SHORT NOTES ON : Rajasthan PTET Upward Movement 2022 |
Rajasthan PTET Upward Movement 2022 , पीटीईटी के अभ्यर्थी अपना कॉलेज पसंद नही है तो कर लो चेंज : राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय और 4 वर्षीय काउंसिलिंग के लिए आवेदन मांगे गए थे । राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय आवेदन करने के बाद में उनके लिए कॉलेज अलॉटमेंट भी जारी कर दिया है । कॉलेज अलॉटमेंट के बाद उनको कॉलेज रिपोर्टिंग करना होता है , और विभिन्न अभ्यर्थीयों के अपने पसंद के मुताबिक कॉलेज नहीं मिला है इसलिए वो परेशान है , उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है । Rajasthan PTET 4-Year Upward Movement 2022 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में जिन अभ्यर्थियों को अपने मन के मुताबिक कॉलेज नही मिला है वो कॉलेज को अपने मन के मुताबिक आवेदन करके चेंज कर सकते है । आपको मालूम होगा कि राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क 22000 रखा गया है । अपवर्ड मूवमेंट के लिए वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिन्होंने प्रथम कॉउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर दी है । अपवर्ड मूवमेंट के लिए विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है। |
Rajasthan PTET Upward Movement 2022 Application Form Latest News |
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग हेतु आवेदन किए गए थे , आवेदन करने के बाद में राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय b.ed के लिए आवेदन के बाद भी कॉलेज अलॉटमेंट जारी करके कॉलेज भी रिपोर्टिंग के लिए जारी कर दी थी । Rajasthan PTET 4-Year Upward Movement 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में जिन अभ्यर्थियों को अपने मन के मुताबिक कॉलेज नही मिला है वो कॉलेज को अपने मन के मुताबिक आवेदन करके चेंज कर सकते है । यदि आपको कॉलेज पसंद नहीं आई है तो अपवर्ड मूमेंट में आवेदन करके कॉलेज तो अपने मन के मुताबिक चेंज कर सकते हैं । |
PTET Counselling 2022 राजस्थान पीटीईटी फर्स्ट सीटअलॉटमेंट के बाद आगे की प्रक्रिया |
कॉलेजों में रिपोर्टिंग शुरू हो गई है। 5 सितंबर तक फीस जमा कराई जा सकती है और 6 सितंबर तक कॉलेज में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया चलेगी। मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज अलॉट किया गया है। अपवर्ड मूवमेंट की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसकी सुविधा का लाभ ले सकता है। अभ्यर्थी आवंटित बीएड कॉलेज को रिपोर्ट करने के बाद यदि उसे मेरिट अनुसार नया कॉलेज आवंटित हो जाता है, तो उसे नये कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक होगा। पहले आवंटित कॉलेज में प्रवेश इस स्थिति में निरस्त हो जायेगा। यदि अभ्यर्थी को नया कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो उसका प्रवेश पहले आवंटित कॉलेज में जारी रहेगा तथा नहीं जाने पर शुल्क भी नहीं लौटाया जाएगा। |
PTET RAJ2022 Upward Movement 2022 Elegibilityराजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा कुछ शर्ते रखी गई है उन शर्तों की पालना करने वाला आवेदक ही अपने मन के मुताबिक कॉलेज को चाहेंगे कर सकता है । कॉलेज को चेंज करने के लिए अपवर्ड मूवमेंट के लिए वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिन्होंने प्रथम कॉउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर दी है एवम ऐसे उम्मीद्वार जिन्हे पहले से ही उनकी प्रथम चॉइस का महाविद्यालय आवंटित हुआ है या ऐसे उम्मीद्वार जिन्हे प्रथम काउन्सलिंग में महाविद्यालय आवंटित ही नहीं हुआ और प्रथम काउन्सलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग ही नहीं की है वे अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन नही कर पाएंगे । |
How to Apply Rajasthan PTET Upward Movement 2022 Quick Steps |
राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट आवेदन हेतु नोटिस जारी कर दिया है । जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वो आवेदन कर सकते है । आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। Rajasthan PTET 2022 Upward Movement Form, How To Apply Rajasthan PTET Upward Movement 2022 Online Form, Rajasthan PTET Upward Movement 2022 Online Form Kaise Bhare, Rajasthan PTET Upward Movement Kya Hota Hai, Rajasthan PTET College Kaise Change Kare, PTET Upward Movement Form Kaise Online Bhare राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड में आवेदन इसलिए किया जाता है कि यदि आपको काउंसलिंग में जो कॉलेज अलॉटमेंट हुई है यदि वह आपको पसंद नहीं है तो राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन करके आप अपने मन के मुताबिक कॉलेज को चेंज कर सकते है । PTET 4 Year BA BEd / PTET 4 Year BSc BEd या PTET 2 Year कोर्स के लिए अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया एक समान है। राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड में आवेदन करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे –
|
Rajasthan PTET Upward Movement 2022 Important Links |
||||||
|
PTET Upward Movement 2022 FAQs |
Q.1 Rajasthan PTET Upward Movement 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Ans. राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट 2022 के लिए आवेदन करने हेतु संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से ऊपर उपलब्ध करवा दी हैं जिसको फॉलो करके आप राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट 2022 में आवेदन कर सकते हैं। Q.2 Rajasthan PTET Upward Movement 2022 के लिए कौन योग्य है? Ans.राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट 2022 के लिए वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिन्होंने प्रथम कॉउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर दी है । |
कक्षा 10 विज्ञान के हस्तलिखित नोट्स कम्प्यूटराइज्ड टाइप नोट्स Posts not found
|
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !