Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 समग्र शिक्षा के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी | आवेदन शुरू

by | Sep 16, 2022 | LATEST JOB, LATEST UPDATES NOTIFICATION, Teacher Jobs

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 समग्र शिक्षा के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी | आवेदन शुरू

by | Sep 16, 2022 | LATEST JOB, LATEST UPDATES NOTIFICATION, Teacher Jobs

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 समग्र शिक्षा के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू : राजस्थान में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक ( प्रधानाचार्य समकक्ष), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं कार्यक्रम अधिकारी (व्याख्याता समकक्ष) तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकदा) के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन हेतु डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाईन इन्टरव्यू दिनांक 06.10.2022 से 14.10.2022 तक आयोजित किये जाएंगे। जिला एवं ब्लॉक की पदवार संभावित रिक्तियों, साक्षात्कार तिथि एवं दिशा-निर्देश के विवरण को परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है ऑनलाईन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाईन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाईल नम्बर के Text Msg एवं शाला दर्पण के स्टॉफ विन्डो पर प्रेषित की जायेगी।

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Application Fees

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

समग्र शिक्षा के बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Age Limit

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 57 वर्ष रखी गई है तथा आयु की गणना 30 सितंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी आयु संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

Samagra Shiksha Abhiyan Rajasthan Recruitment 2022, SSA Rajasthan Vacancy 2022 Notification, SSA Rajasthan Upcoming Notification, SSA Rajasthan New Application Form,Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan bharti 2022,Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan vacancy 2022,Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Interview Date,SSA Rajasthan Jobs Notification, SSA Rajasthan Department Latest News, SSA Rajasthan Sectoral Salary, SSA Rajasthan Sectoral Vacancy 2022, SSA Rajasthan Assistant Sectoral Officer Salary, SSA Rajasthan Assistant Sectoral Officer Vacancy 2022, Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022,Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Form Last Date,

 

आवश्यक दिशा-निर्देश

सहायक निदेशक, सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी जिला कार्यालय तथा अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय, संदर्भ व्यक्ति ब्लॉक कार्यालय के साक्षात्कार हेतु)

  • स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के पत्रांक 24.05.2018 के द्वारा परिषद मुख्यालय एवं दिनांक 08.08.2018 तथा 24.09.2018 के द्वारा ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर के कार्यालयों का पुनर्गठन कर एकीकृत कर प्रशासनिक व्यवस्था में पद स्वीकृत कर पद की योग्यता निर्धारित की गयी है। अतः पदों की योग्यता उक्त आदेशों के अनुसार होगी।
  • साक्षात्कार आयोजित किये जाने वाले रिक्त पदों का विवरण एवं साक्षात्कार से संबंधित अन्य जानकारी।
  • राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाईट (www.rajsmsa.nic.in) से ली जा सकती है।
  • सभी पदों हेतु आवेदन राजस्थान शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से स्वयं की लॉगिन आईडी से ऑनलाईन किया जाना है।
  • आवेदनकर्ता से संबंधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र 10 (P-10) से ली जायेगी, अतः आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र 10 (P-10) (यथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल, व्यक्तिगत सूचना, शैक्षणिक योग्यता एवं श्रेणी) का अद्यतन (Update) किया जाना सुनिश्चित करें पंजीकरण उपरान्त किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।
  • आवेदनकर्ता द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन भरे जाने पर आवेदन को निरस्त (Delete) कर अंतिम तिथि व समय से पूर्व पुनः आवेदन किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी द्वारा शाला दर्पण पर आवेदन करते समय ओटीपी शाला दर्पण पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ही आयेगा।
  • उपरोक्त पदों हेतु आवेदन दिनांक 17.09.2022 से 24.09.2022 को रात्रि 12.00 बजे तक भरे जा सकते है (इसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जायेगा) उक्त संबंधित पदों की रिक्तियों की संख्या में कमी / वृद्धि करने का अधिकार राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिषा परिषद, जयपुर के अधीन सुरक्षित रहेगा।
  • विज्ञप्ति में प्रकाशित सभी पद प्रतिनियुक्ति के हैं जो कि राज्य सरकार के अधीन शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों से भरे जायेंगे।
  • परियोजना कार्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों का कार्यकाल न्यूनतम एक वर्ष का होगा, जिसे नियमानुसार अधिकतम चार वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा (राजस्थान सेवा नियम 1951 के नियम-144 एक) लेकिन प्रतिनियुक्त कार्मिक का कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर या प्रशासनिक कारणों से अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के द्वारा प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त किया जा सकेगा।
  • राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण 2011 सेवा के तहत कार्यरत कार्मिक आवेदन के पात्र नहीं होगे।
  • चेतन एवं भत्ते चयनित आशार्थियों को उनके पातेय वेतन श्रृंखला पद ही देय होगे नियमानुसार प्रतिनियुक्ति भत्ता देय होगा।
  • अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति समाप्ति के पश्चात मूल विभाग में न्यूनतम एक वर्ष की उपशमन अवधि (cooling off period) होनी चाहिए।
  • माननीय न्यायालय के आदेश के अध्यधीन कार्यरत कार्मिकों के पद विरुद्ध चयन प्रक्रिया नहीं की जायेगी।
  • अभ्यर्थी के विरुद्ध विभाग में वर्तमान में कोई भी अनुशासनात्मक कार्यवाही / विभागीय जांच प्रस्तावित / लम्बित हो अथवा जिन्हें राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत किसी भी प्रकार से दण्डित किया हो, वे पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • साक्षात्कार के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दर्शाये गये समस्त मूल दस्तावेज संबंधित कार्यालय में कार्यग्रहण के समय प्रस्तुत करने होंगे आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सूचना गलत पाये जाने पर अभ्यर्थी की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
  • किसी भी प्रकार के न्यायिक विवाद का क्षेत्राधिकार जयपुर जिले के न्यायिक क्षेत्र में होगा।
  • आवेदनकर्ता की दिनांक 30.09.2022 को आयु 67 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सभी पदों हेतु अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदित इच्छित जिला / ब्लॉक के अतिरिक्त, परियोजना हित में अन्यत्र प्रतिनियुक्ति की जा सकेगी।

 

सहायक निदेशक, सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी जिला कार्यालय तथा अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय, संदर्भ व्यक्ति ब्लॉक कार्यालय के पदों हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू में भाग लेने “वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश

  • कोरोनाकाल में सामाजिक दूरी को बनाए रखने और अभ्यर्थियों को यात्रा परेशानियों से बचाने हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू की सुविधा शुरू की गई है।
  • इंटरव्यू Microsoft Team के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे।
  • समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप डेस्कटाप / मोबाइल में Microsoft Team सॉफ्टवेयर / एप इंस्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही यह भी सुनिश्चित कर ले कि डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे- कॅमरा तथा ऑडियों डिवाइस (माइक एवं स्पीकर) हो व अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें।
  • प्रत्येक अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह ऐसे स्थान पर बैठे जहाँ पर्याप्त इन्टरनेट स्पीड, विद्युत: सप्लाई (पॉवर बैकअप) एवं पर्याप्त रोशनी हो उक्त व्यवस्थाओं से आश्वस्त होकर अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान से इन्टरव्यू दे सकता है।
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को सौम्य एवं शालीन वेशभूषा में अनुशासित ढंग से ही इंटरव्यू पैनल के समक्ष ऑनलाइन उपस्थित होना होगा।
  • ध्यान रहे कि अभ्यर्थी का चमरा चेहरे पर ही स्थिर रहे एवं फेम अन्यत्र विस्थापित नहीं होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को जब तक पैनल द्वारा कॉल न किया जाये वह अपना कैमरा, माइक, स्पीकर आदि को बंद रखे।
  • इटरव्यू पैनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर ही अभ्यर्थी वर्चुअल इंटरव्यू रूम में प्रवेश करेगा अतः समस्त अभ्यर्थी संयम रखें और अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।
  • अभ्यर्थी जहाँ से इंटरव्यू दे रहा है वहा आसपास किसी प्रकार की तेज आवाज व व्यवधान नहीं हो यह सुनिश्चित कर लें।
  • अभ्यर्थी की Staff Window एवं मोबाईल नम्बर (जो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा भरा जाएगा) पर इंटरव्यू दिनांक, स्लॉट समय विवरण और संबंधित पैनल रूम का लिंक एवं Whatsapp Group जुड़ने का लिंक Text Message द्वारा भेज दिया जाएगा अतः अपना स्टॉफ दिन्हो / मोबाईल में Text Message पैक करते रहें।
  • अभ्यर्थी का जी नाम आवेदन पत्र में होगा उसी नाम से माइक्रोसाफ्ट टीम एप में अपने आप को रजिस्टर्ड करें, अभ्यर्थी जब वधुअल इंटरव्यू रूम में प्रवेश करें तो अभ्यर्थी का नाम माइक्रोसाफ्ट टीम एप में दिखाई देना चाहिए।
  • साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के साथ / पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए।

 

How To Apply Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 में आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने हेतु ऊपर संपूर्ण दिशा निर्देश दिए हुए हैं उनको फॉलो करके इच्छुक राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 में आवेदन कर पाएंगे ।

  • जो आवेदन करना चाहते है वो शाला दर्पण पोर्टल के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • शाला दर्पण के प्रपत्र-10 (P-10) से ली जायेगी, अतः आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र-10 (P-10) (यथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल, व्यक्तिगत सूचना, शैक्षणिक योग्यता एवं श्रेणी) का अद्यतन (Update) किया जाना सुनिश्चित करें।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय सावधानीपूर्वक करे क्योंकि एक बार आवेदन करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।
  • यदि उम्मीदवार द्वारा किसी आवेदन फॉर्म में त्रुटि होती है तो उस आवेदन फॉर्म को कैंसिल कर के अंतिम तिथि से पूर्व एक बार दोबारा आवेदन करना होगा।
  • शाला दर्पण पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वहीं पर ओटीपी आएगा इसलिए उस मोबाइल को अपने पास अवश्य रखें ।
  • इस भर्ती के लिए जो उस इच्छुक उम्मीदवार हैं वह 17.09.2022 से 24.09.2022 को रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन को भर सकते हैं इसके बाद आवेदन करने का लिंक डीएक्टिवेट हो जाएगा ।

 

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Interview Start 06/10/2022
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Interview End 14/10/2022
Official Notification Click here
Official Website Click here

Q.1:Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans:राजस्थान संस्कृत शिक्षा अभियान भर्ती 2022 यदु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो गया है आवेदन करते हैं तो ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें ।

Q.2:Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के लिए इंटरव्यू कब आयोजित करवाए जाएंगे?

Ans:राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए इंटरव्यू का आयोजन 14 अक्टूबर तक किया जाएगा।

Q.3: राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं ?

Ans: राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी ₹2000 प्रतिमाह

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कैसे, कब और कहां देखें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का LIVE टेलिकास्‍ट, नोट करें सारी डीटेल्स

Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming 2024, Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming, Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming, AYODHYA RAM TEMPLE ,
RAM MANDIR,
AYODHYA RAM MANDIR,
RAM MANDIR CONSTRUCTION, RAM MANDIR PHOTO ,RAM MANDIR CONSTRUCTION UPDATE,

read more

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

follow-us-on-google-news-banner-black | News7 Tamil Image Result For Find Us On Facebook Icon - Follow Our Facebook Page, HD  Png Download - kindpng

Imp. UPDATE – प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट, Syllabus, Exam Pattern, Handwritten notes, MCQ, Video Classes  की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .  Thanks By GETBESTJOB.COM Team Join Now

अति आवश्यक सूचना

GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। GETBESTJOB.COM कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।

 

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 

FOLLOW US ON GOOGLE NEWS

LATEST JOBS

LATEST NOTIFICATION

ADMIT CARD

ANSWER KEYS

LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares

शेयर कीजिए

अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !

Shares