राजस्थान की सभ्यता मोक टेस्ट MCQ 04
26. बौद्ध धर्म से संबंधित पुरातात्विक अवशेष कहां मिले हैं?
(a) बैराठ
(b) नगर
(c) नलियासर (कालीबंगा)
(d) कालीबंगा
Answer:(a) बैराठ
27. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन-सा सैन्धव स्थल घग्गर नदी के किनारे स्थित है?
(a) गिलुण्ड
(b) आहाड॒
(c) पीलीबंगा
(d) कालीबंगा
Answer:(d) कालीबंगा<
28. 1950-53 में कालीबंगा के उत्खनन कार्य में जिस पुरातत्ववेता का प्रमुख योगदान रहा, वह है
(a) दयाराम साहनी
(b) जॉन मार्शल
(c) डॉ. नीलकण्ठ शास्त्री
(d) अमलानन्द घोष
Answer:(d) अमलानन्द घोष
29. प्राचीन नगर जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित है
(a) विराटनगर (बैराठ)
(b) मध्यमिका (नगरी)
(c) रैढ़
(d) कार्कोट
Answer:(b) मध्यमिका (नगरी)
30. कालीबंगा क्षेत्र से कितनी अग्निवेदिकाएं प्राप्त हुई है?
(a) पांच
(b) सात
(c) आठ
(d) नौ
Answer: (b) सात
31. अनाज रखने के बड़े मृदभाण्ड जिन्हें “गोरे व कोठे”(Gore & Koth) कहा जाता था, किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए?
(a) ओझियाना
(b) कालीबंगा
(c) जोधपुरा
(d) आहड़
Answer: (d) आहड़
32. राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम (1871 ई.) प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है?
(a) ए.सी.एल. कार्लाइल
(b) एच.डी. सांकलिया
(c) बी.बी. लाल
(d) ए. कनिंघम
Answer:(a) ए.सी.एल. कार्लाइल
33. रंगमहल (1952 ई.) में किस पुरातत्वविद् के निर्देशन में उत्खनन कार्य किया गया?
(a) के.एन.पुरी
(b) आर.सी. अग्रवाल
(c) हन्नारिड
(d) वी.एन.मिश्र
Answer:(c) हन्नारिड
34. राजस्थान के किस पुरातात्विक स्थल से अपोलाडोट्स का सिक्का प्राप्त हुआ?
(a) सुनारी
(b) रैढ
(c) रंगमहल
(d) बरोर
Answer:(b) रैढ
35. साबी नदी के तट पर प्राचीन राजस्थान की सभ्यता का कौनसा स्थल बसा हुआ था?
(a) गिलुंड
(b) जोधपुरा
(c) नगरी
(d) बरोर
Answer:(b) जोधपुरा
36. ताम्रयुगीन स्थल झाड़ोल कहां स्थित है?
(a) चित्तौड़
(b) नागौर
(c) उदयपुर
(d) जालौर
Answer:(c) उदयपुर
37. राजस्थान में पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ प्राप्त हुए हैं?
(a) कालीबंगा
(b) गणेश्वर
(c) आहाड॒
(d) बागोर
Answer: (d) बागोर
38. जुता हुआ खेत के प्रमाण निम्न में से किस पुरास्थल में मिलते है?
(a) कालीबंगा
(b) बैराठ
(c) आहड
(d) गणेश्वर
Answer:(a) कालीबंगा
39. निम्नलिखित में से कौनसी वस्तु आहड़् सभ्यता के स्थलों से संबंधित नहीं है?
(a) कृष्ण-लोहित मृद्भाण्ड
(b) चित्रित धूसर मृदूभाण्ड
(c) चावल
(d) तांबे की वस्तुएं
Answer:(b) चित्रित धूसर मृदूभाण्ड
40. आहड़ के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कोन सा कथन असत्य है?
(a) आहडवासी दीवारों एवं नीवों को मजबूत एंव सौन्दर्ययुक्त बनाने हेतु मिट्टी में क्वाटज के हुकड़े जन चिप्स के सम्मिश्रण का प्रयोग करते थे।
(b) मिट॒टी अथवा कच्ची ईटों से निर्मित भवन अब उपलब्ध नहीं हैं।
(c) आवासीय भवनों की नींव ईटों की होती थी।
(d) आहड़ के उत्खनन से मानव जीवन के विभिन्न चरणों पर प्रकाश पड़ता हैं।
Answer:(b) मिट॒टी अथवा कच्ची ईटों से निर्मित भवन अब उपलब्ध नहीं हैं।
41. बेराठ (विराटनगर) में प्रथम उत्खनन किसके नेतृत्व में किया गया था?
(a) आर.सी. अग्रवाल
(b) डी.आर. भण्डारकर
(c) डॉ. एन.आर. बनर्जी
(d) दयाराम साहनी
Answer:(d) दयाराम साहनी
42. निम्नलिखित में से कौनसी शिल्प कृति कालीबंगा से प्राप्त नहीं हुई है?
(a) हाथी दाँत का कंघा
(b) वृषभ की तांबे की प्रतिकृति
(c) मिट्टी की चूडियां
(d) हल की मिटटी की प्रतिकृति
Answer: (a) हाथी दाँत का कंघा
43. राजपूतों को हुणों की संतान बताया हैं-
(a) कर्नल जेम्स टॉड
(b) वी.ए. स्मिथ
(c) डॉ. भण्डाक
(d) डॉ. दशरथ शर्मा
Answer:(b) वी.ए. स्मिथ
44. ‘भीम डूंगरी’ गणेश डूंगरी राजस्थान की किस सभ्यता से संबंधित है?
(a) गणेश्वर सभ्यता
(b) बैराठ सभ्यता
(c) आहड सभ्यता
(d) कालीबंगा सभ्यता
Answer:(b) बैराठ सभ्यता
45. ह्लेनसांग निम्न में से किस पुरातात्विक स्थल पर आया था?
(a) बैराठ
(b) नगरी
(c) नलियासर
(d) नगर
Answer:(a) बैराठ
46. निम्न में से असत्य है-
(a) विराट नगर में पाषाणकालीन हथियारों के निर्माण का एक बड़ा कारखाना मिला है।
(b) विराट नगर के मध्य में अकबर ने एक टकसाल खोली थी।
(c) ह्लेनसांग ने विराट नगर में 8 बौद्ध मठ बताये थे।
(d) विराट नगर में उत्खन्न कार्य वी.एन. मिश्र द्वारा कराया गया।
Answer:(d) विराट नगर में उत्खन्न कार्य वी.एन. मिश्र द्वारा. कराया गया।
47. शंख लिपि के प्रचुर संख्या में प्रमाण उपलब्ध हुए हैं-
(a) बैराठ
(b) नोह
(c) गणेश्वर
(d) बागोर
Answer:(a) बैराठ
48. अशोककालीन गोल बौद्ध मंदिर व स्तूप प्राप्त हुए हैं-
(a) बीजक की पहाड़ी
(b) भीमजी की पहाड़ी
(c) महादेवजी की डूंगरी
(d) हनुमानजी की डूंगरी
Answer:(a) बीजक की पहाड़ी
49. शिवि जनपद के सिक्के प्राप्त हुए हैं-
(a) जोधपुरा
(b) नगरी
(c) नगर
(d) तिलवाड़ा
Answer:(b) नगरी
50. नलियासर कौनसे जिले में स्थित है?
(a) जयपुर
(b) टोंक
(c) बाड़मेर
(d) झुँझुनूँ
Answer:(a) जयपुर
=========================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !