5G Launch In India क्या अब आपको सीम बदलना पड़ेगा ,क्या 5G रिचार्ज के भाव बढ़ जाएंगे , क्या आपके गांव में 5G शुरू हो गया है यहां से करे चेक : भारत देश में 5G का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे फाइनली उनका इंतजार हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने खत्म कर दिया है । भारत के वर्तमान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 अक्टूबर 2022 को देश भर में 5G को लांच किया । भारत के प्रत्येक जगह तक 5G को पहुंचाने के लिए एयरटेल और जियो काफी समय से काम कर रहे थे और सबसे पहले एयरटेल और जियो ही देश के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे। 5G लॉन्च होने के बाद में लोगों का काम और भी आसान हो जाएगा और ज्यादातर काम लोग ऑनलाइन ही वर्चुअल कर पाएंगे । 5G आने से हम कोई भी मूवी को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर पाएंगे । 5G से स्कूल की ऑनलाइन क्लास,हॉस्पिटल में रोबोट द्वारा ऑपरेशन,मूवी को डाउनलोड करना , गेमर्स को गेम खेलना आदि काम बहुत ही सरल और तेजी से होंगे । 5जी सर्विस देश में शुरू, आपका सिम 5G है या नहीं आपके गांव में 5G सर्विस चालू हुई या नहीं इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है ।
Mobile 5G Hai Ya nahi Kaise Check Kare
Get Best Job Content
- 1 Mobile 5G Hai Ya nahi Kaise Check Kare
- 2 Kya 5G Ko Use Karne Ke Lie New Sim Lena Hoga
- 3 Aapke Ganv Me 5G Service Kab Shuru Hogi
- 4 Airtel ने 5G इन सिटी में किया लॉन्च
- 5 Jio ने इन जगह किया लॉन्च 5G
- 6 Vi 5G Latest Update Today
- 7 5G in India: 15 अगस्त 2023 को 5G लॉन्च करेगा BSNL
- 8 5G Ka Recharge Plan Kitna Hoga
- 9 4G vs 5G
- 10 Conclusion
- 11 Must Read>>>
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 अक्टूबर 2022 को देश भर में 5G की शुरुआत की । भाई जी के लॉन्च होने के बाद में अधिकतर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि कि हमारा मोबाइल 5G है या नहीं यानी कि हमारा मोबाइल 5G को सपोर्ट करेगा या नहीं । हमारा मोबाइल 5G है या नहीं इसको चेक करना काफी आसान है सबसे पहले हमारे मोबाइल की सेटिंग में जाना है तथा वहां पर About Phone में जाकर के मोबाइल की डिटेल्स देख सकते हैं । यदि आपका मोबाइल 5G है तो वहां पर नेटवर्क में 5G आ जाएगा। यदि आप का 5G मोबाइल नहीं है तो आप 5G को नहीं चला पाएंगे , आपको अपने मोबाइल को 5G में अपग्रेड करना होगा ।
Kya 5G Ko Use Karne Ke Lie New Sim Lena Hoga
देश में 5G की शुरुआत के बाद में भारत उन देशों की सूची में सम्मिलित हो गया है जहां पर 5G की सर्विस पहले ही शुरू कर दी गई थी। भारत में 5G की शुरुआत से पहले एयरटेल और जियो ने पहले ही अपने 5G सिम निकाल दिए थे तथा यूजर अपने जो पिछले दो-तीन महीनों से जो भी सिम ले रहे थे उनको 5G सिम मिल रहे थे । यदि आप के सिम पर 4G लिखा हुआ है तो आप अपनी सिम को 4G में रिप्लेस करवा सकते हैं । अपने सिम को 5G में रिप्लेस करने के लिए आपको अपने कंपनी के नजदीकी रिटेलर शॉप से संपर्क करना होगा वहां जाकर आपको अपनी 4G सिम को जमा करवाकर के 5G सिम ले लेना है ।
Aapke Ganv Me 5G Service Kab Shuru Hogi
देश में एक अक्तूबर से हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट 5जी सेवा की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान से देश को 5जी सर्विस की सौगात दी। फिलहाल शुरुआती फेज में 5जी कनेक्टिविटी चुनिंदा शहरों में ही मिलेगी। पहले फेज में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत होगी। इसके बाद धीरे-धीरे इसका विस्तार होगा और 2023 तक इसे पूरे देश में जारी किया जाएगा। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे एडिशन में 5G सेवा की लॉन्चिंग के दौरान रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी में भी देश के प्रमुख शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत करने की घोषणा की। साथ ही भारती एयरटेल ने भी घोषणा की कि एयरटेल का 5G नेटवर्क देश के दिल्ली, बेंगलुरु जैसे आठ प्रमुख शहरों में शुरू होगा।
Airtel ने 5G इन सिटी में किया लॉन्च
भारती एयरटेल के चैयरमेन सुनिल मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में 5G सेवा की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि हम पहले फेड में दिल्ली, बेंगलुरु जैसे आठ शहरों में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत करेंगे। जिनमें दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। सुनिल मित्तल ने कहा कि इसके बाद एयरटेल 5जी को मार्च 2023 तक देश के लगभग सभी शहरों तक पहुंचाया जाएगा और मार्च 2024 तक पूरे देश में एयरटेल 5जी होगा।
Jio ने इन जगह किया लॉन्च 5G
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5G लॉन्चिंग के दौरान कहा कि देश में सबसे पहले जियो 5G सर्विस को लॉन्च करेगा। 2023 तक देश की गली-गली में 5G सर्विस होगा। अंबानी ने कहा 5जी किफायती होगा और आम आदमी तक इसकी पहुंच होगी। पहले फेज में देश के प्रमुख 13 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में जियो 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत होगी। । इसके बाद इसे दिसंबर 2023 तक देश के सभी जिलों तक पहुंचाया जाएगा।
Vi 5G Latest Update Today
अब तक वोडाफोन-आइडिया (Vi) 5जी को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि, Vi ने कुछ समय पहले बयान जारी किया था कि कंपनी यूज केस के हिसाब से 5G सर्विस लॉन्च करने का एलान करेगी। कंपनी के सीईओ रविंदर ठक्कर ने कहा था कि कंपनी कस्टमर्स की मांग, कैपेसिटी की जरूरत और कंपीटिटिव डायनैमिक जैसे विभिन्न फैक्टर के आधार पर 5G रोलआउट करने का निर्णय लेगी। वोडाफोन – आइडिया 5G से रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट के लिए आप इस पोस्ट को समय-समय पर रिफ्रेश करते रहे या देखते रहे ।
5G in India: 15 अगस्त 2023 को 5G लॉन्च करेगा BSNL
टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि BSNL अगले साल 15 अगस्त को अपनी 5G सेवा लॉन्च करेगी । उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में 200 शहरों में 5G सेवा दी जाएगी । वहीं, लक्ष्य है कि अगले 2 सालों में लगभग पूरे देश में 5G सेवा मिलने लगे ।
5G Ka Recharge Plan Kitna Hoga
आपको बता दें कि किसी भी कंपनी ने अभी तक 5G प्लान की कीमत को लेकर कुछ फाइनल जानकारी नहीं दी है। हाल ही में जियो ने एक बयान में कहा था कि जियो विश्वस्तरीय, किफायती 5G सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि जियो के 5G प्लान सस्ते होंगे। एयरटेल में भी अभी तक कोई भी रिचार्ज प्लान को लेकर जानकारी नहीं दी है लेकिन आपको बता दें कि 5G के रिचार्ज प्लान सस्ते होंगे क्योंकि आपस में कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में 5G के रिचार्ज प्लान की कीमत कम होने की उम्मीद है हालांकि 4G केे प्लान से 5G के प्लान की कीमत ज्यादा होगी ।
4G vs 5G
4G | vs | 5G |
100 MBPS | इंटरनेट स्पीड | 10 GBPS |
1 वर्ग km एरिया में 4000 डिवाइस कनेक्ट | एरिया कवरेज | 1 वर्ग km एरिया में 10 लाख डिवाइस कनेक्ट |
200 MBPS | डाटा ट्रांसफर स्पीड | 1 GBPS |
25 MBPS , | औसत स्पीड | 400 MBPS |
100 MBPS | डाउनलोड स्पीड | 20 GBPS |
60-80 मिली सेकंड से कम | लैटेंसी | 5 मिली सेकंड से कम |
Conclusion
देशभर में 5G की शुरुआत के बाद में भारत और नई ऊंचाइयों को छूएगा तथा भारत टेक्नोलॉजी की दुनिया में और भी विस्तार करेगा । आज की इस पोस्ट में हमने आपको 5G से रिलेटेड लेटेस्ट जानकारी आपको उपलब्ध करवाई । यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करे ।
Must Read>>>
- Rajasthan CET Senior Secondary Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की ऑफिशियल आंसर की यहां से डाउनलोड करे
- Army Group C Recruitment 2023 | Army Group C Vacancy 2023
- Rajasthan Board Time Table 2023 Class 12th 10th 8th and 5th राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं 10वीं 8वीं और 5वीं की परीक्षा टाइम टेबल जारी, यहां से डाउनलोड करे
- BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 | BSF Tradesman Recruitment 2023
- JEE MAIN 2023 | NTA JEE Main 2023 Phase I Answer Key
- कक्षा 10 विज्ञान : जैव प्रक्रम Class 10 science Chapter 6 जैव प्रक्रम Notes in hindi
- Rajasthan CET Graduate Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की ऑफिशियल आंसर की जारी, यहां से डाउनलोड करे
- Rajasthan BSTC College Allotment Result 2023 राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट 2023, आपको कौनसी कॉलेज मिली है यहां से देखें
- Rajasthan Suchana Sahayak Syllabus 2023 राजस्थान सूचना सहायक भर्ती का विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी यहां से पीडीएफ डाउनलोड करे
- Rajasthan Suchana Sahayak Bharti 2023 Information Assistant Recruitment 2023 राजस्थान सूचना सहायक भर्ती का 2730 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
- Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: Apply for 3842 Post Notification, Apply Online Link
- Aadhaar Card Me Photo Kaise Change Kare Online
- CRPF Head Constable Recruitment 2023 | CRPF Recruitment 2023 | CRPF HCM Recruitment 2023
- RBSE 10th Board Exam Model Paper 2022-23 राजस्थान बोर्ड मॉडल-पेपर कक्षा-10वीं के लिए मॉडल पेपर जारी किए यहां से डाउनलोड करे
- RBSE 12th Board Exam Model Paper 2022-23 राजस्थान बोर्ड मॉडल-पेपर कक्षा-12वीं के लिए मॉडल पेपर जारी किए यहां से डाउनलोड करे
- RBSE 10th Blueprint 2022-23 Pdf Download राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की सभी विषयों की बल्यूप्रिंट जारी किस पाठ से कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे यहां से जाने
- RBSE 12th Blueprint 2022-23 राजस्थान बोर्ड कक्षा-12वीं बल्यू-प्रिंट जारी सभी विषयों की बल्यू प्रिंट, यहां से देखे
- SSC Exam Calendar 2023 : SSC Relased Exam Calendar 2023
- SSC GD Admit Card 2022 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम सिटी जारी यहां से देखे आपके कहां सेंटर आया
- MP TET Varg 2 Online Form 2022 | MP TET 2022-23 | MP Middle School TET 2022
- Rajasthan CET 2022 Admit Card 2022 : Rajasthan CET 2022 Various Post Online Form
- ALL KINDS ON PDF NOTES FOR CLASS 6 TO 12
- SSC Delhi Police Constable Result 2022
- RPSC 2nd Grade Teacher Answer key 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर आंसर की जारी यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan Forest Guard Cut Off Marks 2022 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी इतने नंबर तो सिलेक्शन पक्का
0 Comments