राजस्थान के आभूषण और वेशभूषा मोक टेस्ट / RAJASTHAN ABHUSHAN AUR VESHBHUSHA MOCK TEST MCQ 02
1. राजस्थान की आदिवासी महिलाओं का प्राचीनतम वस्त्र क्या है?
(a) पोमचा
(b) नांदडा
(c) घाघरा
(d) पायजामा
Answer: (b) नांदडा
2. पट्टू (ओढ़ने का वस्त्र) कहाँ के प्रसिद्ध है?
(a) पश्चिमी राजस्थान
(b) उत्तरी राजस्थान
(c) पूर्वी राजस्थान
(d) दक्षिणी राजस्थान
Answer: (a) पश्चिमी राजस्थान
3. राजस्थान में अंगरखी के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र है?
(a) बिरजस
(b) बरमुडा
(c) चडमुडा
(d) चुग्गा या चोगा
Answer: (d) चुग्गा या चोगा
4. निम्न में से कौनसा टोपी का एक प्रकार है?
(a) दुपलिया
(b) खंखसानुमा
(c) चौखुलिया
(d) उक्त सभी
Answer: (d) उक्त सभी
5. निम्न में से पगड़ी पर बांधे जाने वाला वस्त्र है?
(a) एरंडी
(b) ओरणो
(c) ऊपरणी
(d) कटारीभांत
Answer: (c) ऊपरणी
6. स्त्रियों की वेशभूषा ‘कछावू’ का रंग होता है?
(a) काला व लाल
(b) गुलाबी व केसरिया
(c) नीला और लाल
(d) हरा और बैंगनी
Answer: (a) काला व लाल
7. तनसुख, दूताई, गाबा, गदर, गिरजाई, डोढी, कानो, डगला आदि किसके प्रकार है?
(a) पगड़ी के
(b) गोटे के
(c) अंगरखी के
(d) पोमचा के
Answer: (c) अंगरखी के
8. वर्तमान में उपलब्ध विश्व का सबसे बड़ा जामा (चुगा/चोगा) किस शासक का है?
(a) सवाई जयसिंह-i
(b) सवाई ईश्वरी सिंह
(c) सवाई माधोसिंह-i
(d) मानसिंह
Answer: (c) सवाई माधोसिंह-i
9. पद्मश्री से सम्मानित जोधपुर के प्रसिद्ध बंधेज कलाकार जो ‘बांधनी कला के बादशाह’ कहलाये?
(a) मोहम्मद परवेज अहमद
(b) मोहम्मद रफीक अहमद
(c) मोहम्मद काले खां
(d) मोहम्मद तैय्यब खां
Answer: (d) मोहम्मद तैय्यब खां
10. मोठडे की पगड़ी पहनने का रिवाज है?
(a) मृत्युशोक पर
(b) विवाहोत्सव पर
(c) जमोत्सव पर
(d) कभी भी
Answer: (b) विवाहोत्सव पर
11. दामणी है?
(a) स्त्रियों की लाल रंग की ओढ़नी
(b) बच्चों का स्कार्फ
(c) पुरुषों की बुगतरी
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer: (a) स्त्रियों की लाल रंग की ओढ़नी
12. चूंपा नामक आभूषण कहां पहना जाता हे ?
(a) हाथ
(b) दाँत
(c) अंगुली
(d) नाक
Answer: (b) दाँत
13. दामणा नामक आभूषण कहां पहना जाता है ?
(a) अंगुलि
(b) हाथ
(c) कान
(d) नाक
Answer: (a) अंगुलि
14. ‘मेमंद’ आभूषण पहना जाता है?
(a) सिर पर
(b) कमर पर
(c) भुजा पर
(d) पैरों पर
Answer: (a) सिर पर
15. ‘चोप’ नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है-
(a) गर्दन
(b) कलाई
(c) मस्तक
(d) नाक
Answer: (d) नाक
16. ‘तिमणिया’ नामक आभूषण पहना जाता है
(a) सिर पर
(b) हाथों में
(c) गले में
(d) भुजाओं पर
Answer: (c) गले में
16. महिलाओं के गहनों का सिर से पैर तक सही क्रम हे है
(a) बोर, बिन्दिया, टीडी, भलको, गलपटियों, चुंप, कडला, नथ
(b) बोर, टीडी, भलको, बिन्दिया, नथ, चूंप, गलपटियों, कड़ला
(c) बोर, नथ, बिन्दिया, टिडी,’ भलको, चूंप, गलपटियों, कड॒ला
(d) बोर, बिन्दिया, नथ, टीडी, भलको, चूंप, गलपटियों, कड़ला
Answer: (b) बोर, टीडी, भलको, बिन्दिया, नथ, चूंप, गलपटियों, कड़ला
17. ‘ताराभाँत की ओढ़नी’ राजस्थान की किन स्त्रियों की लोकप्रिय वेशभूषा है-
(a) राजपूत स्त्रियों
(b) गुर्जर स्त्रियाँ
(c) आदिवासी स्त्रियाँ (
(d) जाट स्त्रियाँ
Answer: (c) आदिवासी स्त्रियाँ
18. बुखतरी वस्त्र क्या है?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों की कमर के नीचे के भाग में पहना जाने वाला वस्त्र
(c) ग्रामीण पुरुषों के सिर का वस्त्र
(d) ग्रामीण महिलाओं के वस्त्र
Answer: (a) ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र
19. उदेशाही, अमरशाही, विजयशाही और शाहजहानी ये सब हैं-
(a) केथून में साड़ी बनाने की विधाएं हैं।
(b) पैलेस ऑन व्हील्स में उपलब्ध रजवाड़ी शराब के प्रकार हैं
(c) महिलाओं के लिए हीरे जड़ीत नवलखां हार की किसमें हैं।
(d) राजस्थानी पगड़ियों की शैलियां है।
Answer: (d) राजस्थानी पगड़ियों की शैलियां है।
20. मुर्कियां पहनी जाती है?
(a) गले में
(b) नाक में
(c) कान में
(d) हाथ में
Answer: (c) कान में
21. तगड़ी पहनी जाती हे?
(a) गले में
(b) हाथ में.
(c) कमर में
(d) पैर में
Answer: (c) कमर में
22. महिलाओं की ओढ़नी ‘पोमचा” का रंग कैसा होता है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) केसरिया
Answer: (c) पीला
23. तिमणिया पहना जाता हे :
(a) पुरुषों द्वारा, बाजू पर
(b) महिलाओं द्वारा, गले पर
(c) महिलाओं द्वारा, ललाट पर
(d) पुरुषों द्वारा, हाथ पर
Answer: (b) महिलाओं द्वारा, गले पर
24. राजस्थानी संस्कृति में ‘खपटा’ क्या हे?
(a) देवी -देवताओं की मिट्टी की ‘मूर्तियां’
(b) सहरिया पुरुषों का साफा
(c) मेहँदी से भरी हथैंली का चिह्न
(d) मिट्टी का एक बर्तन.
Answer: (b) सहरिया पुरुषों का साफा
25. राजस्थान में ‘बंगड़ी’ आभूषण पहना जाता है-
(a) सिर पर
(b) हाथों में
(c) गले में
(d) पेरों में
Answer: (b) हाथों में
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !