शिक्षा मनोविज्ञान मिक्स प्रश्न मोक टेस्ट / EDUCATION PSYCHOLOGY MOCK TEST MCQ 25
626 एक बच्चा जो पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करता हो अचानक विफल होने लगता है इस स्थिति के लिए शिक्षकों के पास सर्वोतम उपाय क्या होना चाहिए
(A) जब तक बेहतर प्रदर्शन ना करें तब तक रूके नही
(B) उसकी अनुपलब्धि का कारण खोजे
(D) उसके माता पिता से पूछे कि क्या उसे विद्यालय से निकाल दिया जाये
Ans: (B) उसकी अनुपलब्धि का कारण खोजे
627 घुमन्तु बालकों की प्रमुख समस्या है
(A) अशिक्षित अभिभावकों का होना
(B) आर्थिक स्थिति ठीक न होना
(C) स्थायी रूप से न रहना
(D) विद्यालय का नही होना
Ans: (C) स्थायी रूप से न रहना
628 निम्न में से कौनसी डिसलेक्सिया की विशेषता नहीं है
(A) वाचन परिशुद्धता, गति तथा बोध की समस्याएँ
(B) सीधे या उलटे हाथ के प्रयोग के सम्बन्ध में निश्चय
(C) लिखने की धीमी गति
(D) छपे हुए शब्दों को सीखने ओर याद करने की कठिनाइयाँ
Ans: (B) सीधे या उलटे हाथ के प्रयोग के सम्बन्ध में निश्चय
629 प्रतिभावान बालकों की पहचान करने के लिए हमें सबसे अधिक महत्व
(A) अभिभावकों के मत को देना चाहिए
(B) वस्तुनिष्ठ परीक्षणों के परिणाम को देना चाहिए
(C) शिक्षक के निर्णय को देना चाहिए
(D) समुदाय के विचारों को देना चाहिए
Ans: (B) वस्तुनिष्ठ परीक्षणों के परिणाम को देना चाहिए
630 निम्न में से कौनसा तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग है
(A) विश्लेषण ओर निर्णय
(B) रूकावट को दूर करना
(C) दूसरे लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
(D) उदातीकरण
Ans: (D) उदातीकरण
631 क्रियात्मक अनुसन्धान का उपयोग होता है
(A) शिक्षण में सुधार हेतु
(B) शिक्षण में परिवर्तन हेतु
(C) विद्यालय एवं शिक्षण की समस्या समाधान हेतु
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: (D) उपर्युक्त सभी
632 ………..में मापन की भूमितका सब सीखी हुई कुशलताओं में निष्पादन का एक सम्पूर्ण अवलोकन देती है
(A) निर्माणात्मक मूल्यांकन
(B) योगात्मक मूल्यांकन
(C) निदानात्मक मूल्यांकन
(D) इनमें से कोई नही
Ans: (B) योगात्मक मूल्यांकन
633 केटल द्वारा विश्लेषित किये गये व्यक्तित्व शीलगुणों की संख्या कितनी है
(A) 13
(B) 15
(C) 16
(D) 14
Ans: (C) 16
634 ‘‘नई परिस्थितियों में समायोजन की योग्यता ही बुद्धि है।‘‘ यह कथन है
(A) स्टर्न का
(B) टरमन का
(C) वेश्लर का
(D) गैस्ट का
Ans: (A) स्टर्न का
635 कौनसा अभिप्रेरित करने हेतु उचित नही है
(A) परिणाम या प्रगति का ज्ञान (प्रति पुष्टि)
(B) प्रशंसा या निंदा का प्रयोग
(C) प्रतिस्पर्धा एवं सहयोग की भावना
(D) दण्ड का प्रयोग
Ans: (D) दण्ड का प्रयोग
636 कौनसा व्यक्तिग भिन्नताओं के कारण नही है
(A) परिपरिपक्वता
(B) वंशानुक्रम
(C) निर्देशन
(D) वातावरण
Ans: (C) निर्देशन
637 विभिनन मुद्दो ओर विमशों पर उनके लिए कारण प्रस्तुत करते हुए बच्चों को अपनी व्यक्तिगत राय को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले प्रश्न किसकों बढ़ावा देते है
(A) बच्चों का मानकीकृत आकलन
(B) विश्लेषणात्मक और आलोचनात्मक चिंतन
(C) अभिसारी चिंन्तन
(D) जानकाीर का पुन: स्मरण
Ans: (B) विश्लेषणात्मक और आलोचनात्मक चिंतन
638 बच्चों के अधिगम को सुगम बनाने के लिए अध्यापकों को एक अच्छे कक्षायी परिवेश का सृजन करने की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के अधिगम परिवेश का सृजन करने के लिएनीचे दिए गए कथनों में से कौनसा सही नही है
(A) बच्चे के प्रयासों को स्वीकृति
(B) अध्यापकों के अनुसार कार्य करना
(C) बच्चे को स्वीकार करना
(D) अध्यापक का सकारात्मक रूख
Ans: (B) अध्यापकों के अनुसार कार्य करना
639 विकास के परिप्रेक्ष्य मेंसमय के साथ होने वाले परिवर्तनों में निम्न में क्या शामिल है?
(A) रूप
(B) दर
(C) अनुक्रम
(D) ये सभी
Ans: (D) ये सभी
640 12 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों के लिए हिन्दी में डा. एस.जलोटा ने कौनसा परीक्षण प्रतिपादित किया है?
(A) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(B) साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण
(C) आर्मी अल्फा परीक्षण
(D) चित्रांकन परीक्षण
Ans: (A) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
641 निम्नलिखित में से कौन व्यक्तित्व का प्रक्षेपी परीक्षण नही है
(A) रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण
(B) टी.ए.टी
(C) शब्द सहचर्य परीक्षण
(D) 16 पी.एफ.परीक्षण
Ans: (D) 16 पी.एफ.परीक्षण
642 कक्षा 5 के न्यून दृष्टि वाले बच्चे को
(A) निम्न स्तर के कार्य के लिए माफ करना उचित है
(B) उसके दैनिक कार्य में उसके माता-पिता तथा मित्रों को सहायता करनी चहिए
(C) कक्षा में सामान्य रूप में बर्ताव करना चाहिए एवं आडियो सीडी के जरिए सहायता प्रदान करनी चाहिए
(D) कक्षा में विशेष बर्ताव करना चाहिए
Ans: (C) कक्षा में सामान्य रूप में बर्ताव करना चाहिए एवं आडियो सीडी के जरिए सहायता प्रदान करनी चाहिए
643 बुद्धि के द्विकारक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(A) थार्नडाइक
(B) स्पीयरमैन
(C) वर्नन
(D) स्टर्न
Ans: (B) स्पीयरमैन
644 भावनाओं, अधिगम और अभिप्रेरणा के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस कथन से आप सहमत है?
(A) सीखने के लिए भावनाओं को अलग रख देना चाहिए
(B) प्रेरणा और सीखने के साथ भावनाए घनिष्ट रूप से जुड़ी है
(C) सीखने के लिए अभिप्रेरित करने भावनाओं की कोई भूमिका नहीं होती
(D) कुछ नया सीखना इस पर निर्भर करता है कि उसमें हम कितने निपुण है
Ans: (B) प्रेरणा और सीखने के साथ भावनाए घनिष्ट रूप से जुड़ी है
645 पुनरावृति प्रश्न किये जाते है
(A) ज्ञान प्रदान करने हेतु
(B) प्राप्त ज्ञानके उपयोग हेतु
(C) विषयवस्तु को समझाने हेतु
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (C) विषयवस्तु को समझाने हेतु
646 अनुसंधान जो सामाजिक समस्या से सम्बन्धित होता है तथा विद्यालय की जनशक्ति के द्वारा विद्यालय में क्रियाकलापों के सुधार हेतु संचालित किया जाता है, कहलाता है
(A) मौलिक अनुसंधान
(B) क्रियात्मक अनुसंधान
(C) सामाजिक अनुसंधान
(D) इनमें से कोई नही
Ans: (B) क्रियात्मक अनुसंधान
647 व्यक्तिगत एवं बुद्धि मे वंशानुक्रम की-
(A) नाममात्र की भूमिका है
(B) महत्वपूर्ण भूमिका है
(C) अपूर्वानुमेय भूमिका है
(D) आकर्षक भूमिका है
Ans: (A) नाममात्र की भूमिका है
648 जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भण्डारगृह निम्न में से कौनसा है
(A) इदम्
(B) अहम्
(C) परम अहम्
(D) इदम् एवं अहम्
Ans: (A) इदम्
649 रक्षा तन्त्र बहुत सहायता करता है
(A) हिंसा से निपटने में
(B) दबाव से निपटने में
(C) थकान से निपटने में
(D) अजनबियों से निपटने में
Ans: (B) दबाव से निपटने में
650 शारीरिक निर्योग्यता वाले व्यक्ति के लिए निम्न में से कौनसी युक्ति रक्षा तन्त्र में सबसे सन्तोषजनक होगी?
(A) तादात्मीकरण
(B) विवेकीकरण
(C) अतिकल्पना
(D) इनमें से कोई नही
Ans: (C) अतिकल्पना
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !