Whatsapp Voice Note Transcription Feature
Introducing Voice Message Transcripts / व्हाट्सअप वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का परिचय : WhatsApp में आया ये धांसू फीचर, Text में बदल जाएगा वॉइस नोट, ऑन करनी होगी ये सेटिंग। वॉयस मैसेज भेजने से दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ना और भी ज़्यादा निजी हो जाता है। जब आप दूर होते हैं, तब भी अपने प्रियजन की आवाज़ सुनना कुछ ख़ास होता है। हालाँकि, कभी-कभी, आप चलते-फिरते, शोरगुल वाली जगह पर होते हैं, या आपको कोई लंबा वॉयस मैसेज मिलता है जिसे आप रोककर सुन नहीं पाते।
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से नया फीचर पेश किया है. ये फीचर पहले कुछ भाषाओं में और बाद में दुनिया भर की भाषाओं में उपलब्ध होगा.
Whatsapp Voice Note Transcription Feature: मेटा का लोकप्रिय चैटिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. कंपनी ने वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से नया फीचर पेश किया है. जिससे यूजर्स वॉइस मैसेज को टैक्स्ट में बदल सकेंगे. कंपनी का कहना है कि यह नया फीचर यूजर्स की बातचीत को बाधित नहीं करेंगे और वो चैटिंग के दौरान दूसरा कोई भी काम कर सकते हैं. वॉट्सऐप का ये नया फीचर दुनिया भर के यूजर के लिए कुछ सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. ये फीचर पहले कुछ भाषाओं में और बाद में दुनिया भर की भाषाओं में उपलब्ध होगा.
Introducing Voice Message Transcripts / व्हाट्सअप वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का परिचय
दोस्तों और परिवार वालों को वॉइस मैसेज भेजना और भी ज्यादा पर्सनल हो जाता है. कंपनी ने कहा, ‘अपनों से दूर रहते हुए उनकी आवाज सुन पाना बेहद खास होता है. हालांकि, कई बार आप एक ऐसी स्थिति और भीड़ भरी जगह पर होते हैं जहां आप उस काम को छोड़कर चैट के बीच एक लंबे वॉइस मैसेज को नहीं सुन पाते हैं. ठीक ऐसी ही स्थिति के लिए हम अपने यूजर्स के लिए वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं.’
ऐसे मौकों के लिए हम वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पेश करने के लिए उत्साहित हैं। वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्रिप्ट किया जा सकता है, ताकि आप चाहे जो भी कर रहे हों, बातचीत को जारी रख सकें।
ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर तैयार किए जाते हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति, यहां तक कि व्हाट्सएप भी, आपके व्यक्तिगत संदेशों को सुन या पढ़ न सके।
आरंभ करने के लिए, सेटिंग > चैट > वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पर जाएं ताकि ट्रांसक्रिप्शन को आसानी से चालू या बंद किया जा सके और अपनी ट्रांसक्रिप्ट भाषा चुनें। आप मैसेज पर लंबे समय तक दबाकर और ‘ट्रांसक्राइब’ पर टैप करके वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब कर सकते हैं। हम इस अनुभव को और बेहतर बनाने और इसे और भी बेहतर और सहज बनाने के लिए उत्साहित हैं।
आने वाले हफ़्तों में कुछ चुनिंदा भाषाओं के साथ वैश्विक स्तर पर ट्रांसक्रिप्ट जारी किए जा रहे हैं, हालांकि आने वाले महीनों में हम और भी जोड़ने की योजना बना रहे हैं। आप यहाँ क्लिक करके इस बारे में अधिक जान सकते हैं कि वे कैसे काम करते हैं और वर्तमान में कौन सी भाषाएँ समर्थित हैं ।
ये भी पढ़ें:
- E Shram Card Download 2025, Login, Registration (Apply Online), Status, Benefits, Eligibility
- Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2025: बेटियों को मिलेगा 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, यहाँ देखें आवेदन प्रक्रिया
- REET 2024
- Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024 Notification, Eligibility, Application & Syllabus
- REET ADVERTISEMENT 2025 अधिसूचना, आयु सीमा और योग्यता
वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स से जुड़ी जानकारी
‘वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स’ वॉइस मैसेज का लिखा हुआ वर्शन होता है. ‘वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट’ फ़ीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने डिवाइस पर ऑन करना होगा. ऑन किए जाने के बाद मैसेज पाने वाले यूज़र वॉइस मैसेज के ट्रांसक्रिप्ट देख सकते हैं. वह यूज़र मैसेज के ट्रांसक्रिप्ट्स नहीं देख सकते जिन्होंने मैसेज भेजा है.
वॉइस मैसेज के ट्रांसक्रिप्ट्स आपके डिवाइस पर जेनरेट किए जाते हैं. आपके पर्सनल मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. कोई भी आपके वॉइस मैसेजेस न तो सुन सकता है और न ही वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स का कंटेंट देख सकता है, WhatsApp भी नहीं. वॉइस मैसेजेस के लिए ‘सुना गया’ स्टेटस आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स के हिसाब से दिखेगा,
WhatsApp कॉल भी होने लगेंगी रिकॉर्ड, सेटिंग्स में करने होंगे ये छोटे बदलाव आपके लिए कुछ विशेष जरुर चेक करें
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें
वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स को ऑन या ऑफ़ ऐसे करें
वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स डिफ़ॉल्ट रूप से ऑफ़ होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के लिए ऑन किया जाना ज़रूरी है. Introducing Voice Message Transcripts वॉट्सऐप के मुताबिक, ‘ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर जनरेट होते हैं, इसलिए कोई भी दूसरा व्यक्ति यहां तक कि खुद वॉट्सऐप भी आपके पर्सनल मैसेज को न रीड कर सकता है न ही सुन सकता है.” इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद सेटिंग्स और चैट्स पर आना होगा. चैट पर ही आपको वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ऑन-ऑफ किया जा सकेगा और भाषा को सेलेक्ट किया जा सकेगा
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें
Introducing Voice Message Transcripts / व्हाट्सअप वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का परिचय सेटिंग्स में जाकर सिलेक्ट करना होगा ये ऑप्शन
- WhatsApp की सेटिंग्स खोलें.
- चैट पर टैप करें.
- वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स को ऑन या ऑफ़ करें.
- वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स को ऑन करते समय ट्रांसक्रिप्ट की भाषा चुनें.
या फिर, पहली बार वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स ऑन करते समय आप वॉइस ट्रांसक्रिप्शन में शुरू करें पर टैप कर सकते हैं. भाषा चुनें पर टैप करके अपनी ट्रांसक्रिप्ट की भाषा चुनें और आप जब भी भाषा को डाउनलोड करना चाहें, तो अभी सेटअप करें या Wi-Fi का इंतज़ार करें पर टैप करें.बेटियों को कृषि की पढ़ाई दिलाएगी 40 हजार की छात्रवृत्ति
ध्यान दें: फ़िलहाल, सिर्फ़ अंग्रेज़ी, पुर्तगाली, स्पैनिश और रशियन भाषा को सपोर्ट किया जाता है.
वॉइस मैसेज के ट्रांसक्रिप्ट्स ऐसे देखें
- अपने डिवाइस पर मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स ऑन करें.
- वॉइस मैसेज पर टैप करके दबाए रखें और फिर ट्रांसक्राइब करें पर टैप करें.
- ज़्यादा ट्रांसक्रिप्शन देखने के लिए वॉइस मैसेज में पर टैप करें.
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
RBSE QUESTION BANK :
- अपना आयकर गणना प्रपत्र बनवाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे
- कक्षा 10 के क्लासरूम नोट्स हिंदी माध्यम 2025
- शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 12 2025
- शेखावाटी मिशन 100 कक्षा 10 2025
- राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद प्रश्न बैंक कक्षा 10 2025
- राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद प्रश्न बैंक कक्षा 12 2025
- कक्षा 5वी से 12वी टाइम टेबल 2054
- कक्षा 10 सामाजिक अ. नक्शा अभ्यास 2025
- कक्षा 8वी के मॉडल पेपर 2025
- कक्षा 10 मोडल प्रश्न पत्र 2025
वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है. अगर आपको “ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध नहीं है” वाला गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो हो सकता है कि:
- ट्रांसक्रिप्शन के लिए सेट की गई भाषा वॉइस मैसेज की भाषा से मैच न करती हो.
- बैकग्राउंड में शोर होने की वजह से कुछ शब्द समझ में नहीं आ रहे हों.
- वॉइस मैसेज की भाषा को सपोर्ट न किया जाता हो.
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना
फीचर को लेकर कंपनी का कहना था कि जब आप मैसेज टाइप करते हैं लेकिन सेंड बटन दबाना भूल जाते हैं तो इस तरह की चैट को अब ड्राफ्ट लेबल के साथ देखा जा सकेगा. यह ड्राफ्ट मैसेज चैट लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आएगा, ताकि आप जल्दी से अपने मैसेज को पूरा कर भेज सकें.
Introducing Voice Message Transcripts / व्हाट्सअप वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का परिचय
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
आपसे सहयोग की अपील
🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻
आप मित्रो से आग्रह हैं कि हमने बड़ी मेहनत से इस आर्टिकल की 💯% शुद्धता के साथ सटीक और ऑफिशियल जानकारी आपके लिए एकत्र करके SHARE की हैं | इस कार्य में हमारे7️⃣मित्रो की टीम ने मिलकर किया हैं 🙏🏻 अत: आप इस पोस्ट के लिंक को अपने मित्रो, रिश्तेदारों, बेरोजगार साथियों और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं साथियों तक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर शेयर करें |
आप पहली बार हमारी वेबसाईट पर आये हैं तो हमारे टेलीग्राम, फेसबुक व व्हाट्सअप चैनल से जरूर जुड़े|
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें
- E Shram Card Download 2025, Login, Registration (Apply Online), Status, Benefits, Eligibility
- Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2025: बेटियों को मिलेगा 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, यहाँ देखें आवेदन प्रक्रिया
- REET 2024
- Rajasthan Grade 4th Peon 52453 Recruitment 2024 Notification, Eligibility, Application & Syllabus
- REET ADVERTISEMENT 2025 अधिसूचना, आयु सीमा और योग्यता
- RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2025 Notification Out, Exam Date, Application Link
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !