MUKHYAMANTRI ANUPRITI COACHING SCHEME

by

MUKHYAMANTRI ANUPRITI COACHING SCHEME

by

रुकिय ! आप इस अपडेट को पढने से पहले हमे यहाँ से FOLLOW कर लीजिए

Table of contents

How to apply Rajasthan Anupriti Yojana 2022 online?

अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पेपरलेस किए जा सकते है । यह आवेदन SSO I’D से कर सकते है । अधिक जानकारी हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखे या नजदीकी ई – मित्र से संपर्क करें ।

Apply OnlineLink Activate On 1 July
दिशा निर्देशClick Here
Official WebsiteClick Here

MUKHYAMANTRI SCHEME

मुख्यमंत्री अनुप्रिती कोचिंग योजना

मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात | पैसे के अभाव में प्रतिभाएं नहीं हाेंगी वंचित

CM Anuprati Coaching Yojana 2022 विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए 40000₹ की आर्थिक सहायता यहां से देखे सम्पूर्ण जानकारी : गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की है । मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए कॉचिंग संस्थानों के नए व नवीनीकरण के प्रस्ताव 15 जून से और स्टूडेंट्स से ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक लिए जायेंगे । मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में एक साल फ्री कोचिंग के साथ विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए रूपये 40000 हजार आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। नीचे से आप मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं ।

प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी अब आर्थिक तंगहाली के कारण अपने सुनहरे भविष्य से वंचित नहीं होंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ऎसे प्रतिभावान पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ लागू करने की स्वीकृति दी है। इस योजना से हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के समान अवसर मिल सकेंगे। वित्त विभाग ने योजना के लिए परिपत्र के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस योजना में में पात्र कौन कौन ?

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा अल्पसंख्यक मामलात विभाग के माध्यम से संचालित की जाने वाली इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वे विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपए प्रतिवर्ष से कम है। साथ ही, ऎसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक के रूप में पे-मेट्रिक्स लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, वे भी योजना के लिए पात्र होंगे।

मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 ने विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश लेने तथा सरकारी नौकरियों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए SC, ST, OBC, MBC व EWS के छात्रा-छात्राओं हेतु ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ लागू करने की घोषणा की।#RajasthanBudget2021 pic.twitter.com/OEsU1VfcH7

— CMO Rajasthan (@RajCMO) March 6, 2021

RJ Anuprati Coaching Yojana 2022-2023 Important Dates

New Portal Open15 June 2022
Form Start01 July 2022
Last Date31 July 2022

 mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Qualification

अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं उससे पहले स्टूडेंट जानना चाहते हैं कि उसके लिए पात्रता क्या रहेगी इसके लिए हमने नीचे प्वाइंट बाय प्वाइंट बताया हुआ है कि योग्यता एवं पात्रता क्या रहेगी ।

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक EWS, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या MBC या अन्य पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
  • Anuprati Yojana Rajasthan 2022 के अंतर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
  • अभ्‍यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्‍तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण कर कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
  • आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा में राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • राज्‍य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग/मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 10+2 में 60 प्रतिशत अंक प्राइज़ किये हों।

प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी अब आर्थिक तंगहाली के कारण अपने सुनहरे भविष्य से वंचित नहीं होंगे। ऐसे प्रतिभावान पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ लागू करने की स्वीकृति दी है।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 5, 2021

इस योजना में कौनसी भर्ती शामिल ?

परिपत्र के अनुसार, किसी भी छात्र-छात्रा को इस योजना का लाभ केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए देय होगा। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब-इंस्पेक्टर एवं 3600 ग्रेड पे या पे-मैट्रिक्स लेवल-10 से ऊपर की अन्य परीक्षा, रीट, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रेड पे-2400 या पे-मेट्रिक्स लेवल-5 से ऊपर की परीक्षा, कॉन्स्टेबल परीक्षा, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा तथा क्लैट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।


MUKHYAMANTRI ANUPRITI COACHING SCHEME

परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण ?

परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण 12वीं अथवा 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। एसटी वर्ग के लिए योजना का संचालन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा। ये विभाग जिलावार लक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थियों की मेरिट के अनुरूप चयनित संस्थानों के माध्यम से कोचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। छात्र-छात्राओं के चयन के समय यह प्रयास किया जाएगा कि लाभार्थियों में कम से कम 50 प्रतिशत छात्राएं हों।

पूर्व की कौनसी योजना बंद होगी ?

वर्तमान में जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित चिकित्सा एवं तकनीकी प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग योजना तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित अनुप्रति योजना के स्थान पर ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ ही संचालित की जाएगी। केवल उन छात्र-छात्राओं की कोचिंग पुरानी योजनाओं के तहत हो सकेगी, जिनकी कोचिंग या तो प्रारम्भ हो चुकी है अथवा इसके लिए कार्यादेश दिए जा चुके हैं।

भोजन एवं आवास पर अलग पुनर्भरण ?

अपना आवास छोड़कर अन्य शहर के प्रतिष्ठित संस्थान से कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भोजन एवं आवास के लिए 40 हजार रूपए प्रतिवर्ष अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के संचालन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल विभाग होगा। यह विभाग प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों एवं अन्य संस्थानों के एम्पेनलमेंट का कार्य भी पूरी पारदर्शिता के साथ करेगा। अन्य कार्यकारी विभाग भी कोचिंग संस्थानों का एम्पेनलमेंट कर सकेंगे।

MUKHYAMANTRI ANUPRITI COACHING SCHEME

आवश्यक डोक्युमेंट

Required Documents  for mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022

Rajasthan अनुप्रति योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ : राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन पुनः प्रारंभ हो रहे हैं । उसके लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट उन्हें अनिवार्य है यदि आपके पास निम्न में से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप जल्दी से इन डाक्यूमेंट्स को तैयार कर लेवे ।

  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए
  • निवास प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र ,ईडब्ल्यूएस के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की सत्‍यापित प्रति होना चाहिए
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्‍न चरणों में उत्‍तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्‍था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

User Manual For Anuprati Scheme

CM Anupriti Coaching Yojana

विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी हेतु संबल प्रदान करने बाबत “मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना” के दिशा-निर्देश एवं प्रकिया

विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अल्प संख्यक मामलात विभाग, के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना वर्ष 2021-22 से प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में सामान्य दिशा-निर्देश एवं प्रकिया निम्नानुसार है :-

  1. इस योजना के तहत SC, ST, OBC, MBC, Minority एवं EWS वर्ग के वे छात्र-छात्राए पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय रूपए 8 लाख प्रति वर्ष से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों।
  2. योजना के तहत विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु व्यय की जा सकने वाली राशि, कोचिंग की अवधि एवं छात्र-छात्राओं की न्यूनतम योग्यता निम्नानुसार होगी:-


CM Anuprati Coaching Yojana 2022  में कौनसी परीक्षा की तैयारी के लिये कितने रूपये मिलेंगे

परीक्षा राशि अवधि न्यूनतम योग्यता
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 75000 रूपये 1 वर्ष 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 70% अंक
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा अन्य संस्थानों के माध्यम से – 50000 रूपये 1 वर्ष 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 60% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त परियोगी परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 50000 रूपये 1 वर्ष 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 65% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त परियोगी परीक्षा अन्य संस्थानों के माध्यम से – 40000 रूपये 1 वर्ष 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 55% अंक
RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल -10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाए 20 हजार रूपये 6 माह 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 50% अंक
रीट परीक्षा 15 हजार रूपये 4 माह 1. बीएड/एसटीसी एवं
2. कक्षा 12 में 50% अंक
RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे – पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पर्व की ग्रेड पे 3600 ,एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं 10 हजार रूपये 4 माह 1. स्नातक में अध्ययनरत/12 वी तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा एवं
2. कक्षा 12 में 50% अंक
कांस्टेबल परीक्षा 10 हजार रूपये 4 माह कक्षा 10 में 50% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 70000 रूपये 2 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में ) कक्षा 10 में 70% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा अन्य संस्थानों के माध्यम से – 55000 रूपये 2 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में ) कक्षा 10 में 60% अंक
क्लैट परीक्षा
/CAFC/CSEET/CMFAC
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 40000 रूपये 1 वर्ष कक्षा 10 में 60% अंक

MUKHYAMANTRI ANUPRITI COACHING SCHEME




नोट :- परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण उक्त तालिका में वर्णित न्यूनतम योग्यता (12 वी अथवा 10 वी) में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा। मेरिट निर्धारण के लिए 10 वीं अथवा 12 वी की बोर्ड परीक्षा में CBSE बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जाएगा जबकि RBSE बोर्ड के 10वी/12 वीं में प्राप्त प्रतिशत को यथावत रखा जाएगा।
3. प्रतिष्ठित संस्थानों से कोंचिग प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को आवास/भोजन इत्यादि के लिए वर्ष में 40000 रूपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध करायी जाएगी बशर्ते उन्हे इस कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर किसी अन्य शहर में इस कोचिंग के लिए आकर रहना पड़े। यह 40000 रूपये की अतिरिक्त राशि का व्यय सम्बन्धित विभाग द्वारा भी इस उद्देश्य के लिए किया जा सकता है यदि विभाग द्वारा ऐसी कोचिग के लिए आवास/भोजन इत्यादि की व्यवस्था की जा रही हो।
4. प्रतिष्ठित संस्थानों का तात्पर्य निम्नानुसार होगा-
(अ) यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में से कम से कम 3 वर्षों में इन प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम 300 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कम से कम 3 विद्यार्थियों के चयन में अपनी सीधी भूमिका निभाई हो।
(ब) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त तियोगी परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में से कम से कम 2 वर्षों में इन प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कम से कम 5 विद्यार्थियों के चयन में अपनी सीधी भूमिका निभाई हो।
(स) इंजीनियरिंग/ मेडिकल परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिन्होंने पिछले 8 वर्षों में कम से कम 5 वर्षों में इन प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कम से कम 5 विद्यार्थियों के चयन ने अपनी सीधी भूमिका निभाई हो।
(द) क्लैट परीक्षा हेतु ऐसे संस्थान जिन्होंने पिछले 8 वर्षों में कम से कम 5 वर्षों में इन प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कम से कम 5 विद्यार्थियों के चयन ने अपनी सीधी भूमिका निभाई हो।
5. ST वर्ग के छात्र-छात्राओ हेतु इस योजना का संचालन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा, SC. OBC. MBC एवं Ews वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा Minority के छात्र-छात्राओं के लिए योजना का संचालन अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा।
6. इन विभागों द्वारा जिलावार लक्ष्य निर्धारण किया जाकर इच्छुक अभ्यर्थियों से समय-समय पर आवंटित लक्ष्य अनुसार प्राप्त आवेदन पत्रो की मेरिट निर्धारण कर कोंचिग की व्यवस्था चयनित संस्थानों द्वारा कराई जायेगी। इन विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों में से छात्र-छात्राओं का कोचिंग हेतु चयन करते समय यह प्रयास किए जाने होगे जिससे कुल लाभार्थियों में कम से कम 50% लाभार्थी छात्राएं हो। इच्छुक एवं पात्र छात्राओं के आवेदन कम आने पर छात्राओं के लिए इस प्रकार निर्धारित स्थानों पर छात्रों को कोचिंग करायी जा सकेगी।
7. विभिन्न संस्थानों द्वारा कोचिंग के परिणामों का नियमित रूप से विश्लेषण कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्र-छात्राओं को अच्छी से अच्छी कोचिंग उपलब्ध हो सके तथा इस पूरे प्रयास के अच्छे परिणाम आ सके।

8. वर्तमान में जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित चिकित्सा एंव तकनीकी (NEETAIT) प्रवेश परीक्षा पूर्व कोंचिग योजना एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित ‘अनुप्रति’ योजना के स्थान पर नई ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ संचालित की जाएगी।

9. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए कोचिंग हेतु चलाई जा रही योजनाओं के तहत नई कोचिंग नहीं प्रारम्भ की जाएगी तथा केवल उन छात्र-छात्राओं की कोचिंग इन पुरानी योजनाओं के तहत करायी जा सकेगी जिनमें या तो कोचिंग प्रारम्भ हो चुकी है अथवा कोचिंग प्रारम्भ करने के लिए कार्यादेश दिए जा चुके हो।
10. इस योजना के संचालन हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल विभाग होगा। आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन SINGLE PORTAL पर नोडल विभाग द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। प्रतिष्ठित संस्थानो/अन्य संस्थानो का एमपैनलमेन्ट नोडल विभाग द्वारा पारदर्शी EOI के माध्यम से किया जाएगा। इसके समानान्तर अन्य कार्यकारी विभाग भी आवश्यकता अनुसार प्रतिष्ठित संस्थानो / अन्य संस्थानो के एमपैनलमेन्ट के लिए स्वतंत्र होगे।

CLICK HERE FOR APPLY

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की कुल शीट

Exam nameTotal seats
आईएएस300
आरएएस750
एसआई और समकक्ष1200
कांस्टेबल परीक्षा1200
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष1800
क्लैट परीक्षा1050
रीट2250
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा6000
CAFC150
CSEET150
CMFAC150
Total15000

How to apply Rajasthan Anupriti Yojana 2022 online?

अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पेपरलेस किए जा सकते है । यह आवेदन SSO I’D से कर सकते है । अधिक जानकारी हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखे या नजदीकी ई – मित्र से संपर्क करें ।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Apply Online

The state government is inviting online applications for Mukhyamantri Free Coaching Yojana. The applications can be filled online by registering at sjms.rajasthan.gov.in before last date. To apply for Chief Minister Anuprati Coaching Scheme, follow the steps mentioned below:-
STEP 1: Visit the official website at https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/sjms/Login.aspx

Sjmsnew Rajasthan Gov In SJMS Login Official Website

Sjmsnew Rajasthan Gov In SJMS Login Official Website

STEP 2: New Users will have to register on Single Sign On (SSO) Portal through the link https://sso.rajasthan.gov.in/register to open the page as shown below.

Rajasthan CM Free Coaching Scheme Registration
Rajasthan CM Free Coaching Scheme Registration

STEP 3: Here applicants can make registration as Citizen either by using Jan Aadhaar or Bhamashah card or other social media accounts like facebook, google.
STEP 4: After making SSO ID registration, login using the link https://sso.rajasthan.gov.in/signin?RU=SJMS which will open the Anuprati Scheme login page:-

Chief Minister Anuprati Coaching Scheme Login

 

Chief Minister Anuprati Coaching Scheme Login

STEP 5: After login on SSO ID portal, click at “SJMS Application” link as shown below:-

Mukhyamantri Nishulk Coaching Yojana SJMS SMS
Mukhyamantri Nishulk Coaching Yojana SJMS SMS

STEP 6: Then the Scheme Management System page will open where you will have to click at “Intercaste & Anuprati” link.

Rajasthan Anuprati Scheme Management System
Rajasthan Anuprati Scheme Management System

STEP 7: User’s dashboard will appear with his personal detail appearing at right hand side of the screen. Click “List of Scheme” given over the dashboard.

Rajasthan Anuprati Free Coaching Scheme Dashboard
Rajasthan Anuprati Free Coaching Scheme Dashboard

STEP 8: Anuprati form gets open where basic detail of candidate will point up on the page and additional required fields will appear below of the form.

Anuprati Scheme Free Coaching Application Form

 

Anuprati Scheme Free Coaching Application Form

STEP 9: Click “Save & next” that will move us to attachment page. Upload required and relevant document which are should be clear. Click “Submit” button.

User Manual for Anuprati Scheme – https://sje.rajasthan.gov.in/siteadmin/Uploads/201911111455531823.pdf

For offline applications, interested candidates can download the application form format from the official website of social justice & employment department at sje.rajasthan.gov.in. This scheme is beneficial for the remote area candidates or the students who are not able to pay for the coaching fee due to the lack of money for higher education.

Apply OnlineLink Activate On 1 July
दिशा निर्देशClick Here
Official WebsiteClick Here

TO FILL ONLINE APPLICATION CLICK BELOW BUTTON Click me




JOIN OUR TELEGRAM
   JOIN OUR WHATSAPP GROUPS

सबसे तेज अपडेट के लिए जुड़ें WhatsApp & Telegram पर 

किसी भी प्रकार की भर्ती  समेत समस्त प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल पर जुड़ें !
विद्यार्थियों तथा परीक्षार्थियों और प्रतियोगियों  के लिए भी टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया है, जहां पर वे अपने प्रश्न पूछ सकते हैं तथा उत्तर प्राप्त कर सकते हैं | विद्यार्थियों के समूह से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए | आप यहाँ क्लिक करके WhatsApp पर भी जुड़ सकते हैं |

आपको यह अपडेट अच्छा लगा हैं तो आप इसे शेयर कीजिए

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी ₹2000 प्रतिमाह

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RPSC New Exam Dates declared 2023 आरपीएससी भर्ती परीक्षा दिनांक 2023 यहां से डाउनलोड करें नोटिस

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

RBSE 10th Blueprint 2022-23 (All Subject) Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यू प्रिंट जारी किस पाठ से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से देखे

Rajasthan Free Scooty Yojana Form 2022 देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2022

Rajasthan Free Scooty Yojana Form 2022 देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र डाउनलोड, आवेदन स्थिति देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना को वर्ष 2021 के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की छात्राओं को पढाई के लिए प्रोत्साहित करने और महिल...

read more

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 कॉलेज छात्रों के लिए खुशखबरी अब DBT YOJNA सरकार देगी 2000 प्रतिमाह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 कॉलेज छात्रों के लिए खुशखबरी अब DBT YOJNA सरकार देगी 2000 प्रतिमाह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया   Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana DBT YOJNA सरकार देगी 2000 प्रतिमाह पंजीकरण प्रक्रिया और अम्बेडकर DBT Voucher योजना आवेदन...

read more

Mukhyamantri Digital Seva Yojana 2022 Rajasthan सभी महिलाओं को फ्री मोबाइल दिया जाएगा फ्री इंटरनेट के साथ

Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 चिरंजीवी परिवारों को मोबाइल मिलना शुरू ऐसे मिलेंगे मोबाइल ये डॉक्यूमेंट तैयार कर लो: सरकार के द्वारा सभी महिलाओं को फ्री मोबाइल दिया जाएगा Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 Online Registration,...

read more

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2022 राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के लिए नया आवेदन और पेंशन का स्टेटस यहां से चेक करें

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2022 राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के लिए नया आवेदन और पेंशन का स्टेटस यहां से चेक करें

read more

Rajasthan Housing Board RHB E-Auction 2022 urban.rajasthan.gov.in

Rajasthan Housing Board RHB E-Auction 2022 urban.rajasthan.gov.in Rajasthan Housing Board RHB E-Auction 2022RHB E-Auction Registration | Rajasthan Housing Board Online Flats Auction 2022 | urban.rajasthan.gov.in Portal राजस्थान हाउसिंग बोर्ड RHB ई-नीलामी 2022 – अगर आप...

read more

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

follow-us-on-google-news-banner-black | News7 Tamil Image Result For Find Us On Facebook Icon - Follow Our Facebook Page, HD  Png Download - kindpng

Imp. UPDATE – प्रतियोगी परीक्षाओ  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट, Syllabus, Exam Pattern, Handwritten notes, MCQ, Video Classes  की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .  Thanks By GETBESTJOB.COM Team Join Now

अति आवश्यक सूचना

GET BEST JOB टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। GETBESTJOB.COM कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें।

 

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

इस पोस्ट को आप अपने मित्रो, शिक्षको और प्रतियोगियों व विद्यार्थियों (के लिए उपयोगी होने पर)  को जरूर शेयर कीजिए और अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करके आप हमारा सकारात्मक सहयोग करेंगे

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

 

FOLLOW US ON GOOGLE NEWS

LATEST JOBS

LATEST NOTIFICATION

ADMIT CARD

ANSWER KEYS

LATEST RESULTS

Pin It on Pinterest

Shares

शेयर कीजिए

अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !

Shares