Azim Premji Scholarship, अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप : अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से प्राप्त पत्र के अनुसार फाउण्डेशन द्वारा भारत में शिक्षा की गुणवता और समानता को बेहतर करने प्रयास में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद छात्राओं को कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों के लिए छात्रवृति प्रदान करके मदद करने की नवीन पहल प्रारम्भ करने का प्रयास किया जा रहा है।
Azim Premji Scholarship, अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम
Azim Premji Scholarship, अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्राओं के आवेदन सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह से स्वीकार किए जाऐगे । उक्त स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत चयनित छात्राओं को स्नातक डिग्री / डिप्लोमा की पूरी अवधि के लिए प्रतिवर्ष 30000 रूपये की छात्रवृति प्रदान की जावेगी ।
अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप, भारत में शिक्षा की गुणवत्ता और समानता को बेहतर करने के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन का एक प्रयास है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य ज़रूरतमंद छात्राओं को कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है।
जैसे-जैसे विद्यार्थी प्राथमिक से उच्चतर कक्षाओं की तरफ़ बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे उन्हें अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उच्च शिक्षा के मामले में यह मुश्किलें छात्राओं के लिए और बढ़ जाती है। मुश्किलें कई है, जिनमें सामाजिक रीति-रिवाज, घर से संस्थानों की दूरी और आर्थिक कठिनाई प्रमुख हैं। अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप ज़रूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली आर्थिक कठिनाईयों को कम करने का प्रयास करता है।
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्राओं के आवेदन 10 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक स्वीकार किए जाएँगे।
Azim Premji Scholarship, अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम की जानकारी अधिक से अधिक छात्राओं तक पहुंचाने हेतु प्रचार-प्रसार करने के लिए विश्वविद्यालय / महाविद्यालय सूचना पट्ट विश्वविद्यालय / महाविद्यालय वेबसाइट, बैनर इत्यादि का उपयोग किया जावें साथ ही आप इस वेब पोर्टल के लिंक को साझा अवश्य करें, जिससे उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्राएं लाभान्वित हो सकें।
- इस सत्र (वर्ष 2024-25) में हम उन छात्राओं का सहयोग करेंगे, जिन्होंने सरकारी स्कूल से कक्षा 10वीं एवं 12वीं (दोनों) उत्तीर्ण की है और किसी शासकीय संस्थान या विश्वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय के नियमित डिग्री या डिप्लोमा में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त कर लिया हो।
- चयनित छात्राओं को स्नातक डिग्री/डिप्लोमा की पूरी अवधि (दो, तीन, चार या पाँच वर्ष) के लिए प्रतिवर्ष 30,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, ताकि उनकी शिक्षा पूरी करने में लगने वाला शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) या अन्य खर्चों को कवर किया जा सके।
- इस वर्ष इस स्कॉलरशिप को ‘पायलट’ चरण के रूप में अलग-अलग इलाकों में शुरू किया जा रहा हैं, (विवरण नीचे) इसे जल्द ही पूरे देश में विस्तारित किया जाएगा।
Applications for the academic year 2024-25 cohort will open on 10 September 2024, till 30 September 2024.
- In this cycle (year 2024-25), we will support girl students who have passed Grade X and XII both from a government school and have secured admission in the first year of a regular degree or diploma programme of a government or credible bona fide private college/ university (more details below).
- Selected students will be awarded a scholarship of INR 30,000 per year for the entire duration (two, three, four or five years) of the undergraduate course/ programme to cover tuition fees or any other expenses incurred towards completion of their education.
- This scholarship, in its ‘pilot’ phase this year, is being launched in limited geographies (details below). It will soon be expanded to cover the entire country.
कौन आवेदन कर सकते हैं?
मध्य प्रदेश या राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के चुनिंदा जिलों या रांची (झारखंड) जिले के इटकी विकासखण्ड की वे सभी छात्राएँ, जिन्होंने:
- किसी स्थानीय शासकीय स्कूल से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण की हो, एवं
- शैक्षणिक वर्ष 2023-24 या उससे पहले किसी स्थानीय शासकीय स्कूल से कक्षा 12 वीं (नियमित या ओपन) उत्तीर्ण की हो, एवं
- आवेदन के समय किसी शासकीय संस्थान या विश्वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि या डिप्लोमा के पहले वर्ष में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया हो।
All girl students from Madhya Pradesh, select districts* of Rajasthan and Uttar Pradesh, or Itki block, Ranchi, Jharkhand, who:
- Have passed Grade X from a local government school;
- Have passed Grade XII from a government (regular/open) school in the academic year 2023-24 or prior; and
- Have secured admission as a regular student in the first year of a recognised undergraduate degree or diploma course at a government institution or credible bona fide private college or university at the time of application.
चयनित ज़िलों की सूची
राजस्थान (22 ज़िले)
अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालौर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर
Ajmer, Alwar, Balotra, Banswara, Baran, Barmer, Chittorgarh, Dudu, Dungarpur, Jaipur, Jaipur (Gramin), Jalore, Jhalawar, Jodhpur, Kekri, Pali, Pratapgarh, Rajsamand, Sawai Madhopur, Sirohi, Tonk and Udaipur
महत्वपूर्ण अपडेट आपके लिए यहाँ क्लिक करके जरुर चेक करें और शेयर करना न भूले
- Rajasthan Pashu Paricharak New Syllabus 2024 PDF Download
- SSC GD 2024-25 Notification Out for 39481 Vacancies, Apply Online Starts
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 राजस्थान देवस्थान विभाग
- RAS Prelims and Mains Exam Syllabus 2024 RAS प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा 2024 का पाठ्यक्रम
उत्तर प्रदेश (35 ज़िले)
अंबेड़कर नगर, अमेठी, अयोध्या-(जो पहले फ़ैज़ाबाद था), आज़मगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फ़तेहपुर, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, लखनऊ, महराजगंज, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद), प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (पूर्व में भदोही), श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और वाराणसी
Ambedkar Nagar, Amethi, Ayodhya (formerly Faizabad) , Azamgarh, Bahraich, Ballia, Balrampur, Banda, Bara Banki, Basti, Chandauli, Chitrakoot, Deoria, Fatehpur, Ghazipur, Gonda, Gorakhpur, Jaunpur, Kaushambi, Kushinagar, Lucknow, Mahrajganj, Mau, Mirzapur, Prayagraj (formerly Allahabad), Pratapgarh, Rae Bareli, Sant Kabir Nagar, Sant Ravidas Nagar (formerly Bhadohi), Shrawasti, Siddharthnagar, Sitapur, Sonbhadra, Sultanpur and Varanasi.
इस प्रकार की स्कोलरशिप के पूर्ण अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सअप चैनल को जरूर FOLLOW करे
FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें
आपसे सहयोग की अपील
🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻
आप मित्रो से आग्रह हैं कि हमने बड़ी मेहनत से इस आर्टिकल की 💯% शुद्धता के साथ सटीक और ऑफिशियल जानकारी आपके लिए एकत्र करके SHARE की हैं | इस कार्य में हमारे7️⃣मित्रो की टीम ने मिलकर किया हैं 🙏🏻 अत: आप इस पोस्ट के लिंक को अपने मित्रो, रिश्तेदारों, बेरोजगार साथियों और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं साथियों तक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर शेयर करें |
आप पहली बार हमारी वेबसाईट पर आये हैं तो हमारे टेलीग्राम, फेसबुक व व्हाट्सअप चैनल से जरूर जुड़े|
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !