Class Wise Half Yearly Exam Sample Papers 2022-23 अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे : नमस्कार शिक्षक साथियों हमारी टीम आपके लिए यंहा आपको कक्षावार अर्द्ध वार्षिक परीक्षा हेतु नमूने के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा रहे है।
ये नमूना पत्र एक सैंपल मात्र है। इसकी सहायता से आप अपनी सुविधा अनुसार अपने विधार्थी के स्तर अनुसार प्रश्न पत्र निर्माण कर सकते है। आप अपनी सुविधा अनुसार इनका उपयोग कर सकते है। हमारी टीम के द्वारा कक्षा 1 से 8 के लिए क्रमश: मिड टर्म असेसमेंट तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र विभागीय दिशा-निर्देशों में तय मानकों के आधार पर निम्नानुसार तैयार किए गए हैं।
हमारा प्रयास हमारे शिक्षक बंधुओ द्वारा तैयार सामग्री आप तक शेयर करना
Class Wise Half Yearly Exam Sample Papers 2022-23 अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे:- शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार कक्षा 6 से 8 के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा दिसम्बर माह में करवाई जानी है।
हम आपको आपकी सुविधा के लिए यंहा सैंपल पेपर उपलब्ध करवा रहे है।
यंहा उपलब्ध पेपर शिक्षक साथी के द्वारा उपलब्ध करवाए गये है जिसे यंहा हम आपकी सहायतार्थ शेयर कर रहे है।
इस प्रश्न पत्र के द्वारा विधार्थी की लर्निंग एबिलिटी को परखा जा सकेगा।
Class Wise Half Yearly Exam Sample Papers 2022-23 अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नमूना प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे : शिविरा पंचांग के अनुसार सत्र 2022-23 की अर्द्ववार्षिक परीक्षा पहले 10 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक होनी थी, जिसे अब समय परिवर्तित करके 8 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2022 तय किया गया है
कक्षा 6 से 8 के लिए बहुविकल्पी प्रश्न, लघूत्तरात्मक प्रश्न तथा निबंधात्मक प्रश्नों का भी समावेश भी किया गया है। विशेष बात यह है कि इन सभी प्रश्नों के होते हुए भी परीक्षार्थी को किसी उत्तर-पुस्तिका अथवा अलग से किसी कागज़ की आवश्यकता नहीं होगी । हमारे द्वारा जो एकपृष्ठीय प्रश्न-पत्र तैयार किये गए हैं, उन्हीं में ही सब प्रश्नों के लिए पर्याप्त स्थान छोड़ दिया गया है।
आपके लिए स्पेशल पोस्ट जरूर पढ़े –
यहाँ से कक्षा वार प्रश्न पत्र यंहा से डाउनलोड करे
यदि आप शिक्षक साथियों के पास भी कोई बना हुआ प्रश्न पत्र है, और आप शिक्षक साथियों के साथ शेयर करना चाहते है, तो उस प्रश्न पत्र को निचे दिए गये फॉर्म से हमारे पास प्रेषित कर सकते है।
इन प्रश्न पत्रों का उपयोग शिक्षक साथी विधार्थी के आकलन जाँच कर पायंगे तथा विधार्थी भी अपनी तेयारी परख सकते है।
एक आग्रह एक निवेदन : यद्यपि हमारी टीम द्वारा प्रश्न-पत्र विशेष सावधानी पूर्वक तैयार किये गए हैं, तथापि कुछ मानवीय त्रुटियाँ रह जाना संभव है । अत: गुरुजनों से करबद्ध निवेदन है कि इस प्रकार की त्रुटियों को अपने स्तर पर ठीक करें अथवा कमेंट के माध्यम से बताएं.
कृपया ध्यान दीजिए कि उपरोक्त प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग द्वारा तैयार नहीं किये गए है।
हमारी टीम भी आपको अपने स्तर पर ही प्रश्न-पत्र निर्माण करने की अनुशंषा करती है।
उत्तर : हाँ, यह प्रश्न पत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं |
यह केवल नमूना प्रश्न पत्र हैं | इन प्रश्न पत्रों का उपयोग आप प्रश्न पत्र बनाने में कर सकते हैं|
आपके लिए नवीनतम अपडेट
- बेटियों को कृषि की पढ़ाई दिलाएगी 40 हजार की छात्रवृत्ति
- WhatsApp कॉल भी होने लगेंगी रिकॉर्ड, सेटिंग्स में करने होंगे ये छोटे बदलाव
- राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना
- अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना
- राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती 2024
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !