राजस्थान के आभूषण और वेशभूषा मोक टेस्ट / RAJASTHAN ABHUSHAN AUR VESHBHUSHA MOCK TEST MCQ 05
1. ‘वल्लया’ आभूषण कहां पहना जाता है?
(a) हाथों में
(b) सिर पर
(c) गले में
(d) पेरों में
Answer: (a) हाथों में
2. ‘चपकली’ आभूषण पहना जाता है-
(a) हाथों में
(b) सिर पर
(c) पैरों में
(d) गले में
Answer: (d) गले में
3. ‘तेधड’ आभूषण पहना जाता है-
(a) स्त्रियों के सिर पर
(b) स्त्रियों के पेरों में
(c) स्त्रियों के हाथों में
(d) स्त्रियों के कानों में
Answer: (b) स्त्रियों के पेरों में
4. ‘मादलिया’ पहना जाता है
(a) ललाट पर
(b) कलाई पर
(c) भुजाओं पर
(d) गले पर
Answer: (d) गले पर
5. ‘लहरिये की पगड़ी’ पहनी जाती है?
(a) दशहरे पर
(b) विवाह के अवसर पर
(c) श्रावण मास पर
(d) होली पर
Answer: (c) श्रावण मास पर
6. जयपुर क्षेत्र में पहनी जाने वाली पगड़ी होती है?
(a) छज्जेदार पगड़ी
(b) खुटेदार पगड़ी
(c) खिड़कीदार पगड़ी
(d) चपटी पगड़ी
Answer: (b) खुटेदार पगड़ी
7. सर्वाधिक प्रसिद्ध पगड़ी है?
(a) मेवाड़ी पगड़ी
(b) मदील पगड़ी
(c) चपटी पगड़ी
(d) मारवाड़ी पगड़ी
Answer: (a) मेवाड़ी पगड़ी
8. मेवाड़ में महाराणा को पगड़ी बाँधने वाला व्यक्ति कहलाता है?
(a) छाजदार
(b) छाबदार
(c) खरमा
(d) अमरशाही
Answer: (b) छाबदार
9. पगड़ी को मारवाड़ क्षेत्र में कहा जाता है?
(a) बंधेज
(b) छाबदार
(c) साफा
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer: (c) साफा
10. राजस्थान में पगड़ी के स्थान पर टोपियों का प्रयोग किया जाने लगा जो है?
(a) दुपलिया
(b) बगुतरी
(c) चौखलिया
(d) 1 व 3 दोनों
Answer: (d) 1 व 3 दोनों
12. पुरुषों द्वारा शरीर के ऊपरी भाग में पहने जाने वाला पूरी बाजू का कोलर व बटन रहित चुस्त कुर्ता कहलाता है?
(a) अंगरखी
(b) खरमा
(c) दुपलिया
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer: (a) अंगरखी
13. अंगरखी का उत्तर स्वरुप है?
(a) अचकन
(b) उदयशाही
(c) खरमा
(d) स्वरूपशाही
Answer: (a) अचकन
14. अंगरखी के ऊपर धनाड्य वर्ग द्वारा पहने जाने वाला वस्त्र है?
(a) दुपलिया
(b) चोगा
(c) आतम सुख
(d) खरमा
Answer: (b) चोगा
15. जामा अथवा अंगरखी के ऊपर कमर में बाँधा जाने वाला वस्त्र था?
(a) ब्रिजस
(b) पटका
(c) पछवड़ा
(d) अजरक
Answer: (b) पटका
16. मुस्लिम पुरुषों द्वारा नमाज अदा करते समय बिछाने वाला वस्त्र है?
(a) अजरक
(b) पछेवड़ा
(c) ढेपाडा
(d) अंगोला
Answer: (a) अजरक
17. राष्ट्रीय पोशाक है?
(a) जोधपुरी कोट पेंट
(b) ब्रिजेस
(c) अजरक
(d) पटका
Answer: (a) जोधपुरी कोट पेंट
18. भील पुरुषों द्वारा पगड़ी के स्थान पर सिर पर बांधने वाला मोटा वस्त्र है?
(a) अजरक
(b) पोत्या
(c) रूमाली
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer: (b) पोत्या
19. ‘गोरबंद’ आभूषण है?
(a) ऊँट के गले का
(b) राजस्थानी महिलाओं के सिर पर पहनने का
(c) पश्चिमी राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहनने का
(d) राजस्थानी महिलाओं द्वारा हाथ में पहनने का
Answer: (a) ऊँट के गले का
20. डावरिया प्रथा है?
(a) पत्नी द्वारा पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ चले जाना
(b) पति की मृत्यु कहीं अन्यत्र होने पर वहीँ पर उसका दाह संस्कार क्र दिए जाने पर उसकी विधवा द्वारा चितारोहण करना
(c) मृत्यु पर किया जाने वाला दाह संस्कार
(d) राजा महाराजा व जागीरदारों द्वारा अपनी लड़की की शादी में दहेज के साथ कुँवारी कन्याएं देने की प्रथा
Answer: (d) राजा महाराजा व जागीरदारों द्वारा अपनी लड़की की शादी में दहेज के साथ कुँवारी कन्याएं देने की प्रथा
21. मेमंद है?
(a) नाक का आभूषण
(b) भीलों की चुनड
(c) पुरुषों का आभूषण
(d) सिर का आभूषण
Answer: (d) सिर का आभूषण
22. राजस्थान में किस रियासत में सती प्रथा को सर्वप्रथम गैर-कानूनी घोषित किया गया?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) बूंदी
(d) बीकानेर
Answer: (c) बूंदी
23. केरी भांत की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है?
(a) जाट महिलाएँ
(b) ब्राम्हण महिलाएँ
(c) आदिवासी महिलाएँ
(d) राजपूत महिलाएँ
Answer: (c) आदिवासी महिलाएँ
24. समाधि प्रथा पर सर्वप्रथम रोक किस रियासत में लगाई गई?
(a) जोधपुर
(b) बूंदी
(c) कोटा
(d) जयपुर
Answer: (d) जयपुर
25. ‘आतमसुख’ है?
(a) भील पुरुषों द्वारा पगड़ी के स्थान पर बांधा जाने वाला वस्त्र
(b) तेज सर्दी में पुरुषों द्वारा ओढ़ा जाने वाला वस्त्र
(c) मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला वस्त्र
(d) अविवाहित आदिवासी युवतियों व बालिकाओं की ओढ़नी
Answer: (b) तेज सर्दी में पुरुषों द्वारा ओढ़ा जाने वाला वस्त्र
================================================================================
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !