शिक्षा मनोविज्ञान मिक्स प्रश्न मोक टेस्ट / EDUCATION PSYCHOLOGY MOCK TEST MCQ 26
651 बालक प्रसंगबोध परीक्षण 3 वर्ष से 10 वर्ष की आयु के बालकों के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण में कार्ड में प्रतिस्थापित किए गए है
(A) सजीव वस्तुओं के स्थान पर निर्जीव वस्तुओं को
(B) लोगों के स्थान पर जानवरों को
(C) पुरूषों के स्थान पर महिलाओं को
(D) व्यस्क के स्थान पर बालकों को
Ans: (B) लोगों के स्थान पर जानवरों को
652 बहुविकल्पी प्रश्न बच्चों की……की योग्यता का आकलन करते है
(A) सही उतर का निर्माण करने
(B) सही उतर की व्याख्या करने
(C) सही उतर की पहचान करने
(D) सही उतर की प्रत्यास्मरण करन
Ans: (C) सही उतर की पहचान करने
653 वाइगोत्स्की के सिद्धान्त मे समीपस्थ विकास का क्षेत्र है
(A) कठिन कार्यो को बच्चो वयस्कों की सहायता से पूरा कर सकते है
(B) अध्यापक का हस्तक्षेप अधिगम में बाधा उत्पन्न करता है
(C) वृद्धि का एक समीपस्थ क्षेत्र है
(D) अधिगम औपचारिक वातावरण में होता है
Ans: (A) कठिन कार्यो को बच्चो वयस्कों की सहायता से पूरा कर सकते है
654 निम्न में कौन शेष से भिन्न है
(A) अधिगम के लिए अधिगम का सिद्धान्त
(B) समान अवयवों का सिद्धान्त
(C) ड्राइव रिडक्शन का सिद्धान्त
(D) सामान्यीकरण का सिद्धान्त
Ans: (C) ड्राइव रिडक्शन का सिद्धान्त
655 परिपरिपक्वता इत्यादि से व्यवहार में उत्पन्न परिवर्तन को भी अधिगम कहा जाता है?
(A) नहीं
(B) हां
(C) अनिश्चित
(D) कभी-कभी
Ans: (A) नहीं
656 निम्न में से किसमें अन्वेषण के ऊध्र्व उपागम का उपयोग किया जाता है
(A) केस अध्ययन
(B) प्रयोगीकरण
(C) सर्वेक्षण
(D) अन्तर्दर्शन
Ans: (A) केस अध्ययन
657 सृजनशीलता के पोषण के लिए अध्यापक को निम्न में से किस विधि की सहायता लेनी चाहिए
(A) ब्रेन स्टार्मिग/विचार वेश
(B) व्याख्यान विधि
(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री
(D) ये सभी
Ans: (A) ब्रेन स्टार्मिग/विचार वेश
658 क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है
(A) नवीन ज्ञान की खोज
(B) शैक्षिक परिस्थितियों मे व्यवहार विज्ञान का विकास
(C) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: (C) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना
659 निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है
(A) आवश्यकता वंचना की शारीरिक अवस्था नहीं है
(B) अन्तर्नोद आवश्यकता का मनोवैज्ञानिक परिणाम है
(C) आवश्यकता एवं अन्तर्नोद समान नहीं है, बल्कि समानन्तर है
(D) मूलप्रवृतिया आन्तरिक जैविक बल है
Ans: (A) आवश्यकता वंचना की शारीरिक अवस्था नहीं है
660 कैटल द्वारा विश्लेषित किये गये व्यक्तित्व शीलगुणों की संख्या कितनी है?
(A) 13
(B) 15
(C) 16
(D) 14
Ans: (C) 16
661 यह सिद्धान्त कि संवेग तथा उससे जुड़ी हुई स्वत: चालित स्नायु मण्डल की सहानुभूतिक क्रिया प्राणी को आपातकाली स्थिति के लिये तैयार करती है किसके नाम के साथ जुड़ा हुआ है?
(A) कैनन
(B) जेम्स
(C) डफ्फी
(D) लेजारस
Ans: (A) कैनन
662 निम्न में से कौनस श्रव्य दृश्य सामग्री का उद्देश्य है?
1 शिक्षण को प्रभावशाली बनाना
2 छात्रों में सृजनात्मकता उत्पन्न करना
3 छात्रों को क्रियाशील बनाना
4 विषय वस्तु में अरूचि उत्पन्न करना
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
Ans: (A) 1, 2 और 3
663 सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धान्त का प्र्रतिपादन किसने किया?
(A) कोल्हर
(B) पावलव
(C) थार्नडाइक
(D) गेस्टाल्ट
Ans: (C) थार्नडाइक
665 मुर्रे ने एक परीक्षण की रचना करके इतिहास रच दिया, वह है?
(A) स्याही धब्बा परीक्षण
(B) मूल्यांकन मापनी
(C) विषय आत्मबोधन परीक्षण
(D) वाक्य पूर्ति परीक्षण
Ans: (C) विषय आत्मबोधन परीक्षण
666 सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पुन: स्मरण करने की असफलता को कहते है
(A) कल्पना
(B) स्मृति
(C) विस्मृति
(D) ध्यान
Ans: (C) विस्मृति
667 निम्न विमाओं में से किस पर वह व्यक्ति उच्च प्राप्तांक प्राप्त करेगा यदि वह हँसमुख हो तथा सामाजिक हो
(A) आक्रामकता
(B) बुद्धि
(C) अन्र्तमुखता
(D) बहिर्मुखता
Ans: (D) बहिर्मुखता
668 एक समायोजित व्यक्ति की विशेषता नहीं है
(A) उतरदायित्व की स्वीकृति
(B) उचित संवेगो का प्रदर्शन
(C) वैयक्तिक उद्देश्यों का प्रदर्शन
(D) दूसरों के साथ सम्बन्ध बनाने की योग्यता
Ans: (C) वैयक्तिक उद्देश्यों का प्रदर्शन
669 समायोजन की प्रक्रिया है
(A) गतिशील
(B) स्थिर
(C) स्थानापन्न
(D) मानसिक
Ans: (A) गतिशील
670 व्यक्ति का कुसमायोजन प्रकट करता है
(A) झगडालू प्रवृतियों में
(B) पलायनवादी प्रवृतियों से
(C) आक्रमणकारी के रूप में
(D) ये सभी
Ans: (D) ये सभी
671 अभिप्रेरणा हेतु पुरस्कार किस रूप में दिये जाने चाहिए
(A) मनोवैज्ञानिक (प्रशंसा, प्रोत्साहन आदि) के रूप में
(B) नगद नोटों के रूप में
(C) खेल कालांश में जाने से मुक्त कर
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Ans: (A) मनोवैज्ञानिक (प्रशंसा, प्रोत्साहन आदि) के रूप में
672 सतत् और व्यापक मूल्यांकन की योजना में व्यापक शब्द…………..के अलावा निम्नलिखित के द्वारा समर्थित किया जाता है
(A) जे.पी. गिलफोर्ड का बुद्धि-संरचना का सिद्धान्त
(B) थस्टर्न का प्राथमिक मानसिक योग्यताओं का सिद्धान्त
(C) बहुबुद्धि सिद्धान्त
(D) सूचना प्रक्रमण सिद्धान्त
Ans: (A) जे.पी. गिलफोर्ड का बुद्धि-संरचना का सिद्धान्त
673 टर्मन के अनुसार 90-100 बुद्धिलब्धि का बालक माना जाता है?
(A) मन्द बुद्धि
(B) सामान्य बुद्धि
(C) श्रेष्ठ बुद्धि
(D) क्षीण बुद्धि
Ans: (B) सामान्य बुद्धि
674 जिस परीक्षा मे प्रश्नों के विभिन्न उतर न होकर एक ही उतर हो, यह मूल्यांकन की विशेषता है
(A) विश्वसनीयता
(B) वैधता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) वयापकता
Ans: (C) वस्तुनिष्ठता
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !