Rajasthan Police Constable Result 2021 PDF Download : यहां देखें राजस्थान पुलिस कानिस्टेबल भर्ती 2021 पुलिस आयुक्तालय जोधपुर का अंतिम परिणाम
Rajasthan Police Constable Result PDF Download : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी सभी जिलों और बटालियन का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिनका परिणाम जारी हुआ है उनका चयन हुआ |
Rajasthan Police Constable Result PDF Download : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी सभी जिलों और बटालियन का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिनका परिणाम जारी हुआ है उनमें जीआरपी जोधपुर, सीआईडी (सीबी) जयपुर, एमबीसी बांसवाड़ा, एमबीसी खेरवाड़ा, सीआईडी (आईबी) शामिल हैं। इन यूनिट्स के अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है।
Rajasthan Police Constable Result 2021 PDF Download पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति क्रमांक न-5 (02) पु. फो. / कानि. भर्ती/2021/2300 दिनांक 29.10.2021 एवं संशोधित विज्ञप्ति कमांक 2305 दिनांक
29.10.21 एवं 2361 दिनांक 08.11.21 एवं 778 दिनांक 18.04.22 द्वारा आयुक्तालय जोधपुर में कानिस्टेबल सामान्य ड्यूटी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा में
उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा दिनांक 01.11.22 से 03.11.22 को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर में आयोजित की जाकर गठित बोर्ड द्वारा निम्नांकित अभ्यार्थियों को कानिस्टेबल सामान्य ड्यूटी की चयन सूची पर लिया गया है-
कानि. (सामान्य ड्यूटी) के पद पर चयनित अभ्यर्थी
उपरोक्त चयन सूची विभागीय वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in अपलोड की जा रही है। कार्यालय पुलिस आयुक्त जोधपुर एवं पुलिस लाईन, रातानाडा,
आयुक्तालय जोधपुर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जा रही है। परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में पूर्णरूप से सावधानी बरती गई है, फिर भी कार्यालय पुलिस आयुक्त जोधपुर की सूचना को अधिकृत माना जावें ।
अतः सभी चयनित अभ्यार्थियों की सूचित किया जाता है कि वे भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण में ( स्वास्थ्य परीक्षण / दस्तावेज सत्यापन / चरित्र सत्यापन ) हेतु अपने समस्त मूल दस्तावेज निम्नानुसार प्रस्तुत करेंगें:-
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. जाति प्रमाण पत्र
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
5. अंतिम शिक्षा ग्रहण करने वाले शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र।
6. विवाहित होने की स्थिति में विवाह पंजियन प्रमाण पत्र, दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ( छ: माह से पुराना नहीं हो तथा रिश्तेदार द्वारा जारी नहीं हो )
7. दो फोटो युक्त मूल पहचान पत्र ।
8. आर्थिक पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र (वर्ष 2020-21 की आय के आधार पर जारी हो )
9. विशेष योग्यता प्रमाण पत्र (एनसीसी, होमगार्ड, डिप्लोमा इत्यादि)
10. अविवाहित होने की स्थिति में विवाह के समय दहेज नहीं लेने सम्बंधित शपथ पत्र।
11. दिनांक 01.06.2002 के बाद दो से अधिक जीवित सन्तान नहीं होने बाबत् शपथ पत्र।
12. एक से अधिक जीवित पत्नि नहीं होने बाबत् शपथ पत्र ।
13. आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफता नहीं के सम्बंध में शपथ पत्र।
14. धुम्रपान / तम्बाकू सेवन नहीं करने का शपथ पत्र ।
15.10 पासपोर्ट साईज के नवीनतम रंगीन फोटो।
16. भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एनओसी/ डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/ पेंशन प्रमाण पत्र।
17. यदि अभ्यर्थी राज्य कर्मचारी है तो राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र एवं नियोक्ता /विभागाध्यक्ष द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र ।
18. विधवा के मामले में अपने पति का मूल मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र तथा तलाकशुदा होने की स्थिति में विवाह विच्छेद का दस्तावेज ( न्यायालय की प्रमाणित शुदा मूल डिकी)
19. एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी द्वारा किसी कारण से आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा
अन्तिम तिथि के पश्चात जारी किया हुआ प्रमाण पत्र हो तो अभ्यर्थी द्वारा इस आशय का एक शपथ पत्र प्रस्तुत करेगा कि वह आवेदन की अन्तिम तिथि को सम्बंधित वर्ग की पात्रता रखता था तथा यह सूचना गलत पाये जाने पर उसकी नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी।
20. उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे में चयनित आवेदक के खेल से सम्बंधित प्रमाण पत्र।
निम्नांकित सूची में समस्त अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज एवं समस्त दस्तावेज की एक-एक स्व-प्रमाणित छाया प्रति सहित दिनांक 21.11.2022 से 24.11.22 तक प्रातः
10.00 बजे रिजर्व पुलिस लाईन, रातानाडा, आयुक्तालय जोधपुर में उपस्थित होवें।
निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर यह मानते हुए कि आप उक्त पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक नहीं है, चयन सूची से आपका नाम पृथक करने की कार्यवाही की जावेंगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे –
[catlist id=240 numberposts=10 excludeposts=this]
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
✍Imp. UPDATE – आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .⟳ Thanks By GETBESTJOB.COM Team |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !