शिक्षा मनोविज्ञान मिक्स प्रश्न मोक टेस्ट / EDUCATION PSYCHOLOGY MOCK TEST MCQ 11
276 पियाजे की कौनसी अवस्था का सम्बन्ध अमूर्त एवं तार्किक चिन्तन से है?
(A) संवेदीगामक अवस्था
(B) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(C) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(D) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
Ans: (C) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था
277 निम्नलिखित में से कौनसा रचानात्मक मूल्यांकन के लिएएक उचित उपकरण नही है
(A) प्रदत कार्य (असाइनमेंट)
(B) मौखिक प्रश्न
(C) टर्म टेस्ट
(D) क्वीज एवं खेल
Ans: (A) प्रदत कार्य (असाइनमेंट)
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
278 जब बच्चा फेल होता है, तो इसक तात्पर्य है कि
(A) बच्चें ने उतरों को सही तरीके से याद नही किया है
(B) बच्चे को प्राइवेट टयूशन लेनी चाहिए थी
(C) व्यवस्था फेल हुई है
(D) बच्चा पढ़ाई के लिए योग्य नहीं है
Ans: (C) व्यवस्था फेल हुई है
279 निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक का सिद्धान्त ‘‘सुव्यवस्थित व्यवहार का सिद्धान्त‘‘ के नाम से जाना जाता है?
(A) बर्कल का
(B) सी.एल. हल का
(C) थार्नडाईक का
(D) कोहलर का
Ans: (B) सी.एल. हल का
280 ‘‘अध्यापक को चाहिए की सीखने की प्रारम्भिक अवस्था मे ंवह बच्चों की अधिक से अधिक सहायता करें एवं अधिक पुनर्बलन प्रदान करें तथा सीखने की अन्तिम अवस्था मे ंन्यूनतम सहायता करे।‘‘ यह कथन किस मनोवैज्ञानिक के सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) कालविन के
(B) स्किनर के
(C) सी.एल.हल के
(D) गिल्फोर्ड के
Ans: (C) सी.एल.हल के
281 विलियम वुंट तथा टिचनर किस विचारधारा के प्रवर्तक थे?
(A) गेस्टाल्ट विचारधारा के
(B) व्यवहारवादी विचारधारा के
(C) सरंचनवादी विचारधारा के
(D) उपरोक्त सभी
Ans: (C) सरंचनवादी विचारधारा के
282 समस्यात्मक बालकों की प्रवृति होती है
(A) समाज विरोधी प्रवृति
(B) झगडालू प्रवृति
(C) अपराधी प्रवृति
(D) उपरोक्त सभी
Ans: (D) उपरोक्त सभी
283 सबसे पहले मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला किस देश में स्थापित हुई?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन
Ans: (C) जर्मनी
284 व्यवहारवाद की मुख्य विशेषता है?
(A) मापन
(B) निरीक्षण
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नही
Ans: (A) मापन
285 फ्रायड ने मन की तुलना किससे की है?
(A) समुद्र में तैरते हुए जहाज से
(B) समुद्र मे तैरते हुए मगरमच्छ से
(C) समुद्र में तैरते हुए हिमखण्ड से
(D) उपरोक्त सभी
Ans: (C) समुद्र में तैरते हुए हिमखण्ड से
286 शिक्षकों की तैयारी की आधारशिला होनी चाहिए
(A) शिक्षा मनोविज्ञान
(B) पाठ्यपुस्तके
(C) पाठ्यक्रम
(D) पाठ्यचर्या
Ans: (A) शिक्षा मनोविज्ञान
287 समाजमितिविधि में अध्ययन किया जाता है?
(A) एक समूह की बनावट का अध्ययन
(B) समाज के अमिर वर्ग का अध्ययन
(C) समाजिक नियमों का अध्ययन
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Ans: (A) एक समूह की बनावट का अध्ययन
288 ‘‘आधुनिक शिक्षा का सम्बन्ध व्यक्ति तथ समाज दोनों के कल्याण से है।‘‘ यह कथन किस का है?
(A) मांटेसरी
(B) फ्रेंडसन
(C) डमविल
(D) वाटसन
Ans: (B) फ्रेंडसन
289 किशोरावस्था की विशेषताओं को सही ढंग से स्पष्ट करने वाला शब्द है?
(A) परिवर्तन
(B) विकास
(C) समायोजन
(D) इनमें से सभी
Ans: (A) परिवर्तन
290 ‘‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है।‘‘ यह कथन है?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तु
(C) गार्नर
(D) रास
Ans: (B) अरस्तु
291 ‘‘शिक्षण का काय्र शिक्षार्थी के ज्ञानात्मक, भावात्मक तथा क्रियात्मक पक्षों के स्तरों का विाकस करना है।‘‘ यह मतह ै?
(A) पियाजे
(B) ब्लूम
(C) बू्रनर
(D) स्किनर
Ans: (B) ब्लूम
292 ज्ञानात्मक शिक्षण प्रतिपादक है?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) एन.एल. गेज
(D) इनमें से कोई नही
Ans: (C) एन.एल. गेज
293 शिक्षण से अधिगम पर बल देने वाला परिवर्तन हो सकता है
(A) बाल-केन्द्रित शिक्षा-पद्धति अपनाकर
(B) रटने को प्रोत्साहित करके
(C) अग्र शिक्षण की तकनीक अपनाकर
(D) परीक्षा परिणामों पर केन्द्रित होकर
Ans: (A) बाल-केन्द्रित शिक्षा-पद्धति अपनाकर
294 पुनर्बलन का सिद्धान्त (विधिक सिद्धान्त) किससे सम्बन्धित है
(A) पावलाव
(B) थार्नडाइक
(C) सी.एल. हल
(D) स्किनर
Ans: (C) सी.एल. हल
बाल मनोविज्ञान
295 अन्त:दर्शन विधि दूसरी विधियों से अपेक्षाकृत है?
(A) पुरानी विधि
(B) नवीन विधि
(C) मध्यम विधि
(D) नवीनतम विधि
Ans: (A) पुरानी विधि
297 निम्नलिखित में से विलियम वुंट ने मनोविज्ञान को बताया है?
(A) मन का विज्ञान
(B) आत्मा का विज्ञान
(C) चेतना का विज्ञान
(D) व्यवहार का विज्ञान
Ans: (C) चेतना का विज्ञान
298 निम्नलिखित में से पिल्सबरी ने मनोविज्ञान को बताया है?
(A) चेतना का विज्ञान
(B) मन का विज्ञान
(C) आत्मा का विज्ञान
(D) मानव व्यवहार का विज्ञान
Ans: (D) मानव व्यवहार का विज्ञान
299 विलियम वुंट किस प्रकार के मनोविज्ञान के जनक माने जाते है?
(A) प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के
(B) विकासात्मक मनोविज्ञान के
(C) तुलनात्मक मनोविज्ञान के
(D) उपरोक्त सभी
Ans: (A) प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के
300 पावलाव ने मनोविज्ञान के किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(A) प्रयोगात्मक अनुकूलन सिद्धान्त के
(B) चिरसम्मत अनुकूलन सिद्धान्त के
(C) अन्र्तदृष्टि सिद्धान्त के
(D) सूझ का सिद्धान्त के
Ans: (B) चिरसम्मत अनुकूलन सिद्धान्त के
राजस्थान एजुकेशन न्यूज़ | मोटीवेशल स्टोरीज / प्रेरक कहानियाँ |
रोजगार के लेटेस्ट अलर्ट | राजस्थान शिक्षा जगत अपडेट |
1500 भर्तियों के मोक टेस्ट | नोट्स किताबें PDF फाइल्स |
शेयर कीजिए
अपने शोशल मिडिया पर शेयर कीजिए !