने की, पैसा जमा करने की और पैसे ट्रांसफर करने की कुछ सीमाएं भी लागू होती हैं। नीचे जीरो बैलेंस अकाउंट संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा दी हैं। जो जीरो बैलेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं वह एक बार नीचे दी हुई जानकारी को अवश्य पढ़ें ।
AU Bank, AU Small Finance Bank Zero Balance Account kaise Khole, AXIS Bank, How to open AXIS Bank zero balance saving account online, How to open SBI Zero Balance Account, Kotak Mahindra Bank, Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Kaise Khole, Open Zero balance Saving Account, Requirements for Opening Zero Balance Account Online, SBI, zero balance saving account
Requirements for Opening Zero Balance Account Online
यदि आप भी जीरो बैलेंस अकाउंट को खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा आपके पास में विभिन्न दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है एवं जो आपके पास आधार कार्ड है उसमें मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक है जिसमें आप ओटीपी प्राप्त कर सकें ।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
How to open SBI Zero Balance Account
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जो ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं वह हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक तथा पैन कार्ड की होना आवश्यक है । SBI Online Account Opening Zero Balance के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे ।
- एसबीआई में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको योनो एसबीआई एप्लीकेशन को प्लेस्टोर या एपस्टोर से डाउनलोड कर लेना है ।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद में आपको अपने मोबाइल में योनो एसबीआई एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर देना है ।
- फिर आपको New to SBI के ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा फिर Open Savings Account पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला Without Branch Visit और दूसरा With branch visit इसमें हम विदाउट ब्रांच विजिट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।
- अब आपके सामने वापस से दो ऑप्शन आएंगे जिसमें पहला Insta Plus Saving Account है । Insta Plus Saving Account की फुल केवाईसी हम वीडियो कॉल के माध्यम से करवा सकते हैं। जबकि दूसरा ऑप्शन Insta Saving Account से यदि आप अकाउंट खुलवाते हैं तो इसमें लिमिटेड केवाईसी होने के कारण आपके बैलेंस की लिमिट 1 लाख होगी । लेकिन बाद में कभी भी आप बैंक जाकर इसमें फुल केवाईसी करवा सकते हैं ।
- अब आप जो अकाउंट खुलवाना चाहते हैं –Insta Plus Saving Account या Insta Saving Account इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद में आप को Start A New Application पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे फिर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को फिल करना है तथा बाद में सबमिट कर देना है ।
- सबमिट करने के बाद में आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डाले ।
- अब आपको अपने अप्लीकेशन के लिए एक Password सेट करना होगा। पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों में होना चाहिए, और उसमें कम से कम एक कैपिटल अक्षर (ABCD…), कम से कम एक स्माल अक्षर (abcd…), और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर (@#$%) अवश्य शामिल होना चाहिए।
- अब आपको दिए गए Sequirity Question में से कोई एक क्वेश्चन और उसका आंसर सेट करना है। बाद में कभी पासवर्ड भूल जाने पर, इस क्वेश्चन का आंसर देकर, दोबारा पासवर्ड बनाया जा सकता है। आखिर में, नीचे मौजूद Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- फिर Enter Aadhar Number में हमारे आधार कार्ड के नंबर डालने है तथा otp से वेरीफाई करना है।
- इसके बाद में जरूरी डिटेल्स आधार कार्ड से डिटेक्ट कर लेगा तथा Next पर क्लिक करने के बाद में पूछी गई जानकारी सही-सही भरनी है ।
- लास्ट में आपको पैन कार्ड नंबर भी पूछेगा पैन कार्ड नंबर फील करने के बाद में आपको सबमिट कर देना है तथा अंत में आपको ब्रांच का नाम पूछेगा जिसमें आपको अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं ब्रांच का नाम सेलेक्ट करके सबमिट कर दें तुरंत ही आपको अकाउंट नंबर मिल जाएंगे।
तो आप इस प्रकार एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट घर बैठे खुलवा सकते हैं तथा आपको सात से आठ वर्किंग दिनों में RuPay का डेबिट कार्ड आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा ।
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Kaise Khole
Kotak 811 जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ? यह प्रश्न आपके मन में है तो इसका जवाब हम आज की इस पोस्ट में देंगे । इस पोस्ट में नीचे विस्तृत जानकारी देकर बता रहे हैं कि आप कैसे कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं । आप Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account खुलवाएंगे तो आपको फ्री सेविंग अकाउंट के साथ-साथ आपको फ्री वर्चुअल VISA का debit card मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप कही पर भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए कर सकते हो। कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए इच्छुक आवेदक नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं ।
- कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आवेदक को कोटक महिंद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
- Kotak 811 की वेबसाइट open करने के बाद आपके सामने Name, Mobile Number, Email Id का बॉक्स दिखेगा।
- इन बॉक्स में आप की सही जानकारी भरनी है तथा दोनो check box ☑ ☑ पर क्लिक करना है और फिर Open Now पर क्लिक करना है ।
- अब आपने जो मोबाइल नंबर डाले है उस पर एक OTP नंबर आएगा उसको यहां पर डाल कर Next पर क्लिक करना है।
- फिर अगले पेज में Yes पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने PAN card और Aadhar card के नंबर डालना है।
- इसके बाद Next पर क्लिक करना ।
- अब आपको Term And Conditions के लिए Continue पर क्लिक करना है ।
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको यहां पर भर कर Next पर क्लिक करे।
- अब आप के आधार कार्ड से जुड़े एड्रेस को यहां पर डायरेक्ट डिटेक्ट कर देगा और आपको continue पर क्लिक है।
- फिर आपको personal details जैसे Name, Address, Date Of Birth, Father’s Name Occupation आदि सभी जानकारी भरनी है और Next पर क्लिक कर देना है।
- अब आपने जो जानकारी डाली है उनको एक बार चेक करना है तथा यदि वह जानकारी सही है तो continue पर क्लिक कर देना है तथा आपको उसमें कोई चेंज करना है तो एडिट करने के बाद में continue करना है ।
- इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप KYC कैसे करवाना चाहते है इसमें आप अपनी होम ब्रांच में जाकर या फिर आप जिस Address पर KYC एजेंट को बुलवाना चाहते है। वो एड्रेस डाल कर Next पर क्लिक करना है।
- अब आपको Net Banking और मोबाइल बैंकिंग के लिए password बनाना है।
- पासवर्ड बनाने के बाद में इन पासवर्ड को सेव कर देना है ।
- अब आपकी स्क्रीन पर कोटक महिंद्रा बैंक में खोले गए अकाउंट नंबर आ जाएंगे इन अकाउंट नंबर को आप सेव कर सकते हो ।
तो आप इस प्रकार कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं । इसके अंदर आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों की सुविधा मिलती हैं।
How to open AXIS Bank zero balance saving account online
एक्सिस बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसमें आप डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से अपना घर बैठे सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं । एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो । एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना आवश्यक है ।
- सबसे पहले Axis Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- फिर menu में आपको Personal पर क्लिक करें ।
- अब Personal पर क्लिक करते ही आपके सामने कई आप्शन शो होंगे, इसमें आपको Saving Accounts पर क्लिक करें ।
- अब आपको EASY ACCESS Savings Account के अंतर्गत Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल id, पेनकार्ड को सबमिट करें और Continue पर टैप करें m
- इसके बाद नाम, ईमेल आईडी मोबाइल नंबर, पिन कोड, Select Branch,debit card को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए Video Kyc ऑप्शन को चुने ।
- इसके बाद एक्सिस बैंक के एग्जीक्यूटिव आपके साथ जुड़ जाएंगे जहां पर आपसे कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी ।
- इसके अलावा वीडियो केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वाइट पेपर, एक पेन, हेडफोन होना अनिवार्य है । जैसे ही वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल हो जाती है आप लेन – देन कर पाएंगे ।
तो आप इस प्रकार एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं । जीरो बैलेंस अकाउंट में आप केवाईसी करके इनिशियल फंडिंग करके अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, ब्रांच कोड ,और वर्चुअल डेबिट कार्ड विवरण इत्यादि अन्य email, sms के माध्यम से पा सकते हैं ।
AU Small Finance Bank Zero Balance Account kaise Khole
एयू बैंक में बचत खोलने का सबसे बड़ा फायदा है, इसमें आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं, जो कम आय वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है । एयू बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने पर आपको ऑनलाइन बैंकिंग भी मिल जाती है । एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया नीचे बता रखी है नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदक आसानी से एयू स्मॉल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकता है ।
- सबसे पहले एयू बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Zero Balance Savings Account पेज पर जाएं ।
- अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पिन कोड भरें तथा SUBMIT पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- अब आप अकाउंट ओपन पेज पर आ जायेंगे, यहाँ अपने आधार में जुड़े मोबाइल पर दर्ज करें और आने वाले OTP से वेरीफाई करें ।
- आगे अपनी पैन कार्ड नंबर भरें और बॉक्स में टिक करें, आगे बढ़ें ।
- अगले पेज पर अपने आधार नंबर भरें और वेरीफाई करें ।
- अगले पेज पर बताये गया है कि अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक प्लेन पेपर सिग्नेचर के लिए और एक पेन अपने पास रखें।
- तथा नीचे लिखे ‘click here to complete the application by yourself’ पर क्लिक करें ।
- आगे आपको जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, ईमेल, मोबाइल नंबर, पिता का नाम और माता का नाम भरना है ।
- फिर नीचे स्क्रॉल कर, अपना पूरा पता भरें, Same as my permanent address पर चुनें ।
- अगर आपका वर्तमान पता स्थायी पते से अलग है तो other address चुनें और अपना पता दर्ज करें ।
- नीचे अपना नॉमिनी चुनें , अब Add a nominee में , YES करें और नॉमिनी डिटेल्स भरें ।
- अगर आप अभी नॉमिनी नहीं भरना चाहते हैं तो No, I’ll do it later पर क्लिक करें ।
- अब चेक बॉक्स को टिक कर आगे बढ़ें ।
- अगले पेज पर अपनी इनकम डिटेल भरें, जिसमें ऑक्यूपेशन टाइप, सालाना इनकम भरनी है ।
- अगले स्टेप में आप डेबिट कार्ड, चेकबुक प्रोडक्ट को चुन सकते हैं ।
- नीचे आप अपने अकाउंट में कुछ पैसे भी डाल सकते हैं ।
- अब PREVIEW में आपके अकाउंट में भरी सभी जानकारियां आप चेक कर सकेंगे और कुछ गलती होने पर बदल भी सकते हैं और कन्फर्म कर अपनी प्रक्रिया पूरी करें ।
तो इस प्रकार आप एयू स्मॉल बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट घर बैठे खोल सकते है और आप घर बैठे विडियो बैंकिंग से बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे हम घर बैठे SBI,AXIS Bank,Kotak Mahindra Bank , AU Bank में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है । जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए हमारे पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ में 18 वर्ष से अधिक आयु की जरूरत होती है। हम उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद अच्छी लगी होगी । यदि आपको अच्छी लगी हो तो अपने तमाम दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ।
Must Read>>>
- NFL Recruitment 2023 for Management Trainee, Apply Online Starts
- Diwali Puja Muhurat 2023: दीपावली पूजन मुहूर्त, इस शुभ मुहूर्त में ही कर लें माता लक्ष्मी की पूजा, घर में नहीं रहेगी धन धान्य की कमी
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023, PM Vishwakarma Yojana 2023, लांच हुई, रजिस्टर करें
- Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 3578 पदों पर जारी
- Rajasthan PTET 4 Year B. ED Counselling 2023
- Rajasthan PTET 2 Year B.ED Counselling 2023
- Delhi Police Constable Recruitment 2023 : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 पदों पर भर्ती
- School Teacher Direct Recruitment 2023 Results
- SSC CGL 2023 Notification pdf Out, Exam Date, Online Form Starts
- RBSE 5th Class Time Table 2023 (PDF) राजस्थान बोर्ड 5वीं का टाइम टेबल जारी
- ITBP Admit Card 2023 ITBP PET PST Admit Card
- राजस्थान पालनहार योजना नियम शर्ते योग्यता आवेदन
- SBI Facilitators Recruitment 2023 एसबीआई भर्ती 2023 का 868 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
- SHEKHAWATI MISSION 100 NOTES 2022-23 FOR CLASS 10
- REET Main Exam Answer Key 2023 रीट मुख्य परीक्षा के लिए आंसर की यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan Govt Health department Bharti 2023 राजस्थान में 3 बड़ी भर्तियाँ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता,रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
- Join Indian Coast Guard Navik GD And DB Recruitment 2023
- RPSC 2nd Grade Teacher Answer key 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर आंसर की जारी यहां से डाउनलोड करें
- JEE MAIN 2023 | NTA JEE Main 2023 Phase I Answer Key
- REET Main Exam Date 2022-23 रीट मुख्य परीक्षा तिथि में संशोधन, यहां से देखे क्या हुआ परीक्षा तिथि में संशोधन और अब इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
- Rajasthan CET Senior Secondary Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की ऑफिशियल आंसर की यहां से डाउनलोड करे
- 2022 SSC 10+2 CHSL Online Form 2022, SSC CHSL Vacancy 2022 SSC CHSL 2022 Tire I Exam Date
- Rajasthan Board Time Table 2023 Class 12th 10th 8th and 5th राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं 10वीं 8वीं और 5वीं की परीक्षा टाइम टेबल जारी, यहां से डाउनलोड करे
- SSC CGL 2022 : SSC Combined Graduate Level 2022 Tire II Exam Date Notice
- BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 | BSF Tradesman Recruitment 2023
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !