राजस्थान का भूगोल मोक टेस्ट MCQ 02
प्रश्न.1. टाईगर मैन अॉफ इंडिया किसे कहते है-
अ. देवीलाल सामर
ब. दामोदर दास राठी
स. हरिदास निरंजनी
द. कैलाश सांखला
उत्तर (द)
प्रश्न.2. राजस्थान में सर्वप्रथम बाघ परियोजना की शुरूआत कब हुई-
अ. 1971
ब. 1973
स. 1977
द. 1979
उत्तर (ब)
प्रश्न.3. विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है-
अ. 10 फरवरी
ब. 12 फरवरी
स. 14 फरवरी
द. 16 फरवरी
उत्तर (स)
प्रश्न.4. हरे कबूतक किस अभ्यारण्य में पाये जाते है-
अ. नाहरगढ़ अभ्यारण्य
ब. चंबल अभ्यारण्य
स. शेरगढ़ अभ्यारण्य
द. सरिस्का अभ्यारण्य
उत्तर (द)
प्रश्न.5. अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाला राज्य का एकमात्र अभ्यारण्य कोनसा है-
अ. सीतामाता अभ्यारण्य
ब. सज्जनगढ़ अभ्यारण्य
स. बस्सी अभ्यारण्य
द. चंबल अभ्यारण्य
उत्तर (द)
प्रश्न 6. राजस्थान में ‘वालरा’ कृषि का एक प्रकार है –
(1) स्थानांतरित कृषि
(2) शुष्क कृषि
(3) आर्द्र एवं शुष्क कृषि
(4) पर्वतीय कृषि
सही उत्तर – (1)
प्रश्न 7. निम्न में से कोनसी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उत्पादित नहीं कि जाति है?
(1) मूंगफली (2) तिल
(3) सोयाबीन (4) सरसों
सही उत्तर – (4)
प्रश्न 8. राजस्थान में निम्न में से कौनसी संस्था शीत भण्डार गृह और मण्डी यार्ड बनाने से सम्बद्ध है?
(1) नाबार्ड
(2) राज्य सहकारी बैंक
(3) कृषि विपणन बोर्ड
(4) क्रय-विक्रय समितियां
सही उत्तर – (3)
प्रश्न 9. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड कौनसा है?
(1) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
(2) शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
(3) बाढ़ सम्भाव्य मैदानी खण्ड
(4) सिंचित उतर-पश्चिमी मैदानी खण्ड
उतर – (2)
प्रश्न 10. राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है –
(1) जोधपुर (2) बीकानेर
(3) जैसलमेर (4) बाड़मेर
सही उत्तर – (3)
प्रश्न 11. निम्न में से फसल एवं किस्मों का कौनसा युग्म असंगत है –
(1) मक्का – माही कंचन व माही धवल
(2) चावल – कावेरी, चम्बल व परमल
(3) गेंहू – मैक्सिकन व कोहिनूर
(4) मूंगफली – चन्द्रा व कुफरी
सही उत्तर – (4)
प्रश्न 12. भारत मे (1966-67 से) हरित क्रांति के जन्मदाता थे –
(1) एम. एस. स्वामीनाथन
(2) वर्गीज कुरियन
(3) नॉरमन बारलॉग
(4) प्रो. सी. आर. राव
सही उत्तर – (1)
प्रश्न 13. भूरी क्रांति किससे संबंधित है –
(1) दुग्ध
(2) खाद्य पदार्थ प्रसंस्करण
(3) सरसों
(4) झींगा, मछली
सही उत्तर – (2)
प्रश्न 14. सेरी कल्चर का संबंध निम्नाकिंत से है –
(1) मछली पालन
(2) दूध उत्पादन
(3) मधुमक्खी पालन
(4) रेशम किट पालन
सही उत्तर – (4)
प्रश्न 15. राजस्थान के किन जिलों में वालरा कृषि की अधिकता है ?
(1) सिरोही, जालौर, पाली
(2) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, भीलवाड़ा
(3) उदयपुर, डूँगरपुर, बाँसवाड़ा
(4) चितौरगढ़, राजसमंद, बाँसवाड़ा
सही उत्तर – (3)
प्रश्न 16. राजस्थान में पूर्वी आर्द्र प्रदेशों की प्रमुख उपज है –
(1) बाजरा व चावल
(2) बाजरा व दालें
(3) गेंहू व चना
(4) तंबाकू व गन्ना
सही उत्तर – (3)
प्रश्न 17. राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क कृषि तीव्रता वाले जिले है-
(1) जैसलमेर, बाड़मेर
(2) बीकानेर, चुरू
(3) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा
(4) डूँगरपुर, जैसलमेर
सही उत्तर – (1)
प्रश्न 18. “राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन” लागू किया गया –
(1) जून 2011 से
(2) जून 2010 से
(3) जुलाई 2010 से
(4) जुलाई 2011 से
सही उत्तर – (2)
प्रश्न 19. “मल्टीस्टेट एग्रीकल्चर कांप्टटिवनेस योजना” राजस्थान में किसके आर्थिक सहयोग से चलाई जाएगी-
(1) वर्ल्ड बैंक
(2) यूनिसेफ
(3) भारत सरकार
(4) JBIC (जापान)
सही उत्तर – (1)
प्रश्न 20. राज्य की सर्वाधिक हल्दी उत्पादित होती है –
(1) झाड़ोल (उदयपुर)
(2) छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़)
(3) मसूदा (अजमेर)
(4) रेलमगरा (राजसमंद)
सही उत्तर – (1)
प्रश्न 21. इंद्रधनुष कांति का संबंध है –
(1) बागवानी से (2) सरसों उत्पादन से
(3) मत्सय उत्पादन से (4) कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों से
(4)
प्रश्न 22. मिश्रित कृषि में समिलित है
( 1 ) विभिन्न फसलों को योजनाबद्ध तरीकों से उगाना
( 2 ) रबी एवं साथ साथ खरीफ फसलों को उगाना
( 3 ) कई तरह की फसलें उगाना व साथ साथ पशुपालन भी करना
( 4 ) फसलों को उगाना व शब्जियों को भी
( 3 )
प्रश्न 23. राजस्थान में अफीम उत्पादक क्षेत्र कौनसे हैं ?
( 1 ) चितौड़गढ , झालावाड़ , बारा
( 2 ) बयाना , भरतपुर , अलवर
( 3 ) जोधपुर , बाड़मेर , जैसलमेर
( 4 ) इनमें से कोई नहीं
( 1 )
प्रश्न 24. गेहूं पर पाये जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग है –
( १ ) काला किट और स्मट
( 2 ) श्वेत किट और स्मट
( 3 ) स्मट और पर्ण – कुंचन
( 4 ) काला किट और श्वेत किट
( 1 )
प्रश्न 25. सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि उत्यंता ( तीव्रता ) वाले जिले हैं –
( 1 ) जैसलमेर , बाड़मेर ( 2 ) डूंगरपुर , बांसवाड़ा
( 3 ) बांसवाड़ा , गंगानगर ( 4 ) अजमेर , पाली
( 1 )
================================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोतिवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !