AFCAT 2022 के लिए परीक्षा पैटर्न

परीक्षा का आयोजन दो श‍िफ्ट में होगा. पहली श‍िफ्ट सुबह 7:30 बजे और दूसरी दोपहर 12:30 से होगी.

AFCAT 2022 के लिए आवेदन शुल्‍क

आवेदन शुल्‍क के रूप में उम्‍मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. आपका चुनाव हो या ना हो, यह फीस वापस नहीं की जाएगी. NCC स्‍पेशल एंट्री या मेटेरोलॉजी के तहत आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क नहीं देना होगा.

AFCAT 2022 के लिए शैक्षणिक योग्‍यता

उम्‍मीदवार ने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या बोर्ड से न्‍यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास की हो. ध्‍यान रहे कि 12वीं में फिजिक्‍स और मैथ्‍स कंपलसरी विषयों में शामिल हो. इसके अलावा किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्स‍िटी से 60 फीसदी अंक के साथ 3 साल का ग्रेजुएशन हो या चार साल का B.E/बीटेक डिग्री.

AFCAT 2022 के लिए उम्र सीमा

फ्लाइंग ब्रांच के लिए – 20-24 साल (1 जुलाई 2023)
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्‍नीकल या नॉन टेक्‍नीकल ) ब्रांच – 20 से 26 साल (1 जुलाई 2023)

IAF AFCAT 02/2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

1. आधिकार‍िक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
2. candidate login में जाएं और वहां AFCAT 02/2022 सेलेक्‍ट करें.
3. न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन पर क्‍ल‍िक करें और अपना प्रोफाइल बनाएं .
4. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें और सभी दस्‍तावेज अपलोड करें.
5. फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
6. भरे हुए एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.